सादर अभिवादन! जानते हैं, अपने जज्बातों का इज़हार करना कभी आसान नहीं होता, पर शायरी के ये चंद लफ्ज़ ना, जैसे हमारे दिल की गहराइयों से सीधे उठते हैं और बस हमारे अंतर्मन की बात कह जाते हैं।
मेरा मानना है कि शेर-ओ-शायरी तो सिर्फ अल्फाज़ों का खेल नहीं, ये तो हमारी रूह की भाषा है, जो हर अहसास को मुखालफत और मोहब्बत के साथ पेश करती है। मेरी दिल्लीवाली जुबां, छोटे-छोटे शब्दों में समंदर भर देती है।
'Quotes in Hindi' मेरी इसी कोशिश का हिस्सा है, जहाँ मैंने प्यार, दोस्ती, ज़िन्दगी, और भी कई रंगों को अपने शब्दों में उतारा है। यहाँ हर शायरी आपके दिल से बात करेगी और आपको अपने अनुभवों में खो जाने का एहसास कराएगी।
चलिए, इस सफर में आपका साथ हो, और हमारे अल्फाज़ आपके जीवन की कहानी का खूबसूरत हिस्सा बन जाएं। हर शेर में आपको एक नया नजरिया और जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं को महसूस करने की कला मिलेगी। तो आइए, हमारी शायरी के इस संसार में आपका स्वागत है। नज्मों की ये महफिल सजी है, आपकी उम्मीदों के नूर से।
Quotes in Hindi
जीवन के अनुभवों से सीखें: प्रेरक उद्धरण
"दौलत होने से आदमी अपने आप को भूल जाता है
और दौलत ना होने से लोग इसको भूल जाते हैं।
"
"जब किसी ग़रीब के दिन फिरते हैं
तो वही रिश्तेदार जो पहले इस से आँखें चुराते थे,
इसकी राह में आँखें बिछाने लगते हैं।
"
"कामयाब शादी का राज़
सही साथी को चुनने से बढ़कर ख़ुद सही इंसान बनने की क़ाबलियत में छुपा है।
"
"क़ानून अमीरों के लिए होता है
और सज़ा ग़रीबों के लिए।
"
"ज़्यादातर लोग उतने ही ख़ुश रहते हैं,
जितना वो अपने दिमाग़ में तय कर लेते हैं।
"
"जब कुछ देर की मुस्कुराहट से तस्वीर अच्छी आ सकती है,
तो हमेशा मुस्कुरा कर जीने से ज़िंदगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती।
"
"सब से बेहतरीन निवाला वो होता है
जो अपनी मेहनत से हासिल किया जाए।
"
"हमेशा सच बोलो ताकि तुम्हें क़सम खाने कि ज़रुरत ना पड़े।
"
"तैरना सीखना है तो
पानी में उतरना ही होगा,
किनारे बैठ कर कोई ग़ोताख़ोर नहीं बनता।।
"
"टीचर और ज़िंदगी में बस इतना ही फ़र्क़ है,
टीचर सबक़ सिखाकर इम्तेहान लेता है,
जिंदगी इम्तेहान लेकर सबक़ सिखाती है।।
"
"कितना भी पकड़ लो,
फिसलता जरूर है,
ये वक़्त है साहब,
बदलता जरूर है।
"
"यह बात मायने नहीं रखती की आप कितना धीमे चल रहे हैं,
जब तक की आप रुकें नहीं।
"
"हारना मंजूर है,
मुझे पर खेल तो बड़ा ही खेलूंगा।
"
"सभी लोग मरते हैं,
पर वास्तव में सभी लोग जीते नहीं हैं।
"
"जितना मैंने सोचा था,
ज़िन्दगी उससे कहीं छोटी हैं।
"
"जीवन के बारे में चिंता मत कीजिये,
इससे आप बचकर निकलने वाले नहीं।
"
"दम तोड़ देती है
माँ बाप की ममता जब बच्चे कहते है की
तुमने किया ही क्या है हमारे लिए।
"
"लोग क्या कहेंगे यह सोच कर जीवन जीते है,
भगवान् क्या कहेंगे क्या कभी इसका विचार किया।
"
"अजीव तरह से गुजर रही है जिंदगी- सोचा कुछ,
किया कुछ,
हुआ कुछ और मिला कुछ।
"
"औरो के जोर पर अगर उड़कर दिखाओगे
तो अपने पैरों से
उड़ने का हुनर भूल जाओगे।
"
"हमेशा तैयारी के साथ ही रहना साहब,
मौसम और इंसान कब बदल जाये इसका कोई भरोसा नहीं।
"
"जब कोई काम नहीं कर रहे हो तो घड़ी की तरफ देखो
और जब कोई काम कर रहे हो तो घड़ी की तरफ मत देखो।
"
"जिंदगी जब कठिन समय में नाच नचाती है तो ढोलक बजाने वाले अपने जान पहचान वाले ही होते है।
"
"आप जिंदगी में जितने अच्छे बनोगे उतने ही घटिया लोग मिलेंगे।
"
"कहने वाले का क्या जाता है,
कमाल तो सहने वाले करते है।
"
"हालातों को न बदलें बल्कि खुद को बदले,
देखना एक दिन हालात अपने आप बदल जाएंगे।
"
"किसी के पैरो में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।
"
"अपने लक्ष्य को ऊँचा रखो और तब तक मत रुको जब तक आप इसे हासिल नहीं कर लेते है।
"
"जब मेहनत करने के बाद भी सपने पुरे नही होते,
तो रास्ते बदलिए सिध्दांत नहीं
क्योंकि पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता है जड़ नही।
"
"मेहनत इतनी खामोशी से करनी चाहिए,
की आपकी सफलता शोर मचा दे।
