नमस्कार दोस्तों, इश्क की गहराइयों से लेकर दिल की बेचैनी की धड़कनों तक, प्यार के जज्बात को लफ्जों में पिरोने का जुनून मुझे यहाँ ले आया है। जो दिल से निकलता है, वह सीधा दिल तक पहुंचता है और इन्हीं खूबसूरत एहसासों को संजोने का मकसद, मेरी शायरियां हैं।
इस वेबसाइट के माध्यम से, मैं आपके साथ अपनी दिलकश शायरियों का गुलदस्ता साझा कर रही हूँ। 'प्यार के कोट्स' ना सिर्फ शब्द हैं बल्कि एक महसूस हैं, जो आँखों को नम और दिलों को गर्म कर देते हैं।
चाहे आप पहली बार प्यार में गिरफ्तार हुए हों या दिल-ए-नादान की मसरूफियत में खोए हों, यहाँ आपके हर जज्बात के लिए शायरी मौजूद है। तो आईए, अपने दिल की गहराइयों को शब्दों के जरिए महसूस कीजिए और इन 'लव कोट्स इन हिन्दी' के साथ प्यार के सफर पर चल पड़िए!
Love Quotes in Hindi
प्यार के खूबसूरत उद्धरण

लवो को छू कर यूँ बहकाया न करो,
यूँ ख्वाबों में आकर इश्क महकाया न करो। 💞

हर फिजा में तेरा रंग है,
तू दूर रह कर भी मेरे संग है। 🌬️🎨

हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नहीं वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं। 😔

ये आईने जो तुम्हे कम पसंद करते हैं,
इन्हें मालूम है तुम्हें हम पसंद करते हैं। ❤️

इतना तो किसी ने तुम्हे चाहा भी नहीं होगा,
जितना मैंने सिर्फ सोचा है तुम्हें। 💭❤️

मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते हैं हम। ❤️🌟

कोई नाम नहीं इस रिश्ते का, मगर मेरे लिए बहुत खास हो तुम। ❤️

तेरा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है के,
दिल करता है दिन भर तुझे तंग करता रहूँ। 😅❤️

होश बालों को खबर क्या, बेखुदी क्या चीज़ है,
एक बार इश्क करके देखिये, ज़िंदगी क्या चीज़ है। ❤️🌟

तू पूछ लेना सुबह से,
न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से। ❤️🌅

"ज्यादा कुछ तो नहीं जानता मैं,
मोहब्बत के बारे में,
बस तुम सामने आते हो तो,
तलाश ख़तम हो जाती है…" 💖

"न किसी का दिल चाहिए,
न किसी की जान चाहिए,
जो मुझे समझ सके,
बस ऐसा एक इंसान चाहिए।" ❤️👤

आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी।
पल भर के लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी। 🕰️💭

"लाइफ में कोई ऐसा भी होना चाहिए जिस से हम अपनी सारी बातें शेयर कर सके।" 💬👥

“कभी खामोश बैठोगे तो कभी गुनगुनाओगे,
मैं उतना याद आऊंगा जितना मुझे भुलाओगे…” 🎶🤫

“अच्छा लगता है जब कोई हमारी परवाह हम से भी ज़्यादा करता है”। 💖👫

“प्यार से चाहे सारे अरमान माँग लो,
रूठकर चाहे मेरी मुस्कान माँग लो,
तमन्ना ये है कि न देना कभी धोखा,
फिर हँसकर चाहे मेरी जान माँग लो…,” 💖🌟

“रिश्ता दिल से होना चाहिए,
शब्दों से नहीं,
“नाराजगी” शब्दों में होनी चाहिए,
दिल में नहीं,”। 💖🤝

“अच्छा लगता है,
जब मेरे बिना कुछ कहे… बस मुझे देख कर,
तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं…,” 😊👀

“न जिद है न कोई गुरूर है हमें,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमें,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमें।” ❤️👫

“मैं लोगों से नफरत नहीं करता बल्कि मैं उनसे प्यार करता हूँ जो कि मुझे प्यार करते हैं।” ❤️🤗

“चाहूं तो भी तुझसे गुफ्तगू हो नहीं सकता,
दिल रोया इतना कि चुप हो नहीं सकता,
भले ही तुझ पर जिंदगी निसार कर दूं पर,
तुझे मेरे प्यार का अहसास हो नहीं सकता।” 💔😔

“तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी-कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नहीं जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।” 💔🤔

“कभी रूठ न जाना,
मुझे मनना नही आता…,”।

“प्रेम एक ऐसा फल है,
जो हर मौसम में मिलता है और जिसे सभी पा सकते हैं” 🍎💖

“कितना अच्छा लगता है ये सुनना,
जब कोई व्यस्त होने पर भी ये बोले,
आप से ज्यादा जरूरी नहीं है कुछ भी मेरे लिए।” 😊🌟

“सिर्फ किसी को पा लेना प्यार नहीं कहलाता,
प्यार तो किसी के दिल में जगह बनाने को कहते हैं” ❤️🏠

“तेरी मोहब्बत में डूब कर बूँद से दरिया हो जाऊँ,
मैं तुझसे शुरू होकर तुझमें खत्म हो जाऊं।” 💖🌊

