नमस्कार और स्वागत है आपका, मेरे दिल से निकले शब्दों की दुनिया में, जहाँ हर सुबह एक नई उम्मीद के साथ आपका इंतजार करती है। हर एक 'गुड मॉर्निंग कोट्स' की ये शृंखला, आपकी सुबहों को अर्थपूर्ण और प्रेरणा से भर देगी, मानो सूरज की पहली किरण के साथ ही जीने की एक नई ऊर्जा मिल जाती है।
जिंदगी के इस सफर में, जहाँ हर दिन अपनी चुनौतियाँ लेकर आता है, वहीं ये शायरी भरे कोट्स आपके भीतर उस आत्मविश्वास को जगाएंगे कि आप खुद को हर मुश्किल के लिए तैयार पाएं। जैसे अमीर खुसरो ने कहा है, "सुबह की धूप कुछ और होती है," मैं चाहती हूँ कि आप इन शब्दों की धूप से अपने दिन की शुरुआत करें और एक मुस्कान के साथ अपने सपनों की राह पर चलें। तो आइए, शुरू करते हैं ये सफर, मेरे साथ, शब्दों की मिठास से।
Good Morning Quotes in Hindi
सुप्रभात के प्रेरणादायक उद्धरण
"इंसान कहता है ईश्वर नजर क्यों नही आता,
पर सच्चाई है
जब जीवन में कोई साथ नही देता
तो सिर्फ वही साथ होता है…!!
"
"जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाए तो,
छोटे को कभी मत भूलना…
क्योंकि जहां सुई का काम हो,
वहां तलवार काम नहीं करती.!!
"
"यदि आप में शुरू करने के लिए साहस है
तो आप में सफल होने का भी साहस है…!!
"
"रख हौसला वो मंजर भी आएगा 🙏
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा 🥰हार कर ना बैठ ए मंजिल के मुसाफिर🙏मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा…!!
"
"खुद को इतना मजबूत बनाओ इतना मजबूत बनाओ, कि कोई चाह कर भी आपको
आपके लक्ष्य से हटाने में नाकामयाब हो जाए…!!
"
"अगर आपके पास मुसीबतों से लड़ने की ताकद है,
तो आप जीत जाओगे…
आप जीतते हैं
तो आप लीड कर सकते हो,
लेकिन अगर आप हारते हो
तो आप मार्गदर्शन जरूर कर सकते है..!!
"
"रिस्क लेना पछतावा करने से ज्यादा बेहतर है,
क्योंकि दरअसल रिस्क ना लेना
ही सबसे बड़ा रिस्क है….और अगर रिस्क लेकर
कुछ गलत हो भी गया
तो ये याद रखना कि गलतियां इस बात का सबूत है कि आप कोशिश कर रहे हो..!!
"
"वक़्त भी बेवक्त ही बदलता है,
जब कोई उम्मीद नही होती….
सही वक़्त बनकर ताकत देता है।
जब कोई ताकत नही होती…!!
"
"जीतूँगा मैं, यह ख़ुद से वादा करो,
जितना सोचते हो,
कोशिश उससे ज्यादा करो,
तकदीर भी रूठे पर हिम्मत न टूटे,
मजबूत इतना अपना इरादा करो….!!
"
"सबर कर बन्दे, मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे,
हंसी उड़ाने वालों के चहेरे भी उतर जायेंगे…!!
"
"लोग आपको आदर नहीं देंगे,
जब तक आप खुद को आदर नहीं देंगे….
लोग आपकी कीमत नहीं समझेंगे…
जब तक आप खुद की कीमत नहीं समझेंगे…..!!
"
"मैंने अपने हर दर्द को समझा दिया तू सब्र रख…
और हर मैंने अपने कोशिशों को सपनों में लगा दिया जीत हासिल कर….
यार क्या हुआ जो उसकी जुबान पलट गई कोई बात नहीं….
खामोश खामोश रहो उसकी औकात वक्त बता देगा तू सब्र रख…!!
