Heart-Touching Alone Sad Shayari (2025)


Kanchan Narkhede

Heart-Touching Alone Sad Shayari (2025)

नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका इस भावनाओं के सागर में, जहां कभी-कभी अकेलापन शब्दों का रूप ले लेता है, उन कहानियों को बयां करने के लिए जो हम अपने आप से, दिल की गहराइयों में कहते हैं। 'अलोन सैड शायरी' के इन पन्नों पर, मैं, एक सशक्त और आत्मविश्वासी दिल्ली की लड़की, उन्हीं अनकहे जज्बातों को पिरोने की कोशिश करती हूँ, जो अपनी आवाज़ तलाश रहे हैं।

ये शायरियां सिर्फ अल्फाज़ नहीं हैं, बल्कि हमारे अंदर की उन उलझनों का आइना हैं, जो हमें रात की तनहाई में घेर लेती हैं। आंसू, यादें, ख़ामोशी, और ज़िन्दगी के उस मोड़ पे खड़ा प्यार, जहां से वह केवल दूर की नज़र आता है – इन्हीं भावनाओं की बारीक सिलवटों को मैंने शब्दों में ढाला है।

तो आइए, भीगिए इन शायरियों के संग, क्योंकि जब दिल बोलता है, तो वह शायरी बन जाता है। यह सफर न केवल हमारे अकेलेपन की कहानी को साझा करता है बल्कि एक दूसरे के दिलों तक पहुंचने का जरिया भी बनता है। इस शायराना सफर में हमारा साथ दीजिए, और आइए शब्दों की इस मिठास में डूब जाएं।

Alone Sad Shayari

अकेलापन और दर्द की शायरी

alone sad shayari 1

नमक की तरह हो गई है जिंदगी,
लोग स्वादनुसार इस्तेमाल कर लेते है।

alone sad shayari 2


बिछड़ने का इरादा तो पहले ही कर चुके,
उन्हे तो बस बहाना चाहिए था

alone sad shayari 3

उससे कहा मेरा
क्या होगा छोड़ने के बाद ने हँसकर कहा लावारिस
क्सर मर जाया करते हैं|

alone sad shayari 4

ना आवाज हुई,
ना तमाशा हुआ
बड़ी ख़ामोशी से टूट गया
एक भरोशा जो
तुझ पर था

alone sad shayari 5

"मेरी हर ख्वाहिश को तुमने तोड़ दिया, नफरत में भी तेरे प्यार की आसरा हो गयी।"

alone sad shayari 6

प्यार में मिला धोखा 💔
आज भी याद है,
मेरे आंसू 😭 और तेरी हंसी 😄
आज भी याद है,
दिया तो था तूने वादा 🤝
अपने वफ़ा का,
बेवफा तेरा वो झूठा चेहरा 😞
आज भी याद है।

alone sad shayari 7

दुनिया का दस्तूर है ये
जिसे टूट कर चाहोगे
वही तोड़ कर जाएगा।

alone sad shayari 8

ना जाने किस तरह का इश्क..
कर रहे हैं,
हम...!
जो कही नहीं, उसी पर..
मर रहे हैं|

alone sad shayari 9

"आप मोहब्बत की बाते करते हो.. आजकल के लोग रिप्लाई भी..
देखकर करते हैं

alone sad shayari 10

एक लाइन में बताता हूं
इश्क़ क्या है,
शहद की डिबिया में
जहर भरा है।

alone sad shayari 11


यक़ीन मानो लाख कोशिश कर चुका हूँ मैं,
नहीं धड़कने रुकती है और न तेरी यादें..!!

alone sad shayari 12

मैंने देखा है टूटा हुआ
आदमी अकेला ही
रहना पसंद
करता है।

alone sad shayari 13

ये जी तुम मेरा हालचाल
पूछते ही,
बड़ा ही मुश्किल सवाल
पूछते हो।

alone sad shayari 14

"रिश्ते शीशे की तरह होते हैं।
कभी-कभी उन्हें वापस जोड़कर
खुद को चोट पहुँचाने की कोशिश करने से बेहतर है
कि उन्हें टूटा हुआ छोड़ दिया जाए।"

alone sad shayari 15

आँसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है,
काश कोई रोक लेते
गुनाह होने से पहले।

alone sad shayari 16

जिंदगी से अपना हर दर्द छुपा लेना,
खुशी ना सही ग़म गले लगा लेना।
कोई कहे मोहब्बत आसान है,
तो उसे मेरा 💔टूटा दिल दिखा देना।

alone sad shayari 17

कोई नहीं था,
और न होगा!
तेरे जितना करीब मेरे दिल के!

