Best Bewafa Shayari in Hindi (2025)


Kanchan Narkhede

Best Bewafa Shayari in Hindi (2025)

जिंदगी के कैनवास पर बेवफाई के रंगों की जो गहराई होती है, वो किसी और रंग से मेल नहीं खाती। दिल्ली की रौनक भरी जिंदगी में पली-बढ़ी इस लड़की की बातें, बस चमक-धमक नहीं, बल्कि दिल के उन कोनों तक पहुंचती हैं, जहां सिर्फ दर्द गूँजता है। 'बेवफा शायरी हिंदी' के इस सेगमेंट में, मैं आपको वो शायरियाँ सुनाने जा रही हूँ, जो आपके और मेरे दर्द के बहुत करीब होंगी।

इश्क, मोहब्बत, वफ़ा, और बेवफाई... ये शब्द नहीं, हमारी जिंदगी के अनुभव हैं, जो किसी न किसी रूप में हम सबके दिलों में बसते हैं। चलिए, हम सब अपने-अपने अनुभवों को एक साथ बुनते हैं, और एक ऐसा सफर शुरू करते हैं जहाँ हर शेर, आपकी सोच और मेरे जज्बात से होकर गुजरता है।

तो जुड़िए मेरे साथ, क्योंकि यहाँ हर कहानी में, हर शायरी में, आपको अपनी ही गाथा सुनाई देगी। शब्दों की इस दुनिया में अपनी बेवफाई की दास्तान को पहचानिए, और चलिए इस अहसास को महसूस करते हैं, क्योंकि यहाँ हर शायरी दिल को छू जाने का वादा करती है।

Bewafa Shayari Hindi

बेवफाई की भावनाओं को व्यक्त करती शायरी

bewafa shayari hindi 1

"ये दिल भी उसी पर मरता है
जो हमारी कदर
नही करता..!
"

bewafa shayari hindi 2

"कौन कहता है प्यार में जिंदगी खूबसूरत हो जाती है
कभी धोखा खा देखो वही जिंदगी
मौत से बदतर हो जाती है|
"

bewafa shayari hindi 3

"रिश्ते कभी,
ज़िंदगी के साथ नहीं चलते...
रिश्ते तो, एक बार बनते हैं ....
फिर ज़िंदगी रिश्तों के साथ चलती है..!
"

bewafa shayari hindi 4

"तू मुझसे दूर है
इस बात का शिकवा नहीं,
मिला तो इस बात का है की,
तू किसी और के करीब है !!
"

bewafa shayari hindi 5

"क्यूँ नहीं
महसूस होती उसे मेरी तकलीफ,
जो कहते थे,
बहुत अच्छे से जानते है तुझे|
"

bewafa shayari hindi 6

"आजकल लोग दिल से
दी हुई इज्जत से खुश नहीं होते
दिखावे की चापलूसी
करने वालों से गर्व महसूस करते हैं।
"

bewafa shayari hindi 7

"
बुरे वक्त की सबसे अच्छी बात ये है,
कि पता चल जाता है,
कि किसे तुम्हारी
फ़िक़र है। 💖
"

bewafa shayari hindi 8

"बस कोई ऐसा चाहिए,
जो मेरे गुस्से को भी
प्यार से शांत करदे...!
"

bewafa shayari hindi 9

"
अजीब सी बेताबी है,
तेरे बिना रह भी लेते हैं,
और रहा भी नहीं जाता। 💔
"

bewafa shayari hindi 10

"
संभव है कोई अब कर रहा हो
मेरी कमी पूरी,
तभी तुम्हें मेरी याद
अब नहीं आती। 💔
"

bewafa shayari hindi 11

"
मोहब्बत भी उधार की तरह है,
लोग ले तो लेते है मगर
देना भूल जाते हैं। 💔
"

bewafa shayari hindi 12

"बहुत दिनों बाद आज मेरा दिल ये सोचकर रो दिया,
ऐसा क्या पाना था मुझे जो मैंने खुद को ही खो दिया|
"

bewafa shayari hindi 13

"अपना बनाकर फिर कुछ दिन में पैमाना बना दिया
भर गया दिल हमसे तो मज़बूरी का बहाना बना दिया |
"

bewafa shayari hindi 14

"इस दिल को किसी की आस रहती है, निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना किसी चीज की कमी तो नहीं,
पर तेरे बेगैर जिन्दगी बड़ी उदास रहती हैं |
"

