प्यार के खूबसूरत एहसासों को बयां करना, हर किसी के बस की बात नहीं। कई बार तो, हम अपने दिल की बात, शब्दों में कह ही नहीं पाते। लेकिन ना, प्यार जताने के और भी न जाने कितने रास्ते हैं।
एक आइडिया तो ये है कि तुम अपने स्पेशल किसी को कोई प्यारा सा गिफ्ट दो, जैसे कि एक खूबसूरत गुलदस्ता या कोई खास उपहार, जो तुम्हारे दिल की बात कह दे।
और फिर एक और बात, तुम अपने प्यारे साथी के लिए एक दिल छू लेने वाली शायरी हिंदी में लिख सकते हो। ये प्यार वाली शायरी (Love Shayari Hindi), ओहो, तुम्हारे इश्क के बारे में बहुत कुछ कह जाएगी।
कुछ बहुत ही स्पेशल प्रेम शायरी पढ़ो, जो तुम्हारी भावनाओं को व्यक्त करने में तुम्हारी मदद करेगी। ये शायरी तुम्हारे दिल को छू लेगी और तुम्हें अपने प्रियजनों के और भी करीब ले आएगी।
इन प्यार भरी लाइन्स को पढ़कर, तुम अपने प्यार को और भी ज्यादा महसूस करोगे।
इसलिए ना, देर किस बात की? अभी अपने प्यार का इजहार करो और दो दिलों को और भी करीब लाओ।
तो चलो यार, हमारी इस रोमांटिक लव शायरी का मजा लो और अपने प्रेमी या प्रेमिका को अपने दिल की गहराई से उनके लिए तुम्हारे प्यार का पैगाम भेजो।
Love Shayari in Hindi
दिल से दिल तक की बातें: प्यार भरी शायरी

एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह।

अना कहती है इल्तेजा क्या करनी,
वो मोहब्बत ही क्या जो मिन्नतों से मिले।

मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो,
ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं है।

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।

सौ बार मरना चाहा उनकी निगाहों में डूब के वो हर बार निगाहें झुका लेते हैं,
मरने भी नहीं देते है।

मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।

ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू,
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।

तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने।

रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो की उसके दिल के सारे गम चुरा लो इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो …।

जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है।

दिल की बातों को आज कहना है तुमको,
धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको,
कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें,
इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको।

आपका चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है।

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है।

संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा,
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा,
प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊॅंगा।

मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।

मैं कुछ लम्हा और तेरा साथ चाहता हूँ,
आँखों में जो जम गयी वो बरसात चाहता हूँ,
सुना हैं मुझे बहुत चाहती है वो मगर,
मैं उसकी जुबां से एक बार इज़हार चाहता हूँ।

मेरे आँखों के ख्वाब,
दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मैं हूँ ,
मेरी पहचान हो तुम,
मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम।

हम आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जायेंगे,
बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखर जायेंगे,
भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना,
वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जायेंगे।

जमाना अगर हम से रूठ भी जाये तो,
इस बात का हमें गम न कोई होगा,
मगर आप जो हमसे खफा हो गए तो,
हम पर इस से बड़ा सितम न कोई होगा।

आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में,
फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम।

चेहरे पे मेरे जुल्फों को फैलाओ किसी दिन,
क्यूँ रोज गरजते हो बरस जाओ किसी दिन,
खुशबु की तरह गुजरो मेरी दिल की गली से,
फूलों की तरह मुझपे बिखर जाओ किसी दिन।

हुस्न-ए-बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं,
उनकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं,
उनके नाजुक हाथों से सजा पाने को,
कितनी सदियों से गुनाहगार हुए बैठे हैं।

बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह,
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं।

अजब मौसम है,
मेरे हर कदम पे फूल रखता है,
मोहब्बत में मोहब्बत का फरिश्ता साथ चलता है,
मैं जब सो जाऊँ,
इन आँखों पे अपने होंठ रख देना,
यकीं आ जायेगा,
पलकों तले भी दिल धड़कता है।

खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे,
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश कीजिये,
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।

जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये,
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है।

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।

चेहरे पर हंसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।

ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू,
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।

पूछते हैं मुझसे की शायरी लिखते हो क्यों लगता है जैसे आईना देखा नहीं कभी।

कभी हंसा देते हो,
कभी रुला देते हो,
कभी कभी नींद से जगा देते हो,
मगर जब भी दिल से याद करते हो,
कसम से ज़िंदगी का एक पल बढ़ा देते हो॥I Love You So Much।

मेरे दिल ने जब भी कोई दुआ मांगी है,
उस हर दुआ मे बस तेरी ही वफ़ा मांगी है,
जिस प्यार को देख कर,
जलते हैं ये दुनियां वाले,
तेरे से मुहब्बत करने की,
बस वो एक अदा मांगी है॥।

उस रब से आपकी खुशियाँ मांगते हैं,
इन दुआओ में आपकी हँसी मांगते हैं,
फिर सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे जीवन भर की मोहब्बत मांगते है।
I Love You So Much My Darling।

हमें कहा मालूम था कि इश्क क्या होता हैं।
बस,
एक तुम मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई।

मेरा आज और कल तुम हो,
मेरी हाथों की मेहन्दी और लकीरे तुम हो,
हर पल बस तुम्हारा ही रहता है ख्याल हमको,
कुछ इतना दिल के करीब तुम हो॥ I Love You Sweetheart।

रिश्ते बड़ी बड़ी बातें करने से
नहीं छोटे छोटे बातो को
समझने से गहरे होते है.!!

