नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका इस खूबसूरत सफर पर, जहां दिलों की गहराइयों से उठती हर एक झंकार को शब्दों के मोतियों में पिरोया जाता है। 'लव स्टेटस इन हिंदी' पर हम साझा करते हैं दिल के उन सबसे खास लम्हों को, जो सीधे तुम्हारे, हमारे, हम सबके दिल से जुड़े हैं। यहां की शायरी सिर्फ कुछ अल्फाज़ नहीं, बल्कि एहसासों का वो संसार है, जहां हर धड़कन में प्यार की मिठास घुली है।
तो चलिए, अपने इश्क की सजीव दास्तानों को इन लफ्ज़ों में बांधें और उन्हें साझा करें, जिन्हें पढ़कर न जाने कितने ही दिल मुस्कुरा उठें। इस प्यार के महफ़िल में आपके सभी जज्बातों के लिए जगह है। आइए, इस बेहद खूबसूरत सिलसिले में हमारे साथ शामिल हों और अपनी अनुभूतियों को लव स्टेटस के रूप में खुलकर इज़हार करें। ये पन्ने आपके इज़हार की गवाही देंगे, आपके प्यार की कहानी को सहेजेंगे।
Love Status in Hindi
प्यार भरे स्टेटस से सजाएं अपना सोशल मीडिया

खुदा की फुर्सत में एक पल आया होगा,
जब उसने तुझ जैसा प्यारा इंसान बनाया होगा,
न जाने कौन से दुआ कुबूल हुई हमारी,
जो उसने मुझे तुझसे मिलाया होगा।

ज़िन्दगी में बार बार सहारा नहीं मिलता,
बार- बार कोई प्यार से प्यारा️ नहीं मिलता,
हे जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो कभी दुबारा ️नहीं मिलता।

प्यारा भी हुँ,
Famous भी हुँ,
Attitude भी ️नहीं है,
फिर भी Single हुँ।

ये प्यारा सा जो रिश्ता है,
कुछ मेरा है,कुछतेरा है,
कहीं लिखा ️नहीं,कहीं पढ़ा नहीं,
कहीं देखा नहीं️,कहीं सुना नहीं,
अजीब सा रिश्ता है आपका और हमारा।

अपना प्यारा सा एक एहसास दे दो,
दिल️ में छोटी सी ही सही️ पर जगह ख़ास दे दो,
हमे प्यार है तुमसे ज़िन्दगी से ज्यादा,
बना के हमे अपना ज़िन्दगी को एक ख़ुशी ️ का साथ दे दो।

तुम को जान से प्यारा बना लिया,
दिल का सुकून आंख का तारा⭐बना दिया,
अब तुम साथ🤝 दो या न दो ये तुम्हारी मर्ज़ी,
हमने तो तुम्हे ज़िन्दगी का सहारा बना लिया।

प्यार ️हो जाता है,
करता कौन हैं हम तो कर देंगे
प्यार में जान भी कुरबान,
लेकिन पता तो चले कि,
हम से प्यार करता कौन हैं।

सुनो,
गुलसन तो तुम हो मेरे,
दुनिया का मै क्या करू,
नैनो में बस गए हो तुम,
नजारों का मै ️क्या करू।

बेवजह है ️️तभी तो प्यार है,
वजह होती तो व्यापार होता।

मेरी आँखों ने चुना है तुझको,
दुनिया देखकर किसका चेहरा️ अब मैं देखूं,
तेरा चेहरा देखकर।

प्यार वो नही जिसमे Attitude और Ego हो,
प्यार तो वो है जिसमें एक "रूठने" मे Expert हो तो दूसरा मनाने में Perfect️️ हो।

तुझे हक़ है अपनी दुनिया में खुश रहने का,
मेरा क्या,
मेरी तो दुनिया ही तुम ️️हो।

प्यार मे जुदाई भी होती है,
प्यार मे बेवफाई भी होतीं है,
थाम के देख मेरा हाथ पता चलेगा प्यार मे सच्चाई भी होती है।

वह बोला प्यार️️ करती हो तो उसका Proof दो,
मैंने कहा अरे पागल ,
Facebook में मेरा Profile ओपन करके देख,
मेरे Status की सारी Property तेरे नाम करके रखी है।

सबको प्यार करने के लिए हम इस दुनिया में आए थे,
पर बीच में आप जरा ज्यादा पसंद आ गए हो।

जितना प्यार है आपसे उस से और ज्यादा पाने को जी चाहता है,
जाने वो कौन सी खूबी है आप में की,
हर रिश्ता आप से बनाने को जी चाहता है।

