Best Emotional Sad Shayari in Hindi (June 2025)


Kanchan Narkhede

Best Emotional Sad Shayari in Hindi (June 2025)

नमस्कार दोस्तों! SmsSeller.com पर आपका स्वागत है। आज हम आपके लिए "Sad Shayari in Hindi" का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए हैं। दिल के टूटने 💔 पर जब शब्द कम पड़ जाएं, तो सैड शायरी आपके दर्द को बयां करने का सबसे अच्छा माध्यम बन जाती है। इस कलेक्शन में आपको कई अनोखी और दिल को छू लेने वाली Sad Shayari मिलेगी।

Sad Shayari in Hindi न केवल आपके दर्द को बयां करने में मदद करती है, बल्कि इसे पढ़कर आप महसूस करेंगे कि आप अकेले नहीं हैं। अपनी असफलताओं और परेशानियों को साझा करने का यह सबसे अच्छा तरीका है। आज के दौर में जहाँ लोग love stories पढ़ने में रुचि दिखाते हैं, उससे कहीं ज्यादा लोग sad shayari पढ़ना पसंद करते हैं।

हमने 500 से ज्यादा Sad Shayari का संग्रह तैयार किया है, जो unique और आकर्षक हैं। आप इन्हें अपने Sad Whatsapp Status, Facebook Story, Instagram Story, या पोस्ट में भी शेयर कर सकते हैं। तो चलिए, इन शायरियों को पढ़ते हैं और अपने दिल की बातें लफ्ज़ों में बयां करते हैं।

Sad Shayari in Hindi

2024 के लिए बेहतरीन सैड शायरी हिंदी संग्रह: सैड शायरी, ब्रेकअप शायरी, और अधिक

Sad Shayari In Hindi : Bewafaai ki Aag: (The Fire of Unfaithfulness)

sad shayari in hindi 1

sad shayari
सोचा था तडपायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

Sad Shayari In Hindi : Mohabbat ki Raakh: (The Ashes of Love)

sad shayari in hindi 2

सैड शायरी हिंदी
बेखबर,
बेवजह बेरुखी ना किया कर,
कोई टूट जाता है तेरा लहजा बदलने से।

Sad Shayari In Hindi : Dard-e-Dil ka Dhuan: (The Smoke of Heartache)

sad shayari in hindi 3

Bikhar Jate Hain,
Sar Se Paanv Tak,
Woh Log,
Jo Kisi Beparvah Se Be-Panah Ishq Karte Hain।

Sad Shayari In Hindi : Tanhai ki Raat: (The Night of Loneliness)

sad shayari in hindi 4

Sad Shayari in Hindi
बिखर जाते हैं 💨,
सर से पांव तक 🚶‍♂️,
वो लोग 💔,
जो किसी बेपरवाह से बेपनाह इश्क करते हैं।

Sad Shayari In Hindi : Aansuon ki Baarish: (The Rain of Tears)

sad shayari in hindi 5

sad shayari😭 life girl
“कितना बुरा लगता है,
जब बादल हो और बारिश ना हो,
जब आंखे हो और ख़्वाब ना हो,
जब कोई अपना हो और कोई पास ना हो।”

Latest Sad Shayari Collection

Sad Shayari In Hindi : Dil Ke Tukde: (Shards of a Broken Heart)

sad shayari in hindi 6

Latest Sad Shayari Collection

सैड शायरी
“ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दुख दिल टूटने पर नही भरोसा टूटने पर होता है,
क्योंकि हम किसी पर भरोसा कर के ही दिल लगाते है।”

Sad Shayari In Hindi : Mohabbat ka Mausam: (The Season of Lost Love)

sad shayari in hindi 7

sad poetry in hindi
“किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो,
मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है,
लफ़्ज़ों को जोड़ने से पहले”।

Sad Shayari In Hindi : Yaadon ka Savera: (The Dawn of Memories)

sad shayari in hindi 8

sad shayari 2024
“तेरी मोहब्बत को कभी खेल नहीं समझा,
वरना खेल तो इतने खेले है मैंने कि कभी भी हारा नहीं”।

Sad Shayari In Hindi : Dard ka Safar: (The Journey of Pain)

sad shayari in hindi 9

sad shayari😭 life in hindi
“कुछ गैर मुझे ऐसे मिले जो मुझे अपना बना गए और कुछ अपने ऐसे मिले जो मुझे गैर का मतलब बता गए।”

Sad Shayari In Hindi : Gam ki Duniya: (The World of Sorrow)

sad shayari in hindi 10

sad shayari hindi
मन कपडा नहीं फिर भी मैला हो जाता है ,
दिल कांच नहीं फिर भी टूट जाट है,
अजीब दस्तूर है ज़िन्दगी का,
रूठ कोई जाता है ,
टूट कोई जाता है।