"मैं अपनी जिंदगी से प्यार करता हूँ क्योंकि मेरी जिंदगी, तुम हो।" 💖🌟

"प्यार वो नहीं है जो 'आई लव यू' कहकर जताया जाता है,
प्यार तो वो है जो बिना कहें समझ में आता है।" ❤️🤝

"मुझे जन्नत नहीं, तुम्हारे साथ रहना है, क्योंकि
तुम ही मेरी जन्नत हो।" 💖🏝️

"हर फ़िजा में तेरा रंग है, तू दूर रह कर भी
मेरे संग है।" 🌈💖

"दिल का क्या है, तेरी यादों के सहारे जी लेगा,
हैरान तो आखें हैं, तड़पती हैं तेरे दीदार को।" 💕😍

"क्यों ना गर्व करूं मैं अपने आप पर,
मुझे उसने चाहा, जिसे चाहने वाले हजारों थे।" 💖🌟

"जो शख्स हमेशा तुम्हारी खुशी चाहे,
उस शख्स का उदास होना तुम्हारे लिए,
फ़िक्र की बात होनी चाहिए।" 💬🌟

"जो तुम्हें खुशी में याद आए, समझो तुम उससे मोहब्बत करते हो,
और जो तुम्हें ग़म में याद आए, समझो वह तुमसे मोहब्बत करता है।" 💖

"पहला प्यार जीवन भर नहीं भूलता,
और ना ही भुलाया जाता।" 💖 पहला प्यार जीवन भर नहीं भूलता
और ना ही भुलाया जाता।

मैं कुछ खास तो नहीं हूँ दुनिया में,
लेकिन मेरे जैसे लोग कम है।

"मैं कुछ खास तो नहीं हूँ दुनिया में,
लेकिन मेरे जैसे लोग कम है।" 🌟

"मुझे आदत नहीं यूँ हर किसी पे मर मिटने की,
पर तुझे देखकर दिल ने सोचने तक की मोहलत ना दी।" 💖

"सिर्फ इक पल और ज़िन्दगी पूरी,
साथ बस तू और कुछ नहीं ज़रूरी।" 💑

"कहानी नहीं जिंदगी चाहिए,
तुझसा नहीं तू चाहिए।" 💖

"ऐसे शख्स को कभी मत गवाना जिसके दिल में तुम्हारे लिए मोहब्बत, फिक्र और चाहत हो।" ❤️

"प्यार वह शर्त है जिसमें दूसरे व्यक्ति की खुशी आपकी खुशी के लिए जरूरी है।" ❤️

"मोहब्बत साथ होना ज़रूरी नहीं,
पर मोहब्बत जिंदगी भर होना ये बहुत ज़रूरी है।" ❤️

"सिर्फ एक बार आ जाओ हमारे दिल में, अपनी मोहब्बत देखने, फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे।" 💖

"जो दिल के खास होते हैं, वो हर लम्हा आस-पास होते हैं।" 💖

"जहाँ कहीं भी तुम मेरे साथ हो, वही मेरी पसंदीदा जगह है।" 🌟

"काश तू चाँद और मैं सितारा होता, आसमान में एक आशियाँ हमारा होता, लोग तुम्हें दूर से देखते, पास से देखने का हक़ सिर्फ हमारा होता।" 🌠

"जिसे मोहब्बत की जाए उससे मुकाबला नहीं किया जाता।" ❤️

"दुनिया के लिए तुम एक इंसान हो लेकिन एक इंसान के लिए तुम पूरी दुनिया हो।" 🌍❤️

"हमें मोहब्बत सिर्फ तुमसे है वरना हमें भी चाहने वाले बहुत हैं।" ❤️🌟

"जो प्यार मौत का डर दूर करे वहीं सच्चा प्यार होता है और यह प्यार हमेशा के लिए रहता है।" 💖✨

"सोचकर तोड़ना ताल्लुक किसी से,
टूटकर शाख से पत्ते फिर हरे नहीं होते।" 🍃🌿

"तुम कुछ भी सोचों मेरे बारे में, पर ये दिल तुम्हें याद किये बिना धड़क नहीं सकता।" ❤️🌟

"मैं सोचूं तो मेरा ख्याल हो तुम, मैं मांगू तो मेरी दुआ हो तुम।" 🌹🙏

"ख्याल रखा करो अपना क्योंकि, मेरे पास तुम्हारे जैसा कोई और नहीं है।" 💖🌟

"सच्चा प्यार वही है जब दोनों एक-दुसरे को खोने से डरते हो।" 💖👫

"नसीब-नसीब की बात होती होती है,
कोई नफरत देकर भी प्यार पाता है,
कोई बेपनाह प्यार करके भी अकेला रह जाता है।" 💔🤍

"प्रेम वो नहीं जो एक गलती पर साथ छोड़ दें,
प्रेम तो वो है जो गलतियों को सुधार कर साथ दें।" ❤️🤝

"सच्चा प्यार वह होता है जो आपके बारे में सब कुछ जानता हो, फिर भी आपसे प्यार करता है।" ❤️