प्यार मे हमतेरे इस कदर खो गये है,
जमाने से बेखबर हम तेरे दिल️️ मे सो गये,
मत उठना हमें अपनी दिल की गोद से हम सदा के लिए अब तुम्हारे हो गये।

PAGAL,
प्यार हो गया तुमसे वरना दोस्ती तो हमारी भी नोबिता और सीजुका जैसी ही थी।

पगली,
बेसक तुझे सब प्यार करते होंगे,
मगर ठंड में तुझे गले लगाकर प्यार तो मै ही करूंगा।

जिस्म से होने वाले प्यार घटते -बढ़ते रहते हैं,
मगर जो प्यार रूह से हो जाए,
उसकी कीमत का अंदाज लगाना नामुमकिन है।

प्यार जो करता है,
उनका दिल️ भी अजीब होता है,
यार जैसा भी हो,
खुदा से भी अजीज होता है।

प्यार हमारा अधूरा नही रहेगा,
हम मिलेंगे,
इस जहाँ️ नहीं तो उस जहाँ️।

प्यार करना सीखा ️है,
नफरतों का कोई ठौर ️️नहीं,
तू ही तू है इस दिल️ में दूसरा कोई और नहीं।

सुनो मेरी जान प्यार से प्यारी मेरी दिलरुबा,
मेरा ग़म कोई भी हो मेरी ख़ुशी तुम ही हो सिर्फ़ तुम।

प्यार मोहब्बत आशिकी ये बस अल्फाज थे,
मगर जब तुम मिले तब इन अल्फ़ाजों को मायने मिले।

पता है हमें प्यार करना नहीं ️ आता मगर,
जितना भी किया है सिर्फ तुमसे ️किया है।

कहते है लोग मुझसे क्या ख़ास ऐसा उसमे है,
कहा मैंने हर किसी के पास वो मासूम दिल नहीं जो उसमे है।

मेरी हँसी को लोग ख़ुशी कहते हैं,
पर किसी को नहीं पता कि इस ख़ुशी की वजह तुम हो।

आजकल मैं अपनी ही तस्वीर बहुत देखता हूँ,
क्योंकि मेरी आँखों में तुम जो दिखती हो।

सब कुछ भुलाकर मैं बस तेरी चाहत बनना चाहता हूँ,
ख़ुशी में तेरी ख़ुशी और गम में तेरी राहत बनना चाहता हूँ।

उसका दिया हुआ तोहफा आज भी मैं सम्हाल कर रखा हूँ,
क्या करता दिल को फेंक देता तो ज़िंदा कैसे रहता।

आकर यूँ ख्वाबों में दिल की धड़कन बढ़ा जाते हो,
चुरा लो ना दिल मेरा मुझसे,
ऐसे पल पल क्यों सताते हो।

कहती हो ना तुम कि मुझे बाबू,
सोना,
जानू कहकर क्यों नहीं बुलाते हैं,
नहीं पता मुझे की जो सुकून दिल को पहुँचाये उसे क्या कहकर बुलाते हैं।

दिमाग की नहीं अब तो तुम दिल की फ़रमाइश बन गयी,
ख्वाब थी तुम कभी पता नहीं चला कब ख्वाईश बन गयी।

जब भी मैंने तुमसे पूछा तुम्हे मुझसे कितना प्यार है,
तो हमेशा ही तुम हॅंसकर क्यों चले जाते हो।

अफ़सोस है तुम्हे कि मुझसे अब इज़हार क्यों नहीं करते हैं,
क्या करूँ नहीं जानता मैं की खुद से कैसे इज़हार किया करते हैं।

तुमसे मिलना चाहूं मैं तो तुम हमेशा टाल जाते हो,
प्यार भी नहीं जताते कभी,
किस बात की सजा दे जाते हो।
️

कभी कभी तो दिखती हो उसमे भी चेहरा छुपाया न करो,
हँसती हो तो मैं खिल जाता हूँ मुझे मुर्झाया न करो।

हँसी दिलाने वाले बहुत से मिल जायेंगे तुझको,
पर ख़ुशी मुझसे ज्यादा कोई नहीं दे सकता तुझको।

मैं दुआ में तुम्हे कैसे माँगूँ तुम उसमे कहाँ समा पाओगे,
तुम तो वरदान हो बिना तपस्या के भला मुझे कैसे मिल पाओगे।

तुम मिलो ना मिलो कभी मुझे कोई परवाह नहीं,
प्यार किया है तुमसे तेरी हाँ की भी मुझे चाह नहीं।

अक्सर उन जगहों पर मुझे जाना बहुत अच्छा लगता है,
जहाँ कभी एक पल के लिए भी तू रुकी हो।