"
"जब तक जीवन है तब तक सीखते रहो,
क्योंकि अनुभव ही सर्वश्रेष्ट शिक्षक है।
"
"मनुष्य को हमेशा मौका नही ढूंढना चाहिए,
क्योंकि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है।
"
"जीत और हार आपकी सोच पर ही निर्भर करते है,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी।
"
"इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं,
हम वों सब कर सकते है,
जो हम सोच सकते है।
"
"अगर आपको कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हटकर चलिए,
भीड़ साहस तो देती है लेकिन आपकी पहचान छीन लेती है।
"
"मेहनत एक ऐसी सुनहरी चाबी है,
जो बंद भाग्य के दरवाजे भी खोल सकती है।
"
"तुम पानी जैसा बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है,
पत्थर जैसे ना बनो जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है।
"
"अगर कोई आपका दिल दुखाए
तो बुरा मत मानना,कुदरत का नियम है
की जिस पेड पर सबसे
अधिक मीठे फल होते है
उसको सबसे अधिक पत्थर पड़ते है।
"
"जिंदगी में अगर आगे बढना है तो बहरे हो जाओ,
क्योंकि अधिकतर लोंगो की बातें मनोबल गिराने वाली होती है।
"
"याद रखना अच्छे वक्त को देखने के लिए
बुरे वक्त को भी झेलना पड़ता है।
"
"कोई अगर आपके अच्छे कार्य पर संदेह करता है,तो करने देना,
क्योंकि शक सदा सोने की शुद्धता पर किया जाता है
कोयले की कालिख पर नही।
"
"खुद को अगर जिन्दा समझते हो
तो गलत का विरोध करना सीखो,
क्योंकि लहर के साथ लाशें बहा करती है तैराक नही।
"
"कामयाब अपने लिए नहीं हो सको तो उनके लिए कामयाब बनो जो आपको नाकामयाब देखना चाहते है।
"
"अगर लोग केवल जरुरत पर ही आपको याद करते है
तो बुरा मत मानिये बल्कि गर्व कीजिये क्योंकि मोमबत्ती की याद तभी आती है
जब अन्धकार होता है।
"
"कामयाबी हासिल करने के लिए तीन चीजो की जरुरत होती है,
सही समय,
सही सोच और सही तरीका।
"
"उठो जागो बढो और
तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए।
"
"जो लोग अपने कदमो की काबिलियत पर विश्वास रखते है,
वों ही लोग अक्सर मंजिल तक पहुँचते है।
"
"निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को ना छोड़े क्योंकि लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालो की राय बदल जाती है।
"
"जो सब्र के साथ इन्तजार करना जानते है,
उनके पास हर चीज किसी न किसी तरीके से पहुँच जाती है।
"
"आप अपना भविष्य नही बदल सकते
पर अपनी आदते तो बदल सकते है और बदली हुई आदते आपका भविष्य बदल देंगी।
"
"हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।
"
"दोस्तों अगर आपने भी अपनी जिन्दगी को सफल बनाने के लिए कोई लक्ष्य बनाया है
तो आप उसे प्राप्त करने के लिए अभी से लग जाइए और अपने मन में काम को पूरा करने का संकल्प ले लीजिये।
"
"किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए आप में पक्का इरादा और कभी न टूटने वाला हौसला होना चाहिए।
"
"बीता हुआ कल कभी बदला नही जा सकता
लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है।
"
"बेहतरीन और अच्छे दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।
"
"इंसान अपने कर्मो से महान बनता है
ना की जन्म से।
"
"सपनो को पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है।
"
"जिन्दगी जीना आसान नहीं होता बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता,
जब तक न पड़े हथोड़े की चोट पत्थर भी भगवान नहीं होता।
"
"मैदान से हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता।
"
"जो खो गया उसके लिए रोया नही करते जो पा लिया उसे खोया नही करते,
सितारे उनके ही चमकते है जो मजबूरियों का रोना रोया नही करते।
"
"अपनी जिन्दगी से कभी नाराज मत होना क्या पता आप जैसी जिन्दगी दुसरे लोगों का सपना हो।
"
"जो व्यक्ति दूसरों के भरोसे रहता है
वह व्यक्ति जीवन में कभी सफलता को प्राप्त नही कर सकता।
"
"दुनिया में अगर आपको कुछ छोड़ना है
तो आपको दूसरों से उम्मीद करना छोड़ना चाहिए।
"
"जिन्दगी काँटों का एक सफर है और हौसला इसकी पहचान है,
