Best Dard Bhari Shayari in Hindi (June 2025)


Kanchan Narkhede

Best Dard Bhari Shayari in Hindi (June 2025)

नमस्कार दोस्तों, इस दर्द की गहराइयों से जहां हर एक लफ्ज़ दिल से निकलता है और रूह तक का सफर तय करता है। 'दर्द भरी शायरी' के इस संसार में मैं आपका साथ देने आई हूँ, एक टूटे दिल की आवाज़ बनकर, जिसने दिल्ली की गलियों में शायरी की बारीकियों को न सिर्फ महसूस किया है बल्कि जिया भी है।

यहाँ की हर शायरी ना सिर्फ शब्द हैं, बल्कि वे अहसास हैं जो अक्सर रात की तन्हाई में हमें घेर लेते हैं। खोये हुए प्यार की सिसकियाँ, जुदाई के आंसू, और जिंदगी के वो मोड़ जहां प्यार बस एक ख्वाब सा लगता है, इन्हें मैं अपने शब्दों में पिरोती हूँ।

आइए, इस दर्द के सफर पर हम साथ चलें, जहां हर कविता हमारे जख्मों पर मरहम लगाए और हर मिसरा हमें उन अनगिनत दिलों से जोड़े जो हमारे जैसे ही महसूस करते हैं। इस 'दर्द भरी शायरी' के गहरे समंदर में खुद को डुबो दीजिए और चलिए, उन खामोशियों को साथ मिलकर आवाज़ देते हैं जो हमें बाँधे रखती हैं।

Dard Bhari Shayari

दिल को छू जाने वाली दर्द भरी शायरी

dard bhari shayari 1

"बहुत सोचा, बहुत समझा, फिर भी दिल के दरिया में खुद को डूबा पाया " "

dard bhari shayari 2

बदलने वाले तो
बदल ही जाते है
वक़्त तो सिर्फ एक बहाना होता है...

dard bhari shayari 3

अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते है,
पर साथ नहीं।

dard bhari shayari 4

बहुत उदास है कोई तेरे जाने से,
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से.
लाख खफा सही मगर
एक बार तो देख,
कोई टूट गया है
तेरे रूठ जाने से.

dard bhari shayari 5

मेरी मोहोब्बत बेजुबां होती रही
दिल की धरकनें अपना वजूद खोती रही कोई नही आया मेरे दुख में करीब
एक बारिश थी जो मेरे साथ रोती रही

dard bhari shayari 6


एक सदी बित गई तुझे चाहते हुए
पर तू आज भी
बे खबर है कल की तरह !

dard bhari shayari 7

रिश्ते जब रूठने
पर
आ जाती हैं
तो अच्छाई भी
बुराई बन जाती हैं ।

dard bhari shayari 8

Agar 5 Ghante Ki Neend Me Bhi aap 8 baar Uthke Uske Msg Check Karte Ho Toh Barbaad Ho Chuke Ho Uske Pyaar Me

dard bhari shayari 9

समझ में नहीं आता कि
किस पर
भरोसा करू,
यहां तो लोग नफरत
भी करते है
मोहब्बत की तरह !!

dard bhari shayari 10

कटी हुई टहनियाँ कहाँ छाँव देती हैं।
हद से ज्यादा उम्मीदें
हमेशा घाव देती हैं...

dard bhari shayari 11

तुझ से बिछड़ कर,
कब ये हुआ की मर गए
तेरे दिन भी गुजर गए
और मेरे दिन भी
गुजर गए

dard bhari shayari 12

"क्यों लेती है जिंदगी ऐसी करवट,
कि कोई चाह कर भी
प्यार जता नहीं पाता।"

dard bhari shayari 13

टाइम पास करने के लिए,
बहुत से खिलौने बनाये है इंसान ने, फिर भी न जाने क्यो लोग,
दिल को खिलौना समझकर खेलते रहते है।

dard bhari shayari 14

मोबाइल में कुछ
नम्बर ऐसे भी होते हैं,
जिन्हें न हम कभी डायल कर सकते हैं और न ही कभी
डिलीट कर सकते हैं।

dard bhari shayari 15

मशवरें तो खूब दिया करते हो
खुश रहा करो,
कभी खुश रहने की
वजह भी दे दिया करो.

dard bhari shayari 16

लबों को चूमने वालें मिलेंगे
हजार,
अगर वो चूम ले माथा, तो समझ लेना इश्क है..।।

dard bhari shayari 17

जब प्यार नहीं है तो
भुला क्यों नहीं देते, ये ख़त किसलिए रखे हैं
जला क्यों नहीं देते !!

dard bhari shayari 18


कब आ रहे हो मुलाकात के लिए
मैंने चाँद को रोका है
एक रात के लिए

dard bhari shayari 19

Tujhase Baat Nahi Hoti To Ham Pareshaan Rahate Hai!!
Message Bhejate Hai Ham Hi Tumako
Aur Tumhe Lagata Hai Ham Tumhe Pareshaan Kar Rahe Hai !!