मैं कभी नहीं डरता था चाहे परिश्थिति कैसी भी हो,
पर तुम्हे पाने के बाद अब खोने के डर से डर लगता है मुझे।

मैं तुम्हे कभी भी ये नहीं कहूंगा कि तुम मेरे हो जाओ,
पर मैं तुम्हारा हूँ ये हक़ तुम भी मुझसे नहीं छीन सकती।

दिल की दूरियों को मिटाकर तुझसे एक होना चाहता हूँ,
जैसा भी हूँ मैं बस खुदको तुझसे बाँटना चाहता हूँ।

उस समय मुझे समय को रोक देने का मन करता है,
जिस समय कुछ समय के लिए भी तुम मेरे पास में होती हो।

तुम मेरी हो जाओ और मैं तेरा हो जाऊँ,
तुम मिल जाओ बस तो दुनिया से मैं बेगाना हो जाओं।

नाराज़ होना मुझसे हक़ है तेरा तक़रार में,
और मनाना तुझको हक़ है मेरा प्यार में।

आज तक मैं किसी भी खेल में नहीं हार माना,
पर इस प्यार के खेल में तेरे सामने दिल अपना हार बैठा।

सुना है मैंने कि प्यार एक ऐसी बीमारी है जो लाइलाज़ होती है,
अगर ये तुमसे मिले तो मैं इस बीमारी से बीमार होना चाहता हूँ।

बहुत किस्मत वालों को कोई ऐसा मिलता है,
की जो आपसे ज्यादा आपको समझता है।

दुनिया की कोई परवाह नहीं है मुझे,
बस हर कदम पर साथ चाहिए तेरा मुझे।

सबूत हर इक बात का देना पड़ रहा है,
भरोसा वाक़ई बुरे दौर से गुज़र रहा है।

दिल बहलाने वाले हज़ार मिलेंगे लेकिन मुझे,
तो दिल से चाहने वाला चहिए ।।।

चलो खो जाते हे फिर से उन सपनो में जहाँ तेरा और मेरा मिलन होगा बिना अपनो के,
हसीन सपनो में।

जो दिल के आईने में हो वही प्यार के काबिल है,
वरना दीवार के काबिल तो हर तस्वीर होती है।

इजहारे इश्क किसे कहते है मुझे नही पता थोड़ी शिद्दत से पढा करो मेरी तो हर शायरी तुम्हे рцгроsε करती है।

माँगने को तो बहुत कुछ माँग लूँ तुमसे क्या दोगे गर तुम्ही को माँग लूँ तुमसे।

जो इश्क़ तक़लीफ़ न दे वो इश्क़ कैसा,
और जो इश्क़ में तक़लीफ़ न सहे वो आशिक़ कैसा।

सुन पगले इतने भी प्यारे नही हो तुम,
बस मेरी चाहत ने तुम्हे सर पर चढा रखा है।

किसी को भी वोट मिले,
किसी का भी प्रचार हो बस तू मेरा रहे,
इस दिल में तेरी ही सरकार हो।

नशा था उनके प्यार का,
जिसमें हम खो गए हमें भी नहीं पता चला,
कि कब हम उनके हो गए।

तेरे खामोश होठों पर मोहब्बत गुन्गुनाती है,
तू मेरा है मैं तेरी हु बस यही आवाज़ आती है ...।

सिगरेट वाले से उधार और खुबसूरत लड़कियों से प्यार जितना भी रोको हो ही जाता है।

सच बताओ क्या तुमने उन्हे सारी बाते बता डाली,
अरे कुछ तो पर्दा रखती यां वो बी बात बता डाली।

अगर तू समझता है,
फिजूल मुझे,
तो कर हिम्मत,
और फिर भूलमुझे।

बस ,
यू ही मेरे मुस्कराने की,
तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में न सही,
मगर ,मेरी जिंदगी बने रहना।

काश तुम दूरदर्शन के एंटीना होता
तुम्हे घुमा घुमा कर सेट कर लेती।

कभी मिलो तो बताऊ कैसे तड़पाती है
आपकी यादें,
दिल से धड़कन निकाल ले जाती है
आपकी यादें।।

दे दो हाथों में हाथ कि ता उम्र का सौदा कर लें,
थोड़ी मोहब्बत तुम कर लो,
थोड़ी सी हम कर ले।

हर एक रंग खूबसूरत होता है साहब बस उसे देखने का नज़रिया चाहिए।

बेखबर से रहते हो…,
खबर भी रखते हो,
बात भी नहीं करते,
और प्यार भी करते हो।

खुबिया इतनी तो नहीं किसी का दिल जीत सके,
लेकिन कुछ पल ऐसे छोड़ जायेगे,
भूलना भी आसान न होगा।