"जरूरत नहीं फ़िक्र हो तुम, कर न पाऊं कहीं भी वो जिक्र हो तुम।" ❤️

"जो इंसान प्रेम में निष्फल होता है, वो जिंदगी में सफल होता है।" 🌟

"तुझे क्या पता कि, मेरे दिल में कितना प्यार है तेरे लिए, जो कर दूँ बयाँ तो मुझे नींद से नफरत हो जाए।" 😊❤️

"सुन पगली, तुम्हारी फ़िक्र हैं ‘शक’ नहीं, तुम्हें कोई और देखे ये किसी को हक़ नहीं।" 😌❤️

"छोड़ दिया हमने लोगों के पीछे चलना, जिससे जितनी मोहब्बत की उसने उतना ही गिरा हुआ समझा हमें।" 🚶♂️💔

"बहुत मन कर रहा है आज उसे छूने का, और मेरे खुदा हो सके तो कुछ पल के लिए मुझे हवा बना दे।" 🌬️❤️

"जिसको तुमसे सच्ची मोहब्बत होगी वह तुम्हें फिजूल और नाजायज़ कामों से रोकेगा।" ❤️🚫

"हाँ शिकायतें बहुत है तुमसे, पर याद रखना, प्यार भी तुम्हीं से है।" 💔❤️

"करने है तेरे दिल पर दस्तखत एक बार ताकि उपरवालें से कह सकूँ, 'तू मेरे नाम है।'" 🖊️❤️

"आज भी वहीं रूका उसके इंतजार में,
क्या पता, वह कल आए और मैं ना रहूँ।"

बिल्कुल सही कहा आपने। मोहब्बत यह नहीं कि व्यक्ति को पाना, बल्कि उसके दिल में स्थान बनाना है। यह एक अनूठा और गहरा जज्बात है जो समर्पित और साझेदारी की भावना को स्थापित करता है।

यह रिश्ता जो आपके दिल में है, वास्तव में अद्वितीय है। यह तुम्हारे और उस व्यक्ति के बीच एक गहरा बंधन है जिसमें तुम्हारी धड़कनें उसके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। इस रिश्ते में तेरा नाम अनगिनत भावनाओं का प्रतीक है और यह तुम्हारे दिल के साथ हमेशा जुड़ा रहता है।

तुम्हारी बातों से स्पष्ट है कि तुम्हारी मोहब्बत गहरी और सच्ची है। जब तुम उसके सामने होते हो, तो सब कुछ अच्छा लगने लगता है और तुम्हें सुकून मिलता है। यह एक अद्वितीय और गहरा आस्थाई अनुभव है जो सिर्फ उसके साथ होने पर ही मिलता है।

🌹 जिस तरह से मैंने चाहा तुझे,
कोई और चाहे तो भूल जाना मुझे। 🌹

💖 मरते तो तुम पर लाखों होंगे पर
हम तो तेरे साथ मरना चाहते हैं। 💖

🌹 किसी ने पूछा तुम उन्हें याद करते ही क्यों हो,
तड़प कर दिल बोला,
रिश्ता निभाने वाले मुकाबला नहीं करते। 🌹

🌹 तुम्हें पा लेने के बाद एक और चाहत है मेरी,
मैं जब भी जन्म लूँ तुमसे ही प्यार करूँ। 🌹

🌺 जहाँ प्रेम है वहां जीवन है। 🌺

🌼 नाराजगी भी बड़ी प्यारी सी चीज है,
चंद पलों में प्यार को दुगुना कर देती है। 🌼

🌟 थोड़े गुस्से वाले, थोड़े नादान हो तुम,
पर जैसे भी हो, मेरी जान हो तुम। 🌟

🌹 मोहब्बत जिसे हो जाए, उसे मरने की जरूरत ही नहीं,
जिंदगी खुद ही अलविदा कह देती है। 🌹

💖 सच्चा प्यार तो वह होता है जिसमें दूर रहने के बाद हर पल दिल में उसी इंसान का नाम हो। 💖

🌹 जिक्र उसी का होता है जिसकी फ़िक्र होती है। 🌹

🌹 मैंने उससे कहा मैं मोहब्बत हूँ या जरूरत,
उसने गले लगाकर कहा “जिंदगी हो मेरी”। 🌹

🌼 हमने उससे पूछा,
कहा रहते हो ?
उसने मुस्कुरा कर कहा,
तुम्हारे दिल में…। 🌼

🌟 इस जीवन☝️ में एक ही खुशी है,
प्यार करना और प्यार पाना। 🌟

🌟 चलो अब जाने भी दो, क्या करोगे दास्ताँ सुनकर?
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं, और बयाँ हमसे होगा नहीं। 🌟

🌹 जो आपसे दिल से प्यार करते हैं, उन्हें कभी दिमाग से जवाब मत देना। 🌹

🌹 किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है। 🌹

🌹 प्यार तो बस दो लफ़्ज़ों की कहानी है,
हम और तुम रहे साथ,
बस यही तो जिंदागनी है। 🌹

🌼 जिंदगी में प्यार खास चीजों में से एक है क्योंकि प्यार हर किसी से नहीं होता। 🌼

💕 ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी तुझे ही देखने की चाहत रहती है। 💕

प्यार वही होता है जहाँ लोग एक-दुसरे की परवाह करते हैं।

कुछ लोग तो आपसे सिर्फ इसलिए भी नफरत करते हैं क्योंकि बहुत सारे लोग आपसे प्यार करते हैं।