अपनी मोहब्बत में,
बना के प्यार का समा आपको चाहूँ में,
आप ही तो हो हमारे सब कुछ आपकी बाहों में आऊं ओर सिमट जाऊं में॥ I Miss You So Much।

आप जो आए तो इन होठों को मुस्कान मिली है,
आप जो आए तो दिल को एक नई जान मिली है,
मिली है हर खुशी बेपनाह और हमे एक नई पहचान मिली है॥।

मेरी धड़कन हो तुम,
मेरी साँसे हो तुम,
अगर जानना चाहते हो कि तुम क्या हो,
तो सुनलो,
मेरी पहली ओर आखिरी मोहब्बत हो तुम॥
I Love You Forever।

मुझे नहीं किसी की ख्वाहिश,
तुम्हारा एहसास ही सब कुछ है,
तू ही है मेरे जीने की वजह,
तू ही दिन रात,
और तू ही मेरा रब है॥।

ज़िंदगी तेरी बाहों में गुजारने की चाहत है,
तेरी यादें हाथों में थामने की चाहत है,
तुम्हारे चेहरे के अलावा,
ना कोई चेहरा है इन आँखों में,
बस तुमसे बेइंतहा मोहब्बत करने की चाहत है॥ I Love You So Much।

खुदा की रहमत सारे संसार पर बरसे,
मेरे हिस्से की रहमत मेरे यार पर बरसे,
ए खुदा मुझे बना देना पानी,
अगर मेरा यार कभी प्यास से तरसे॥
I Love You So Much My Darling।

किस तरह से हम आपको दुआ दे,
जो आपके चहेरे पे मुस्कान खिला दे,
सिर्फ एक ही दुआ है हमारी उस रब से,
कि तारो की रौशनी से वो आपकी किस्मत चमका दे॥।

भीगी मौसम की खुश्बू इन हवाओ मे हो,
आपकी यादो का एहसास,
इन फिज़ाओ मे हो,
यूँ ही रहे सदा,
आप के होंठो पर मुस्कान,
इतना असर मेरी दुवाओ मे हो॥।

तू मेरा सपना,
मेरा अरमान है पर,
शायद तू अपनी अहमियत से अनजान है,
मुझसे कभी रूठ मत जाना आप,
क्यूकी मेरी दुनिया आप के बिन सुनसान है॥ I Miss You So Much।

मैं तोड़ लेता,
अगर तू गुलाब होती मैं जवाब बनता,
अगर तू सवाल होती सब जानते है,
मैं नशा नही करता मगर मे पी लेता,
अगर तू शराब होती।

बड़ी गहराई से चाहा है तुझको,
बड़ी दुवाओ से पाया है तुझको,
तुझे भूलने की सोचु भी तो कैसे,
किस्मत की लकीरो से चुराया है तुझको॥।

सुन लो जो अगर तो एक बात कहूँ,
तेरे दिल को मैं अपनी कायनात कहूँ,
बसा कर तुझे अपनी जिस्मो जान में,
मोहब्बत को मैं अपनी हयात कहू॥।

बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।

हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है।

ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है,
मोहब्बत के लिए,
फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है।

मैंने कहा जान है तू मेरी,
मैंने कहा ज़िन्दगी है तू मेरी,
कभी मुझसे जुदा होने की सोचना भी मत,
क्योंकि पहचान है तू मेरी।

मुझे तो न कोई आसमान चाहिये,
मुझे तो न कोई जहाँ चाहिये,
तू तो सितारों की एक महफ़िल है,
बस उस पूरी महफ़िल में से बस एक तू चाहिए।

एहसास के दामन में आंसू गिरा कर देखो,
प्यार कितना है कभी हमे आज़मा कर देखो,
बिछड़ कर तुमसे क्या होगी दिल की हालत,
कभी किसी आईने पर पत्थर गिरा कर देखो।

तुम पूछ लेना सुबह से,
न यकीन हो तो शाम से ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।

तुम्हारी गिरफ्त मेरा हौसला बढती है मुझे तुम अपनी मोहब्बत में मुब्तला रखना।

तुम्हारी याद मे जीने की आरजू है अभी कुछ अपना हाल सभालू अगर इजाजत हो।

मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।

मन चर्चे हैं तुम्हारी खूबसूरती के आजकल मगर शायरी हमारी भी इन दिनों उरूज पे है।

उलझा रही है मुझको,
यही कश्मकश आजकल।

तू आ बसी है मुझमें,
या मैं तुझमें कहीं खो गया हूँ।

अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ ,
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ।

आप कहते थे कि रोने से न बदलेंगे नसीब उम्र भर आप की इस बात ने रोने न दिए।

अगर कभी जीवन में अकेलापन महसूस हो और लगे कि कोई प्यार करने वाला नहीं है, तो खुद से प्यार करने की कला ही काम आती है।

प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझको दौलत दिखाई तो सारे जहाँ की कम पडेगी।

आज खुदा ने मुझसे कहा
भुला क्यों नहीं देते उसे
मैंने कहा इतनी फिक्र है
तो मिला क्यों नहीं देते !