तु मुझे इतना पसंद आता है,
जितना तो Music_lover को अपना Guitar भी पसंद नही आता होगा…?।

तुम चाहे बंद कर लो दिल के दरवाजे सारे
हम दिल मे उतर आएंगे कलम के सहारे ...।

सपने में शृंगार हो तो दिये जल उठते है,
अगर मुहब्बत बुलाए तो “मुर्दे भी बोल उठते है ।

तेरी नशे वाली आँखों का बड़ा नाम हैं… आज नजरों से पिला दे बोतल का क्या काम हैं।

खूबसूरत ये शायरी नही बल्कि तेरी मोहब्बत है,
जो नूर बनके छलकती है मेरे अल्फाजों में।

कैसा एहसास हैं तेरा तूने छुआ भी नहीं और महसूस मेरी रूह तक को हुआ है।।

किसी न पूछा इतनी शायरी से लाते हो,
मैने मुस्कराकर कहा डुबकी लगानी पड़ती उसके ख्यालो में।

ऊसके साथ शादी भी करुंगा But पता तो चले हमसे प्यार कोन करता...।

क्या करू यार जब वो सामने आती है तो दिल मिल्खा ,
जुबान मनमोहन और खयाल इम्रानहाशमी।

थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे ये जिन्दगी ठहरेगीं नहीं गुजर जायेगी।

मुझे औरों से क्या लेना देना,
मुझे तो बस “तुम” तुम्हारा वक़्त” और…,
तुम्हारा प्यार चाहिये...।

लम्हे लम्हे मैं बसी हैतुम्हारी यादों की महकयह बात और हैंमेरी नज़रों से दूर हो तुम।

कैसे हो जाऊँ मैं तुम से जुदा,
धडकन के बग़ैर कोई जिन्दारह सकता है भला।

तू जिद हे इस दिल की ,
वरना इन आँखो ने ,
और भी हसीन चेहरे देखे हे।

जो तलवारो से बच जाते हैं
वो अक्सर फूलों से कट जाते हें।

दुनिया कितनी ही आगे बढ़ जाए मगर वो छुप छुप ke मिलने वाली मोहब्बत का मजा ही कुछ और हैं।

जाने अनजाने में क्या से क्या हो गया…
Im sorry पर तुमसे प्यार हो गया।

सुनो जान जब तुम वूजू बनाती हो ना तो ऐसा लगता है जैसै चाँद से पानी के कतरे टपक रहे हो।

चाहूँ तो जिंदगी आज ऐक पल मे
खतम कर दू मगर।
किसी अपने ने कहा था बाते ये कभी ना तु
भूलना कोई तेरे खातिर है जी रहा।।

कोशिश बहुत की कि…,
राज-ए-मोहब्बत बयाँ ना हो,
मुमकिन कहाँ था कि आग लगे और धुंआ ना हो।

कौन कहता है की वक्त बहोत तेज है कभी,
किसी का इंतजार तो करके देखो।

पानी में तैरना सिख लीजिए मेरे दोस्तों,
आंखों में डूबने का अंजाम बुरा होता है।

दूर रहकर भी तुम्हारी हर ख़बर रखतें हैं
हम पास तुम्हें कुछ इस कदर रखते है।

तुम रखा करो कोशिश”यूँ ही “गुलाब” सा “खिलने” की,
इस “दिल” में रहेगी ख़्वाहिश “तुमसे “बार~बार”मिलने की।

कोशिश तो रोज़ करते हैं कि वक़्त से समझौता कर लें,
कम्बख़्त दिल के कोने में छुपी उम्मीद मानती ही नहीं।

रस्म एक खासनिभाना सीखो किसी को अपना बनाना है तो पहले उसका बन जाना सीखो।

दूरियों से ही तो पता चलता है की,
नज़दीकियाँ कितनी खास होती है।

तुझे भुलाने की हर दिल कोशिश करती हूँ,
मेरी रफ़्तार धीमी है ज़रा सा वक्त दे मुझको।

जब तुम पास होती हो तब समय को,
हथकड़ी लगाने का मन करता है।

मोहब्बत ठंड जैसी है,
अगर लग जाये तो बीमार कर देती है।

ऐ खुदा मुझे जब बनाए थोड़ी सी मिट्टी उसकी मिला देना तू मुझे उसका नही बना सकता तो उस जैसा मुझे बना देना।

हाथ में Car हो,
,MuSiC दमदार हो,
साथ बैठे मेरे यार हो,
और देखने वाली हर लड़की बोले
काश यही मेरा Pyar हो।