यह बिल्कुल सच है कि मोहब्बत के शहर में बहुत सारे लोग होते हैं और इसमें कुछ बिछड़ जाते हैं जिन्हें फिर से मिलना मुश्किल होता है। यह एक दर्दनाक तथ्य है जो बहुत से लोगों को अनुभव करना पड़ता है। लेकिन यह भी सत्य है कि कई बार लोग बाद में फिर से अपने प्यार को पाते हैं और उनकी कहानी मोहब्बत और उम्मीद के साथ भरी होती है।

Absolutely, here's the Shayari enhanced with emojis:
"मोहब्बत का शौक यहाँ किसे था,
तुम पास आए और मोहब्बत होती गई। ❤️🌟"

Here's the Shayari enhanced with emojis:
"कहतें है कि पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता,
फिर पता नहीं लोग क्यों अपने माँ-बाप का प्यार भूल जाते हैं। ❤️👨👩👧👦"

Here's the Shayari enhanced with emojis:
"यहाँ तो लोग अपनी गलती नहीं मानते,
फिर किसी को अपना कैसे मानेंगे। 🤷♂️🤦♀️"

🌹 इश्क की उम्र नहीं होती, ना ही दौर होता है,
इश्क तो इश्क है, जब होता है बेहिसाब होता है। 🌹

🌺 जब तुम मेरी फ़िक्र करते हो,
तब जिंदगी जन्नत सी महसूस होती है। 🌺

🌼 चाहे फेरे ले लो या कहो कबूल,
अगर दिल में प्यार नहीं तो सब फिजूल है। 🌼

🌟 ना चाँद की चाहत ना सितारों की फरमाईश,
हर जन्म में तू ही मिले मेरी बस यही ख्वाहिश। 🌟

💖 अनजान से जान तक का सफर ही तो प्यार होता है। 💖

💖 अपने दिल में प्यार रखिए, क्योंकि इसके बिना जिंदगी वैसी है जैसे कोई बिना फूलों का बगीचा। 💖

💕 मोहब्बत सबसे करो, लेकिन उससे सबसे ज्यादा करो, जिसके दिल में तुम्हारे लिए तुमसे भी ज्यादा मोहब्बत है। 💕

जिसे सच्चा प्यार मिल गया हो वो इस दुनिया का सबसे खुशनसीब व्यक्ति है। 🍀

जिंदगी जन्नत सी लगती है जब कोई हमसे भी ज्यादा हमारी परवाह करने वाला होता है। 🌟

जिंदगी में प्यार का पौधा लगाने से पहले जमीन परख लेना, हर एक मिट्टी की फितरत में वफा नहीं होती। 🌱🌿

तू याद रख या ना रख, तू याद है बस ये याद रख। 🌟🌺

आदत सी लग गई है तुझे हर वक्त सोचने की,
अब इसे प्यार कहते हैं या पागलपन, ये मुझे नहीं पता। ❤️🤔

न किसी का दिल चाहिए न किसी की जान चाहिए,
जो मुझे समझ सके बस ऐसा एक इंसान चाहिए। ❤️👤

पता नहीं कितना प्यार हो गया है तुमसे,
नाराज होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है। ❤️

मेरी चाहत मेरी राहत, just you,
मेरा दिल मेरी जान, only for you। ❤️

ताकत की जरूरत तभी होती है जब कुछ बुरा करना हो, वरना दुनिया में सब कुछ पाने के लिए प्यार ही काफी है। ❤️

[नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर,]
[कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए तो भी दिल धडक जाता है।]

[यह जिंदगी चल तो रही थी,]
[तेरे आने से मैंने जीना शुरू कर दिया।]

[लोग कहतें है की मोहब्बत एक बात होती है,]
[लेकिन मुझे तो एक इंसान से बार-बार होती है।]

[दुआ है जिन लम्हों में आप मुस्कुराते हो,]
[वो लम्हें कभी खत्म ना हो।]

[हम तो मोहब्बत के नाम से भी अनजान थे,]
[एक शख्स की चाहत ने पागल बना दिया।]

[यह इश्क है साहब,]
[इसे अधूरा ही रखिये,]
[पूरा हो गया तो इसे भुला दिया जाएगा।]

[ मैं जिंदगी गिरवी रख दूंगा]
[ तू सिर्फ कीमत बता मुस्कुराने की।]

[सच्ची प्रेम कहानी कभी खत्म नहीं होती।]

[खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है]
[जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,]
[कुछ लोग जिंदगी में मिलते हैं ऐसे,]
[जिससे कभी ना टूटने वाला रिस्ता बन जाता है।]

प्यार का मतलब ये नहीं होता कि आपका कोई BF या GF हो,]
[प्यार का मतलब तो कोई ऐसा शख्स हो जो खुद से ज्यादा आपकी फिक्र करे।]

दिल लगाने की चीज़ नहीं होती,
इश्क़ करने की वजह नहीं होती,
जब एक दफा मोहब्बत हो जाए फिर मोहब्बत हर किसी से नहीं होती।

पल जितने भी गुजार लूँ,
तेरी बाहों में यारा,
मगर हर सांस कहती है,
जी अभी भरा नहीं।

