नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका इस भावनाओं के सागर में, जहां कभी-कभी अकेलापन शब्दों का रूप ले लेता है, उन कहानियों को बयां करने के लिए जो हम अपने आप से, दिल की गहराइयों में कहते हैं। 'अलोन सैड शायरी' के इन पन्नों पर, मैं, एक सशक्त और आत्मविश्वासी दिल्ली की लड़की, उन्हीं अनकहे जज्बातों को पिरोने की कोशिश करती हूँ, जो अपनी आवाज़ तलाश रहे हैं।
ये शायरियां सिर्फ अल्फाज़ नहीं हैं, बल्कि हमारे अंदर की उन उलझनों का आइना हैं, जो हमें रात की तनहाई में घेर लेती हैं। आंसू, यादें, ख़ामोशी, और ज़िन्दगी के उस मोड़ पे खड़ा प्यार, जहां से वह केवल दूर की नज़र आता है – इन्हीं भावनाओं की बारीक सिलवटों को मैंने शब्दों में ढाला है।
तो आइए, भीगिए इन शायरियों के संग, क्योंकि जब दिल बोलता है, तो वह शायरी बन जाता है। यह सफर न केवल हमारे अकेलेपन की कहानी को साझा करता है बल्कि एक दूसरे के दिलों तक पहुंचने का जरिया भी बनता है। इस शायराना सफर में हमारा साथ दीजिए, और आइए शब्दों की इस मिठास में डूब जाएं।
Alone Sad Shayari
अकेलापन और दर्द की शायरी
नमक की तरह हो गई है जिंदगी,
लोग स्वादनुसार इस्तेमाल कर लेते है।
बिछड़ने का इरादा तो पहले ही कर चुके,
उन्हे तो बस बहाना चाहिए था
उससे कहा मेरा
क्या होगा छोड़ने के बाद ने हँसकर कहा लावारिस
क्सर मर जाया करते हैं|
ना आवाज हुई,
ना तमाशा हुआ
बड़ी ख़ामोशी से टूट गया
एक भरोशा जो
तुझ पर था
"मेरी हर ख्वाहिश को तुमने तोड़ दिया, नफरत में भी तेरे प्यार की आसरा हो गयी।"
प्यार में मिला धोखा 💔
आज भी याद है,
मेरे आंसू 😭 और तेरी हंसी 😄
आज भी याद है,
दिया तो था तूने वादा 🤝
अपने वफ़ा का,
बेवफा तेरा वो झूठा चेहरा 😞
आज भी याद है।
दुनिया का दस्तूर है ये
जिसे टूट कर चाहोगे
वही तोड़ कर जाएगा।
ना जाने किस तरह का इश्क..
कर रहे हैं,
हम...!
जो कही नहीं, उसी पर..
मर रहे हैं|
"आप मोहब्बत की बाते करते हो.. आजकल के लोग रिप्लाई भी..
देखकर करते हैं
एक लाइन में बताता हूं
इश्क़ क्या है,
शहद की डिबिया में
जहर भरा है।
यक़ीन मानो लाख कोशिश कर चुका हूँ मैं,
नहीं धड़कने रुकती है और न तेरी यादें..!!
मैंने देखा है टूटा हुआ
आदमी अकेला ही
रहना पसंद
करता है।
ये जी तुम मेरा हालचाल
पूछते ही,
बड़ा ही मुश्किल सवाल
पूछते हो।
"रिश्ते शीशे की तरह होते हैं।
कभी-कभी उन्हें वापस जोड़कर
खुद को चोट पहुँचाने की कोशिश करने से बेहतर है
कि उन्हें टूटा हुआ छोड़ दिया जाए।"
आँसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है,
काश कोई रोक लेते
गुनाह होने से पहले।
जिंदगी से अपना हर दर्द छुपा लेना,
खुशी ना सही ग़म गले लगा लेना।
कोई कहे मोहब्बत आसान है,
तो उसे मेरा 💔टूटा दिल दिखा देना।
कोई नहीं था,
और न होगा!
तेरे जितना करीब मेरे दिल के!