कभी कभी तुम्हे देख लेने से इतना सुकून मिलता है,
की दिल करता है की सारा दिन बस तुम्हे देखते रहे ।।

तुम्हें चलना ही कितना है सनम,
बस मेरी धड़कनों से गुजर कर
इस दिल में उतरना है,”।

अभी तक समझ नहीं पाये तेरे इन फैसलो को
ऐ खुदा,
उसके हक़दार हम नहीं,
या… हमारी दुआओ में दम नहीं।

कुछ तो सोचा होगा कायनात ने तेरे मेरे रिश्ते पर,
वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुझसे ही बात क्यों होती।

इतनी मुहब्बत से क्यूँ निहार रहे हैं हमे,
सोच लो खुद के भी नहीं रहोगे।

मेरी लिखी किताब मेरे हाथों में थमा कर बोली,
इसे पढ़ लो मुहब्बत करना सीख जाओगे।

मेरा तुझ से मिलना मेरे लिए ख़्वाब सही,
पर मैं तुझे भूल जाऊ ऐसा लम्हा मेरे पास नही।

“तेरे मिलने की आस न होती;
तो ज़िंदगी आज यूँ उदास न होती;
मिल जाती कभी तस्वीर जो तेरी;
तो हमको आज तेरी तलाश न होती।”

ना ये चाँद चाहिए,
ना ये फलक चाहिए,
मुझे सिर्फ तुम्हारी ये झलक चाहिए।

शख्सियत अच्छी होगी तभी तो दुश्मन बनेंगे,
वरना बुरे की तरफ़ देखता कोन है।

कमी नहीं थी मेरे अपनों की,
फिर क्यों वो अजनबी मेरे दिल में बस गया।

कौन कहता है हमशक्ल नहीं होते,
देख तेरा दिल मेरे दिल से कितना मिलता है।

इतना प्यार तो मैंने खुद से भी नहीं किया,
जितना मुझे तुमसे हो गया।

इश्क़ है या कुछ और ये तो पता नहीं,
पर जो तुमसे है वो किसी और से कहाँ।

तेरी चाहत में हम रुस्वा सरे बाजार हो गए,
हमने ही दिल खोया और हम ही गुनहगार हो गए।

तुम दूर होकर ️ भी इतने अच्छे लगते हो,
ना जाने पास होते तो कितने अच्छे लगते।।

सबकी लाइफ में कम से कम एक ऐसा इंसान तो होना चाहिए,
जो हमे सच्चे दिल ️ से प्यार और केयर करता हो।।

एक बात बोलूं – कुछ यादें कुछ बातें,
कुछ लोग और उनसे बने रिश्ते,
कभी भुलाए नहीं जा सकते।।

एहसास के पॉंव नहीं होते
फिर भी दिल तक पहुँच जाते हैं।

ना तू रूह,
ना तू धड़कन,
न तू साँसों की डोरी,
फिर भी ज़िंदा रहने के लिए क्यों तू है ज़रूरी।

इश्क़ ने कब इजाज़त ली है आशिक़ों से ,
वो तो होता है और बस होकर ही रहता है।

ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए…
मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए।

बादशाह थे मिज़ाज़ के जब से
उसको देखा फ़कीर बन गए।

ज़रूरी तो नहीं कि हर पल तेरे पास रहूँ
मोहब्बत और इबादत दूर से भी की जाती है।

बात इतनी सी थी कि तुम अच्छे लगते थे,
अब बात इतनी बढ़ गयी है कि
तुम बिन कुछ अच्छा नहीं लगता।

नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर,
कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए…,
तो भी दिल धड़क जाता है...।

बड़े प्यारे होते है न ऐसे रिश्ते ……,
जिन पर कोई हक़ भी न हो और शक भी न हो।

थोड़े गुस्से वाली थोड़ी नादान हो तुम ,
पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम।

मैं ये नही कहता पगली कि तू नही मिली तो जान दे दूंगा |
पर एक वादा करता हूँ ,तू मिली तो जिंदगी भर साथ दूंगा ।

इश्क़ ️ सभी को जीना सीखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,
इश्क़ नही किया तो करके देखो,
ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है।

अगर कोई शख्स आपको सुबह उठते ही और सोने से पहले याद करता है तो यकीनन आप उसके लिये “बहुत खास” हो।

सुन तो,
ज़रा तेरी हर मीठी यादें मेरी आँखों में बसी हैं,
और ये तब तक रहेंगी,
जब तक ये आँखे खुली हैं।