dard bhari shayari 20

झूठे है वो लोग जो कहते है
आदमी रो नहीं सकता,
पूछने वाले चाहिए रे....

dard bhari shayari 21

जितना प्यार तेरी बातों में था,
काश तेरे दिल में भी होता।

dard bhari shayari 22

जिंदगी में मोहब्बत उससे करो जो आपको खोकर भी प्यार करता हो,
सिर्फ आपकी अहमियत वहीं
समझ सकता है

dard bhari shayari 23

उसकी एक झलक पर दिल हार गए
उससे मिलने के बाद एक तरफा प्यार जान गए

dard bhari shayari 24

न ज़िक्र तक करते कभी हम अपनी जुबान से !!
पर सोचा बिना सितम के भी क्या दास्तां होगी!!

dard bhari shayari 25

“तेरी दूरी का आलम हमें थे जानते,
तो हमेशा हमारी आँखों में आंसू होते।

dard bhari shayari 26

जिन रास्तों पर चला करते थे हम उनका हाथ थामे,
आज वही रास्ते उन की झूठी यादें ताजी करती हैं।

dard bhari shayari 27

चले तो गए हमें छोड़कर पर याद रखना,
पर तरस जाओगे हमारे जैसे मोहब्बत पाने के लिए।

dard bhari shayari 28

Insaan Bhale Hi
React
Na Kare
Par Har Baat
Notice Zarur Karta He

dard bhari shayari 29

तुम खुश रहो हमेशा ऊपर वाले से यही अर्जी है।
हम तुम्हे चाहते हैं खुद से ज्यादा
अब तुम हमें चाहो ना चाहो ये तुम्हारी मर्जी है..!!

dard bhari shayari 30

Bhoolna Tumhein, Nan Asaan Hoga Jo Bhuly Tumhein Woh Nadan Hoga Asp To Basta Ho Radh Mein Hamari Aap Hume Na Bhulaye Apka Ehsan Hoga

dard bhari shayari 31

" आपका प्यार जितना अधिक होगा, उसके ख़त्म होने पर आपका दुःख भी उतना ही अधिक होगा।"

dard bhari shayari 32

देने के लिए मेरे पास कुछ नहीं है,
हां दिल है लेकिन वह किसी का गुलाम नहीं है।

dard bhari shayari 33


जब हम अपने अन्दर
से दर्द ख़तम नहीं कर पाते,
तो वो ही दर्द हमें ख़तम कर देता है !!

dard bhari shayari 34

खूबसूरत चेहरे पर जो मरते हो
जवान !
उसे मरना नहीं
भटकना कहते है।

dard bhari shayari 35

“तेरी यादों ने रुलाया है, तेरे ख्वाबों में झूमे हैं, पर तेरे मिलने के बाद भी, दर्द का अहसास है दिलों में।

dard bhari shayari 36

तकदीर ने यह कहकर,
बडी तसल्ली दी है मुझे,
कि वो लोग तेरे काबिल ही नहीं थे जिन्हें मैंने दूर किया है.

dard bhari shayari 37

अच्छे होते हैं वो लोग जो
आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने
वाले बहुत रुलाते हैं।

dard bhari shayari 38

मोहब्बत देखकर लगता था
कभी बिछड़ना ही नहीं एसी लगी लगी जमाने जमाने की कोई रिश्ता बच्चा ही नहीं

dard bhari shayari 39

वो तो अपनी एक आदत भी नहीं
बदल सके,
और हम पागल एक उनके लिए
खुदकी जिंदगी बदल बैठे थे।

dard bhari shayari 40


अजीब फैसला किया उसनें मेरी जिंदगी का
जहर देकर कहा पीना पडेगा
पीने के बाद कहा अगर प्यार करते हो तो मेरे लिए जीना पड़ेगा

dard bhari shayari 41

खामोशियां तो क्या कर देती हैं
दिल के दर्द को मेरे
पर दिल में दर्द
इतना है कि कुछ बोला
नहीं जाता

dard bhari shayari 42

“रूह में आग सी लगी हुई है,
दिल की ख़ुशी खोई हुई है।”

dard bhari shayari 43

ये एक तरफा प्यार भी
बहुत अजीब होता है,
हमेशा डर लगा रहता है
की कोई उन्हें हम से चुरा न ले

dard bhari shayari 44

जादू ए इश्क था
उसके साथ होने तक
वो मुसाफिर था बिछुड गया रात होने तक
कुछ इस कमाल
से खेला था इश्क की बाजी
मैं अपनी जीत समझता रहा
हार होने तक

dard bhari shayari 45


तलाश उसकी करो जो किसी के पास न हो,
भुला दो उसे जिस पर विश्वास न हो,
हम तो अपने ग़मों पर भी हँस पड़ते हैं,
वो इसलिए कि सामने वाला उदास न हो।

dard bhari shayari 46

नमक की तरह हो गयी है।
जिंदगी......
लोग स्वादानुसार इस्तेमाल कर लेते हैं !!!