याद है मुझे मेरी हर एक गलती,
एक तो मोहब्बत कर ली,
दुसरी तुमसे कर ली,
तीसरी बेपनाह कर ली।

उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा,
सबसे बुरी लत कौन सी है,
मैंने कहा तेरे प्यार की।

पता नहीं ये मोहब्बत है या मेरी नादानी,
बस हर पल तुझे सोचना अच्छा लगता है।

कितने मजबूर है हम तक़दीर के हाथों,
ना तुझे पाने का नसीब है और ना तुझे खोने का हौंसला।

जब जब किसीको चाहने का सवाल आया,
दिल को बस तेरा ही ख्याल आया।

मेरा साथ भी उसने तब छोड़ा,
जब मेरा उसके सिवा कोई नहीं था।

तुझे पाने की तमन्ना है बस और कुछ नहीं चाहिए,
बता कहाँ कहाँ सजदा करूँ की तु मिल जाए मुझे।

रहेगा किस्मत से यही गिला जिंदगी भर,
जिसको पल पल चाहा उसीको पल पल तरसे।

पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो पास हो न हो,
दिल पर राज हमेशां उसी का रहता है।

हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर तक नाराज नही रह सकते,
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है।

बहुत ही खूबसूरत है तेरे अहसास की खुशबू,
जितना भी सोचते है,
उतना ही महक जाते है।

कर दे नज़रे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ।दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ।

यूँ तो पीने से कर चुके है तौबा,
पर,
तेरे होठों का रंग देखा,
और नीयत बदल गई…।

वो जिसे जीने की वजह कहते हैं ना,
मेरे लिए वही हो तुम।

एक तुम और साथ तुम्हारे मोहब्बत,
बस इतना ही काफी है जिंदगी जीने के लिए।

कोई नहीं था,
कोई नहीं होगा,
तुमसे ज्यादा मेरे दिल के करीब।

हर सोच में बस एक ख्याल,
तेरा आता है,
लब जरा से हिलते नहीं की,
नाम तेरा आता है।

शुरू करते हैं फिर से मोहब्बत तुम चले आओ…
थोड़ा हम बदल जाते हैं… थोड़ा तुम बदल जाओ।

अब कोई ख्वाब नया दिल में उतरता ही नहीं,
बहुत ही सख्त पहरा है तुम्हारी चाहत का।

तुम पूछ लेना सुबह से,
न यकीन हो तो शाम सेये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।

सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला,
आजमाएंगे कभी तुम्हारे लबों को चूम कर।

दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है,
क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है।

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा…।

ज़िन्दगीं में किसी का साथ काफ़ी है,
हाथों में किसी का हाथ काफ़ी है,
दूर हो या पास फ़र्क नहीं पड़ता,
प्यार का तो बस एहसास काफ़ी है।

हम वक्त रोक लेंगे तुम्हारे लिए ,
तुम बेवक्त मिलना तो शुरू करो।

कैसे बयान करें सादगी अपने महबूब की,
पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी।

बावरा सा मन खींचा जाये तेरी और,
जैसेमैं एक पतंग और तू मेरी डोर…।

पलको से आँखो की हिफाजत होती है,
धडकन दिल की अमानत होती है।
ये रिश्ता भी बडा प्यारा होता है,
कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है।

इश्क की गहराइयों में खूबसूरत क्या है?
मैं हूँ,
तुम हो,
और कुछ की जरूरत क्या है।

बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है।जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।

हम भी मौजूद थे,
तकदीर के दरवाजे पे,
लोग दौलत पर गिरे,
हमने तुझे मांग लिया।

आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी।पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी।

मेने देखा तो नहीं महसूस किया है,
तुझको,
में तेरी आवाज से तेरी,
तस्वीर बना सकता हूँ।

जो ना मिला था अब तक,
जिंदगी को गवा कर,
वो सब मैने पा लिया,
एक तुझ को पा कर।

न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज्यादा,
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है।

इजहार-ए-मोहब्बत पे,
अजब हाल है उनका,
आँखें तो रजामंद है,
लब सोच रहे हैं।

मैं तुम में घुल जाऊं,
तुम मुझमें समा जाना,
मैं रंग बनूं सूखा,
तुम पानी सा भीगा जाना।

एक लाइन में क्या तेरी तारीफ लिखूँ,
पानी भी जो देखे तुझे तो,
प्यासा हो जाए।

उलझा रही है मुझको,
यही कश्मकश आजकल,
तू आ बसी है मुझमें,
या मैं तुझमें कहीं खो गया हूँ।

बदनाम करते है लोग मुझे,
जिसके नाम से,
कसम खुदा की,
जी भर के कभी उसको देखा भी नहीं।

अच्छा लगता है जब मेरे बिना कुछ कहे,
बस मुझे देख कर,
तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।

क्या लिखूं तेरे बारे में मेरी मोहब्बत…
कलम भी शरमा जाती है तेरी तारीफ़ में…।

गर्मी की पहली-पहली बारिश सी तुम…
रूह ख़ुश हो जाती है,
तुम्हारे आने से…।

हुई जो तेरे होठों की तलब,
हमने खिलता हुआ गुलाब चूम लिया।

ना जाने क्यों,
तुझे देखने के बाद भी,
तुझे देखने की चाहत रहती है।

मुझ में बेपनाह मुहब्बत के सिवा और कुछ भी नहीं,
तुम अगर चाहो तो मेरी सांसों की तलाशी ले लो।