रास्तों पर तो सभी लोग चलते है लेकिन जो रास्ते बनाये वहीं इन्सान है।
"
"अपनी परेशानियों की वजह दूसरों को मानने से,
आपकी परेशानियां कभी कम नही हो सकती है।
"
"समझनी है जिन्दगी तो पीछे देखो,
जीनी है जिन्दगी तो आगे देखो।
"
"कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल लेते है।
"
"जीवन में पछतावा करना छोड़ों,
कुछ ऐसा करो की तुम्हे छोड़ देने वाले पछताए।
"
"पैर में मोच और आदमी की छोटी सोच इंसान को कभी आगे बढ़ने नही देती है।
"
"हमेशा दूसरों की सफलता के बारे में सोचने की बजाए आपको खुद की सफलता के बारे में काम करना चाहिए।
"
"जब तक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा
तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे मालिक नही।
"
"दुनिया में अगर आपको सबसे अच्छा सोचना है
तो सबसे पहले आपको किसी का बुरा सोचना बंद करना होगा।
"
"आपका जो समय है वों आपके लिए बहुत ज्यादा सीमित है
इसलिए इसे किसी ओर की जिन्दगी जी कर व्यर्थ मत करो।
"
"जब हम एक ही जोक पर दुबारा नही हँसतें तो हमें एक ही दुःख पर भी दुबारा परेशान नही होना चाहिए।
"
"अगर आज आप कमाई से ज्यादा मेहनत करते हो,
तो बहुत जल्द मेहनत से ज्यादा कमाई करोगे।
"
"जिन्दगी में कठिनाइयाँ आये तो उदास मत होना बस यह याद रखना की मुश्किल रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते है।
"
"बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं,
क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दुरी तय करनी पड़ेगी जितनी दुरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है।
"
"उस पर ध्यान मत दीजिये जो आपकी पीठ पीछे बात करते है,
इसका सीधा सा अर्थ है आप उनसे दो कदम आगे है।
"
"हर एक चीज़ में खूबसूरती होती है,
लेकिन हर कोई उसे देख नहीं सकता।
"
"दौड़ने दो खुले मैदानों में इन नन्हें कदमों को साहब,
जिंदगी बहुत तेज़ भागती है,
बचपन गुजर जाने के बाद।
"
"दो पल की जिंदगी है
इसे जीने के सिर्फ दो उसूल बना लो
रहो तो फूलों की तरह और बिखरों तो खुशबू की तरह।
"
"पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी कभी भी डाल हिलने पर नहीं घबराता,
क्योंकि पंछी को डाल पर नहीं,
अपने पंखो पर भरोसा करता है।
"
"गुरु और सड़क दोनों एक सामान होते है,
खुद वहीँ रहते है,
पर दूसरों को मंजिल तक पहुंचा देते है।
"
"सुबह का मतलब केवल सूर्योदय नहीं होता,
यह सृष्टि की खुबसुरत घटना हैं
जहाँ अंधकार को मिटाकर सूरज नई उम्मीदों का उजाला फैलाता है।
"
"सार्वजनिक रूप से की गई आलोचना अपमान में बदल जाती है,
और एकांत में बताने पर सलाह बन जाती है।
"
"उम्र में चाहे कोई बड़ा हो या छोटा लेकिन वास्तव में बड़ा तो वहीँ है,
जिसके दिल में सभी के लिए प्रेम,
स्नेह और सम्मान है।
"
"फूंक मारकर दिये को बुझा सकते है…
अगरबत्ती को नहीं …
क्योंकि जो सुगंध फेलता है उसे कोई बुझा नहीं सकता।
"
"उम्र को हराना हो तो शौक सदा जिंदा रखिए,
घुटने चले न चलें मन उड़ता परिंदा रखिए।
"
"भाई हम तो छोटे है अदब से सर झुका लेंगे,
बड़े ये तय कर ले कि उनमें बड़प्पन कितना है।
"
"नादान लोग ही जीवन का आनंद लेते है,
हमने ज्यादा समझदारों को मुश्किलों में ही देखा है।
"
"जब दुनिया कहती है की अब कुछ नहीं हो सकता,
वहीँ सही समय होता हैं,
कुछ कर दिखने का।
"
"घमंड ना करना जिंदगी में तक़दीर बदलती रहती है,
शीशा वहीँ रहता है,
बस तस्वीर बदलती रहती है।
"
"गुणों के सहारे ही व्यक्ति सफल हो पाता है,
मगर विनय और विवेक साथ हो तो शिखर छू जाता है।
"
"आज कल की जनता सीबीआई और सुप्रीम कोर्ट पर भी भरोसा नहीं करती,
एक हमारा बचपन था
जब हम आधा पादा कौन पादा करके ही आधे मामले निपटा लेते थे।
"
"अच्छे लोगों का स्वभाव गिनती के शून्य जैसा होता है,
जैसे शून्य की कोई कीमत नहीं होती,
परन्तु शून्य जिसके साथ होती है,
उसकी कीमत बढ़ जाती है।
"
"जिंदगी में एक दूसरे के जैसा होना जरुरी नहीं होता,
एक दूसरे के लिए होना जरुरी होता है,
बड़े ही गजब की बात है,
मन कपडा नहीं फिर भी मैला हो जाता है,
और ।
"
"हर तकलीफ से इंसान का दिल दुखता बहुत है,