dard bhari shayari 47

"मेरे बर्दाश्त करने का अंदाज़ा तू क्या. लगायेगी
तेरी उम्र से कही ज्यादा मेरे जिस्म पर
ज़ख्मो के
निशाँ हैं !!

dard bhari shayari 48

“बहुत सोचा, बहुत समझा, फिर भी दिल के दरिया में खुद को डूबा पाया।”

dard bhari shayari 49

आप करीब ही न आये इज़हार क्या करते, हम खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते, साँसे साथ छोड़ गयीं पर खुली रखी आँखें, इस से ज्यादा किसी का इंतज़ार क्या करते।

dard bhari shayari 50

उदास कर देती है
हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे कोई भूल,
रहा है धीरे-धीरे !

dard bhari shayari 51

Kisi Ka Koi Message Na Aana
Bhi Ek Message Hai
Ki Unke Dil Mein Apke Liye Koi Jgh Nhi Hai

dard bhari shayari 52

हमने माँगा था साथ जिसका,
वो उम्र भर की जुदाई का गम दे गया।

dard bhari shayari 53

बस इतनी सी ख्वाहिश है जनाब कि तुम
मेरे नाम की तरह उम्र भर मेरे साथ रहो..!!

dard bhari shayari 54

सोचा था तडपायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

dard bhari shayari 55

उसे देखने के बाद हमारा हाल कुछ ऐसा हो जाता है,
जख्म सूखने के बाद भी ताजा हो जाता है

dard bhari shayari 56

हमे रुलाने वाले वही है जो कहते थे,
तुम हँसते हुए बहुत स्वीट लगते हो।

dard bhari shayari 57

मुझे नही आता उड़ती पतंगों सी चालाकियां !!
गले मिलकर गले काटूं वो माझा नहीं हूँ मैं !!

dard bhari shayari 58

ये इक तरफा प्यार भी अजीब है
जी रोने से पहले सोने नहीं देती.

dard bhari shayari 59

अक्सर इश्क में धोखा खाए लोग,
जल्दी से किसी पर भरोसा नहीं करते...!

dard bhari shayari 60

मुझे मालूम था के लौट के अकेले ही आना है फिर भी तेरे साथ
चार कदम चलना अच्छा लगा

dard bhari shayari 61

मेरे आँखों के
REMINDER
दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मैं हूँ मेरी पहचान हो तुम् मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम

dard bhari shayari 62

कल तक तेरी एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से
अब वो भी टूट गयी,
वफादारी की आदत थी हमे,
अब शायद वो भी छूट गई ! को हम संभाल
कमबख्त इन्हें अब भुलाने का दिल
के रखते थे पर करता है

dard bhari shayari 63

चेहरे बदल जाए तो
कोई तकलीफ नहीं !
अगर लहज़े बदल जाए तो
बहुत तकलीफ होती है

dard bhari shayari 64

"Relationship"
To khatam ho jati he par
Pyar Kabhi Khatam nahi hota

dard bhari shayari 65

सच्ची मोहब्बत में इंसान माफ़ तो जरूर कर सकता है,
मगर मोहब्बत में निकले आंसूं कभी माफ़ नहीं करते हैं।

dard bhari shayari 66

TANHA RAATEIN, TANHA ZINDAGI,
DIL MEIN HAI DARD, MAGAR KOI NAHI SUNTA.
KHWABON KI DUNIYA MEIN KHO GAYE.
ZINDAGI MEIN KOI MAQSAD NAHI MILTA

dard bhari shayari 67

ऐ ज़िन्दगी, तोड़ कर हमको ऐसे बिखेर दे इस बार,
न फिर से टूट पायें हम, और न फिर से जुड़ पाए तू।

dard bhari shayari 68

कसूरवार किसी को क्या
समझे गलती तो अपनी थी,
ज़िंदगी बेकदरों को सौप दी,
और प्यार लापरवाह से कर लिया।

dard bhari shayari 69

जरा कोई तो पूछे दिल से,
कहाँ तेरा करार गया।
भूल गया वो बेहया,
तब से उजड़ मेरा संसार गया।।

dard bhari shayari 70

तुम मोहब्बत की बात करते हो आजकल के लोग रिप्लाई भी
शक्ल देखकर करते हैं।

dard bhari shayari 71

हमारी जिंदगी में ऐसा छाया गम, मोहब्बत का नाम लेते ही आंखें हो जाती है नम

dard bhari shayari 72

जिंदगी में कभी प्यार करने का मन हो,
तो अपने
दुख से प्यार करना, क्योंकि...
दुनिया का दस्तूर है-
जिसे जितना चाहोगे... उसे उतना दूर पाओगे.