Lonely Shayari

Sad Shayari In Hindi : Vadaon ka Dhokha: (The Betrayal of Promises)

sad shayari in hindi 11

Lonely Shayari

लव सैड शायरी
प्यार की काली सबके लिए खिलती नहीं,
हर दुआ सबकी कबूल होती नहीं ,
प्यार मिलता है किस्मत वालों को ,
पर सबकी किस्मत ऐसी होती नहीं।।

Sad Shayari In Hindi : Ishq Mein Duriyan: (Distances in Love)

sad shayari in hindi 12

कभी खुशियों की चाह में रुलाती है ,
कभी दुखों की पनाह में रुलाती है ,
अजीब सिलसिला है ज़िन्दगी का ,
कभी इंतज़ार करके रुलाती है ,
और दिल तब टूट जाता है जब ऐतबार करके रुलाती है।

Sad Shayari In Hindi : Gum ki Chaadar: (The Shroud of Grief)

sad shayari in hindi 13

hindi sad shayari
ना हम रहे दिल लगाने काबिल,
ना दिल रहा ग़म उठाने काबिल,
लगे उसकी यादों के जो ज़ख्म दिल पर,
ना छोड़ा उसमे मुस्कुराने के काबिल।।

Sad Shayari In Hindi : Gum-e-Hijr: (The Pain of Separation)

sad shayari in hindi 14

वो नज़र कहाँ से लाऊँ जो तुम्हे भुला दे,
वो दवा कहाँ से लाऊँ जो इस दर्द को मिटा दे,
मिलना तो लिखा रहता है तक़्दीरों में,
पर वो तक़दीर कहाँ से लॉन जो हम दोनों को मिला दे।

Sad Shayari In Hindi : Zindagi ka Safar: (The Journey of Life)

sad shayari in hindi 15

sad shayari💔💔
जिंदगी सुन्दर हैं पर जीना नही आता,
हर चीज मे नशा हैं,
पर पीना नही आता।
सब मेरे बगैर जी सकते हैं,
बस मुझे ही किसी के बीना जीना नही आता।

Sad Shayari In Hindi : Ruthe Hue Pyar Ki Fariyaad: (The Cry of Angry Love)

sad shayari in hindi 16

Alone Sad Shayari
रहकर तुझसे दूर ,
कुछ यूँ वक़्त गुज़ारा मैंने ना होंठ हिले ,
ना आवाज़ आई फिर भी हर वक़्त तुझको पुकारा मैंने।

For Lovers

Sad Shayari In Hindi : Khud se Judaai: (Separation from Oneself)

sad shayari in hindi 17

For Lovers

कही मिले तो उसे यह कहना गए दिनों को भुला रहा हूँ… वह अपने वादे से फिर गया है मैं अपने वादे निभा रहा हूँ…।

Sad Shayari In Hindi : Intezaar ki Aag: (The Fire of Waiting)

sad shayari in hindi 18

Dard Bhari Shayari
हक़ीक़त जान लो जुदा होने से पहले ,
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले ,
ये सोच लेना भुलाने से पहले ,
बहुत रोयी हैं ये आँखें मुस्कुराने से पहले।

Sad Shayari In Hindi : Mohabbat ka Rog: (The Illness of Love)

sad shayari in hindi 19

Sad Status in Hindi
सिलसिले की उम्मीद थी उनसे ,
वही फाँसले बढ़ाते गए ,
हम तो पास आने की कोशिश में थे।
ना जाने क्यों वह हमसे दूरियाँ बढ़ाते गए।

Sad Shayari In Hindi : Bewafaai ka Sila: (The Reward for Unfaithfulness)

sad shayari in hindi 20

sad shayri
कभी फुर्सत मिले तो सोचना जरूर,
एक लापरवाह लड़का क्यों तेरी परवाह करता था…।

Sad Shayari In Hindi : Zindagi ke Sitam: (The Cruelties of Life)

sad shayari in hindi 21

so sad shayari
रहता तो नशा तेरी यादों का ही है,
कोई पूछे तो कह देता हूँ पी राखी है।

For Broken Friendships

Sad Shayari In Hindi : Khwaabon ka Toofan: (The Storm of Dreams)

sad shayari in hindi 22

For Broken Friendships

Sad Love Status in Hindi
मत पूछ मुझे…
क्या गम है,
तेरे वादे पे ज़िंदा हूँ,
क्या कम है।

Sad Shayari In Hindi : Gum ki Gehraaiyan: (The Depths of Sorrow)

sad shayari in hindi 23

सैड शायरी इन हिंदी
वो सोचती होगी बड़े चैन से सो रहा हूँ मैं,
उसे क्या पता ओढ़ के चादर रो रहा हूँ मैं।