alone sad shayari 18

फिर सुबह एक नई रोशन हुई,
फिर उम्मीदें नींद से झाँकती मिली,
वक़्त का पंछी घरोंदे से उड़ा,
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता।

alone sad shayari 19

आँसू भी आते हैं और
😔 दर्द भी छुपाना पड़ता है
ये जिंदगी है साहब
यहां जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता है

alone sad shayari 20

जाने कितने दीवानों को मौत के घाट उतारा है,
एक मुकदमा तो तेरी आँखों पे भी चलना चाहिये...

alone sad shayari 21

कुछ ऐसा हमने मिजाज़
ए इश्क़ रखा।

alone sad shayari 22

किसी को प्यार ❤️ करो तो इतना करो कि तुम्हारे इज़हार करने से पहले उसे तुमसे प्यार हो जाए 💑।

alone sad shayari 23

हम भी बहोत
हिम्मत वाले थे,
पर तेरी कमी ने मुझे रुला ही दिया।

alone sad shayari 24

प्यार की तलाश में घूमता रहा दरबदर,
धोखा मिला तो दिल टूटा इस
कदर,
वो सामने आए तो कह दूंगा उनसे,
तेरे धोखे का सदियों तक रहेगा असर।

alone sad shayari 25

कौन कहता है हम
उसके बिना मर जायेंगे,
हम तो दरिया है 🌊 समंदर में उत्तर जायेंगे,
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बुन्द 💧 के लिए हम तो
बादल है ☁️ प्यार के किसी
और पर बरस जायेंगे 🌧️

alone sad shayari 26


ये इश्क भी क्या चीज़ है ग़ालिब,
एक वो है जो धोखा दिए जाते हैं,
और एक हम है,
जो मौका दिए जाते हैं।

alone sad shayari 27

वही कुआँ मिली वही खाई
आज समझे कहावत की सच्चाई।

alone sad shayari 28

ना है बहुत खामोश रहते हो आज कल, क्या दिल पे चोट खाये हुए हो,
छोटा सा दिल है ग़मो से चूर चूर,
ना जाने कितने ग़म अंदर छुपाये हुए हो.

alone sad shayari 29

कभी रहा करती थी याद मेरी
किसी को
पर आज वो किसी और की ज़िन्दगी है

alone sad shayari 30

हम उस मोड़ पर है साहब,
जहां अपना साया भी उदास लगता है...!!.

alone sad shayari 31

सच्ची मोहब्बत वादों से नहीं,
परवाह से जाहिर होती है...!!

alone sad shayari 32

ना मेरा दिल बुरा था ना
उसमे कोई बुराई थी
सब नसीब का खेल है
बस किस्मत में जुदाई थी

alone sad shayari 33

तुम पर भी यकीन है
और मौत पर भी एतबार है
देखते हैं पहले कौन मिलता है
हमें दोनों का इंतजार है

alone sad shayari 34

आँख रखते हो तो
उस आँख 👀 की तहरीर पढ़ो,
मुँह से इक़रार न करना 🚫
तो है आदत उस की।

alone sad shayari 35

अब तो आदत बन चुकी है,
तुम दर्द दो 💔
और हम मुस्कुराएंगे 😊

alone sad shayari 36

बहुत दर्द होता है
जब आपको वो इंसान नजरंदाज करे जिसके लिए आप दुनिया को नजरअंदाज करते है

alone sad shayari 37

कुछ कहना था
पर कह नहीं पाए,
बस तेरी ही यादों में सिमट के रह गए...

alone sad shayari 38

नफरत थी ती कह देते हमसे
गैरों से मिल कर दिल जलाना
जरुरी था

alone sad shayari 39

इश्क के लिए मुझे तेरी जरूरत नहीं,
मैं समझ गया तू अब मेरे प्यार के काबिल नहीं।

alone sad shayari 40

वो ढूँढ रहे थे मुझे भूल जाने के
तरीके
मैने खफा होकर
उनकी मुस्किल आसान कर दी

alone sad shayari 41

जाम क्या, मैं मजबूरी में जहर भी पी लूंगी,
मुस्कुरा के ना सबी रू-रू के जी लूंगी।
पर ये सितम तेरा, मैं हरगिज़ ना सहूंगी,
कुछ और मेरे दिल को तुझसे शिकायत नहीं।
ऐ पागल, तुझमें थोड़ी भी शराफत नहीं!

alone sad shayari 42

बेशक नजरों से दूर हो 👀,
पर तुम मेरे
सबसे करीब हो ❤️..!!

alone sad shayari 43

बड़ा मुश्किल है उस
शख़्स को मनाना जो रूठा भी न हो और बात भी न करे !

alone sad shayari 44

जिसे टूटकर चाहा था उसने ही तोड़ दिया,
अब भर न पाएगा जख्म तूने ऐसा दिया।

alone sad shayari 45

www.smssellar.com
कोई पूछे मेरे बारे में,
तो कह देना एक लम्हा था जो गुज़र गया...
जो कोई पूछेगा तेरे बारे में,
तो कह दूंगा एक लम्हा था...
जो मैं जी गया

alone sad shayari 46

बहुत आसान है पहचान इसकी ...
अगर दुखता नहीं तो दिल नहीं है!