पर हर तकलीफ से इंसान सीखता भी बहुत कुछ हैं।
"
"सच्चा रिश्ता एक अच्छी पुस्तक जैसा होता है,
कितनी भी पुराने हो जाए,
फिर भी शब्द नहीं बदलते।
"
"सत्य का दरवाजा इतना छोटा और तंग होता है
कि उसमें दाखिल होने से पहले सर को झुकाना पड़ता है।
"
"सिर्फ सुकून ढूँढिये जरूरते तो कभी ख़त्म नहीं होगी।
"
"व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है,
वह जो सोचता है वही बन जाता है।
"
"जो आपकी खुशी के लिए हार मान लेता है,
उससे आप कभी जीत नहीं सकते।
"
"फोन जब तक वायर से बंधा था,
इंसान आजाद था…
जब से फोन आजाद हुआ है,
इंसान बंध गया है।
"
"आप चाहे कितने भी अच्छे काम करो,
या कितने भी ईमानदार बनो,
पर दुनिया तो आपकी एक गलती का इंतजार कर रही है।
"
" जहां एक निराशावादी व्यक्ति ,
किसी भी कार्य में उसका दुष्परिणाम ढूंढ लेता है।
वहीं लगनशील और आशावादी व्यक्ति हर एक कठिन कार्य में भी एक अवसर ढूंढ लेता है।
"
" जीवन को केवल पीछे की तरफ देखकर 🔙 समझा जा सकता है, लेकिन इसे आगे की तरफ जीना चाहिए 🚶♂️➡️। "
" धन – हीन को अच्छा वक्त आने की उम्मीद सदैव रहती है किंतु
अमीरों को बुरा वक्त आने का खौफ।
"
" किसी भी मूर्ख व्यक्ति के सामने ,
अपनी समझदारी का परिचय
देना भी मूर्खता कहलाता है |
कभी – कभी उस मूर्ख व्यक्ति की भी प्रशंसा कर देना समझदारी का कार्य कहलाता है।
"
" समय के साथ हालात बदल जाते हैं ,
इसलिए बदलाव में स्वयं को बदल लेना ही बुद्धिमानी है
"
"सभी प्राणियों में एक विशिष्ट प्रकार की प्रतिभा होती है
जिसे अगर वह समय रहते समझ ले तो श्रेष्ठ बन जाता है।
"
" अपना राज किसी के सामने तब तक प्रकट ना करो जब तक तुम्हारा लक्ष्य पूर्ण ना हो जाए।
"
" अहंकार में डूबे इंसान को ,
ना तो खुद की गलतियां
दिखाई देती है
और ना दूसरों की अच्छी बात।
"
" ठोकर लगने का मतलब यह नहीं ,
कि आप चलना छोड़ दें।
बल्कि ठोकर लगने का मतलब यह होता है कि आप संभल जाएं।
"
" अपने दुश्मन को शांत बैठा देखकर ,
शांत रहना मूर्खता की पराकाष्ठा होगी।
"
" किसी पर भी अटूट भरोसा नहीं करना चाहिए ,
क्योंकि नमक और चीनी का रंग सदैव एक जैसा होता है।
"
" किसी भी सच्चे इंसान को ,
हमेशा झूठे इंसान से ज्यादा ,
सफाई देनी पड़ती है।
"
" निर्मल व्यक्तित्व रुक जाते हैं ,
जब वह थक जाते हैं।
सबल व्यक्ति तब रुक जाता है ,
जब वह जीत जाता है।
"
" बुद्धिमान और मूर्ख में एक छोटा सा अंतर है ,
बुद्धिमान कार्य पूर्ण होने से पहले नहीं बोलते वह सोचते है| मूर्ख कार्य पूर्ण होने से पहले बोलते हैं सोचते नहीं।
"
" जो तुम्हारी निंदा करते हैं ,
उन्हें अपने नजदीक रखना।
यही माध्यम है ,जिससे आप ,
अपनी कमियों को जान पाएंगे।
"
" जहां सज्जन है वहां संवाद है ,
जहां दुर्जन है वहां विवाद है।
"
" समाज में अपना परिचय स्वयं देना पड़े ,
तो समझ लेना सफलता अभी दूर है।
"
" अगर आपको सफल होना है ,
तो खुद को समय देना जरूरी है।
"
" जिस व्यक्ति ने कभी बुरा वक्त देखा हो ,
वह किसी दूसरे का अहित नहीं कर सकता।
"
" जो लोग आपसे क्या काम करते हो,पूछते हैं
वह आपको कितनी इज्जत देनी है इसका अनुमान लगाते हैं।
"
" तजुर्बा तो धूप की सफर से ही मिलता है।
छांव में तो केवल दान ही मिला करता है।
"
"जो व्यक्ति स्वयं अपने आप से लड़ता है ,
उसे कोई हरा नहीं सकता
"
" मेहनत करने वाले व्यक्तियों से ही गलती की संभावना रहती है।
कायरों की जिंदगी बुराई खोजने में कट जाती है।
"
" जो व्यक्ति स्वीकार करने की क्षमता ,सुधार करने की नियत रखता है
वहीं महात्मा कहलाता है।
"
" क्रोध व्यक्ति को पतन की ओर ले जाता है|
इसका जिम्मेवार स्वयं व्यक्ति होता है।
"
" माचिस की तिल्ली का सिर होता है ,
किंतु दिमाग नही ,
जो थोड़े से घर्षण से जल उठता है।
किंतु आदमी के पास दिमाग और सिर दोनों होते हैं।
"
" जो बीत गया उसे भूल जाओ जो कर रहे हो उस पर विश्वास करो ध्यान रखो कर्म का फल वक्त देगा।
"
" व्यक्ति जब तक दूसरों के भरोसे रहता है
वह वर्तमान ही नहीं अपितु भविष्य में भी दुख पाता है।
"
" आगे बढ़ने वाला व्यक्ति किसी के लिए बाधा नहीं बनता और बाधा बनने वाला व्यक्ति कभी आगे नहीं बढ़ता।