Sad Shayari In Hindi : Aankhon mein Nami: (Moisture in the Eyes)

sad shayari in hindi 24

Bewafa Shayari in Hindi
मुझे जिस चिराग से प्यार था…
मेरा सब कुछ उसी ने जला दिया…।

Sad Shayari In Hindi : Ishq ki Ruswai: (The Shame of Love)

sad shayari in hindi 25

sad शायरी
निकाल दिया उसने हमें अपनी जिंदगी से,
भीगे कागज़ की तरह,
न लिखने के काबिल छोड़ा न जलने के।

Sad Shayari In Hindi : Dil ki Bekarari: (The Restlessness of the Heart)

sad shayari in hindi 26

Broken Heart Shayari
हम तो नरम पत्तों की शाख़ हुआ करते थे,
छीले इतने गए कि “खंज़र ” हो गए…।

For Estranged Family Relations

Sad Shayari In Hindi : Masoom Pyaar ka Dard: (The Pain of Innocent Love)

sad shayari in hindi 27

For Estranged Family Relations

वजह तक पूछने का मौका ही ना मिला,
बस लम्हे गुजरते गए और हम अजनबी होते गए।

Sad Shayari In Hindi : Duniya ki Bekhudi: (The World's Indifference)

sad shayari in hindi 28

निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला की…
हर वह शख्स अकेला है,
जिसने मोहब्बत की है।

Sad Shayari In Hindi : Wafa ka Sila: (The Reward for Loyalty)

sad shayari in hindi 29

अब मोहब्बत नहीं रही इस जमाने में,
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नहीं मज़ाक किया करते है।

Sad Shayari In Hindi : Zakhmon ki Zubaan: (The Language of Wounds)

sad shayari in hindi 30

sad shayari😭 hindi
पलकों की हद तोड़ के,
दामन पे आ गिरा,
एक आसूं मेरे सब्र की,
तोहीन कर गया।

Sad Shayari In Hindi : Bichhade Yaar ki Yaadein: (Memories of a Lost Love)

sad shayari in hindi 31

अच्छा है आँसुओं का रंग नहीं होता,
वरना सुबह के तकिये रात का हाल बयां कर देते।

Dard Sad Shayari (दर्द भरी सैड शायरी)

Sad Shayari In Hindi : Tanhai ki Geetan: (Songs of Loneliness)

sad shayari in hindi 32

Dard Sad Shayari (दर्द भरी सैड शायरी)

टूटे हुए दिल भी धड़कते है उम्र भर,
चाहे किसी की याद में या फिर किसी फ़रियाद में।

Sad Shayari In Hindi : Gum ki Raftar: (The Pace of Sorrow)

sad shayari in hindi 33

Sad Quotes in Hindi
टूट कर चाहना और फिर टूट जाना,
बात छोटी है मगर जान निकल जाती है।

Sad Shayari In Hindi : Mohabbat ka Junoon: (The Obsession of Love)

sad shayari in hindi 34

हर दर्द का इलाज़ मिलता था जिस बाज़ार में,
मोहब्बत का नाम लिया तो दवाख़ाने बन्द हो गये।

Sad Shayari In Hindi : Dil ki बेबसी (Bebasi): (The Helplessness of the Heart)

sad shayari in hindi 35

Heart Touching Shayari
अभी एक टूटा तारा देखा,
बिलकुल मेरे जैसा था,
चाँद को कोई फर्क न पड़ा,
बिलकुल तेरे जैसा था।

Sad Shayari In Hindi : Waqt ka Sitam: (The Cruelty of Time)

sad shayari in hindi 36

छोड़कर अपनी यादों की निशानियां मेरे दिल में,
वो भी चले गये वक्त की तरह।

Short Sad Shayari (दो लाइन सैड शायरी)

Sad Shayari In Hindi : Ishq ki Khwahish: (The Desire for Love)

sad shayari in hindi 37

Short Sad Shayari (दो लाइन सैड शायरी)

सजा ये है की बंजर जमीन हूँ मैं,
और जुल्म ये है की बारिशों से इश्क़ हो गया।

Sad Shayari In Hindi : Mohabbat ka Intezaar: (The Wait for Love)

sad shayari in hindi 38

Emotional Sad Shayari
तरस आता है मुझे अपनी,
मासूम सी पलकों पर,
जब भीग कर कहती हैं कि अब,
रोया नहीं जाता।