bewafa shayari hindi 15

"मिले हो तुम हमको किस्मत से
फसाया है तुमने मुझे
फिल्टर वाली तस्वीरो से.!!
"

bewafa shayari hindi 16

"ये जो तुम मेरा हालचाल पूछते हो,
बड़ा ही मुश्किल
सवाल पूछते हो ।
"

bewafa shayari hindi 17

"जो कुछ भी था,
सब कुछ खो चुका हूँ मैं
करके सबका भला...
अब बुरा बन चुका हूँ मैं
"

bewafa shayari hindi 18

"कौन समझ पाया आज तक हमें,
हम अपने हादसों के अकेले गवाह हैं !!
"

bewafa shayari hindi 19

"भले कितने ही नाराज होते हो तुम हमसे,
मगर तुम पास होते हो तो सब अच्छा लगता है,
बाकी सारी कायनात झूठी सी लगती है, बस एक तुम्हारा प्यार सच्चा लगता है।
"

bewafa shayari hindi 20

"
वक्त के दायरे से हम गुज़र न जाये,
अरमानों के सिलसिले कहीं बिखर न जाये।
इसलिए आपको दिल से याद करते हैं,
कहीं आपके दिल से हम निकल न जाये। ❤️
"

bewafa shayari hindi 21

"ख़फ़ा सब है मेरे लहजे से,
पर मेरे हाल से कोई वाकिफ नहीं।
"

bewafa shayari hindi 22

"अब तो नफ़रत भी डिजिटल करने लगा हूँ.
उसके नाम की ID देखते ही BLOCK कर देता हूँ |
"

bewafa shayari hindi 23

"दिल नही लगाया मैने कैसी से भी
उससे जुदा होने के बाद,
मैने अपना प्यार गवा दिया एक दोस्त की खातिर....!
"

bewafa shayari hindi 24

"वो बडे घर से थे
साहब...
छोटे से दिल में कैसे रहते...
"

bewafa shayari hindi 25

"तमना थी कि कोई टूटकर चाहे हमे
मगर हम खुद ही टूट गए
किसी को चाहते चाहते।
"

bewafa shayari hindi 26

"जहा दिल भर जाता है
वह बहाने हजार मिल जाते हैं |
"

bewafa shayari hindi 27

",अगर साथ होते वो तो जरूरत होती
अपने अकेले के लिए
में कायनात क्या मांगू
"

bewafa shayari hindi 28

"बिन धागे की सुई सी बन गई है
ये ज़िंदगी, सिलती कुछ नहीं,
बस चुभती चली जा रही हैं !!
"

bewafa shayari hindi 29

"
प्यार और भरोसा कभी मत खोना क्योंकि...
प्यार हर किसी से नहीं होता और
भरोसा हर किसी पर नहीं होता। ❤️🤝
"

bewafa shayari hindi 30

"
पलकों की हलचल को डकार कहते है,
किसी को डंडे जब नज़र, तो उसे इंतज़ार कहते है।
किसी के बिना जैसे दिल बेचैन हो,
तो उसे प्यार कहते है। ❤️
"

bewafa shayari hindi 31

"मोहब्बत पाने की कोई राह नहीं ये तो उसे मिलती है
जिसे इसकी कदर नहीं होती |
"

bewafa shayari hindi 32

"इश्क खुदकुशी का धंधा है,
अपनी ही लाश अपना ही कन्धा है।
"

bewafa shayari hindi 33

"
आपकी चाहत में दुनिया भुला देंगे,
इस तरह से आपको दिल में बसा लेंगे।
दूर न जायेंगे कभी आपसे। ❤️
"

bewafa shayari hindi 34

"समझ नही आ रहा दर्द में
जिंदगी है
या जिंदगी में दर्द..
"

bewafa shayari hindi 35

"मुहब्बत थी तो, चाँद अच्छा था,
उतर गई तो,
दाग दिखने लगे!
"

bewafa shayari hindi 36

"जाते-जाते उसके आखिरी अल्फाज यही थे,
जी सको तो जी लेना मर जाओ तो बेहतर है।
"

bewafa shayari hindi 37

"तमन्ना थी, कि कोई टूटकर चाहे हमे,
मगर हम खुद ही टूट गए
किसी को चाहते चाहते !!
"