फिर सुबह एक नई रोशन हुई,
फिर उम्मीदें नींद से झाँकती मिली,
वक़्त का पंछी घरोंदे से उड़ा,
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता।
आँसू भी आते हैं और
😔 दर्द भी छुपाना पड़ता है
ये जिंदगी है साहब
यहां जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता है
जाने कितने दीवानों को मौत के घाट उतारा है,
एक मुकदमा तो तेरी आँखों पे भी चलना चाहिये...
कुछ ऐसा हमने मिजाज़
ए इश्क़ रखा।
किसी को प्यार ❤️ करो तो इतना करो कि तुम्हारे इज़हार करने से पहले उसे तुमसे प्यार हो जाए 💑।
हम भी बहोत
हिम्मत वाले थे,
पर तेरी कमी ने मुझे रुला ही दिया।
प्यार की तलाश में घूमता रहा दरबदर,
धोखा मिला तो दिल टूटा इस
कदर,
वो सामने आए तो कह दूंगा उनसे,
तेरे धोखे का सदियों तक रहेगा असर।
कौन कहता है हम
उसके बिना मर जायेंगे,
हम तो दरिया है 🌊 समंदर में उत्तर जायेंगे,
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बुन्द 💧 के लिए हम तो
बादल है ☁️ प्यार के किसी
और पर बरस जायेंगे 🌧️
ये इश्क भी क्या चीज़ है ग़ालिब,
एक वो है जो धोखा दिए जाते हैं,
और एक हम है,
जो मौका दिए जाते हैं।
वही कुआँ मिली वही खाई
आज समझे कहावत की सच्चाई।
ना है बहुत खामोश रहते हो आज कल, क्या दिल पे चोट खाये हुए हो,
छोटा सा दिल है ग़मो से चूर चूर,
ना जाने कितने ग़म अंदर छुपाये हुए हो.
कभी रहा करती थी याद मेरी
किसी को
पर आज वो किसी और की ज़िन्दगी है
हम उस मोड़ पर है साहब,
जहां अपना साया भी उदास लगता है...!!.
सच्ची मोहब्बत वादों से नहीं,
परवाह से जाहिर होती है...!!
ना मेरा दिल बुरा था ना
उसमे कोई बुराई थी
सब नसीब का खेल है
बस किस्मत में जुदाई थी
तुम पर भी यकीन है
और मौत पर भी एतबार है
देखते हैं पहले कौन मिलता है
हमें दोनों का इंतजार है
आँख रखते हो तो
उस आँख 👀 की तहरीर पढ़ो,
मुँह से इक़रार न करना 🚫
तो है आदत उस की।
अब तो आदत बन चुकी है,
तुम दर्द दो 💔
और हम मुस्कुराएंगे 😊
बहुत दर्द होता है
जब आपको वो इंसान नजरंदाज करे जिसके लिए आप दुनिया को नजरअंदाज करते है
कुछ कहना था
पर कह नहीं पाए,
बस तेरी ही यादों में सिमट के रह गए...
नफरत थी ती कह देते हमसे
गैरों से मिल कर दिल जलाना
जरुरी था
इश्क के लिए मुझे तेरी जरूरत नहीं,
मैं समझ गया तू अब मेरे प्यार के काबिल नहीं।
वो ढूँढ रहे थे मुझे भूल जाने के
तरीके
मैने खफा होकर
उनकी मुस्किल आसान कर दी
जाम क्या, मैं मजबूरी में जहर भी पी लूंगी,
मुस्कुरा के ना सबी रू-रू के जी लूंगी।
पर ये सितम तेरा, मैं हरगिज़ ना सहूंगी,
कुछ और मेरे दिल को तुझसे शिकायत नहीं।
ऐ पागल, तुझमें थोड़ी भी शराफत नहीं!
बेशक नजरों से दूर हो 👀,
पर तुम मेरे
सबसे करीब हो ❤️..!!
बड़ा मुश्किल है उस
शख़्स को मनाना जो रूठा भी न हो और बात भी न करे !
जिसे टूटकर चाहा था उसने ही तोड़ दिया,
अब भर न पाएगा जख्म तूने ऐसा दिया।
www.smssellar.com
कोई पूछे मेरे बारे में,
तो कह देना एक लम्हा था जो गुज़र गया...
