प्यार के बारे में सबसे अच्छी और बुरी बात यह है कि इसे ,शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है।
जब आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं, तो उन भावनाओं को शब्दों के माध्यम से व्यक्त करना कठिन हो सकता है। वास्तव में, असली प्यार आपको घुटनों में कमजोरी और बोलने में असमर्थ महसूस कर सकता है। शायद यह सबसे अच्छा प्रकार का प्रेम है - जहां दूसरा व्यक्ति आपको पूरी तरह से प्यार में पड़ जाता है, जिसे आप ठीक से सोच नहीं पा रहे हैं। हालांकि यह एक समस्या भी बन सकती है।
सभी समय के सर्वश्रेष्ठ प्रेम उद्धरणों की यह सूची आपके साथी के लिए अपनी भावनाओं और प्रेम की भावनाओं को व्यक्त करना आसान बनाना सुनिश्चित करती है। ये प्रसिद्ध प्रेरणादायक प्रेम उद्धरण और बातें आपको यह वर्णन करने में मदद करेगी कि आप सबसे सरल शब्द के साथ कैसा महसूस कर रहे हैं।
इस सूची के दौरान, आपको हमारी पीढ़ी से पहले की पीढ़ी के साथ-साथ इस पीढ़ी के उद्धरण मिलेंगे। लेकिन इन उद्धरणों में से प्रत्येक का गठन किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा किया जाता है जो एक बिंदु या किसी अन्य से प्यार में था।
तो, आगे किसी भी हलचल के बिना, यहां प्यार के बारे में सबसे अच्छे Love shayari हैं, और प्यार में होने के नाते आप अपने साथी को अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

***इस ज़माने में हज़ारों महफिलें सजी है और लाखों मेले हैं, लेकिन जहां तू नही वहाँ हम बिल्कुल अकेले हैं।***

***आप हमारे दिल में उतर गये हो, आंगन आंगन खुशबू की तरह बिखर गये हो, जब से छुआ है तेरे जिस्म को मेरी निगाहों ने, तो हम भी निखर गये हैं और आप भी निखर गये हो।***

***तेरी यादे भी क्या गजब की थी उनमे मैं चूर हो रहा हूँ, लिखता हूँ सिर्फ तेरे ही बारे में और मशहूर हो रहा हूँ।***

***अगर मुझसे मोहब्बत है तो आज तुझे ये बताना पड़ेगा, महफ़िल भी सजी है मेरे प्यार को आज जताना पड़ेगा, अगर नही है मुझसे कोई भी मोहब्बत तेरे दिल मे, इस दिल के हजारों टुकड़ों को आज करना पड़ेगा।***

तेरी परछाई बन कर तेरे साथ रहने का इरादा करते हैं, कभी छोड़ेंगे नही तेरा साथ तेरे साथ मरने का वादा करते है।

***मिलना है तुझसे बिछड़ने से पहले, पाना है तुझे खोने से पहले, और तेरे साथ जीना है मुझे मरने से पहले।***

***आपको पाकर अब खोना नही चाहते, इतना खुश होकर अब रोना नही चाहते, क्या आलम होगा आपसे मिलने का, आँखों में नींद है पर सोना नही चाहते।***

***अब हम उनसे नही करते है ज्यादा बात, क्योंकि उनसे मिलके रोक नही पाते है हम अपने जज्बात।***

***अपने मोहब्बत भरे रिश्ते को कुछ इस तरह बचा लिया करो, कभी तुम रूठ जाया करो, कभी उन्हें मना लिया करो।***

हमे इस बात से कोई फर्क नही पड़ता अापने किसे चाहा और कितना चाहा, हम तो सिर्फ इतना जानते है हमने तो सिर्फ आपको चाहा और हद से ज्यादा चाहा।

***अपने होठो से कुछ न कह कर, आँखों से सब कह जाती हो, तुम जब भी मुझसे मिलने आती होज मुझसे मुझ ही को चुरा जाती हो।***

***जिस दिन ये आँखे तेरा दीदार करती है, उस दिन मेरे दिल की धड़कने एक नया त्यौहार करती है।***

***मोहब्बत वो एहसास है जो मिटता नही, मोहब्बत वो पर्वत है जो झुकता नही, मोहब्बत की कीमत तो हमसे पूछो, मोहब्बत वो अनमोल हीरा है जो बिकता नही।***

***हमने अपनी निगाहों में छिपाया है तुझे, हमने अपनी सांसो में छिपाया है तुझे, ये जमाना ढूँढ़ते ढूँढ़ते हो जायेगा पागल, दिल के ऐसे कोने में छुपाया है तुझे।***