bewafa shayari hindi 38

"बदल बदल के कई रंग आते रहते है,
वो अपने आप से भी तंग आते रहते है ...
"

bewafa shayari hindi 39

"दर्द छुपा है,
सीने में
तकलीफ हो रही है जीने में
"

bewafa shayari hindi 40

"
एक तरफा ही सही,
प्यार तो प्यार है।
तुम्हें नहीं है तो क्या हुआ,
मुझे तो बेशुमार है। ❤️
"

bewafa shayari hindi 41

"बस चुप हूँ मैं पत्थर न समझ मुझे,
दिल पे असर हुआ है
किसी अपने की बात का ...
"

bewafa shayari hindi 42

"अपनों से ही टूटा हूँ
तो अब सवाल क्या करू !!
"

bewafa shayari hindi 43

"तुमसे गुस्सा होकर भी
तुम्हे ही ढूंढा करता हूँ ।
"

bewafa shayari hindi 44

"
किसी को पसंद आना
बहुत आसान है,
लेकिन हमेशा उसकी
पसंद बने रहना बहुत मुश्किल। ❤️
"

bewafa shayari hindi 45

"तुम दोस्ती को
मोहब्बत में बदलना चाहते थे,
देखा इस मोहब्बत ने हमें दूर कर दिया !!
"

bewafa shayari hindi 46

"
हर किसी के लिए वक्त है
उसके पास बस
एक मेरे लिए ही नहीं है..!! ⌛❤️
"

bewafa shayari hindi 47

" उसकी तस्वीर खो गई मुझसे,
haaye वही gallery
की रौनक थी....!
"

bewafa shayari hindi 48

"
तुम्हारे बाद में जिस लड़की से प्यार करूंगा वो
होगी हमारी बेटी। 🌸
"

bewafa shayari hindi 49

"सफाईयाँ देना तो दूर की बात हैं,
मैंने तो अपने हक़ में
बोलना भी छोड़ दिया |
"

bewafa shayari hindi 50

"
प्यार तो हर कोई कर सकता है,
पर प्यार निभाना
सभी पर नहीं आता।
तभी तो दो दिलों का टूटना होता है,
लाज़िमी। 💔
"

bewafa shayari hindi 51

"तेरे वजूद की खुशबू बसी है
मेरी साँसों में,
ये और बात है कि नजर से
दूर रहते हो तुम।
"

bewafa shayari hindi 52

"प्यार में मिला ज़िन्दगी
भर का दर्द।
कहानी धोके की ..
"

bewafa shayari hindi 53

"दिल आज तकलीफ में है
और तकलीफ देने वाला दिल में!
"

bewafa shayari hindi 54

"
कुछ लोग डायरी इसलिएँ लिखते हैं,
क्योंकि उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं होता !
"

bewafa shayari hindi 55

"
हम करीब तो हैं पर
दूरी है।
जी तो रहे हैं पर
मजबूरी है। 😔
"

bewafa shayari hindi 56

"
अब ना करूँगा अपने दर्द को बयान,
जब दर्द सहना मुझको ही है।
तमाशा क्यों करना। 😔
"

bewafa shayari hindi 57

"इश्क़ जब तोड़ जाता है,
दिल टूट जाता है ।
"

bewafa shayari hindi 58

"ना छेड़ो ग़मों की राख को,
इसमें भी अंगारे होते हैं!
हर दिल में एक समुन्दर होता है.
तभी आंसू खारे होते हैं...
"

bewafa shayari hindi 59

"मुबारक हो आपकी
झूठी मोहोब्बत
ने हँसते हुए इंसान की
जिंदगी उजाड़ दी |
"

bewafa shayari hindi 60

"किसी से जुदा होना अगर
इतना आसान होता तो
जिस्म से रूह को लेने
कभी फरिस्ते ना आते !!
"

bewafa shayari hindi 61

"🤷‍♂️ नासमझ थे वही अच्छा था,
😟 परेशानियां बढ़ गई है,
🧠 जब से समझदार हुए है।
"

bewafa shayari hindi 62

"तुम्हे अब शायद 🤔 ये बात याद भी न हो,
मगर वो तुम्ही थे न 🌙 जो
मेरे लिए रात रात भर जागते थे...!
"