वो पिला कर जाम लबों से अपनी मोहब्बत का,
अब कहते है,
नशे की आदत अच्छी नहीं होती।

होती अगर मोहब्बत बादल के,
साये की तरह,
तो मैं तेरे शहर में कभी,
धूप ना आने देता।

नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में,
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता।

सुनो,
कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे,
और कभी हम नाराज हों तो आप गले लगा लेना।

मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब दिखाया आपने,
हमें जिंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार से जीना सिखाया आपने।

हमें कहां मालूम था की इश्क होता क्या है,
बस एक तुम मिले और जिंदगी मुहब्बत बन गई।

जो मोहब्बत तुम्हारे दिल में है,उसे जुबान पर लाओ,
और बयां कर दो,आज बस तुम कहो,
और कहते ही जाओ,हम बस सुनें,
ऐसे बेजुबां कर दो।

मेरी आँखों में झाँकने से पहले,
जरा सोच लीजिये ए हुजूर,
जो हमने पलकें झुका ली तो कयामत होगी,
और हमने नजरें मिला ली तो मुहब्बत होगी।

तुम्हारे साथ खामोश भी रहूं तो बातें पूरी हो जाती है…
तुम में,तुम से,तुम पर ही,
मेरी दुनिया पूरी हो जाती है।

फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार का छलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते है,
मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।

एक हसरत थी की कभी,
वो भी हमे मनाये,
पर ये कम्बख्त दिल कभी,
उनसे रूठा ही नहीं।

अगर मैं जानता हूँ कि प्यार क्या है?
तो इसकी वजह सिर्फ तुम हो।

उनके होठों को देखा तब एक बात उठी जहन में,
वो लफ्ज़ कितने नशीले होंगे जो इनसे हो कर गुजरते है।

तूने छुआ मेरी रूह को,
कुछ इस तरह…
कि सदियों तक वो तेरी,
गुलाम बन गई…।

नशा था उनके प्यार का,
जिस में हम खो गए,
उन्हें भी नहीं पता चला,
के कब हम उनके हो गए।

हमने हाथ फैला कर इश्क मांगा था,
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी।

ऐसे जुल्फों को ना सँवारा करो तुमखामखां बिखर हम जाते है…।

होठों पे हंसी आती है,
निगाहें झुक जाती है,
जब आप सामने आते हो,
प्यास लबों की बुझ जाती है।

मेरे जीने के लिए तेरा अरमान ही काफी है,
दिल की कलम से लिखी ये दास्तान ही काफी है,
तीर-तलवार की क्या जरूरत है तुझे ऐ हसीन,
कत्ल करने के लिए तेरी मुस्कान ही काफी है।

सफर वहीं तक है,
जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है,
जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे है इस गुलसन में मगर,
खुशबु वहीं तक है जहां तक तुम हो।

तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है,
लोग पूछ लेते है दवा का नाम क्या है।

हर शख्स को दिवाना बना देता है इश्क,
जन्नत की सैर करा देता है इश्क,
दिल के मरीज हो तो कर लो मोहब्बत,
हर दिल को धड़कना सीखा देता है इश्क।

कुछ तो अलग है शख्सियत उसकी ,
वरना इतनी भीड़ में एक वही अपना सा क्यों लगा??।

हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा।

मेरे दिल की धड़कनो कोतूने दिलबर धड़कना सीखा दिया ,
जब से मिली है मोहब्बत तेरी मेरे दिल को ,
गम में भी हंसना सीखा दिया काश इक दिन ऐसा भी आये हम तेरी बाहों में समा जाएँ,
सिर्फ हम हो और तुम हो और वक्त ही ठहर जाए।

मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो,
ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं है।मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो,
ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं है।

सभी के चेहरे में वो बात नहीं होती,
थोड़े से अँधेरे से रात नहीं होती,
जिंदगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते हैं,
क्या करें उन्ही से हमारी 'मुलाकात' नहीं होती,
वहाँ मोहब्बत में पनाह मिले भी तो कैसे,
जहाँ मोहब्बत बे पनाह हो।

गलतफहमी से बढ़कर दोस्ती का दुश्मन नहीं कोई,
परिंदों को उड़ाना हो तो बस शाखा हिला दीजिए।

अनदेखे धागो से,
यूँ बांध गया कोई वो साथ भी नही,
और हम आजाद भी नही |।

पूछती हो ना मुझसे तुम हमेशा की,
मैं कितना प्यार करता हूँ तुम्हे,
तो गिन लो,
बरसती हुई इन बूंदों को तुम।

पागल सा बच्चा हू,
पर _दिल से सच्चा हू,
थोडासा आवारा हू,
पर तेरा ही दिवाना हू।

उदास छोड़ गया वो मुझको ,
खील उठता था मैं जिसके मुस्कुराने से।

सरे राह जो उनसे नज़र मिली,
तो नक़्श दिल के उभर गए,
हम नज़र मिला कर झिझक गए,
वो नज़र झुका कर चले गए।

मेरे चेहरे की रंगत तेरे इश्क को बयां करती हैफिर क्यों ना गुरूर हो मुझे मेरी मोहब्बत पर।

दर्द ही सही मेरे इश्क़ का इनाम तो आया,
खाली ही सही हाथों में जाम तो आयामैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने,
यूँ ही सही उसके लबों पे मेरा नाम तो आया।