हम आपसे दूर है तो कुछ गम नही, दूर रह कर भी भूलने बाले हम नही, दूर रह कर मुलाकात नही हो पाती तो क्या हुआ, तेरी यादे भी किसी मुलाकात से कम नही।

***अपनी कलम से लिख लूँ वो लफ्ज़ हो तुम, दिमाग से सोच लूँ वो ख्याल हो तुम, दुआओ में मांग लूँ वो मन्नत हो तुम, जिसे हम अपने दिल मे रखते हैं वो चाहत हो तुम।***

***आप से करीबी इतनी हुआ करे, हो दूरियां फिर भी दूरी न लगा करे।***

***लोग अक्सर मोहब्बत को भुला देते हैं, कुछ लोग मोहब्बत में रुला देते हैं, अरे मोहब्बत करना तो गुलाबों से सीखो, जो खुद टूट कर दो दिलो को मिला देते है।***

***अब उसकी मोहब्बत पर मेरा हक तो नही रहा है, लेकिन लगता है अब भी मेरा दिल उसका इंतज़ार कर रहा है।***

अगर दौलत का नशा चढ़ने लगे, और शोहरत सर चढ़ने लगे, तब इंसान चूर चूर हो जाता है, और जब नशा इश्क का चढ़ने लगे, तब इंसान बहुत मजबूर हो जाता है।

***जिंदगी जीने के लिए नजर की नही नजरों की जरूरत होती है, और हमे जीने के लिए किसी की नही सिर्फ तेरी जरूरत होती है।***

***कभी कभी न का मतलब इंकार नही होता, कभी कभी हर नकामयाबी का मतलब हार नही होता, अरे क्या हुआ तू हमारे साथ नही, क्योंकि हर वक्त साथ रहने का मतलब प्यार नही होता।***

***हम जानते है आप जीते हो इस दुनिया के लिए, किसी दिन जीके देखो हमारे लिये, इस दिल की क्या औकात है, हम तो ये दुनिया छोड़ देंगे तुम्हारे लिए।***

***दोनों की पहली चाहत थी, दोनों एक दूसरे को टूट कर चाहा करते थे, वो कसमे लिखा करती थी, और हम वादे लिखा करते थे।***

हम कभी रेत पर नाम नही लिखते, क्योंकि रेत पर लिखे नाम नही टिकते, इस जमाने ने हमे पत्थर दिल करार दे दिया, लेकिन पत्थरो पे लिखे नाम कभी नही मिटते।

***मेरा सवाल कुछ भी हो पर जबाब तुम ही हो, मेरा ख्वाब कुछ भी हो पर ख्याल तुम ही हो, मेरा दुख कुछ कुछ भी पर सुख तुम ही हो, मेरा रास्ता कुछ भी हो पर मंजिल तुम ही हो।***

***तू मुझे इस कदर अच्छा लगता है, के तेरे बिन अब मुझे कुछ नही अच्छा लगता है।***

***वो जिंदगी ही क्या जिसमे इश्क नही, वो इश्क ही क्या जिसमे यादें नही, और वो यादे ही क्या जिसमे तुम नही।***

***अब तो मुझे तुझसे इश्क करने से भी डर लगता है, कहीं में तुझे खो न दूँ हर पल इसी बात का डर लगता है, सोचता हूँ मेरे दिल से तेरे ख्याल कहीं दूर न हो जाये, इसलिए अब तो रातों में सोने से भी डर लगता है।***

हम कोई हवा नही जो खो जाएंगे, हम वक्त भी नही जो गुजर जायेंगे, हम मौसम भी नही जो बदल जायेंगे, हम तो वो आँसू है जो ख़ुशी हो या गम दोनों में नजर आएंगे।

***अब न हम तुझे खोएंगे, अब न तेरी याद में रोयेंगे, अब तो बस हम यही कहेंगे, अब तो बस तेरे साथ में रहेंगे।***

***हम जो एक बार चले गये फिर पा न सकोगे, हम चले जायेंगे वहाँ जहाँ तुम आ न सकोगे, मिलने के लिए तड़पोगे तो बहुत, लेकिन हम चले जायेंगे वहाँ जहाँ से फिर बुला न सकोगे।***

***तुझे बड़ी शिद्दत से चाहा है मैंने, तुझे बड़ी मन्नतो से पाया है मैंने, तुझे भुलाने की मैं सोच भी नही सकता, क्योंकि तुझे हाथो की लकीर से चुराया है मैंने।***