Sad Shayari In Hindi : Gum ki Shaam: (The Evening of Sorrow)

sad shayari in hindi 39

फ़रियाद कर रही है तरसी हुई निगाहें,
किसी को देखे एक अरसा हो गया।

Sad Shayari In Hindi : Zindagi ka Faisla: (The Decision of Life)

sad shayari in hindi 40

न ज़ख्म भरे,
न शराब सहारा हुई,
न वो वापस लोटी,
न मोहब्बत दोबारा हुई।

Sad Shayari In Hindi : Aankhon ka Dard: (The Pain of the Eyes)

sad shayari in hindi 41

हमें देख कर जब उसने मुँह मोड़ लिया,
एक तसल्ली हो गयी चलो पहचानते तो हैं।

Heart Broken Sad Shayari

Sad Shayari In Hindi : Lafzon ki Be-basi: (The Helplessness of Words)

sad shayari in hindi 42

Heart Broken Sad Shayari

मैं तो रह लूंगा तुझसे बिछड़ कर तन्हा भी,
बस दिल का सोचता हूँ,
कहीं धडकना न छोड़ दे।

Sad Shayari In Hindi : Gum ki Aadat: (The Habit of Sorrow)

sad shayari in hindi 43

सिर्फ हम ही है तेरे दिल में,
बस यही गलतफहमी हमें बर्बाद कर गई।

Sad Shayari In Hindi : Pyar Ki Talash: (The Search for Love)

sad shayari in hindi 44

Sad Love Quotes in Hindi
छोड़ दिया हमने तेरे ख्यालों में जीना,
अब हम लोगों से नहीं,
लोग हमसे मोहब्बत करते है।

Sad Shayari In Hindi : Mohabbat ka Sila: (The Reward for Love)

sad shayari in hindi 45

मोहब्बत नही तो मुकदमा हि दायर कर दे जालिम,
तारीख दर तारीख तेरा दीदार तो होगा।

Sad Shayari In Hindi : Zindagi ka Faisla: (The Decision of Life)

sad shayari in hindi 46

मुस्कुराने की आदत भी कितनी महँगी पड़ी हमे,
छोड़ गया वो ये सोच कर की हम जुदाई मे भी खुश हैं।

Very Painful Sad Shayari

Sad Shayari In Hindi : Dard Chhupaana: (Hiding the Pain)

sad shayari in hindi 47

Very Painful Sad Shayari

दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले।

Sad Shayari In Hindi : Gum ki Masti: (The Intoxication of Sorrow)

sad shayari in hindi 48

तलब ऐसी कि अपनी सांसों में समा लू तुझे,
किस्मत ऐसी कि देखने को भी मोहताज हूँ तुझे।

Sad Shayari In Hindi : Khud se Ladai: (The Fight with Oneself)

sad shayari in hindi 49

दर्द मुझको ढूंढ लेता है,
रोज नए बहाने से,
वो हो गया वाकिफ़,
मेरे हर ठिकाने से।

Sad Shayari In Hindi : Ishq ki Taqdeer: (The Destiny of Love)

sad shayari in hindi 50

Sad Love Shayari
रहेगा किस्मत से यही गिला ज़िंदगी भर,
जिसको पल-पल चाहा उसी को पल-पल तरसे।

Sad Shayari FAQ

सैड शायरी क्या होती है और हमारी संस्कृति में इतनी फेमस क्यों है?

सैड शायरी वो जज़्बात हैं जो दिल से बाहर आते हैं जब कुछ बुरा होता है। ये उर्दू कविता का एक वो रूप है, जो प्यार, खोने के दर्द और वियोग की बातें करता है। भारत में इसका बोलबाला है क्योंकि ये हमें अपने दुःख को खूबसूरत तरीके से व्यक्त करने का मौका देती है, और यही इसकी खासियत है।

सैड शायरी कितने तरह की होती है और इनमें क्या फर्क है?

सैड शायरी अलग-अलग रूपों में आती है और हर एक का अपना फ्लेवर होता है: ग़ज़ल: छोटे-छोटे शेर होते हैं जो अपने आप में पूरे होते हैं, और उनमें प्यार और दर्द को खूबसूरती से दर्शाया जाता है। नज़्म: ये थोड़ी लंबी होती है और इसमें उदासी को गहराई से बयां किया जाता है। रुबाई: ये चार लाइनों वाली कविताएँ होती हैं जो जीवन के दार्शनिक पहलुओं पर बात करती हैं। हर एक की अपनी स्टाइल है, लेकिन सबका मकसद दुःख को व्यक्त करना है।

सैड शायरी में भाषा का क्या महत्व है?

भाषा सैड शायरी की जान होती है। उर्दू खास तौर पर इसके लिए मशहूर है, क्योंकि इसकी गहराई और नज़ाकत से भावनाओं को बड़ी खूबसूरती से व्यक्त किया जा सकता है। लेकिन अब हिंदी और दूसरी भाषाओं में भी शायरी खूब हो रही है, ताकि हर कोई अपनी भाषा में दिल की बात कह सके।