bewafa shayari hindi 63

"
कौन कहता है 🤷‍♂️ नेचर 🌿 और सिग्नेचर ✒️ कभी नही बदलतें हैं,
अगर हाथ पर चोट लगे 🩹 तो सिग्नेचर बदल जाता है,
और चोट अगर दिल 💔 पर हो तो नेचर बदल जाता है।
"

bewafa shayari hindi 64

"मेरा दर्द तो खुदा 🙏 जानता है!
तुमने तो सिर्फ मेरी
मुस्कान 😊 देखी है !!
"

bewafa shayari hindi 65

"
आप चाहे किसी से कितना भी ❤️ प्यार कर लो,
लोग बदल ही जाते हैं 💔,
जब उन्हें कोई और मिल जाए 🚶‍♂️❤️।
"

bewafa shayari hindi 66

"कोई कितना भी 🌟 खास हो,
बदल ही जाता हैं 💔!!
"

bewafa shayari hindi 67

"😊 तुम उसके साथ खुश हो
🤷‍♂️ तो फिर शिकायत कैसी
😌 बस तुम्हे खुश ही तो
👀 देखना है,
❤️ मेरी महोब्बत है ऐसी ।
"

bewafa shayari hindi 68

"💘 इश्क़ सिर्फ मुझे हुआ था
🕒 उसे तो बस कुछ पल का नशा हुआ था |
"

bewafa shayari hindi 69

"⏳ वक़्त ने ज़रा सी करवट क्या
ली........
👥 गैरो की लाइन में सबसे आगे पाया अपनों को !!
"

bewafa shayari hindi 70

"🤐 बड़ा मुश्किल है उस शख़्स को मनाना जो रूठा भी
😶 न हो और बात भी न करे !
"

bewafa shayari hindi 71

"💔 नाम ना लो उस मोहब्बत का,
❤️ मोहब्बत तो हम भी कर चुके है,
🗣️ लोग कहते है, मोहब्बत जिन्दगी है, पर हम तो कब के 💀 मर चुके है.
"

bewafa shayari hindi 72

"किसी को, इतना भी ना❤️चाहो की
भुला ना सको..!! 🚶‍♂️
"

bewafa shayari hindi 73

"मायने जिन्दगी के 🔄 बदल गये
अब तो कई अपने मेरे 🔄 बदल गये,
करते थे बात आंधियों में 🌪️ साथ देने की
हवा चली 🍃 और सब मुकर गये अब तो!!!
"

bewafa shayari hindi 74

"तेरे ना होने से बस 🚶‍♂️
इतनी सी कमी रहती है..
मैं लाख मुस्कुराउ 😊 आंखों मे
नमी सी रहती है. 💧
"

bewafa shayari hindi 75

"दिल भी परेशान रहता है 💢 उनके लिए
हम कुछ भी नहीं है 🌫️ जिनके लिए |
"

bewafa shayari hindi 76

"खामोश हैं तो बस एक तेरी खुशी के लिए 😊
ये मत समझना कि मेरे दिल को 💔 दर्द नहीं होता |
"

bewafa shayari hindi 77

"छुपा लो मुझे अपने 💨 सासों के दरमियाँ
कोई पूछे तो कह देना 🌺 जिंदगी है मेरी |
"

bewafa shayari hindi 78

"क्यों हमे उसी शख्स से लगाव
होता है
जिसको हमसे 🚶‍♂️ कोई लगाव नहीं होता।
"

bewafa shayari hindi 79

"हर शरारत को जिसकी था 😇 माना मोहब्बत,
कोई बनाके 😈 यूँ अपना जहर दे गया,
सितम ऐसा जमाने 😖 में कोई और नहीं,
वो होकर जुदा 😭 ऐसा ग़म दे गया।
"

bewafa shayari hindi 80

"💔 ये इश्क आसान नही है।
🍂 इसमें टूटना भी पड़ता है,
😊 और टूटकर भी हँसना पड़ ता है |
"

bewafa shayari hindi 81

"❤️ प्यार का मौका सब को मिलता है
🍂 एक और सच यह भी है कि
💔 प्यार मे धोका भी सब को मिलता है |
"

bewafa shayari hindi 82

"💨 सांसे किसी का इंतजार नही करती,
चलती हैं या चली जाती है..।
"

bewafa shayari hindi 83

"💔 मैं हमेशा
🚶‍♂️ डर था उसे खोने से,
उसने ये डर ख़त्म कर दिया मुझे छोड़कर !
"