***चाहता हूँ तुझे अपने दिल में छुपाना, क्योंकि मेरी जान बहुत बुरा है जमाना।***

हम ये कैसे बताये आपको कैसे है हम, बस इतना समझ लीजिये आप खुश है तो खुश है हम।

***ये मेरा इश्क है कोई मजबूरी नही, वो मुझे चाहे या मिल जाये ये जरूरी नही, ये क्या कम है मेरी नजरो में बसी है, अब मेरी आँखों के सामने हो ये जरूरी तो नही।***

***दुआओ में खुदा से आपकी खुशियाँ मांगते हैं, हम तो दुआ में सिर्फ आपकी हँसी मांगते हैं, हम मांगे भी तो आपसे क्या मांगे, फिर सोचा आपसे आपका प्यार मांगते हैं।***

***हम तेरे ख्वाबो के बिना कभी सो नही सकते, बिना तेरी याद के कभी खो नही सकते, तू तो मेरी दिल की धड़कन है साँसे है, और धड़कन और साँसे मुझसे जुदा हो नही सकते।***

***तेरी हर ख़ुशी को अपना बना लूँ, तेरे हर गम को अपना बना लूं, हम बस चोरी करना नही जानते, वरना तेरी आँखों से हर एक आंसू चुरा लूँ।***

मिलना है तुझसे बिछड़ने से पहले, पाना है तुझे खोने से पहले, और तेरे साथ जीना है मुझे मरने से पहले।

***तू चाँद मैं सितारा होता, आसमान में एक आशिया हमारा होता। लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।***

***अगर वो हमें याद रखते हैं तो हम पर खुदा की इनायत होगी, अगर वो हमें भूल गए तो हम पर हर लम्हे की शिकायत होगी, हम शिक़वा करें भी तो किससे ये ज़माना वेबफा है, और अगर तू हमे भूल भी जाए तो क्या रिवायत होगी।***

***कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नही देखा, निगाहे तो देखी पर दिल में उतर के नही देखा, लोग समझते है में पत्थर हूँ, अरे हम तो माँ है किसी ने आज तक छू के नही देखा।***

***अपनी जिंदगी में हमने तेरी जरूरत देखी है, तेरी आँखों में हमने अपने लिए मोहब्बत देखी है, जितनी बार खुद को भी नही देखा होगा, उतनी बार हमने तेरी सूरत देखी है।***

हजारो रातो में वो एक रात होती है, जब तू मेरे साथ होती है।

***अब तो मेरी तन्हाईयो में रातें क्या होती हैं, हर रात बस मेरी दीवारों से बातें होती हैं, उस सुबह के इंतजार में रातें कट जातीं हैं, जिस सुबह उनसें हमारी मुलाकातें होती हैं।***

***अपनी जुल्फों को मेंरे चेहरे पर बिखरा दिया करो कभी कभी, बारिश की तरह बरस जाया करो मुझ पर कभी कभी, तुम खुशबु बन कर मेरी दिल की गली से गुजर जाओ कभी कभी, तुम फूल बन कर मुझ पर बिखर जाओ कभी कभी।***

***हम जमाने की खुशियाँ नही मांगते हम गम ही चाहते हैं, हमारे हिस्से की सारी खुशियाँ उनको देदो जिन्हें हम चाहते है।***

***अब तो बिसलेरी की बोतल भी किंग फिशर जैसे लगने लगी है, और तुझे देख कर अब स्प्राइट भी चढ़ने लगी है।***

तेरी खूबसूरती अल्फाजो में बया नही हो सकती, खूबसूरती का झरना है तू खूबसूरती का समंदर है तू।

***कभी कभी मैं सोचता हूँ अपने प्यार का इज़हार कर दिया जाए, फिर ये सोच कर डर लगता है कहीं आपसे मिलने का भी हक़ न छिन जाए।***

***एक पल की ये बात नही, दो पल का ये साथ नही, वैसे तो ये जिंदगी बहुत प्यारी है, लेकिन वो साथ ही क्या जिसमे तेरा हाथ नही।***

***कौन कहता है इश्क बस गम देता है, सही से निभाओ तो ज़िंदगानी बना देता है।***

***मेरे आँखों के ख्वाब और दिल के अरमान हो तुम, तुझसे ही मैं हूँ मेरी पहचान हो तुम, मैं अगर जमी हूँ तो मेरा आसमान हो तुम, सच कहूँ मेरे लिए मेरा जहां हो तुम।***