Heart-Touching Sad Love Status in Hindi


Kanchan Narkhede

Heart-Touching Sad Love Status in Hindi

नमस्कार दोस्तों, SMSseller.com पर एक बार फिर से आपका दिल से स्वागत है।

क्या आपने भी कभी प्रेम में गहरा दर्द महसूस किया है? क्या आपका दिल किसी के लिए इतना टूटा है कि आपको लगता है जैसे उसके टुकड़े कभी नहीं जुड़ सकते? अगर हां, तो हमारा यह "500+ Sad Love Status in Hindi" संग्रह आपके लिए एक भावनात्मक सहारा बन सकता है। यह सिर्फ शब्दों का संग्रह नहीं, बल्कि उन टूटे दिलों की आवाज़ है जो अपनी वेदना को व्यक्त करना चाहते हैं।

हर एक स्टेटस आपके दिल की गहराइयों तक पहुँच कर आपके छुपे हुए दर्द को छू लेगा और आपको उस दर्द को बाँटने की प्रेरणा देगा। याद रखें, इस दर्द को साझा करने से आप अकेले नहीं हैं, लाखों लोग हैं जो आपकी भावनाओं को समझते हैं और इसे व्यक्त करने में आपके साथ हैं।

अपनी भावनाओं को व्यक्त करने से डरें नहीं, क्योंकि प्रत्येक शब्द आपको इस भावनात्मक सफर में थोड़ा और मजबूत बनाता है। तो आइए, अपने दुखद अनुभवों को हमारे साथ साझा करें और इस भावनात्मक यात्रा में एक-दूसरे का साथ दें।

Sad Love Status in Hindi

जब प्रेम दर्द बन जाए: स्टेटस से दिल की बात

sad love status in hindi 1

मुझे तेरे ये कच्चे रिश्ते जरा भी पसंद नहीं आते या तो लोहे की तरह जोड़ दे या फिर धागे की तरह तोड़ दे।

sad love status in hindi 2

दिखावे की मोहब्बत तो जमाने को हैं हमसे पर…,,
ये दिल तो वहाँ बिकेगा जहाँ ज़ज्बातो की कदर होगी।

sad love status in hindi 3

रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की ,,
ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी।

sad love status in hindi 4

तेरे शहर के कारीगर बङे अजीब हैं ए दिल,,
काँच की मरम्मत करते हैं पत्थर के औजारों से…।

sad love status in hindi 5

जख्म बन जाने की आदत है उन्हें रुला कर मुस्कुराने की आदत है उन्हें ; मिलेंगे कभी तो खूब रुलाएंगे सुना हैं रोते हुए लिपट जाने की आदत है उन्हें ।

sad love status in hindi 6

मुझे अपने किरदार पे इतना तो यकीन है की,
कोई मुझे छोड़ सकता है लेकिन भूल नही सकता…।

sad love status in hindi 7

टूटे हुवे सपनो और रूठे हुवे अपनों ने आज उदास कर दिया | वरना लोग हमसे मुस्कराने का राज पुछा करते थे ||।

sad love status in hindi 8

इसे इत्तेफाक समझो या दर्दनाक हकीकत,
आँख जब भी नम हुई,
वजह कोई अपना ही निकला।

sad love status in hindi 9

कोन कहता हे मुसाफिर जख्मी नही होते ,
रस्ते गवाह हे कम्बख्त गवाही नही देते।

sad love status in hindi 10

हँसकर दर्द छुपाने की कारीगरी मशहूर थी मेरी,
पर कोई हुनर काम नहीं आता जब तेरा नाम आता है |।

sad love status in hindi 11

क़ाश कोई ऐसा हो,
जो गले लगा कर कहे…,
तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है…।

sad love status in hindi 12

हमने गुज़रे हुए लम्हों का हवाला जो दिया हँस के वो कहने लगे रात गई बात गई …।

sad love status in hindi 13

लिख देना ये अल्फाज मेरी कबर पे…,
मोत अछी है मगर दिल का लगाना अच्छा नहीं…।

sad love status in hindi 14

तू मेरी चाहत का एक लफ्ज भी ना पढ़ सका,
और मैं तेरे दिये हुए दर्द की किताब पढ़ते पढ़ते ही सोती हूँ।

sad love status in hindi 15

मुस्कुराने से भी होता है ग़में-दिल बयां,
मुझे रोने की आदत हो ये ज़रूरी तो नहीं।

sad love status in hindi 16

इतना याद न आया करो,
कि रात भर सो न सकें।
सुबह को सुर्ख आँखों का सबब पूछते हैं लोग।

sad love status in hindi 17

लोग कहते हैं दुःख बुरा होता है,
जब भी आता है रुलाता है।
मगर हम कहते हैं दुःख अच्छा होता है,
जब भी आता है कुछ सिखाता है।

sad love status in hindi 18

मैं क्या जानूँ दर्द की कीमत ? मेरे अपने मुझे मुफ्त में देते हैं।

sad love status in hindi 19

वो रो रो कर कहती रही,
मुझे नफरत है तुमसे,
मगर एक सवाल आज भी परेशान किये हुए है की अगर इतनी नफरत ही थी तो,
वो रोई क्यों…

sad love status in hindi 20

मैं आईना हूँ टूटना मेरी फितरत है,
इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं।