"
"गुज़रते लम्हों में सदिया तलाश करता हूँ,
ये मेरी प्यास है नदिया तलाश करता हूँ…
यहाँ तो लोग गिनाते है खुबिया अपनी,
में अपने आप में खामिया तलाश करता हूँ…!!
"
"किसी ने सही कहा है
किसी दूसरे को के
चक्कर मे कहीं आप न उलझ जाए,
क्योंकि शायद वहाँ आपके लिए कोई न होगा…!!
"
"वे अपने ही होते हैं जो लफ्जों से मार देते हैं…..
वरना गैरों को क्या पता कि दिल किस बात से दुख ता है
इसलिए मैंने खुद को दुख में झुकना सीख लिया वरना यह खुशी मुझे जला देती…!!
"
"उड़ान बड़ी चीज होती है,
रोज उड़ो पर शाम को नीचे आ जाओ
क्योंकि आप की कामयाबी पर ताली बजाने वाले और गले लगाने वाले
सब नीचे ही रहते हैं।…!!
"
"बहुत कुछ सोचना पड़ता है
मुँह खोलने से पहले
क्यूँकि दुनिया अब दिल से नहीं
दिमाग़ से रिश्ते निभाती है..✍️…!!
"
"महसूस कर रहे हैं ,बहुत दिनों से तेरी लापरवाही याद रखना
अगर हम बदल गये तो मनाना तेरे बस की बात नही होंगी.✍️…!!
"
"कोशिश कर हल निकलेगा ,
आज नहीं तो कल निकलेगा,
मेहनत कर पौधों को पानी दे , बंजर जमीन से भी फल निकलेगा ,
ताकत जुटा हिम्मत को आग दे ,फौलाद का भी बाल निकलेगा ,
जिंदा रख दिल में उम्मीदों को, गरज के समंदर से भी गंगाजल निकलेगा,
कोशिश कर हल निकलेगा ….!!
"
"ये दो बातें अपने अन्दर पैदा कर लो..
एक तो चुप रहना और दूसरा माफ़ करना क्योंकि चुप रहने से बेहतर कोई जवाब नहीं…और माफ़ कर देने से बेहतर कोई सजा नहीं….!!
"
"मत हसो कभी किसी की मजबुरी और दशा को देखकर,
वो जो हँसते है ना अक्सर दूसरों की दशा को देखकर ,
ईश्वर उनकी दिशा बदल देते है फिर दशा बदलने के लिए.!!
"
"अपने आप को चुनौती देने का
प्रत्येक प्रयास
अपने आप को
जानने के लिए श्रेष्ठ प्रयास है….!!
"
"चलने से कदमों के निशान हो जाते हैं,
रास्ते कठिन से आसान हो जाते है,
चढ़ाई का मत देखो एवरेस्ट को देखो,
चढ़ने वाले एक दिन आसमान हो जाते हैं…!!
"
"जब तक तुम्हे अपने पर विश्वास नहीं हैं
तो तुम भगवान पर भी विश्वास नहीं कर सकते हैं….!!
"
"जब तक आप नयें तरीके नहीं अपनाएगे
तब तक वह सफल इंसान
नया काम नहीं कर सकता….!!
"
"हर सूर्यास्त हमारे जीवन से एक दिन कम कर देता है।
लेकिन हर सूर्योदय हमें आशा भरा एक और दिन दे देता है….!!
"
"इस अफ़सोस के साथ मत उठो
कि कल तुम कुछ हासिल नहीं कर पाये।
ये सोचते हुए जागो कि
आज तुम क्या हासिल कर सकते हो…!!
"
"सुबह की पहली किरण को अपनी बाहों में रखो हर मंजिल को अपनी साँसों में रखो….
जीत होगी पक्की तेरी ऐ दोस्त बस लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो….!!
"
"आप थोड़ी देर और सो सकते हैं
और फेलियर का सामना कर सकते हैं…
या आप सक्सेस का पीछा करने के लिए तुरंत उठ सकते हैं।
चॉइस पूरी तरह से आपकी है….!!