रोज साहिल से समंदर का नजारा न करो,
अपनी सूरत को रोज निहारा न करो,
देखो मेरी नजरों में उतर कर खुद को,
आइना हूँ मैं तेरा मुझसे किनारा न करो।

कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा,
खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा,
प्यार की आग में उसको इतना जला देंगे,
कि इजहार वो मुझसे सरे-बाजार करेगा।

यकीन अपनी चाहत का इतना है मुझे,
मेरी आँखों में देखोगे और लौट आओगे,
मेरी यादों के समंदर में जो डूब गए तुम,
कहीं जाना भी चाहोगे तो जा नहीं पाओगे।

रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हमने,
कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने,
हमें मालूम है क्या चीज़ है मोहब्बत यारो,
घर अपना जला कर किये हैं उजाले हमने।

कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे,
ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो।

सब कुछ मिला सुकून की दौलत नहीं मिली,
एक तुझको भूल जाने की मोहलत नहीं मिली,
करने को बहुत काम थे अपने लिए मगर,
हमको तेरे ख्याल से कभी फुर्सत नहीं मिली।

पता नहीं क्यों आपसे बात करने
के बाद ऐसा सुकून मिलता है की,
लगता है जैसे दुनिया की सारी
ख़ुशी मिल गई।

माना की हम लड़ते बहुत है लेकिन,
प्यार भी तो सिर्फ तुमसे ही करते है ।

मुझे तेरा साथ…
ज़िन्दगी भर नहीं चाहिए ,
बल्कि जब तक तू साथ है
तब तक ज़िन्दगी चाहिए।

उसका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा ही है,
क्यों की ना तो उसका गुस्सा कम होता है ,
और ना ही मेरा प्यार।

ऐसा क्या लिखू की तेरे दिल को
तसल्ली हो जाए ,
क्या इतना कहना काफी नहीं है,
की मेरी ज़िन्दगी हो तुम।

कोई गलती करूँ तो बेशक डांट लिया करो,
मगर यूँ नाराज ना हुआ करो जान।

तेरे प्यार का कितना
खूबसूरत एहसास है ,
लगता है जैसे तू हर पल
मेरे आस पास है।

लोग पूछते हैं तुमने उसमें
ऐसा क्या देखा ,
मैंने कहा उसको देखने के बाद
कुछ और नहीं देखा।

पता नहीं ऐसा क्या जादू है तेरे प्यार में,
किसी और के बारे में सोचने का
दिल ही नहीं करता।

मुझसे लड़ने झगड़ने का
हक़ है तुम्हे…
लेकिन छोड़ के जाने का हक़
बिलकुल भी नहीं।

सोच रहे है कुछ ऐसा लिखे कि,
वो रोएँ भी ना और…
पढकर रात भर सोए भी ना ।

जब हम किसी को बहुत मिस करते है तो,
उनके ओल्ड मैसेज पढ़ते है और,
उनकी पिक देखते है।

ब्रेकअप तो GF/BF का होता है,
पगली तू तो मेरी लाइफ है
तुझसे ब्रेकअप कैसे हो सकता है।

तुझे देखते ही बहक जाते है हम,
कुछ और कहना होता है
कुछ और कह जाते है हम।

कल तक सिर्फ एक अजनबी थे तुम ,
आज दिल की एक एक
धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी।

पहला हो या दूसरा फर्क नहीं परता,
प्यार बस सच्चा होना चाहिए।

एक बात कहूँ मानोगे
मेरे बोलने पर भी
मुझे छोड़ के मत जाना।

प्यार कब हुआ कैसे हुआ
कुछ पता नहीं ,
बस इतना जानती हूँ आप से हुआ
आप से है और आप से ही रहेगा।

कुछ लोग कहते है की
प्यार सच्चा नहीं होता ,
उन सब के सवाल का
जवाब हो तुम।

हम अपनी वफा पर तो घमंड नही करते,
मगर इतना भरोसा है की…
हमारे बाद हम जैसा पा नही सकोगे।

किया है प्यार तो धोखा नहीं देंगे ,
आपको आंसुओ का तोहफा नहीं देंगे ,
आप दिल से रोये हमें याद करके ,
ऐसा हम कभी आपको मौका नहीं देंगे।

कितना प्यार है तुमसे ये जान लो
तुम ही ज़िन्दगी हो मेरी
इस बात को मान लो ,
तुम्हे देने को मेरे पास कुछ भी नहीं,
बस एक जान है जब जी चाहे माँग लो।

तू ही मेरा दिन है,
तू ही मेरी रात है,
जमाना चाहिए ही नहीं मुझे,
अगर तू मेरे साथ है।

बस एक गलत फहमी की वजह से,
अपना रिश्ता न ख़तम किया करो ,
बहुत किस्मत वालों को
नसीब होता है सच्चा प्यार।

सुनो कभी तुम नाराज़ हुए तो
हम झुक जाएँगे ,
कभी हम नाराज़ हो तो
आप गले लगा लेना।

तुम दूर होकर भी
इतने अच्छे लगते हो,
ना जाने पास होते तो
कितने अच्छे लगते।

सारी दुनिया छोड़ के मैंने तुझको
अपना बनाया था ,
करोगे याद सदियों तक किसी ने
दिल लगाया था।