sad love status in hindi 21

कितने सालों के इंतज़ार का सफर खाक हुआ।
उसने जब पूछा “कहो कैसे आना हुआ”।

sad love status in hindi 22

मेरी किस्मत में तो कुछ यूँ लिखा है,
किसी ने वक्त गुज़ारने के लिए अपना बनाया,
तो किसी ने अपना बनाकर वक्त गुजार लिया।

sad love status in hindi 23

जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है अक्सर सीने से लगाने वाले।

sad love status in hindi 24

अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों,
न बताऊं तो ‘कायर’,
बताऊँ तो ‘शायर’।

sad love status in hindi 25

ये मेरी महोब्बत और उसकी नफरत का मामला है,
ऐ मेरे नसीब तू बीच में दखल-अंदाज़ी मत कर।

sad love status in hindi 26

ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे,
ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती।

sad love status in hindi 27

सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदल कर,
जानें वो क्यों बदल गया,
मुझको इतना बदल कर।

sad love status in hindi 28

उजड़ जाते हैं सर से पाँव तक वो लोग जो,
किसी बेपरवाह से बे-पनाह मोहब्बत करते हैं।

sad love status in hindi 29

मुझसे खुशनसीब हैं मेरे लिखे ये लफ्ज,
जिनको कुछ देर तक पढ़ेगी निगाहे तेरी।

sad love status in hindi 30

लोग पूछते हैं क्यों सुर्ख हैं तुम्हारी आँखे,
हंस के कह देता हूँ रात सो ना सका,
लाख चाहूं मगर ये कह ना सकूँ,
रात रोने की हसरत थी रो ना सका।

sad love status in hindi 31

बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें,
मेरा क्या है मैं तो आईना हूँ,
मुझे तो टूटने की आदत है।

sad love status in hindi 32

इश्क का धंधा ही बंद कर दिया साहेब,
मुनाफे में जेब जले,
और घाटे में दिल।

sad love status in hindi 33

सुनो कोई टूट रहा है तुम्हे एहसास दिलाते दिलाते,
सीख भी जाओ किसी की चाहत की कदर करना।

sad love status in hindi 34

चाहा था मुक्कमल हो मेरे गम की कहानी,
मैं लिख ना सका कुछ भी तेरे नाम से आगे।

sad love status in hindi 35

तुम तो डर गये हमारी एक ही कसम से,
हमे तो तुम्हारी कसम देकर हजारो ने लूटा है।

sad love status in hindi 36

महफिल लगी थी बद-दुआओं की,
हमने भी दिल से कहा,
उसे इश्क़ हो,
उसे इश्क़ हो,
उसे इश्क़ हो।

sad love status in hindi 37

अगर नींद आ जाये तो,
सो भी लिया करो,
रातों को जागने से,
मोहब्बत लौटा नहीं करती।

sad love status in hindi 38

कुछ हार गई तकदीर कुछ टूट गये सपने,
कुछ गैरों ने किया बरबाद कुछ भूल गये अपने।

sad love status in hindi 39

ऐ खुदा लोग बनाने थे पत्थर के अगर,
तो मेरे एहसास को शीशे सा न बनाया होता।

sad love status in hindi 40

ऐ मोहब्बत तू शर्म से डूब मर,
तू एक शख्स को मेरा ना कर सकी।

sad love status in hindi 41

कितना अजीब है लोगों का अंदाज़-ए-मोहब्बत,
रोज़ एक नया ज़ख्म देकर कहते हैं अपना ख्याल रखना।

sad love status in hindi 42

खबर मरने की जन आये,
तो यह न समझना हम दगाबाज थे,
किस्मत ने गम इतने दिए,
बस ज़रा से परेशान थे।

sad love status in hindi 43

बहुत देर कर दी तूने मेरी धडकनें महसूस करने में,
वो दिल नीलाम हो गया,
जिसपर कभी हकुमत तेरी थी।

sad love status in hindi 44

हमने तुम्हें उस दिन से और भी ज़्यादा चाहा है,
जबसे मालूम हुआ तुम हमारे होना नही चाहते।

sad love status in hindi 45

कांच के दिल थे जिनके उनके दिल टूट गए,
हमारा दिल था मोम का पिघलता ही चला गया।

sad love status in hindi 46

मुद्दत के बाद आज उसे देख कर ‘मुनीर’,
इक बार दिल तो धड़का मगर फिर सँभल गया।

sad love status in hindi 47

छुप के तेरी तस्वीरें देखता हूँ,
बेशक तू ख़ूबसूरत आज भी है,
पर चेहरे पर वो मुस्कान नहीं,
जो मैं लाया करता था।

sad love status in hindi 48

टूटा दिल और धड़कन को एहसास ना हुआ,
पास होकर भी वो दिल के पास न रहा,
जब दूर थी तो,
जान थी मेरी,
आज जब हम क़रीब आये तो वो एहसास ना रहा।

sad love status in hindi 49

मेरी आँखों को सुर्ख़ देख कर कहते हैं लोग,
लगता है,
तेरा प्यार तुझे आज़माता बहुत है।

sad love status in hindi 50

न करवटे थी न बेचैनियाँ थी,
क्या गजब की नीँद थी मोहब्बत से पहले।