alone sad shayari 47

ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं, लेकिन वो लोग नहीं
मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो !!

alone sad shayari 48

खामोश हैं तो बस एक तेरी ख़ुशी के लिए,
मत समझना कि मेरे दिल की दर्द नहीं होता।

alone sad shayari 49

मेरे दिल का भी एक राज था,
मेरी हर बात में एक अंदाज था,
अब लगी है दिल को ठोकर तो जाना,
मुझे अपनी पसंद पर बड़ा नाज था।

alone sad shayari 50

यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद
अल्फाज़ो में जब
उसने कहा मोहब्बत तो है
पर तुमसे नहीं।

alone sad shayari 51

अपने वजूद पे इतना तो यकीन है
मुझे की..
कोई दूर तो हो सकता है मुझसे......
"पर" भूल नहीं सकता.....

alone sad shayari 52


बहुत कुछ है कहने को पर
न जाने क्यों अब कुछ न कहु
वही बेहतर लगता है

alone sad shayari 53

दुनिया से छिपा रहा हूं आंसू अपने,
वो तोड़ गया दिल के साथ सारे सपने।

alone sad shayari 54

यहाँ लोग अपनी
गलती
नही मानते, किसी और को
अपना
क्या मानेंगें..

alone sad shayari 55

गमों को कुछ यूं भी हराया करो !!
तुम बेवजह मुस्कुराया भी करो !!

alone sad shayari 56

कितनी अजीब है,
मेरे अन्दर की तन्हाई भी....
हजारों हैं अपने मगर,
याद तुम ही आते हो....

alone sad shayari 57

मेरी जान तुम अपना ख्याल
रखना !!
हमारा क्या है हम तो हर दिन आखिरी समझ के जीते है !!

alone sad shayari 58

मेहंदी हो या मोहब्बत एक ही बात है।
जातां कितना भी करो
एक दिन फीकी पद ही जाती है।

alone sad shayari 59

ऐसा नहीं था कि दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी,
क्या करूं बस हाथ में तेरे नाम की लकीर नहीं थी।

alone sad shayari 60

अनपढ़ सा मैं, दो लफ्ज़ लिखने लगा हूं,
मोहब्बत से मैं घायल बहुत हुआ हूं।

alone sad shayari 61

हमारी मोहब्बत के आगे ये
दुनिया भी हार जाएगी,
पतझड़ के मौसम के बाद फिर से हरयाली आएगी !!!

alone sad shayari 62

Jise hum sabse zyada pyaar
Karte hai na
Usi mein sabse zyada Taqat hoti hai
Hume rulane ki

alone sad shayari 63

"प्यार कुछ ऐसा नहीं है,
जिसे आप ढूंढ लेते हैं,
असल में प्यार
आपको ढूंढ लेता है।"

alone sad shayari 64

मैं चांद बनकर उसके अंधेरे जीवन में आया था, उसने हर ख्वाहिश पूरी करने के लिए मुझे टूटता तारा बनाया था।

alone sad shayari 65


डरपोक है वो लोग जो
प्यार नहीं करते
साला जिगर होना चाहिए
बर्बाद होने के लिए

alone sad shayari 66

कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नही हो सकती।

alone sad shayari 67

कुछ यूँ ही चलेगा
तेरा मेरा रिश्ता उम्र भर मिल जाए
तो बातें लंबी
ना मिले तो यादे लंबी !!!

alone sad shayari 68

बस यही दो मसले, जिंदगीभर ना हल हुए!!!
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए!

alone sad shayari 69

"दुआ करो दोस्तो.....
जो जिस को चाहे
वह उसे मिल जाये
कभी कभी बहुत रुलाती है ....
ये अधूरी मोहोब्बत!"

alone sad shayari 70

जिनकी मोहब्बत सच्ची
होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है।

alone sad shayari 71

खो दी लब्बो की मुस्कान,
करके एक बेहया से प्यार ।
बड़ा खूब दिया इनाम,
लुट के दिल का चैन ओ करार ।।

alone sad shayari 72

मेरे दुखों में मेरा देते हैं
साथ
मेरा तकीया और कम्बख्त हर एक रात

alone sad shayari 73

दर्द होता हैं जब उसका चेहरा सामने आता हैं।
किसी गैर का होकर पूछती हैं
ठीक तो हो
ये प्यार भी कैसा कैसा वक्त दिखाता हैं

alone sad shayari 74

बहुत परेशान करतीं हैं ना
तुम्हें मेरी बातें....
देखना एक दिन मेरी खामोशी
तुम्हें रूला देगीं.....!!!