निभाउंगा मैं अपना हर एक वादा,
चाहूँगा तुझे हर दम अपने
जान से भी ज्यादा ।

जिंदिगी में खुद को
कभी किसी इंसान का
आदि मत बानाना क्यूंकि,
इंसान केवल अपने
मतलब से ही प्यार करता है ।

गुस्सा हमेशा उस पर करो जो,
बाद में मनाना जानता हो ।

कभी कभी दिल से
प्यार रहते हुए भी ,
बस गलत फहमी की वजह से
रिश्ते टूट जाते है।

आज भी है मेरा एक ही वादा
मरते दम तक चाहूँ तुझे
हद से ज्यादा।

तेरा इश्क़ ही है मेरी बंदगी,
मुझे और कुछ तो खबर नहीं,
तुझे देख कर देखूं और कहीं,
अब मेरे पास वो नज़र नहीं।

प्यार का तो पता नहीं,
लेकिन तू मेरी लाइफ में
वो पहली लड़की थी जिसे मैंने,
पहली बार जान कह कर बुलाया था।

मोहब्बत से ज्यादा मोहब्बत है आपसे,
अब आप ही बताओ आपके
बिना रह पाएंगे कैसे।

भूलना भुलाना दिमाग का काम है ,
तुम तो मेरे दिल में रहते हो बेफिक्र रहो।

जवाब लेने चले थे
सवाल ही भूल गए ,
अजब है ये इश्क़ भी
अपना हाल ही भूल गए।

हमसे रिश्ता निभाते रहना,
बस छोड़ कर ना जाना कभी हमें,
फिर चाहे उम्र भर सताते रहना।

बहुत सोचा की अब तुम से,
बात नहीं करेंगे पर,
हर बार दिल कह देता है,
बस एक आखिरी बार और।

उफ़ कितना मज़ा आता है,
जब वो कहती है
अब मारोगे मुझे ?।

हाल तो पूछ लू तेरा
पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी ,
जब जब सुनी है कमबख्त
मोहब्बत ही हुई है।

मुझे नफ़रत पसंद है लेकिन,
दिखावे का प्यार नहीं ।

सब खुशियाँ तेरे नाम कर जाएंगे,
ज़िन्दगी भी तुझ पे कुर्बान कर जाएँगे,
तुम रोया करोगे हमें याद कर के,
हम तेरे दामन में इतना प्यार भर जाऐंगे।

ये दिल तुझे इतनी शिद्दत से चाहता क्यूं है,
हर दुआ में तेरा ही नाम आता क्यूं है ?।

काश सबके पास एक ऐसा
इंसान हो…
जो हर अच्छे बुरे वक्त में
दिल से उनका साथ दे।

यूँ तो तमन्ना दिल में ना थी,
लेकिन ना जाने तुझे देखकर
क्यों आशिक़ बन बैठे।

बातें तो हर कोई समझ लेता है पर,
हमसफ़र ऐसा हो जो मेरी
खामोशी भी समझ ले।

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हम ने पूछा…
मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था।

प्यार करो तो किसी की शकल देख कर नहीं,
बल्कि उस इंसान का दिल देख कर करो ।

चेहरे पर हँसी और
आँखों में नमी है |
हर साँस कहती है,
बस तेरी कमी है ।

हम किसी के काबिल नहीं है इसलिए,
दूर रहने लगे है सबसे,
जो हमारे बिना खुश है वो खुश ही रहे।

मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर
गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर ,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है,
तो सोच तुझसे कितनी होगी।

कितनी अजीब बात है ना कि,
कुछ लोग दिल तोड़ देने के बाद भी,
दिल में ही रहते है ।

हम समझदार इतने है की,
उनका हर झूठ जान लेते है ,
और
उनके दीवाने भी इतने है की,
उनके हर झूठ को सच मान लेते है।

यूँ तो हम अपने आप में गुम थे मगर,
सच तो ये है वहा भी तुम थे ।

अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो,
क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी
खुशबु छोड़ देता है,
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है ।

मेरे लिए खुशियों की चाहत करते हो तुम,
खुद मेरे क्यों नहीं हो जाते ।

दर्द तो तब होता है जब कोई,
सबसे पहले हमारा रिप्लाई करता था और,
अब वो एक मैसेज तक नहीं करता ।

क्यूँ मदहोश करती है मुझे
मौजूदगी तेरी ,
कहीं मुझे तुमसे प्यार तो
नहीं हो गया।

मत पूछो मेरा दिल कहाँ खो गया ,
तुझे देखते ही तेरा हो गया।

दो पल की मोहब्बत के खातिर...,
एक मुकम्मल जिंदगी
बर्बाद नहीं करनी चाहिए।

तूने भी वही किया जो सब करते है,
पास आया अपना बनाया और,
फिर बिना किसी कसूर
मुझे छोड़ कर चला गया।

कितने लकी होते है न वो लोग,
जिनकी शादी उनके लवर से ही हो जाती है ।

बंद होंठों से कुछ ना कहकर,
आँखों से प्यार जताते हो |
जब भी आते हो,
हम्मे हमसे ही चुरा ले जाते हो।

हम तो प्यार में इन्तेहाँ देकर थक गए,
ऐ खुदा अब तो कोई ऐसा भेज दे,
जो उम्र भर साथ निभाए।

