Express Sorrow with Sad Shayari Collection


Kanchan Narkhede

Express Sorrow with Sad Shayari Collection

नमस्कार दोस्तों, smsseller.com पर आपका स्वागत है। जिंदगी के रास्ते में कभी-कभी प्यार के अधूरे पन्ने छूट जाते हैं, जिन्हें हम अपने शब्दों में संजोते हैं। हमारे यहाँ आपके लिए सैड शायरी, सैड स्टेटस और बहुत कुछ है जो आपके दिल की गहराइयों को छूने की कोशिश करता है।

अगर आप महसूस करते हैं कि आप अकेले हैं, तो हमारी अलोन सैड शायरी और दर्द भरी शायरी उस खालीपन को भरने की कोशिश करेगी। जिनके दिल टूटे हैं, उनके लिए हमारे पास ब्रोकन हार्ट शायरी है जो उनके दर्द को साझा करने का एक माध्यम है।

जो लोग प्यार में धोखा खा चुके हैं, उनके लिए हमारी बेवफा शायरी और भावनात्मक सैड शायरी उनके अनुभवों को शब्दों में ढालने में मदद कर सकती है। और जो प्रेम में दर्द झेल रहे हैं, उनके लिए हमारे पास सैड लव कोट्स, सैड लव शायरी, और सैड लव स्टेटस हैं जो प्रेम की गहराईयों को शब्दों में व्यक्त करते हैं।

क्यों न हम इस भावनात्मक सफर पर आपके साथ चलें और अपने दिल की बात को इन शायरियों के साथ बांटें? आइए, इस खूबसूरत शायरी की दुनिया में खो जाएं।

Sad Shayari

शब्दों के जरिए अपने दर्द को बयान करें

sad shayari 1

सुना है आज उस की आँखों मे आसु आ गये…
… वो बच्चो को सिखा रही थी की मोहब्बत ऐसे लिखते है।

sad shayari 2

शक ना कर मेरी मुहब्बत परपगली……,
अगर मै सबूत देने पर आया तो … तु बदनाम हो जायेगी।

sad shayari 3

Sad Shayari in Hindi
आदत बना ली मैंने खुद को तकलीफ देने की,
ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे तो ज्यादा तकलीफ ना हो।

sad shayari 4

बिछड़ने वाले तेरे लिए,
एक “मशवरा” है,
कभी हमारा “ख्याल” आए,
तो अपना ‘ख्याल’ रखना,।।

sad shayari 5

धोखा देने के लिए ‪‎शुक्रिया‬ पगली कि ‪‎तुम‬ ना मिलती तो ‎दुनिया_समझ‬ में ‎ना‬ आती।

sad shayari 6

तुम बदले तो मज़बूरिया थी ,
हम बदले तो बेवफा हो गए।

sad shayari 7

Sad Quotes in Hindi
हो सके तो अब के कोई सौदा न करना; मैं पिछली मोहब्बत में सब हार आया हूँ।

sad shayari 8

कहने को कुछ नहीं …
आह भी चुप सी घुट रही है सीने में”।

sad shayari 9

अज़ब माहौल है मेरे ‘मुल्क’ का,
मज़हब थोपा जाता है,
‘इश्क’ रोका जाता है।

sad shayari 10

वो मतलब से मिलते थे और हमे तो बस मिलने से मतलब था।

sad shayari 11

मंज़िलों से गुमराह भी ,
कर देते हैं कुछ लोग ।।
हर किसी से रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता।

sad shayari 12

Sad Status in Hindi
जिस रोज तेरे चाहने वालो को तू बेहद बुरी लगेगी,
उस दिन भी तू हमे बेहद खूबसूरत लगेगी।

sad shayari 13

जिस्म उसका भी मिट्टी का है मेरी तरह…,
” ए खुदा “फिर क्यू सिर्फ मेरा ही दिल तडफता है उस के लिये…”।

sad shayari 14

शोहरत अच्छी होती है,
गुरूर अच्छा नहीं होता,
अपनों से बेरुखी सेे पेश आना,
हुज़ूर अच्छा नहीं होता।

sad shayari 15

कईं रोज से कोई नया जखम न दिया पता करो सनम ठीक तो है न।

sad shayari 16

Alone Sad Shayari
आज भी उसी मोड़ पर इंतजार क्र रहा हु उनका जहाँ न लोट कर आने की वो कसम खाए बेठे है।

sad shayari 17

वक़्त ने ज़रा सी करवट क्या ली गैरो की लाइन में सबसे आगे पाया अपनों को।

sad shayari 18

ये नक़ाब तुम्हारे झुठ का उतरेगा जिस दिन खुद से नज़रें मिलाने को तरसोगे उस दिन।

sad shayari 19

दिन भर भटकते रहते हैं अरमान तुझ से मिलने के न दिल ठहरता है न इंतज़ार रुकता है।

sad shayari 20

Dard Bhari Shayari
दर्द सहने की कुछ यु आदत सी हो गई है…,
की अब दर्द न मिले तो दर्द सा होता है।