चार नैनों में से जब दो नैन हल्की सी मुस्कान के साथ झुक जाए,
तो उसे मोहब्बत कहते हैं।

कोई सबूत नहीं होता है मोहब्बत का,
सामने नाम लेने पर धड़कने बढ़ जाये तो समझो,
मोहब्बत बेइंतेहा है।

उसके इश्क की खूबसूरती कैसे बयां करूँ जनाब,
जब मुस्कुराके देखती है तो लगता है कि हर दुआ कुबूल हो गयी।

मैं वादा करता हूँ उदासी को कभी तुम्हारे करीब नहीं आने दूंगा,
तुम्हारी इस प्यारी मुस्कान को हमेशा ऐसे ही बरक़रार रखूँगा।

तुमसे बात करने के लिए मैं नींद भी छोड़ देता हूँ,
जिसमे तुम मेरे साथ ना हो उस ख्वाब को तोड़ देता हूँ।

तुम्हारे कहने पर भी तुम्हें छोड़कर नहीं जाएंगे मरते दम तक तुम्हारे साथ निभाएंगे।

तुम ही तो हो जो मेरे चेहरे पर मुस्कान ले आती हो बिना कुछ करे अपने एक दीदार से मेरा दिन बना जाती हो।

दुनिया बेशक खिलाफ हो,
पर मैं तुम्हारे साथ हूँ जान।

मुझे छोड़ कर अकेले कभी मत जाना,
तुम्हारे बिना बहुत मुश्किल है मेरा जी पाना।

ये इश्क़ है मेरी जान,
तुम्हारे अलावा किसी और से नहीं होगा।

मेरी जान मैं कैसे बताऊं कि तुम्हें क्या मानता हूँ,
मैं तो सिर्फ तुमसे और सिर्फ तुमसे प्यार करता हूँ।

दुनिया से डर कर मेरा साथ मत छोड़ना,
मर जाऊंगा तेरे बिना मेरा हाथ मत छोड़ना।

सुनो मेरी जान तुम मेरे लिए बहुत खास हो,
इतनी जरुरी हो मेरे लिए जैसे जीने के लिए साँस हो।

नहीं चाहिए मुझे कुछ और तुमसे,
बस तुम मेरे थे और हमेशा मेरे ही रहना।

हमको इशारे समझ नहीं आते और वो है की आँखों से ही बात करते हैं।

सफर वो अच्छा होता है,
जिसमें हमसफ़र मनचाहा होता है।

छुप छुप कर क्यूँ पढ़ते हो,
अल्फाजों को मेरे सीधे दिल ही पढ़ लो,
सांसों तक तुम ही हो मेरे।

तेरे साथ बैठ कर कुछ गुफ्तगू करनी है,
मुझे एक नहीं,
बार-बार तुझसे मोहब्बत करनी है।

मैंने सूरज को भी पिघलते देखा है,
मैंने चाँद को भी जलते देखा है,
इतनी हसीन है मेरी मेहबूब की सूरत,
कि उनके आईने को भी सँभलते देखा है।

Maine Suraj Ko Bhi Pighalte Dekha Hai,
Maine Chand Ko Bhi Jalte Dekha Hai,
Hasin Hai Meri Mehboob Ki Surat Ki Unke Aine Ko Bhi Sambhalte Dekha Hai।

वो उड़ती जुल्फें,
वो मासूम चेहरा,
प्यारी आंखें,
जिन पर काजल का पहरा।

Wo Udti Julfen,
Wo Msum Chehra,
Pyari Ankhen,
Jin Par Kajal Kaa Pahra।

यूं जिक्र ना किया कर ए कुदरत मेरे सनम का,
शर्माकर आज भी वो फूल सी बन जाती है।

जान जितनी मोहब्बत थी मेरे पास,
सब की सब तुमसे कर ली मैंने

हम नहीं जानते कि मोहब्बत क्या है,
हम तो बस उनकी पायल की आवाज से,
उन्हें पहचान लिया करते हैं।

मेरे इतने करीब रहो जान की तुमसे दूर रहना भी मुश्किल लगे।

हर मुश्किल में हर परेशानी में तुम्हारे साथ रहूँगा,
कुछ भी हो जाए कभी तुम्हे तनहा नहीं छोडूंगा।

किसी और को शायद काम हो पर मुझे तुम्हारी बहुत ज़्यादा ज़रुरत है।

थक चुका हूं मैं,
मुझमें फिर रवानी भर दे,
तुझसे इश्क़ कर बैठा हूं शायद,
तू मुझमें कोई दास्तान पुरानी भर दे।

इक पल का इश्क़ नहीं है ये,
जन्मों जन्मों तक तुम्हे चाहना है।

कुछ तो आज भी तुझसे जुड़ा है,
के दिल आज भी तुझपे फ़िदा है,
तेरी नजर-ए-करम आसान नहीं,
तू ऐसे ही नहीं मेरा खुदा है।