जो कोई पूछेगा तेरे बारे में,
तो कह दूंगा एक लम्हा था...
जो मैं जी गया
बहुत आसान है पहचान इसकी ...
अगर दुखता नहीं तो दिल नहीं है!
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं, लेकिन वो लोग नहीं
मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो !!
खामोश हैं तो बस एक तेरी ख़ुशी के लिए,
मत समझना कि मेरे दिल की दर्द नहीं होता।
मेरे दिल का भी एक राज था,
मेरी हर बात में एक अंदाज था,
अब लगी है दिल को ठोकर तो जाना,
मुझे अपनी पसंद पर बड़ा नाज था।
यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद
अल्फाज़ो में जब
उसने कहा मोहब्बत तो है
पर तुमसे नहीं।
अपने वजूद पे इतना तो यकीन है
मुझे की..
कोई दूर तो हो सकता है मुझसे......
"पर" भूल नहीं सकता.....
बहुत कुछ है कहने को पर
न जाने क्यों अब कुछ न कहु
वही बेहतर लगता है
दुनिया से छिपा रहा हूं आंसू अपने,
वो तोड़ गया दिल के साथ सारे सपने।
यहाँ लोग अपनी
गलती
नही मानते, किसी और को
अपना
क्या मानेंगें..
गमों को कुछ यूं भी हराया करो !!
तुम बेवजह मुस्कुराया भी करो !!
कितनी अजीब है,
मेरे अन्दर की तन्हाई भी....
हजारों हैं अपने मगर,
याद तुम ही आते हो....
मेरी जान तुम अपना ख्याल
रखना !!
हमारा क्या है हम तो हर दिन आखिरी समझ के जीते है !!
मेहंदी हो या मोहब्बत एक ही बात है।
जातां कितना भी करो
एक दिन फीकी पद ही जाती है।
ऐसा नहीं था कि दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी,
क्या करूं बस हाथ में तेरे नाम की लकीर नहीं थी।
अनपढ़ सा मैं, दो लफ्ज़ लिखने लगा हूं,
मोहब्बत से मैं घायल बहुत हुआ हूं।
हमारी मोहब्बत के आगे ये
दुनिया भी हार जाएगी,
पतझड़ के मौसम के बाद फिर से हरयाली आएगी !!!
Jise hum sabse zyada pyaar
Karte hai na
Usi mein sabse zyada Taqat hoti hai
Hume rulane ki
"प्यार कुछ ऐसा नहीं है,
जिसे आप ढूंढ लेते हैं,
असल में प्यार
आपको ढूंढ लेता है।"
मैं चांद बनकर उसके अंधेरे जीवन में आया था, उसने हर ख्वाहिश पूरी करने के लिए मुझे टूटता तारा बनाया था।
डरपोक है वो लोग जो
प्यार नहीं करते
साला जिगर होना चाहिए
बर्बाद होने के लिए
कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नही हो सकती।
कुछ यूँ ही चलेगा
तेरा मेरा रिश्ता उम्र भर मिल जाए
तो बातें लंबी
ना मिले तो यादे लंबी !!!
बस यही दो मसले, जिंदगीभर ना हल हुए!!!
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए!
"दुआ करो दोस्तो.....
जो जिस को चाहे
वह उसे मिल जाये
कभी कभी बहुत रुलाती है ....
ये अधूरी मोहोब्बत!"
जिनकी मोहब्बत सच्ची
होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है।
खो दी लब्बो की मुस्कान,
करके एक बेहया से प्यार ।
बड़ा खूब दिया इनाम,
लुट के दिल का चैन ओ करार ।।
मेरे दुखों में मेरा देते हैं
साथ
मेरा तकीया और कम्बख्त हर एक रात
दर्द होता हैं जब उसका चेहरा सामने आता हैं।
किसी गैर का होकर पूछती हैं
ठीक तो हो
ये प्यार भी कैसा कैसा वक्त दिखाता हैं
बहुत परेशान करतीं हैं ना
तुम्हें मेरी बातें....
देखना एक दिन मेरी खामोशी
तुम्हें रूला देगीं.....!!!