sad shayari 21

उसने बड़ी बेरुखी से कहा ” बस ,
अब जुदा होना है ” और आज दिल- ए- बरबाद में सिर्फ शोला और चिन्गारी है।

sad shayari 22

बहुत भीड़ हो गयी है तेरे दिल में,
अच्छा हुआ हम वक़्त पर निकल गए।

sad shayari 23

एक आरज़ू थी तेरे साथ जिंदगी गुजारने की,
पर तेरी तरह मेरी तो ख्वाहिशे भी बेवफा निकली।

sad shayari 24

Broken Heart Shayari
जिसे दिल मे जगह दी थी वो ही सब बर्बाद कर गया…।

sad shayari 25

शायरी लिखना बंद कर दूंगा अब मैं यारो…,
मेरी शायरी की वजह से दोस्तों की आँखों में आंसू अब देखे नहीं जाते…।

sad shayari 26

जलने वाले की दूआ से ही सारी बरकत है,
वरना अपना कहने वाले तो याद भी नही करते…।

sad shayari 27

जिस “चाँद” के हजारों हो चाहने वाले… दोस्त,
वो क्या समझेगा एक सितारे कि कमी को…।

sad shayari 28

कभी भी ख़ुशी मे शायरी नहीं लिखी जाती है ये वो धुन है जो दिल टूटने पर बनती है…।

sad shayari 29

Sad Love Shayari
“क्या लिखूँ ,
अपनी जिंदगी के बारे में,
दोस्तों,
वो लोग ही बिछड़ गए,
‘जो जिंदगी हुआ करते थे।

sad shayari 30

कौन खरीदेगा अब हीरो के दाम में तुम्हारे आँसु ;वो जो दर्द का सौदागर था,
मोहब्बत छोड़ दी उसने ।

sad shayari 31

ख़ुशी कहा हम तो “गम” चाहते है,
ख़ुशी उन्हे दे दो जिन्हें “हम” चाहते हे।

sad shayari 32

सिमट गया मेरा प्यार भी चंद अल्फाजों में,
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं।

sad shayari 33

सो जाओ दोस्तों यु रात भर जागने से मुहाबत लोट क्र नही आती।

sad shayari 34

Sad Love Quotes in Hindi
हर किसी में तुझे पाने की कोशिश की बस एक तुझे न पा सकने के बाद |।

sad shayari 35

ये पतंग भी बिल्कुल तुम्हारी तरह निकली जरा सी हवा क्या लग गई हवा में उडने लगी।

sad shayari 36

तेरे गुरूर को देखकर तेरी तमन्ना ही छोड़ दी हमने,
जरा हम भी तो देखे कौन चाहता है तुम्हे हमारी तरह…।

sad shayari 37

Bewafa Shayari in Hindi
उसने महबूब ही तो बदला है ताज्जूब कैसा दूआ कबूल ना हो तो लोग खूदा भी बदल लेते हैं।

sad shayari 38

चल आ तेरे पैरो पर मरहम लगा दूं ऐ मुक़द्दर,
कुछ चोटे तुझे भी आई होगी,
मेरे सपनो को ठोकर मारकर।

sad shayari 39

ये बात और है के तक़दीर लिपट के रोई वरना ,
बाज़ू तो हमनें तुम्हे देख कर ही फैलाए थे।

sad shayari 40

Emotional Sad Shayari
डूबे हुओं को हमने बिठाया था अपनी कश्ती में यारो…,
और फिर कश्ती का बोझ कहकर,
हमे ही उतारा गया…।

sad shayari 41

मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ…,
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है।

sad shayari 42

चलो अब जाने भी दो…,
क्या करोगे दास्तां सुनकर,,,
ख़ामोशी तुम समझोगे नही…,
और बयां हमसे होगा नही।

sad shayari 43

क्या करियेगा पहचान कर इन चेहरों को अब तो अपना चेहरा भी अजनबी सा नजर आता है।

sad shayari 44

Heart Touching Shayari
बहुत थक सा गया हूँ खुद को साबित करते करते ,
मेरे तरीके गलत हो सकते है मगर मेरी मोहब्बत नही ।

sad shayari 45

परिसथिति एक ऐसी चीज है जो इऩसान को सबकुछ सीखा देती है,
बचपन मे ही बड़ा बना देती है।

sad shayari 46

अच्छा करते हैं वो लोग जो मोहब्बत का इज़हार नहीं करते… ख़ामोशी से मर जाते हैं मगर किसी को बदनाम नहीं करते,।।

sad shayari 47

मैं कभी किसीको अपने दिल से दुर नही करता,
बस जीनका दिल भर जाता है वो मुजसे दुर हो जाते हैँ।

sad shayari 48

Sad Love Status in Hindi
तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे ।
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ ।।

sad shayari 49

क्यों सताते हो मुझे यूँ दुरियाँ बढ़ाकर,
क्या तुम्हे मालूम नहीं अधूरी हो जाती है तुझ बिन जिन्दगी।

sad shayari 50

क्यों घबराता है पगले दुःख होने से जीवन तो प्रारम्भ ही हुआ है रोने से…।