सुनो तुम यूँ हमसे खफा ना हुआ करो,
पता है ना की हम कुछ भी नहीं तुम्हारे बिना।

तुम्हारा ख्याल मेरे मन से जाये भी…,
तो जाये कैसे,
कि तुम मेरे ख्याल के… ख्यालों में भी शामिल हो ,
Love You।

जिन्दगी की बस इतनी है दुआ,,
जब भी आँखें खोलूँ मौजूद हो तू हर जगह।

मेरी चाहत मेरी राहत just “you”
मेरा दिल मेरी जान only fou “you”।

जब से आँखों में बसे हो तुम मेरी नूर बनके
यक़ीन मानों तब से कोई भी नज़ारा
तुम बिन अच्छा नहीं लगता।

एक दिल ही तो था जो सिर्फ हमारा था,
बातों बातों में तुमने इसे भी चुरा लिया।

अगर मुझे अपनी ज़िन्दगी दोबारा जीने का मौका मिले तो इस बार तेरा नाम पहले अपने हाथो की लकीरो में लिखवा कर आऊंगा।

चाहे कितनी भी बातें कर लो,
Chatting से,
पर दिल की तलब पूरी होती हैं,
जब तुम्हें देखूँ आँखो के सामने, ।

हाथ थामे रखना दुनियाँ में भीड़ भारी हैं,
खों ना जाऊ कही मैं,
ये जिम्मेदारी तुम्हारी हैं...।

इन आँखों से पी लूँ तुझे
इस दिल में कैद कर लूँ,
मेरी “अमानत” है तू,
आ तुझे सबसे छुपा कर रख लूँ।

तेरी मेरी Love Story ऐसी हो
Id तेरी हो मगर Dp मेरी हो।

ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए,
मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए।

Suno…,
नन्हा सा दिल ️भले ही हो …,
पर उसमें जगह बहुत है तुम्हारे लिए ,

कैसे लफ्जों में बयां करूँ मैं खूबसूरती तुम्हारी,
सुंदरता का झरना भी तुम हो,
मोहब्बत का दरिया भी तुम हो।

प्यार तो ️दिल से होना चाहिये…,
किस्मत का क्या है…
वो तो कभी भी बदल सकती है...।

सिर्फ इक पल और ज़िन्दगी पूरी,
साथ बस तू और कुछ नहीं ज़रूरी।

प्यार तो बस दो लफ़्ज़ों की कहानी हैं,
हम और तुम रहे साथ,
बस यही तो जिंदागनी हैं।

हाँ शिकायतें बहुत है तुमसे पर…,
याद रखना प्यार भी तुम्हीं से है।

ऐ दिल जरा धीरे से धडकना
कहीं चोट ना लग जाये उसे
जो इस दिल में रहता है।

नाराजगी भी बड़ी प्यारी सी चीज है,
चंद पलो मे प्यार को दुगुना कर देती हैं।

सुन्नो… तुम्हें हमारे दिल ने हज़ारों में से एक चुना हैं,
इसीलिये मेरा प्यार,
तेरे लियें लाखों गुना हैं।

ऐसी है मौजूदगी मेरे दिल के अंदर तेरी मैं जहाँ कहीं भी जाऊं तुम मेरे साथ रहते हो।

मेरी जान को हमेशा खुश रखना ए खुदा उसके जख्मों की कीमत मेरी जिंदगी से काट लेना।

ना जाने इतनी मोहब्बत कैसे हो गयी तुमसे,
जब जब तुम्हे देखता हूँ
और कुछ देखने का मन ही नहीं करता।

ये जो तेरे बगैर खालीपन लगता है ना,
प्यार की भाषा में उसे ही मोहब्बत कहते है।

तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा हे के… दिल करता हे दिन भर तुम्हे तंग करता रहु...।

सुनो ये बादल जब भी बरसता है,
मन तुझसे ही मिलने को तरसता है।

“ना ज़मीन चाहिये ना जायदाद”
मुझे तो बस तेरी ज़िंदगी का हर पल चाहिये,
वो भी अभी के अभी।

मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम,️।

उसकी सूरत पे यू तो कोई दाग नही पर उसके गालों पे जो काला तिल है वही मेरा दिल हैं।

बोल दूँ ?? क्या वो बात,
जो जाने कब से ज़ुबा पे है,
प्यार है,इकरार है,
हाँ,तुमसे है,
बेहिसाब है,बेइन्तिहाँ हैं,
Love️You।