आज तक जिन्हें भी दिल में बसाया है,
उन्हें दिल से दूर ही पाया है ।

थोड़ी पगली,
थोड़ी नादान हो तुम,
पर जैसी भी हो,
मेरी जान हो तुम...।

मेरे सीने से लग कर मेरे दिल की
धड़कन तो सुनो,
ये हर पल बस तेरा ही नाम लेता है...।

एक बार जो थाम लिया हाथ तुम्हारा,
न खुद जुदा होंगे और न तुम्हें होने देंगे...।

जानते हो मुझे सच में ख़ुशी तब मिलती है
जब,तुम्हारे Face पर मेरी वजह से
Smile आती है...।

मैं जितनी बार तुम्हें देखता हुँ,
उतनी ही बार प्यार और ज्यादा हो जाता है...।

गुस्सा आता ही नहीं तेरी किसी बात का,
ना जाने कितनी मोहब्बत हो गई है तुमसे...।

चाहे उम्र भर मुझे सताना,
लेकिन कभी कभी छोड़ कर मत जाना...।

तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बिना ये सारी दुनिया फीकी है...।

ये गज़ब की रात और ठंडी हवा का आलम,
हम भी ख़ूब सोते अगर आपकी बाहों में होते...।

तेरे सिवा कौन रह सकता है मेरे दिल में,
रूह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में...।

ज़रा-ज़रा सी बात पर तकरार करने लगे हो,
लगता है मुझसे और भी ज्यादा
प्यार करने लगे हो...।

वो पूछ रहे है बार-बार कि
हमें हुआ क्या है,
अब कैसे बताए उन्हें कि
उन्हीं से प्यार हुआ है...।

जब तू दाँतो मे क्लिप दबा कर,
खुले बाल बांधती है,
कसम से एक बार तो जिंदगी
वहीं रुक जाती हैं...।

क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे,
और तुम गले लगा कर कहो,
“और कुछ?”।

लत्त सी लग गई है तुझे हर वक़्त देखने की,
अब इसे मोहब्बत कहते है,
या दीवानगी ये मुझे पता नहीं...।

छुपा लो मुझे अपने सासों के दरमियाँ,
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी...।

अब कोई ख्वाब नया दिल में उतरता ही नहीं,
बहुत ही सख्त पहरा है तुम्हारी चाहत का...।

तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है की,
दिल करता हे दिनभर तुम्हे तंग करते रहें...।

बहुत प्यार आता है उस पर जब वो
रोते हुए कहती हैं,
बहुत मारुंगी अगर मुझे छोड़कर गए तो...।

सोचता हूँ की हर एक कागज पे तेरी तारीफें लिख दूं,
फिर ख्याल आया कहीं पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए...।

पिला कर जाम लबों से अपनी मोहब्बत का,
अब कहते हो,
नशे की आदत अच्छी नहीं होती...।

अच्छा लगता है जब कोइ
छिपकली और कॉकरोच से डरने वाली,
आपके लिए पूरी दुनिया से लड़ जाए...।

अब दिल कि महफिल मे ये चर्चा-ए-आम हो गया,
आपने नजाकत से झुकाई आँखें
और मेरा काम तमाम हो गया...।

गर्मी की पहली-पहली बारिश सी तुम,
रूह ख़ुश हो जाती है,
तुम्हारे आने से...।

अफ़ीमी आखें शर्बती गाल और शराबी लब,
खुदा ही जाने नशे में तुम हो या तुममें नशा...।

रात भर करता रहा तेरी तारीफ़ चाँद से,
चाँद इतना जला की सुबह तक सूरज हो गया...।

वो मेरी पसन्द के बारे में पूछती है,
अब क्या कहूँ उस नासमझ को,
जो अपने बारे में ही पूछती है...।

मुझे ज्यादा कुछ नहीं,
बस मेरी शादी के Card पर
तेरा नाम अपने नाम के साथ चाहिए...।

खुदा करे,
सलामत रहैं दोनों हमेशा,
एक तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा...।

सीधा सा सवाल था मेरा…
इश्क़ क्या है तुम्हारे लिए,
उसने तुम कहकर बोलती बंद कर दी मेरी...।

सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला,
आजमाएंगे कभी तुम्हारे लबों को चूम कर...।

हुई जो तेरे होंठो की तलब,
हमने खिलता हुआ गुलाब चूम लिया...।

दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये...।

यूँ तो पीने से कर चुके है तौबा,
पर,
तेरे होठों का रंग देखा,
और हमारी नीयत बदल गई...।

मेरी बाहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,
अब बहुत देर से आजाद करूँगा तुझे...।

उनकी आँखों में लगा है सुरमा ऐसे,
जैसे चाकू पर लगायी हो धार किसी ने...।

एक लाइन में क्या तेरी तारीफ लिखूँ,
पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाए...।

हर सोच में बस एक ख्याल तेरा आता है,
लब जरा से हिलते नहीं की नाम तेरा आता है...।

हम भी मौजूद थे तकदीर के दरवाजे पे,
लोग दौलत पर गिरे,
हमने तुझे मांग लिया...।

तुम हशीन हो गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो...।

न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज्यादा,
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है...।

उलझा रही है मुझको यही कश्मकश आजकल,
तू आ बसी है मुझमें या मैं तुझमें
कहीं खो गया हूँ...।

मेरी ज़िंदगी में खुशियाँ तुम्हारे बहाने से है,
आधी तुम्हें सताने से है,
आधी तुम्हें मनाने से है...।