Husband वाली Feelings आ जाती है,
जब तुम “अच्छा जी” कह कर बात करती हो…।

चलो मेरे साथ इस यकीन से कि आखिरी सांस तक वादा है मेरा,
ये हाथ नहीं छूटेगा।

मुझे तुमसे एक ही गिफ्ट चाहिए,
उस गिफ्ट में तुम और तुम्हारा प्यार चाहिए।

इश्क के धागे से ही नहीं,
रूह के हर रेशे से जुड़ा है तेरा मेरा रिश्ता।

मुस्कुराना कोनसा मुश्किल काम है,
बस तुमको सोचना ही तो है।

तेरे साथ ज़िन्दगी गुजारना चाहता हूँ,
मुझे देख मैं तुझे कितना चाहता हूँ।

उनकी निगाहों में डूब कर कई बार मरना चाहा हमनें जनाब,
वो हर बार निगाहें झुका लेते हैं।

मेरी रुह का सुकून है ये इश्क़,
शर्त ये है के बस तुझसे हो।

प्यार के लिए दिल और दिल के लिए आप,
आपके लिए हम और हमारे लिए मेरी जान आप।

सुनो बाबू मैं तुमसे हमेशा अपने दिल के पास रखना चाहता हूँ।

प्यार में जबरदस्ती नहीं
प्यार जबरदस्त होना चाहिए।

हम तो प्यार करेंगे तुम्हारे साथ बेशर्म बन कर।

तुमने मेरी इतनी केयर की,
मुझे इतना प्यार दिया जिसकी मुझे उम्मीद तक नहीं थी,
तुमने जीना सिखाया मुझे,
पहले तो बस सांसें चलती थी,
शायद तुम्हारी ही कमी खल रही थी।

I Promise you जान सारी उम्र तुमसे ऐसे ही प्यार करता रहूँगा,
कितना भी मुश्किल रास्ता हो मैं तुम्हारे साथ ऐसे ही चलता रहूँगा।

तुम मेरे अलावा किसी और से बात मत किया करो मुझे अच्छा नहीं लगता समझे।

मेरे लिए दुनिया से लड़ गयी तुम,
पर मुझे खुदसे दूर नहीं जाने दिया,
जब भी अकेला महसूस किया मैंने तुमने मेरा हाथ थाम लिया।

मैं मानता हूँ की याद तुझे भी बेशक आती होगी,
मगर मेरे जितनी नहीं।

कब आएंगे वो दिन जब हो जायेंगे
हम दो से तीन।

मेरी ज़िन्दगी में आ कर तुमने मेरी ज़िन्दगी को खुशियों से भर दिया,
बहुत खुशनसीब हूँ मैं,
जो रब ने तुम्हे मेरी किस्मत में लिख दिया।

शायरी में लिख देता हूँ अपनी हर बात मैं,
मेरी उससे बात कहाँ होती है,
मेरी दिल की धड़कन से पता चलता है हाल उसका,
मेरी उससे मुलाकात कहाँ होती है।

वो प्यार से ज्यादा रिश्ते की इज्जत करता है,
इतनी खूबसूरत मोहब्बत कोई कैसे कर सकता है।

हर लम्हा मोहब्बत बेइंतहा होगी,
तुम मेरे वजूद में यूँ समाये हो।

मज़ा आ रहा है दिल धड़कने में
जब से तुम मेरे बने हो।

जरुरी हो जान मुझे तुमसे,
Exam में passing marks की तरह।

तुम्हे देखने से ही इस पागल दिल को
सुकून मिलता है।

रह कर दूर वो एक दफा फिर करीब आ रहे हैं,
लगता है मोहब्बत के पंछी फिर पंख फैला रहे हैं।

कुछ इस तरह हुई उनसे मोहब्बत वो एक पल में अनजान से जान बन गए।

वो किसी और को sorry तक ना बोलने वाला,
मुझे हर बार sorry बोलकर मना लेता है।

किसी और के मत हो जाना मैं जी नहीं पाउँगा,
जो मुँह मोड़ लिया मुझसे मैं जीते जी मर जाऊंगा।

मुझे मरना मंजूर है तुझे
भूल कर जीने का नहीं।

मरता है कोई मुझ पर भी,
ये सोच कर अपने आप को भी प्यार हो जाता है।

बहुत लापरवाह हूँ पर
तेरी परवाह करता हूँ।

Oye Pagal बहुत नखरे दिखाता है ना,
शादी हो जाने दे गिन गिन के बदला लुंगी।

इतना प्यार हो गया है मुझे आपसे,
एक पल भी अकेला जीने का दिल नहीं करता।

एक लड़का उसी लड़की से डरता है जिससे वो सबसे ज्यादा प्यार करता है।

लगा लो ना अपने गले और कह दो ना बस बहोत हुआ अब आप हमारे हो।

सागर में पानी इतना है समाया नहीं जाती ,
दिल मे प्यार इतना है बताया नहीं जाता।

पल में खफा,
पल में हँसते हो ,
पर हर अदा में आप ख़ूबसूरत लगते हो।

हिचकियाँ दिलाकर कैसी उलझन बढा रहे हो ,
याद कर रहे हो या याद आ रहे हो।

तुम्हारी दिल्लगी ने हमें तुमसे जुदा कर दिया ,
तुम्हारी उदासी और गमो ने हमे खुद से जुदा कर दिया।