dard bhari shayari 73

इश्क का धंधा ही बंद कर दिया
साहब फायदे में जेब
जले और घाटे में दिल !

dard bhari shayari 74

Rishta Koi Bhi Ho Be-Kaar Hai.
Jab Tak Izzat or Yakeen Na Ho.

dard bhari shayari 75

किसी को प्यार करना और उसी से प्यार पाना, बहुत कम लोगों को नसीब होता है।

dard bhari shayari 76


"मोहब्बत तो मोहब्बत है
और हमेशा तुझसे रहेगी,
फिर चाहे तू नाराज हो..
बेरुखी दिखाए.
खामोश हो जाए, जलाए, या भूल जाए।"

dard bhari shayari 77

ना मैं अपने पास हुन तेरे साथ हु,
बस इसलिए कुछ दिनों से बहोत उदास हूँ|

dard bhari shayari 78

दुखों ने भी मेरा दामन इस कदर पकड़ा है जैसे उनका भी मेरे सिवा कोई और नहीं।

dard bhari shayari 79

मेरे दिमाग में सोने से पहले और उठने के बाद
पहला विचार तुम्हारा ही होता है|

dard bhari shayari 80

लोग आज भी तेरे बारे में पूछते है,,,,
की कहाँ है वो.....
मैं बस दिल पर हाथ रख देता हूँ...!!

dard bhari shayari 81

करूंगा क्या जो मोहब्बत में हो गया नाकाम मुझे तो और
कोई काम भी नहीं आता

dard bhari shayari 82

मैंने तो नाम मोहब्बत रखा था
और तुम नफरत लेकर आये जिंदगी

dard bhari shayari 83

जिंदगी ने हमें बहुत कुछ सिखाया है. अगर जीना है
तो लोगों पर भरोसा कम करो.

dard bhari shayari 84

हालात ने तोड़ दिया
हमें कच्चे धागे की तरह,
वरना हमारे वादे भी
कभी जंजीर हुआ करते थे !

dard bhari shayari 85

नींद चुराने वाले पुछते है
सोते क्यों नहीं, इतनी ही फ़िक्र है तो,
फिर हमारे होते क्यों नहीं !!

dard bhari shayari 86

नज़रों को यूं ही झुका देने से नींद नही आती,
सोते वहीं है जीनके पास किसी की यादें नहीं होती।

dard bhari shayari 87


The saddest part of loving someone is realizing that they will never love you the
same way.
Your Me
TOGETHER FOREVER

dard bhari shayari 88

चालाकी कहा मिलती है
मुझे भी बताओं दोस्तो हर कोई ठग लेता है जरा सा मीठा बोल कर ।

dard bhari shayari 89

ख्वाहिशें दफन है मुझमें,
खुद की खुद मज़ार हूं मै ।

dard bhari shayari 90

जब जब मैंने उसका हाथ पकड़ना चाहा,
तब तब उसने छुड़ाना
चाहा..

dard bhari shayari 91

वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो

dard bhari shayari 92

हिम्मत इतनी थी समुन्दर भी पार कर सकते थे, मजबूर इतने हुए कि दो बूंद आँसूओं ने डुबो दिया।

dard bhari shayari 93

मेरे होटो पे एक दुआ रहती है,
हर पल मुझे आपकी परवाह रहती है, खुदा हर ख़ुशी जिंदगी में दे आपको,
हर दुआ में मेरी यही तमन्ना रहती है|

dard bhari shayari 94

बड़ी चालाकी से खेल गया वो इंसान,
धोका भी हमको दिया और धोकेबाज भी हमको कहा।

dard bhari shayari 95

अपना समझ कर किसी से
हक मांगना हमे गैर बना देता है !

dard bhari shayari 96

दुबारा इश्क होगा तो
तुझसे ही होगा ! खफा हैं
में बेवफा नहीं

dard bhari shayari 97

हर बार जब आप मुझे अनदेखा करते हैं,
तो मुझे आपके साथ बिताये हुए हर पल पर पछतावा होता है।

dard bhari shayari 98

नाम उसका ज़ुबान पर आते आते रुक जाता है,
जब कोई मुझसे मेरी आखिरी ख्वाहिश पूछता है।

dard bhari shayari 99

करदे कमाल और कुछ ऐसा लिख ✍️,
ऐ मेरे टूटे दिल 💔, जिसे पढ़ कर वो रोये भी ना 😢,
और चैन से सोये भी ना 🌙।

dard bhari shayari 100

दर्द कम नहीं हुआ है मेरा बस सहने की आदत हो गयी है।