"
"सर्वस्व लुटा कर भी आपमें कुछ करने की हिम्मत है ,
तो समझ लीजिए आपकी सफलता कोई नहीं रोक सकता।
"
" बुराई बताने वाले हजारों मिलेंगे
बुराई में अच्छाई ढूंढने वाला कोई एक।
"
" उस शिक्षा का क्या लाभ जो हमारे भीतर उचित अनुचित का भेद ना कर सके।
"
" प्रशंसा वह हथियार है जिससे शत्रु को भी मित्र बनाया जा सकता है।
"
" परनिंदा से किसी को लाभ नहीं हुआ जिसने अपना व्यक्तित्व संवारा वही सफल हुआ।
"
" कल आएगा यह बात तय है लेकिन आप उसे किस सूरत में देखना चाहते हैं
यह आपको आज ही तय करना होगा।
"
" हर कार्य का आरंभ इंसान को डराती है
किंतु सफलता मुश्किलों के पार ही नजर आती है।
"
" जिंदगी को समझना है
तो पीछे देखो और जीना है तो आगे।
"
" जब तक मन में खोट और दिल में पाप है
तब तक बेकार सारे मंत्र जाप है।
"
" जिस प्रकार सभी पर्वतों पर मणि नहीं मिलता
सभी हाथियों के मस्तक में मोती नहीं मिलता
सभी वनों में चंदन नहीं मिलता
ठीक उसी प्रकार सभी समूह में सज्जन नहीं मिलता ।
"
" तुम्हारी राह में लोग पत्थर ही फेकेंगे
अब तुम्हें निर्णय लेना है
उन पत्थरों की दीवार बनाओगे या कामयाबी का पुल।
"
" गुण मिले तो गुरु बनाओ, चित्त मिले तो चेला,
मन मिले तो मित्र बनाओ, वरना रहो अकेला।
"
" जहां व्यक्तिगत स्वार्थ समाप्त होता है
वहीं से इंसानियत की शुरुआत होती है।
"
" योग्यता के बल पर ,
कुर्सी प्राप्त की जा सकती है,
कुर्सी के बल पर योग्यता नहीं।
"
" जिस प्रकार जंगल में कुछ सूखे पत्ते मिलकर पूरे जंगल में आग लगा देते हैं, ठीक उसी प्रकार समाज में कुछ दुर्जन व्यक्ति समाज को नष्ट कर देते हैं।
"
"शब्द छीन लिया हाथ में कलम देकर,
क्या सोचे थे मगर आ गए हम केसो में यह कैसा सौदा किया ,हमने जिंदगी के साथ जबान बेच दी है वह भी चार पैसों में।
"
"हर नदी पर एक नया बांध देंगे ,
बांध हम हर समंदर का फिर नया दायरा हो जाएगा।
"
"खुद में खोया हुआ है मेरा किरदार ,
बोली लगाकर गया जबसे मेरा हकदार।
"
"मुद्दा यह है कि कोई मुद्दा है ही नहीं थोड़ा खुदगर्ज हूं ,
तो बवाल क्यों है।
"
"संवर गया अंदाज उनके नजर अंदाज करने का और वह कहते हैं कि हमारे बीच कुछ बदला नहीं।
"
"अरमान भरे दिल में पर कोई उठे तो पूछो तो जन्नत की तमन्ना है ,
सबको पर कौन मरे यह पूछो तो।
"
"बाबा कब हम से गजल चाहते थे ,जमींदार थे
वह फसल चाहते थे |
हम थे कि हर बात दिल तक ले आए और वह थे कि उसमें अकल चाहते थे।
"
" व्यक्ति की परख चेहरे से नहीं
अपितु दिल से होनी चाहिए।
"
" बुराई को बताना साधारण लोगों की पहचान है ,
बुराई में अच्छाई को ढूंढना असाधारण लोगों की पहचान।
"
" आप किसी तीसरे व्यक्ति के लिए अपने सगे – संबंधी हितेषी को छोड़ देते हैं,
तब आपको हैरान नहीं होना चाहिए |
जब वह व्यक्ति किसी अन्य के मिलने पर आपको छोड़ दे।
"
"अंदाज कुछ अलग है मेरे सोचने का ,
सबको मंजिल का शौक है और मुझे सही रास्तों का।
"
"ये दुनिया इसलिए बुरी नहीं की ,
यहाँ बुरे लोग हैं ,
बल्कि इसलिए बुरी है की यहाँ अच्छे लोग खामोश है।
"
"दूसरों को सुननाने के लिए आवाज ऊँची मत करो ,
बल्कि अपना व्यक्तित्व इतना ऊँचा बनाओ कि आपको सुनने के लिए लोग इंतज़ार करें।
"
"यह जरुरी नहीं कि हर शख्स मुझसे मिलकर खुश हो ,
मगर मेरा प्रयास यह रहता है कि मुझसे मिलकर कोई दुखी न हो।
"
"मत करना कभी गुरुर अपने पर ए इंसान ,
भगवान ने तेरे और तेरे जैसों को मिटटी से बना कर मिटटी में मिला दिया।
"
जो भी दिल में हो साफ-साफ कह देना चाहिए,
क्योंकि कहने से फैसले होते हैं,
और चुप रहने से फासले होते हैं...।
हम रूठे दिलों को मनाने में रह गए,
गैरों को अपना दर्द सुनाने में रह गए,
वो हमारे इतने करीब से गुज़र गयी,
हम दूसरों को रास्ता दिखाने में रह गए...।
थोड़ी मोहब्बत तो तुझे भी होगी मुझसे •• वरना इतना वक़्त बर्बाद ना करती सिर्फ एक दिल तोड़ने में...।
हिचकियां रूक ही नहीं रही हैं आज,
पता नहीं हम किसके दिल में अटक गए हैं ।।
उसने कहा स्टेटस ख़त्म हो जायेंगे फिर कया करोगे,
मैंने भी कह दिया की पगली तब तक तू पट जायेगी।
गुलजार ने क्या खूब कहा हैं,
जो जाहिर हो जाये वह दर्द कैसा