न पैगाम याद रखना न सलाम याद रखना ,
तमन्ना है तो बस इतनी मेरा नाम याद रखना।

नदियां रुक नहीं सकती,
पहाड़ चल नहीं सकते ,
आप भूल सकते हैं मगर हम भूला नहीं सकते।

बात करनी है मेरे कद के बराबर कर ,
प्यार करना है तो मेरे प्यार के बराबर कर।

तेरी याद में जहान भूल जाती हूँ मैं ,
भूलेने बाले क्या मैं तुझे भी कभी याद आती।

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से ,
मोहब्बत तो दिल से होती है ,
सूरत उनकी खुद ब खुद लगती है प्यारी ,
कदर जीनकी दिल में होती है।

नदी किनारे मैं खड़ी बीच कमल का फुल ,
प्यार हमारा बना रहे आप पास रहो या दूर।

इतना आसान नहीं होता जीवन का हर किरदार निभा पाना…
इन्सान को बिखरना पड़ता है
रिश्तों को समेटने के लिए…।

अगर दो लोगो में कभी लड़ाई ना हो
तो समझ लेना…
रिश्ता दिल से नहीं दिमाग से
निभाया जा रहा है…।

किसीको प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है…
और किसीका प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है…।

मानो तो एक रूह का रिश्ता है हम सबका…
ना मानो तो कौन किसी का क्या लगता है…।

माफ़ी मांगने से ये साबित नहीं होता की हम गलत और दूसरा सही है…
माफ़ी का असली मतलब है की
हम रिश्तें निभाने काबिलियत उससे ज्यादा रखते है…।

मैं दुनिया से लड़ सकता हूँ लेकिन अपनों से नहीं…
क्यूंकि अपनों के साथ मुझे जितना नहीं बल्कि जीना है।

कई बार बिना गलती के भी गलती मान लेते है हम…
क्यूंकि डर लगता है की कहीं
कोई अपना हमसे रूठ ना जाए…।

ज़रा-ज़रा सी बात पर तकरार करने लगा है,
लगता है वो शख्स मुझसे बेइंतेहा प्यार करने लगा है।

वो पूछ रहे है बार_बार कि हमें हुआ क्या है,
अब कैसे बताए उन्हे कि उन्हीं_से_प्यार हुआ है।

_लिखा है_ डॉक्टर ने दवा कि जगह तुम्हारा_नाम,
ये भी लिखा है – “सुबह,दोपहर,
शाम” अब बताओ क्या करें,
जिससे हो जाये मुझे आराम ?।

रहेंगे साथ तब तक,
रहेगी दिल में धड़कन जब तक।

शिद्दत से चाहत ऐसा कुछ नहीं होता अब,
चाहत से शिद्दत है अब तो।

प्यार की भी अलग ही प्रथा है,
पल भर में हो जाता है उम्र भर के लिए।

तुम्हारे साथ बिताया हर पल,
सुंदर सपना जैसे सच हुआ हो ।

कब कहा मैंने कि मुझको,
चाँद लाकर दो तुम ख़ुद चले आओ तो,
दीदार-ए-चाँद पूरा हो…।

बेवजह है तभी तो प्यार है,
वजह होती तो व्यापार कहलाता…।

इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग,
दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग।

तुम बिलकुल चाँद की तरह ही हो,
नूर भी,
गुरुर भी और उतनी ही दूर भी।

सोचता हु हर कागज पे तेरी तारीफ करु,
फिर खयाल आया कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए।

बादलों से कह दो अब इतना भी ना बरसे,
अगर मुझे उनकी याद आ गई,
तो मुकाबला बराबरी का होगा।

अच्छा लगता है जब कोइ छिपकली और कॉकरोच से डरने वाली आपके लिए पूरी दुनिया से लड़ जाए।

मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं; चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।

वो मेरी पसन्द के बारे में पूछती है,
अब क्या कहूँ उस नासमझ को जो अपने बारे में ही पूछती है।

मोहब्बत इतनी ख़ामोशी से करो कि शादी शोर मचा दे…।

मेरी बाकी उँगलियाँ भी उस ऊँगली से जलती है जिस ऊँगली को पकड़ कर मेरी जान चलती है।

मैं दिनभर ना जाने कितनों चेहरों से रूबरू होता हूँ पर पता नहीं रात को ख्याल सिर्फ तुम्हारा ही क्यों आता है।

साँसों में मेरी नज़दीकियों का इत्र घोल दे,
मैं ही क्यों इश्क़ ज़ाहिर करूँ,
तू भी कभी बोल दे।

ज़रूरी तो नहीं कि हर पल तेरे पास रहूँ मोहब्बत और इबादत दूर से भी की जाती है।

तुम लाख दुआ कर लो मुझसे दूर जाने की,
मेरी दुआ भी उसी खुदा से है तुझे मेरे करीब लाने की।

बड़ी ही खूबसूरत शाम थी,
वो तेरे साथ की,
अब तक “खुशबू” नही गई,
मेरी कलाई से …,
तेरे हाथ की।

कितनी मासूमियत से उन्होंने हमें अपनी “जान ” कह कर हमें “बेजान ” कर दिया।

अफ़ीमी आखें शर्बती गाल और शराबी लब,
,खुदा ही जाने नशे में तुम हो या तुममें नशा।

तुम समझना सीख जाओ
क्योंकि मुझे कहना नहीं आता।

जब कभी हो तेरे दिल में सवाल,
की कितनी है मुजे ज़रूरत तेरी,
तो ज़रा अपनी आसना रोक कर,
सांसों की तलब महसूस कर लेना।