कल मैं उसके गली से गुजर रहा था,
क्या बताऊँ मेरे ऊपर
क्या गुजर रही थी।
ये मेरी भूल थी की
तुझसे प्यार हो गया और ये गलती थी की हद्द से ज्यादा हो गया....
नज़र चाहती है दीदार करना....
दिल चाहता है।
प्यार करना....
क्या बताएं इस दिल का आलम..... नसीब में लिखा है इंतज़ार करना।
पहले चुभा बहुत अब
आदत सी है,
ये दर्द पहले था अब
इबादत सी है।
हो ताल्लुक तो रूह से ही हो,
दिल तो अक्सर भर ही जाता है।।
हद-ए-शहर से निकली
तो गाँव गाँव चली,
कुछ
यादें मेरे संग पाँव पाँव चली,
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ,
वो ज़िन्दगी ही क्या जो छाँव-छाँव चली।
तेरे नाम से हमने
इतनी मोहब्बत कर रखी है.की
गुस्से में भी तेरा नाम मुस्करा देते है
सुनकर
नज़रों को यूं ही झुका देने से नींद नही आती, सोते वहीं है जीनके पास किसी की यादें नहीं होती।
तन्हा रहने में सुकून नही तकलीफे उलझने और बेचैनियां मिलती है !
तेरी एक झलक पाने को तरस जाता है दिल मेरा
खुश किस्मत है वे लोग
जो तेरा दिदार रोज करते हैं.
रच लेना ढोंग तू मेरा होने का
मुझे किस्मत को धोखा और
खुद को दिलासा देना है
तुझे अपना बनाने की शर्त जो लगा रखी है मैंने ऊपरवाले से
मैंने मोहब्बत कि रूत मांगी थीं
सनम
तूने तो दर्द का हर मौसम
ही मेरे नाम कर दिया
तुम मोहब्बत की बात करते हो?
आजकल के लोग रिप्लाय भी
शक्ल देखकर करते है।
जरा सी वक्त ने करवट क्या ली।
गैरों की लाइन में सबसे आगे
अपनों को पाया हमने
करीब इतना भी मत रहो कि रिश्ते में दरार आये,
दूर इतना भी मत रहो कि उसके बिना करार ना आये.
वह मेरा सब कुछ है
पर मुक़द्दर नहीं,
वो मेरा कुछ न होता
पर मुकदर होता.
तेरी यादों के सहारे जी
ना सीख लिया हैं,
सिरहाने के तकिया का
सहारा लिया है।
खमोश लब्ज़ भी बोल देते है
कभी जिनकी बाते नही होती
मोहब्बत तो वो भी करते है
जिनकी कभी मुलाकाते नही होती ।।
बहुत तेज रफ्तार से चल रही है
जिंदगी,
समझ नहीं आ रहा है
ये मंजिल है या पड़ाव
एक-दुसरे के बहुत
अजीज थे हम,
कल की ही बात है
बहुत करीब थे हम.
जब कोई आपसे दो कदम पीछे हटे
तो उसे उम्रभर खुश रहने की दुआ देकर,
चार कदम पीछे हट जाने में ही
भलाई है..
तबियत रहती है आज कल
मेरी कुछ परेशान जाना,
लगता है कुछ सांसों का और हूं में मेहमान
जाना,
अजीब कैफियत है जिसमें मुबतला कि अंदर शोर ही शोर है और खामोश है जुबान जाना।
मैं जिंदा अभी और रहूंगा
क्योंकि एक तेरा गम काफी नहीं है मरने के लिए
प्यार घरवालों से पूछ कर
नहीं किया जाता,
मगर धोखा घर की मजबूरियां
बात कर दे दिया जाता है...!
Aksar wo mujhse puchta hai kya Zindgi ...
kya Mout?
Mai khamosh rahti hu
or dil hi dil mai kahti hu
Tujhe pa liya to Zindgi
tujhe kho diya to mout hai..
दिल को था आपका बेसबरी से इंतजार! पलके भी थी आपकी
एक झलक को
बेकरार !
आपके आने से आयी है
कुछ ऐसी बहार ! कि दिल बस मांगे आपके लिये खुशियाँ
बेशुमार!