और जो दर्द को महसूस न कर सका
वह हमदर्द कैसा।
सब जानता था लेकिन तुम्हारी चालाकी देखने के लिए खामोश रह गया।
वक्त से हारा या जीता नही जाता
केवल सीखा जाता हैं।
हैसियत की बात मत कर तू,
तेरी दोलत से बड़ा मेरा दिल है।
किसी के साथ गलत कर के
अपनी बारी का इंन्तजार जरूर करना।
फासला जरा सा था वो मिटा न सके और हमारी मोहब्बत बेहिसाब थी
हम बता न सके।
चलो अब जाने भी दो क्या करोगें दास्ताँ सुनकर खामोशी तुम समझोगे नहीं
और बयाँ हमसे होगा नहीं।
समय हाथ से निकल जाने के बाद केवल पश्चाताप ही हाथ लगता हैं।
बहुत नुक्स निकालते हैं वो इस कदर हम में जैसे उन्हे खुदा चाहिए था
और हम तो इंसान निकले।
“तारीफ़ अपने आप की करना फ़िज़ूल है,
खुशबू बता देती है कि कौन सा फूल है।”
“नाम एक दिन मे नहीं बनता
लेकीन एक दिन जरूर बन जाता है”।
“रिश्ते मोती की तरह होते हैं,
अगर कोई मोती टूट कर गिर भी जाएं तो उसे झुककर उठा लेना चाहिए।”
“जिंदगी में बड़े कष्ट है
फिर भी हम मस्त है।”
“बादशाह बनो शेर जैसे
वरना डराना तो कुत्ते भी जानते हैं”।
“लोगों को भरपूर सम्मान दीजिए,
इसलिए नहीं कि ये उनका अधिकार है बल्कि इसलिए की आपमें संस्कार है।”
“जली को आग और बुझी को राख कहते हैं
और जिसका स्टेटस तुम पढ़ रहे हो उसे Attitude का बाप कहते हैं”।
“इंसान को कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए,
क्योंकि पहाड़ से निकली नदी
किसी से रास्ता नहीं पूछती की समन्दर कहाँ है?”।
“डरते तो हम किसी के बाप से नहीं बस बीच में Respect नाम की चीज आ जाती है”।
“हम उनसे तो लड़ लेंगे,
जो खुले आम दुश्मनी करते हैं,
लेकिन उनका क्या करे,
जो लोग मुस्कुरा के दर्द देते हैं…,”।
“भाई बोलने का हक मैंने
सिर्फ दोस्तों को दिया है ,
वरना आज भी दुश्मन मुझे
बाप के नाम से जानते हैं”।
“कभी कभी तुम्हे देख लेने से इतना सुकून मिलता है की दिल करता है ,
की सारा दिन बस तुम्हे देखते रहे ।”
“दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए
जान की बाजी लगाना
हमारी फितरत में है”।
“दुनियां का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है जहाँ एक हल्की सी मुस्कुराहट और छोटी सी माफी से जिंदगी दुबारा पहले जैसी हो जाती है।”
“बहुत कमियां निकालते हैं
हम दूसरों के अंदर,
आईये जरा एक मुलाकात
आईने से भी कर लें।”
“दूर जा रहे हो तो शौक से जाना,
बस इतना याद रखना पीछे मुड़ कर देखने की आदत इधर भी नहीं है”।
“किसी पर शक करके बर्बाद होने से अच्छा है,
किसी पर यकीन करके बर्बाद जो जाओ।”
“हम किसी को इतना बर्बाद करते हैं जितना उसकी औकात हो”।
“आप जिस पर आँख बंद करके भरोसा करते हैं,
अक्सर वही आप की आँखें खोल
जाता है।”
“हमारी रगों में वो खून दौड़ता है जिसकी एक बूंद अगर तेजाब पर
गिर जाए तो तेजाब जल जाए”।
“दिखावे की मोहब्बत से अच्छा है हमसे नफरत कीजिए जनाब
हम सच्चे जज्बात की
बड़ी कदर करते हैं”।
“क्या कमाल करते हैं हमसे जलने वाले महफिल खुद की और चर्चे हमारे”।
“रहते हैं आस-पास लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे
बस खाक नहीं होते”।
“दिमाग कहता है मारा जायेगा लेकिन दिल कहता है देखा जाएगा”।
“कुछ लोग कहते है की प्यार सच्चा नही होता,
उन सब के सवाल का जवाब हो तुम…”।
“दिल मुझे आज ये कहकर डरा रहा है की…
करो याद उनको वरना धड़कना छोड़ दूँगा…”।
“प्यार नही तो नफ़रत ही सही,
कुछ तो है जो वो सिर्फ हमसे करते है”।
“तुमसे इश्क है या नही मुझे नही पता पर तुम्हे मुस्कुराते देख कर एक अजीब सा सुकून मिलता है।”
“दुनिया में सिर्फ दिल ही है जो बिना आराम किये काम करता है,
इसलिए उसे खुश रखो चाहे वो अपना हो या अपनों का”।
“तेरे दिल में मेरी साँसों को पनाह मिल जाये तेरे इश्क में मेरी जां फ़ना हो जाय”।
“जरा देखो तो ये दरवाजे पर दस्तक किसने दी है,
अगर ‘इश्क’ हो तो कहना,
अब दिल यहाँ नही रहता,”।
“हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो ,
जिस दिन हम बदमाश हो गए… कयामत आ जाएगी।”
“ना पेशी होगी,
न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा”।