कोई नाम नहीँ इस रिश्ते का मगर …,
मेरे लिए बहुत खास हो तुम।

कोई आता है चुपके से दिल के करीब और हो जाता है खास जैसे आप love u।

तुम कुछ भी सोचो मेरे बारे में,,
पर ये दिल तुम्हें याद किये बिना
धड़क नहीं सकता।

तुम मेरे लिए उतनी IMPORTANT हो
जैसे INDIA के लिए कश्मीर love You।

खुशनसीब कुछ ऐसे हम हो जायें…,️
तुम हो,हम हो,
और इश्क़ हो जाये।

सुनो…
जिसे हम दिल से बहुत चाहते हैं ना,
वो हर पल दिल की धड़कनों में रहते हैं,
जैसे तुम।

नींद आने की दवाईयां हजार है…
ना आने के लिए इश्क काफी है।

चलो इश्क़ में कुछ यु अंदाज़ अपनाते हैं,
तुम आँखें बंद करो हम तुम्हे सीने से लगाते हैं।

हँसता हुआ चेहरा तेरा,
इस दिल को और भी Romantic बना देता हैं।

उस पगली ने पूछा कौन सी दुनिया में जी रहे हो,
हमने कहा दुनिया का पता नही बस तुम्हे देख कर जी रहे हैं।

चंद लम्हों की मुलाकात से क्या होगा दिल तो करता है तुझे पास ही बिठाये रखूँ।

खुल जाता है तेरी यादों का बाजार सुबह सुबह,
और हम उसी रौनक में पूरा दिन गुजार देते है।

मुझे देखने वाले तो लाखों है
लेकिन मेरी नजर मै जो समाया वो
करोडो मै एक है।

ज़िंदगी में हर साँसे मीठी लगने लगी…
जब तुमने कहा हम आप के दिल में रहते हैं”।

फ़ोन मत किया करो Dear,
मॉम होती है Near,
पापा से लगता है Fear,
बात नहीं होती है Clear,
इसीलिए SMS करो Dear…
Without Fear & Very Clear।

बहुत खूबसूरत होती है,
एक तरफ़ा “मोहब्बत” न शिकायत होती है,
न कोई बेवफाई।

“वो भी एक दिन किसी और के हो जायेंगे
जो कहते है की तुम्हारे अलावा जिंदगी में
कोई आ ही नहीं सकता।”

“जब ना थी मोहब्बत तो सामने आते थे,
अब मोहब्बत हो गई तो दिखते भी नहीं है।”

“जिनका मिलना किस्मत में ना हो,
उनसे मोहब्बत कमाल की होती है।”

“मैंने जिंदगी में दोस्त नहीं ढूंढे,
मैंने एक दोस्त में जिंदगी ढुंढी है।”

“मुझे छोड़कर वो खुश है
तो शिकायत कैसी
अब मै उसे खुश भी ना देखूं
तो मोहब्बत कैसी।”

“न जाने इतनी मोहब्बत कंहा से आई है
उसके लिए कि मेरा दिल भी
उसकी खातिर रूठ जाता है।”

“काश तू आए और मुझे गले लगा कर कहे यार अब मेरा भी दिल नहीं लग रहा तेरे बगैर।”

“जिंदगी की राहें तब आसान हो जाती है
जब परखने वाला नहीं
समझने वाला हमसफ़र हो।”

नज़र और नसीब का भी क्या इत्तेफाक है यारों,
नज़र उसे ही पसंद करती है
जो नसीब में नहीं होता।

नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर,
कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए…
तो भी दिल धड़क जाता है।

यूँ तो मेरी रूह तलक को छु चुके हो तुम,
फिर भी सुकून दे जाता हैं।

चेहरे देख कर दिल ️लगाया ही नही कभी,
हां मुस्कुराहटो पर तेरी
कई बार जान लुटाई है हमने।

Hamein mohabbat Sirf tum se hai Warna hamein bhi Chahne Wale Bahut Hain।

Poocha Kisi Ne Tum Usko Yaad Kyon Karte Ho...
Jo Tumhe Yaad He Nahi Krte. Tarap Kar Dil Bola...
Rishte Nibhane Waale Muqaable Nahi Karte...