alone sad shayari 75

कल मैं उसके गली से गुजर रहा था,
क्या बताऊँ मेरे ऊपर
क्या गुजर रही थी।

alone sad shayari 76

ये मेरी भूल थी की
तुझसे प्यार हो गया और ये गलती थी की हद्द से ज्यादा हो गया....

alone sad shayari 77

नज़र चाहती है दीदार करना....
दिल चाहता है।
प्यार करना....
क्या बताएं इस दिल का आलम..... नसीब में लिखा है इंतज़ार करना।

alone sad shayari 78

पहले चुभा बहुत अब
आदत सी है,
ये दर्द पहले था अब
इबादत सी है।

alone sad shayari 79

हो ताल्लुक तो रूह से ही हो,
दिल तो अक्सर भर ही जाता है।।

alone sad shayari 80

हद-ए-शहर से निकली
तो गाँव गाँव चली,
कुछ
यादें मेरे संग पाँव पाँव चली,
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ,
वो ज़िन्दगी ही क्या जो छाँव-छाँव चली।

alone sad shayari 81

तेरे नाम से हमने
इतनी मोहब्बत कर रखी है.की
गुस्से में भी तेरा नाम मुस्करा देते है
सुनकर

alone sad shayari 82

नज़रों को यूं ही झुका देने से नींद नही आती, सोते वहीं है जीनके पास किसी की यादें नहीं होती।

alone sad shayari 83

तन्हा रहने में सुकून नही तकलीफे उलझने और बेचैनियां मिलती है !

alone sad shayari 84

तेरी एक झलक पाने को तरस जाता है दिल मेरा
खुश किस्मत है वे लोग
जो तेरा दिदार रोज करते हैं.

alone sad shayari 85

रच लेना ढोंग तू मेरा होने का
मुझे किस्मत को धोखा और
खुद को दिलासा देना है
तुझे अपना बनाने की शर्त जो लगा रखी है मैंने ऊपरवाले से

alone sad shayari 86

मैंने मोहब्बत कि रूत मांगी थीं
सनम
तूने तो दर्द का हर मौसम
ही मेरे नाम कर दिया

alone sad shayari 87

तुम मोहब्बत की बात करते हो?
आजकल के लोग रिप्लाय भी
शक्ल देखकर करते है।

alone sad shayari 88

जरा सी वक्त ने करवट क्या ली।
गैरों की लाइन में सबसे आगे
अपनों को पाया हमने

alone sad shayari 89

करीब इतना भी मत रहो कि रिश्ते में दरार आये,
दूर इतना भी मत रहो कि उसके बिना करार ना आये.

alone sad shayari 90


वह मेरा सब कुछ है
पर मुक़द्दर नहीं,
वो मेरा कुछ न होता
पर मुकदर होता.

alone sad shayari 91

तेरी यादों के सहारे जी
ना सीख लिया हैं,
सिरहाने के तकिया का
सहारा लिया है।

alone sad shayari 92


खमोश लब्ज़ भी बोल देते है
कभी जिनकी बाते नही होती
मोहब्बत तो वो भी करते है
जिनकी कभी मुलाकाते नही होती ।।

alone sad shayari 93

बहुत तेज रफ्तार से चल रही है
जिंदगी,
समझ नहीं आ रहा है
ये मंजिल है या पड़ाव

alone sad shayari 94

एक-दुसरे के बहुत
अजीज थे हम,
कल की ही बात है
बहुत करीब थे हम.

alone sad shayari 95

जब कोई आपसे दो कदम पीछे हटे
तो उसे उम्रभर खुश रहने की दुआ देकर,
चार कदम पीछे हट जाने में ही
भलाई है..

alone sad shayari 96

तबियत रहती है आज कल
मेरी कुछ परेशान जाना,
लगता है कुछ सांसों का और हूं में मेहमान
जाना,
अजीब कैफियत है जिसमें मुबतला कि अंदर शोर ही शोर है और खामोश है जुबान जाना।

alone sad shayari 97

मैं जिंदा अभी और रहूंगा
क्योंकि एक तेरा गम काफी नहीं है मरने के लिए

alone sad shayari 98

प्यार घरवालों से पूछ कर
नहीं किया जाता,
मगर धोखा घर की मजबूरियां
बात कर दे दिया जाता है...!

alone sad shayari 99

Aksar wo mujhse puchta hai kya Zindgi ...
kya Mout?
Mai khamosh rahti hu
or dil hi dil mai kahti hu
Tujhe pa liya to Zindgi
tujhe kho diya to mout hai..

alone sad shayari 100

दिल को था आपका बेसबरी से इंतजार! पलके भी थी आपकी
एक झलक को
बेकरार !
आपके आने से आयी है
कुछ ऐसी बहार ! कि दिल बस मांगे आपके लिये खुशियाँ
बेशुमार!