“खून में उबाल आज भी खानदानी है दुनिया हमारे शौक की नहीं हमारी Attitude की दीवानी है”।
“हम ना बदलेंगे वक्त की रफ्तार के साथ जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा”।
“आपनो से बस उतना रूठो की आपकी बात और सामने वाले की इज्जत बरकरार रहे”।
“मुकाम वो होना चाहिए कि जिस दिन मैं हारू
उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेरे चर्चे हो”।
“बेशक तू बदल ले अपने आपको लेकिन ये याद रखना,
तेरे हर झूठ को सच मेरे सिवा कोई नही समझ सकता।”
“बदल गए है हम क्योंकि बात
अब औकात तक आ पहुंची है।”
“इतना ऐटिटूड मत दिखा जानेमन,
क्योंकि तेरी जवानी से ज़ादा,
हमारे तेवर गरम है।”
“होता है तो होने दो मेरे कत्ल का सौदा,
मुझे भी तो पता चले बज़ार में हमारी क़ीमत क्या है।”
“रिश्तो को वक़्त और हालत बदल देते है अब तेरा ज़िकर होने पर हम बात बदल देते है।”
“मत किया कर इतना गुरूर ऐ इंसान अपने आप पर,
ना जाने कितने मिटा डाले खुदा ने तेरे जैसे बनाकर।”
जो न की इज्जत हमारी
पटा लेंगे गर्ल फ्रेंड तुम्हारी।
जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना,
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना।
गुजर चुके है हम इश्क के उस मुकाम से| नफरत सी होती है मोहब्बत के नाम से|| कहता है दिन लिख दूँ जर्रे जर्रे पे तेरा नाम| फिर इंतकाम लूँ तेरे ही नाम से |।
सपने वो नहीं सोते समय देखे जाते है | सपने वो होते है जिन्हें देखने पर नींद उड़ जाती है |
नजर बाग़ में नजर को हमने नजर मिलते नजर से देखा |
नजर पड़ी तो नजर को हमने नजर चुराते नजर से देखा |
नजर तुम्हारी नजर हमारी नजर ने दिल की नजर उतारी |।
ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया | जाने क्या बात हुई आज तेरे नाम में रोना आया |
हासिल होती है उन्हें सफलता |
जो वक़्त और हालत पे रोया नहीं करते |
नफरत मेरी इतनी भी सस्ती नहीं
जो तुम पर ज़ाया करू |
वो पास आते तो हम बात कर लेते,
वो साथ रहते तो प्यार कर लेते,
क्या मजबूरी रही जो वो चले गये,
वजह तो बताते हम इंतज़ार कर लेते।
मेरी आँखों में आँसू नहीं,
बस कुछ “नमी” है,
वजह तू नहीं,
तेरी ये “कमी” है।
“शेरों” की तरह जीते थे जब तक कमाते नहीं थे…,
जब कमाना शुरु किया जिंदगी “शेरु” ? की तरह हो गई |
मेरे जीने के तरीके निराले है |
आँखों में हसी और होंठों पे चले है |।
हम समंदर हैं,
हमें खामोश ही रहने दो ज़रा मचल गये,
तो शहर ले डूबेंगे।
जिंदगी मेरे कानो मे अभी होले से कुछ कह गई,
उन रिश्तो को संभाले रखना जिनके बिन गुज़ारा नहीं होता |
झूठ बोलते थे कितना,
फिर भी सच्चे थे हम
ये उन दिनों की बात है,
जब बच्चे थे हम।
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा लो आज फिर पैदा हो गया दोस्त हमारा |
दिल में चाहत का होना जरूरी है…
वरना,
याद तो रोज दुश्मन भी करते हैं।
जब जरुरत के समय काम आने वाला,
अपना ही पैसा बदल जाता है…
तो अपनों की बात करें ।
खेल जो भी खेलो दिमाग से खेलना जीत जाओगे,
दिल को बीच मे लाए तो हार जाओगे।
छोटी सोच शंकाओं को जनम देती है जबकि बड़ी सोच समाधान को।
परखो तो कोई अपना नही,
समझो तो कोई पराया नहीं।
पांच रुपये के नोट सी हो गई है जिन्दगी,
चलती है मगर फटे हाल मे।
बुरी आदतें अगर वक़्त पे ना बदलीं जायें,
तो वो आदतें आपका वक़्त बदल देती हैं।
खुबसूरत सा वो पल था,
पर क्या करें वो कल था।
तूफ़ान आना भी ज़रूरी होता है ज़िन्दगी में तभी पता चलता है कौन हाथ पकड़ता है और कौन साथ छोड़ जाता है।
मीठे लोगों से मिल कर जाना कि
कड़वे लोग अक्सर सच्चे होते हैं।
आंखो को अक्सर वही चीज़ पसंद आती है,
जिसका मिलना मुश्किल हो।
चर्चा उसी की होती है,
हर महफ़िल में,
जिसके दिल में प्रेम की धारा बहती है।
दुआ कभी खाली नही जाती,
बस लोग इंतजार नही करते।
जब रिश्तों में ग़लतफहमी आ जाये तो सच्चा प्यार भी झूठा लगने लगता है।
वक़्त से सीखो बदलते रहने का सबक,
वक़्त कभी खुद को बदलते नहीं थकता।
अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है,
जो तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है।
मिल सके आसानी से,
उसकी ख्वाहिश किसे है?