मेरे दिल मे तू ही तू है,
दिल की दवा क्या करूँ,
दिल भी तू है,जान भी तू है,
तुझ पे फिदा क्या करूँ।

तेरी मुस्कान से अज्जिज मेरे लिए कुछ भी नहीं,
तेरी चाहत से ज्यादा और किसी की उम्मीद नहीं…।

हमें मोहब्बत सिर्फ तुम से है वरना हमें भी चाहने वाले बहुत है।

किसी ने पूछा तुम उन्हें याद करते ही क्यों हो जो तुम्हे याद नही करते,
तडप कर दिल बोला रिश्ता निभाने वाले मुक़ाबला नही करते।

प्यार वो नही जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए।

जो लोग आपके लिए किसी भी हद तक,
वो आपकी इज़्ज़त ही नही आपसे मोहब्बत भी करते है।

सुनो कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना।

क्यों ना गुरुर मैं अपने आप पर,,
मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हज़ारों थे।

अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ जैसे कोई सुभा जुडी हो किसी हसीन शाम के साथ।

ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है।

बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना की हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे।

ना चाहा था कभी कुछ,
तुम्हें चाहने से पहले ,
तुम मिल जो गए,
खवाइशें पूरी हो गई…।

लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है ये बेचैनियां मोहब्बत की,
मैंने तो हर बार तुम्हे दिल की गहराईयो से पुकारा है।

मुहब्बत साथ हो जरूरी नहीं,
पर मुहब्बत जिन्दगी भर हो ये बहुत जरूरी है…।

तुम्हें एहसास ही नही कितना इश्क़ है तुमसे बस रोज थोड़ा और तुमसे जुड़ते जाते हैं हम।

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है।

सुन बस एक ही ख्वाहिश है,
की तुझे खुद से ज्यादा चाहूँ,
मैं रहू या ना रहू मेरी वफ़ा हंमेशा याद रहेगी।

निगाह ए इश्क़ का अजीब ही शौक देखा तुम ही को देखा और बेपनाह देखा।

अच्छा सुनो,
मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है,
जब मेरे कहने से पहले ही तुम मेरे दिल की बात समझ जाती हो।

मोहब्बत का शौक यहां किसे था,
तुम पास आते गए और मोहब्बत होती गई।

काश तुम कभी ज़ोर से गले लगा कर कहो डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ।

हमेशा उस इंसान के करीब रहो जो तुम्हे खुश रखे लेकिन उस इंसान के और भी करीब रहो जो तुम्हारे बगैर खुश न रह पाए।

प्यार क्या होता हैं,
हमें कहा पता था,
बस Ek दिन तुम दिखे हमें और हम kho गये।

प्यार का मतलब ये नही होता की आपकी कोई girlfrnd या boyfrnd हो प्यार का मतलब ये होता है कोई special हो जिस की आप फ़िक्र करे और जिसे आपकी फ़िक्र हो…।

सुन पगली,
तुम्हारी फ़िक्र हैं ‘शक’ नहीं,
तुम्हें कोई और देखे ये किसी को हक़ नहीं।

मेरी ख्वाहिशें हजारों है,
लेकिन जरुरत सिर्फ तुम।

जो दिल के ख़ास होते हैं… वो हर लम्हा आस पास होते हैं,।

अगर कोई शख्स आपको सुबह उठते ही और सोने से पहले याद करता है तो यकीनन आप उसके लिये “बहुत खास” हो।

सुन तो,
ज़रा तेरी हर मीठी यादें मेरी आँखों में बसी हैं,
” और ये तब तक रहेंगी,
जब तक ये आँखे खुली हैं।

सुनो तुम यूँ हमसे खफा ना हुआ करो,
पता है ना की हम कुछ भी नहीं तुम्हारे बिना।

जिस्म से नहीं,
रूँह से तुम्हे चाहते है,
मौत तो मुक्कमल है,
एक दिन आनी है,
पर कुछ पल तेरे साथ जीना चाहते है।

जिन्दगी की बस इतनी है दुआ,,
जब भी आँखें खोलूँ मौजूद हो तू हर जगह।

मेरी चाहत मेरी राहत just “you” मेरा दिल मेरी जान only fou “you”।

एक दिल ही तो था जो सिर्फ हमारा था,
बातों बातों में तुमने इसे भी चुरा लिया।

अगर मुझे अपनी ज़िन्दगी दोबारा जीने का मौका मिले तो इस बार तेरा नाम पहले अपने हाथो की लकीरो में लिखवा कर आऊंगा।

चाहे कितनी भी बातें कर लो,
Chatting से,
पर दिल की तलब पूरी होती हैं,
जब तुम्हें देखूँ आँखो के सामने।

हाथ थामे रखना दुनियाँ में भीड़ भारी हैं,
खों ना जाऊ कही मैं,
ये जिम्मेदारी तुम्हारी हैं…।

तेरी मेरी Love Story ऐसी हो
Id तेरी हो मगर Dp मेरी हो।