"
"रिश्ते प्यार और मित्रता हर जगह पाए जाते है, परन्तु यह ठहरते वही है…
जहा पर इन्हे आदर मिलता है..
"
"शिक्षा सबसे सशक्त हथियार है
जिससे दुनिया को बदला जा सकता है..!!नेल्सन मंडेला.
"
"महान कार्य ताकत से नहीं
लगातार लगे रहने से होते है…..
अगर तुम अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से नहीं जीओगे तो लोग अपने तरीके तुम पर लाध देंगे…!!
"
"पैर मे मोच और छोटी सोच,
कभी आगे नहीं बढ़ने देती….
काम करने वालों की कद्र करो,
कान भरने वालों की नहीं….
"
"जिस दिन हम ये समझ जायेंगे कि
सामने वाला गलत नहीं है
सिर्फ उसकी सोच हमसे अलग है
उस दिन जीवन से दुःख समाप्त हो जायेंगे “बड़प्पन” वह गुण है जो पद से नहीं “संस्कारों” से प्राप्त होता है…!!
"
"“मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो परंतु…उसकी परछाई सदैव काली होती है…!!
“मैं श्रेष्ठ हूँ” यह आत्मविश्वास है लेकिन….
“सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूँ” यह अहंकार है…!!
"
"कल की बुराइयों से सबक लेते हुए
आज का दिन मंगलमय बनाएं। ।
"
"सूरज की पहली किरणों से ,
दूर तुम्हारा दुख दर्द हो
कुछ कर गुजरने की ,
तुम में ऊर्जा का संचार हो। ।
"
"जब कोई निरंतर अपमान और कटाक्ष करे तो समझना खेल में दर्शक ही चिल्लाते हैं खिलाड़ी नहीं। ।
"
"आपके विचार ऐसे हो
जिससे दूसरे विचार करने
पर विवश हो सके । ।
"
"जैसे कोयल की मीठी तान
नदियों की बहती कल कल धार
ऐसा सुरीला हो आपका दिन-दुनिया
और घर-परिवार। ।
"
"जिस प्रकार सूर्योदय से अंधकार
दूर हो जाता है
सफलता मिलने से पुराने सभी कष्ट
दूर हो जाते हैं। ।
"
"लड़ना है तो खुद से लड़ो
बाहरी लड़ाई दुखदाई है। ।
"
"व्यक्ति का जीवन हीरे के समान है ,
जो जितना घिसेगा वह उतना चमकेगा। ।
"
"सफलता पाने के लिए मन से
डर का निकलना जरूरी है। ।
"
"संदेह रिश्तो को तोड़ता है
विश्वास अजनबी को भी अपना बनाता है। ।
"
"जीतना है तो दिलों को जीतो
जमीनों को जीतकर क्या पाओगे ?