ज़िद तो उसकी है…
जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं।
मेरा वजूद नहीं किसी तलवार और तख़्त ओ ताज का मोहताज,
में अपने हुनर और होंठो की हंसी से लोगो के दिल पे राज करता हैं।
गलतियां आपकी कोशिशों का सबूत हैं।
तू Reply नही दे रही
उस का मतलब ये नही की
Attitude है तेरे में,
तुझे डर है की तू मुझसे
प्यार ना कर बैठे।
मुकद्दर में लिखा के लाये हैं
दर-ब-दर भटकना,
मौसम कोई भी हो परिंदे परेशान ही रहते हैं।
सूखे होंटों पे ही होती हैं मीठी बातें,
प्यास जब बुझ जाये
तो लहजे बदल जाते हैं।
तुम किसी और से प्यार कर लो हमें सुधारने में टाइम लगेगा।
क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे,
और तुम गले लगा के कहो,
‘और कुछ?।
ज़िन्दगी तो माँ बाप और दोस्तों के लिए है,
लेकिन जीने का तरीका तो अपना है।
कभी शोख़ है,
कभी गुम सी है,
ये ठंड भी,
सच में,
तुम सी है।
मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मजबूत रखना,
जरा से भी चुके तो मोहब्बत
हो जायेगी।
सीधा चेहरा,
इतिहास गहरा।
अरे पगली मेरा Pyar तो JIO 4G से भी जादा fast है
एक बार click करके तो देख
बिना Loading लिए सीधे
Dil मे उतर जाऊंगा।
Free मे हम किसी को गाली तक नहीं देते,
Smile तो बहुत दूर की बात है,PagLi|
Attitude तो बच्चे दिखाते है,
हम तो लोगो को उनकी
औकात दिखाते है।
देख मेरे जूते भी,
तेरी नियत से ज्यादा साफ़ है।
Cute सा है Face मेरा; Killer है ;
मेरी Style ;थम जाती है,
लोगो की DhaDkan ;
जब करती हु Me Smile।
होगा तू बादशाह शायरी का ,
मैं भी शायरी की रानी हूँ,
लबो पर रखती हूँ तेरे अल्फाजों को,
ये ना समझ खारा पानी हूँ।
मैं ‘गलती’ करुँ तब भी मुझे ‘सीने’ से लगा ले कोई ऐसा चाहिए,
जो मेरा हर ‘नखरा’ उठा ले।
ना block किया था और ना block करेंगे,
तुझे तो अपना status और dp दिखा दिखा कर जलाएंगे ।
मैं थोड़ी moody हूँ nakhre वाली भी हूँ पर…
ये मत समझना कि मैं फसने वालों में से हूँ।
चिढ़ते हैं वो मुझसे
जिनसे brabari नही होती मेरी।
मैं चीज़ Original,
तू जाली Note है,
तेरी Body से ज़्यादा,
मेरी DP Hot है।
क्या क्या रंग दिखाती है Zindgi
क्या खूब Itefak होता है,
प्यार में Umr नही होती
पर हर ऊम्र में Pyar होता है।
ये Duniya के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें,
तुम बस मेरे Dil में रहो,
यहाँ कोई आता जाता नहीं।
मै Zindgi गिरवी रख दुंगा,
तु सीर्फ किमत बता Muskurane की।
उसके Ruthne की अदायें भी,
क्या Gazab की है,
बात-बात पर ये कहना,
सोंच लो,
फ़िर मैं Baat नही करूंगी।
एक तो Sukun और एक तुम,
कहाँ रहते हो Aajkal मिलते ही नही।
ख़ुदकुशी Haram है साहब,
मेरी मानो तो Ishq कर लो।
क्या पता था कि Mohbaat हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा Muskurana अच्छा लगा था।
Dil तो हर किसी के पास होता हैँ,
लेकिन सब Dilwale नहीँ होते।
क्या ऐसा नहीं हो सकता हम Pyar मांगे,
और तुम गले लगा के कहो,
‘और Kuch?।
तुम Zindgi में आ तो गये हो मगर Khayal रखना,
हम ‘ Jaan’ दे देते हैं मगर ‘ Jaane’ नहीं देते।
अपनी Muskurahat को जरा काबू में रखिए,
दिल ए Nadan कहीं इस पे saheed ना हो जाए।