हमे कहाँ मालूम था की इश्क होता क्या है,
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी
मोहब्बत बन गयी...।

तेरे हुस्न को परदे कि जरुरत क्या है,
कौन रहता है होश में तुझे देखने के बाद...।

हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी,
यही सोचता हूँ मैं...।

छोटी सी लिस्ट है मेरी “ख़्वाहिशों” की,
पहले भी “तुम” और आख़िरी भी “तुम”।

फिर ग़लतफैमियो में डाल दिया,
जाते हुए मुस्कुराना ज़रूरी था ?।

रोज नही मिल पाते तो ,
कभी कभी मिला करो ,
मिल कर याद रहे हमेशा,
कुछ इस तरह मिला करो।

कौन कहता है संवरने से
बढ़ती है खूबसूरती
दिलों में चाहत हो तो
चेहरे यूँ ही निखर आते है।

मेरी दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी
और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी...।

तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो
छीन लेते दुनिया से,
इश्क तेरी रूह से है इसलिए,
खुदा से मांगते हैं तुझे।

लेकर के मेरा नाम मुझे कोसती तो
है नफरत में ही सही पर मुझे सोचती तो है।

मै तो फना हो गया उसकी
एक झलक देखकर,
ना जाने हर रोज़ आईने
पर क्या गुजरती होगी।

धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है।

ये लकीरें,ये नसीब,
ये किस्मत सब फ़रेब के आईनें हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही मुकम्मल ज़िंदगी के मायने हैं।

तुम्हारे हँसने की वजह बनना चाहता हूँ,
बस इतना हैं तुमसे कहना,,,,।

तू मेरी जिन्दगी में ऐसे शामिल हो,
जैसे मंदिर के दरवाजे पर बंधे मन्नत के धागे।

तस्वीर बना कर तेरी आस्मां पे टांग आया हूँ और लोग पूछते हैं आज चाँद इतना बेदाग़ कैसे है ।

समंदर की लहरों पर,
पैरों के निशान बना सकता हूँ,
तुम साथ ग़र दो तो,
जमीं पर आसमां बना सकता हूँ।

करीब आओ ज़रा के तुम्हारे बिन जीना है मुश्किल,
दिल को तुमसे नही,
तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है।

दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त उसकी,
बस एक बार वो कह दे कि मैं अमानत हूं तेरी।

ज़िन्दगी प्यारी और बहुत प्यारी है पर सिर्फ तब तक जब तक मैं तेरा और तूँ सिर्फ मेरी है।

प्यार करना सिखा है
नफरतो का कोई ठौर नही,,
बस तु ही तु है इस दिल मे
दूसरा कोई और नही।

ये दुनियाँ के तमाम चेहरे
तुम्हें गुमराह कर देंगें,
तुम बस मेरे दिल में रहो,
यहाँ कोई आता जाता नहीं।

जो उनकी आँखों से बयाँ होते हैं,
वो लफ्ज़ किताबों में कहाँ होते हैं।

हो जा मेरी कि इतनी मोहब्बत दूँगा तुझे,
लोग हसरत करेंगे तेरे जैसा नसीब पाने के लिए।

मिलो ना मिलो मिलने का कोई गम नहीं ,
पास से गुजर जाओ मिलने से कोई कम नहीं।

तेरी यादोँ के ‘नशे’ मेँ,
अब ‘चूर’ हो रहा हूँ,
लिखता हूँ ‘तुम्हेँ’ और,
‘मशहूर’ हो रहा हूँ।

करनी खुदा से दुआ की तुम्हारी मोहब्बत के सिवा कुछ न मिले,
ज़िंदगी मे मिले तो सिर्फ तुम
या फ़िर ज़िंदगी ना मिले...।

दिल मे छूपा रखी,
है मुहब्बत काले धन की तरह
खुलासा नही करता हू कि
कही हंगामा ना हो जाये।

तेरी आँखों में आंसू थे,
मेरी खातिर वो एक लम्हा मुझे
ज़िन्दगी से प्यार लगा।

तुम सामने आये तो अजब तमाशा हुँआ,
हर “शिकायत” ने जैसे “खुदखुशी” कर ली।

मैं अपनी मोहब्बत में- बच्चो की तरह हूँ,
जो मेरा हैं बस मेरा है किसी और को क्यो दुँ।

ना हीरों की तमन्ना है
और ना परियों पे मरता हूँ,
वो एक “भोली” सी लडकी हे
जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ।

लोग हर बार यही पूछते हैं
तुमने उसमें क्या देखा
मैं हर बार यही कहता हूँ ,
बेवजह होती है मोहब्बत।

एक हसरत थी की
कभी वो भी हमे मनाये,
पर ये कम्ब्खत दिल
कभी उनसे रूठा ही नही।

किसी ने हमसे कहा
इश्क़ धीमा ज़हर है,
हमने मुस्कुरा के कहा,
हमें भी जल्दी नही है।

क्या ऐसा नहीं हो सकता
हम प्यार मांगे और तुम गले लगा के कहो,
“और कुछ?”।

ग़ैर से थोड़ी सी इक दिन
बेवफ़ाई कर के देख कितना
सच्चा प्यार है मेरा ट्राइ कर के देख।

“ग़लत सुना था इश्क़ आँखों से होता है
दिल तो वो भी ले जाते है
जो पलके तक नही उठाते”।