“मेरी नज़र ने उन्हें सिर्फ दिल तक आने की इजाजत दी थी,
मेरी रूह में समा जाने का हुनर
उनका खुद का था।”

“वो छा गए है मेरे चारो तरफ कोहरे की तरह,
ना कोई दूसरा दिखता है,
ना देखने की चाहत है।”

“आपसे रोज मिलने को दिल चाहता है,
कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है,
था आपके मनाने का अंदाज ही कुछ ऐसा,
कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है।”

“मेरी ज़िंदगी मे सारी खुशिया
बस तेरे बहाने से आई है,
कुछ तुझे सताने से आई है,
कुछ तुझे मनाने से आई है।”

“इससे ज्यादा ओर कितना करीब लाऊ तुम्हे,
की तुन्हें दिल मे रखकर भी
मेरा दिल भरता नही।”

“जो न मिला अब तक ज़िन्दगी गंवा कर,
वो सब मैने पा लिया एक तुझे पा कर।”

मेरी एक ही जान है और
वो भी बहुत ज्यादा शैतान है।

कहानी नहीं जिंदगी चाहिए,
तुझसा नहीं तू चाहिए।

ऐसे ना देखो हमें जाम उतर जाएगा,
मोहब्बत का असर है दीवाना बहक जाएगा।

तुमने जिंदगी का नाम तो सुना सुना ही होगा,
मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से।

Jo Kabhi ho tere dil mein sawaal,
Ki kitni hai mujhe zarooart teri,
Toh zara apni assna rok kar,
sanson ki talab mahsoos kar lena।

Mere Dil Me Tu Hi Tu Hai,
Dil Ki Dawa Kya Karu,
Dil Bhi Tu Hai,
Jaan Bhi Tu Hai,
Tujh Pe Fidaa Kya Karu।

Jhukte hain Jo log aapke liye Kisi bhi had tak,
Wo apki izzat hi nahi Apse mohabbat bhi karte hain।

Pyar wo nahi jo Duniya ko dikhaya jaye,
Pyar wo hai jo Dil se nibhaya jaaye...।

सुनो कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना।

अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ जैसे कोई सुभा जुडी हो किसी हसीन शाम के साथ।

बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर
पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना की
हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे।

ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है।

ना चाहा था कभी कुछ,
तुम्हें चाहने से पहले ,
तुम मिल जो गए,
खवाइशें पूरी हो गई...।

मुहब्बत साथ हो जरूरी नहीं,
पर मुहब्बत जिन्दगी भर हो ये बहुत जरूरी है...।

अच्छा लगता है,
जब मेरे बिना कुछ कहे …
बस मुझे देख कर,
तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं...।

तुम्हें एहसास ही नही कितना इश्क़ है तुमसे बस रोज थोड़ा और तुमसे जुड़ते जाते हैं हम।

जो दिल के ख़ास होते हैं…
वो हर लम्हा आस पास होते हैं।

लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है
ये बेचैनियां मोहब्बत की,
मैंने तो हर बार तुम्हे दिल की
गहराईयो से पुकारा है।

सुन बस एक ही ख्वाहिश है,
की तुझे खुद से ज्यादा चाहूँ,
मैं रहू या ना रहू मेरी वफ़ा हंमेशा याद रहेगी।

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है।

निगाह ए इश्क़ का अजीब ही शौक देखा
तुम ही को देखा और बेपनाह देखा।

अच्छा सुनो,
मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है,
जब मेरे कहने से पहले ही
तुम मेरे दिल की बात समझ जाती हो।

सुनो जाना आज़ादी के दिन भी
मुझे उम्र क़ैद तेरी मोहब्बत की कर दो ना।

मोहब्बत का शौक यहां किसे था,
तुम पास आते गए और मोहब्बत होती गई।

हमेशा उस इंसान के करीब रहो
जो तुम्हे खुश रखे
लेकिन उस इंसान के और भी करीब रहो
जो तुम्हारे बगैर खुश न रह पाए।

काश तुम कभी ज़ोर से गले लगा कर कहो
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ।

प्यार क्या होता हैं,
हमें कहा पता था,
बस Ek दिन तुम दिखे हमें
और हम kho गये।

सुन पगली,
तुम्हारी फ़िक्र हैं ‘शक’ नहीं,
तुम्हें कोई और देखे ये किसी को हक़ नहीं।

प्यार का मतलब ये नही होता की आपकी कोई girlfrnd या boyfrnd हो प्यार का मतलब ये होता है कोई special हो जिस की आप फ़िक्र करे और जिसे आपकी फ़िक्र हो…,️।

मेरी ख्वाहिशें हजारों है,
लेकिन जरुरत सिर्फ तुम।

जिस्म से नहीं,
रूँह से तुम्हे चाहते है,
मौत तो मुक्कमल है,
एक दिन आनी है,
पर कुछ पल तेरे साथ जीना चाहते है।

मैं इश्क़ हूँ ,
तू ज़िद्द है ,
मैं तुझमें हूँ ,
तू मुझमें है।

जरा जल्दी आना आज ख्वाबो मे,
बडा मन है आज तुमसे जी भर के
बाते करने का,
चाहता हूँ तुझे दिल में छिपाना,
क्योंकि बहुत बुरा हैं ये जमाना।