"
"शांति की खोज में पर्वत-पहाड़ की
खाक क्या छानते हो
सच्ची शांति को खोजना है ,
तो स्वयं के भीतर झांको । ।
"
"जिस सज्जन के पास अच्छे मित्र,
सच्चे सलाहकार तथा
निस्वार्थ रिश्तेदार होते हैं
ऐसे व्यक्ति को हरा पाना नामुमकिन होता है। ।
"
"ऐसे व्यक्ति को हरा पाना नामुमकिन होता है। ।
"
"सच्चा नियम तो यह है ,
जितना बांटोगे उतना बढ़ेगा चाहे
धन-अन्न ,प्रेम-नफरत ,मान-सम्मान हो। ।
"
"उम्मीदों के आकार को सदैव बड़ा रखिए चमत्कार किसी भी दिन हो सकता है। ।
"
"सभी सबक किताबों में नहीं मिलते
अच्छे सबक बुरे हालात सिखाते हैं। ।
"
"खुशियों के फूल नहीं खिलते हैं
जहां दिल से दिल मिलते हैं। ।
"
"फूलों से हो प्यारी तुम ,
सुबह सी हो न्यारी तुम
हे ईश्वर से प्रार्थना मेरी ,
मिले जो चाहो तुम। ।
"
"आज अगर सफल होना है
स्वयं की निंदा सुनो।
"
"पीठ पीछे तो दस बातें बनती ही है
उन दस बातों को बीस बनने दो। ।
"
"जीवन में सदैव फूल खिले
खुशियां आपको दुगनी मिले है
"
"कामना है यही ईश्वर से
आपको खुशियों का संसार मिले। ।
"
"अच्छे और सच्चे लोग सदैव
हृदय में निवास करते हैं। ।
"
"चारों ओर अच्छा देखने के लिए
सोच का अच्छा होना जरूरी है। ।
"
"सच्चा व्यक्ति वही है
जो टूटे को बना दे
और रूठे को मना ले। ।
"
"जीवन के कुछ उलझनों को ,
हालात पर छोड़ देना चाहिए
समय अधिक लगेगा ,
किंतु जवाब बेहतरीन मिलेगा। ।
"
"सुख की प्राप्ति मांगने से
नहीं जागने से होती है। ।
"
"कल की सफलता आज की
निंदा पर निर्भर करती है। ।
"
"ईश्वर ने मार्ग तो सीधा ही बनाया है
मोड़ तो मन के भीतर है ।
"
"जिंदगी में आया बुरा वक्त
अच्छे लोगों से मिलवाने का अवसर होता है। ।
"
"अक्सर लोग पास बुला कर
दूर कर देते हैं
न चाहकर भी लिखने को
मजबूर कर देते हैं। ।
"
"ना लगे कोई पैसा ,
ना होय कोई खर्चा
सुबह-शाम हर जगह बस हो
हरि का चर्चा। ।
"
"कौन कहता है भगवान नहीं होते है
भगवान की उपस्थिति सर्वत्र है
उनको देखने की शक्ति एकत्र करो। ।
"
"ज़रूरी नहीं की हर समय,
लबो पे भगवन का नाम आये,
वो लमहा भी भक्ति का होता है,
जब इंसान इंसान के काम आता है ।
"
"ना झुकने का शौक हैं, ना झुकाने का शौक हैं…
कुछ एहसास दिल से जुड़े हैं, बस उन्हें निभाने का शौक हैं…!!
"
"इतनी मेहरबानी मेरे ईश्वर बनाये रखना, जो रास्ता सही हो
उसी पर चलाये रखना।
"
"ना दुखे दिल किसी का मेरे शब्दो से,
इतना रहम तू मेरे भगवान
मुझपे बनाये रखना
"
"कोहरे से एक अच्छी बात
सीखने को मिली कि
जब जीवन में कोई रास्ता न दिखाई दे रहा हो तो…बहुत दूर तक देखने की कोशिश व्यर्थ है
धीरे धीरे एक एक कदम चलो रास्ता
खुलता जायेगा सुप्रभात
"
"मिलना और मिलाना कोशिश है मेरी
हर कोई खुश रहे,
यह चाहत है मेरी ,
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे,
लेकिन हर अपने को याद करना
ये आदत हैं मेरी ॥
"
"कश्तिया उन्ही की डूबती है ..
जिनके ईमान डगमगाते हैं !!
"
"जिनके दिल में नेकी होती है ..
उनके आगे मंजिले भी सर झुकाती है !!
"
"कल की बुराइयों से सबक लेते हुए
आज का दिन मंगलमय बनाएं। ।
"
"सूरज की पहली किरणों से ,
दूर तुम्हारा दुख दर्द हो कुछ कर गुजरने की , तुम में ऊर्जा का संचार हो। ।
"
"आपके विचार ऐसे हो
जिससे दूसरे विचार करने
पर विवश हो सके । ।
"
"जैसे कोयल की मीठी तान
नदियों की बहती कल कल धार
ऐसा सुरीला हो आपका दिन-दुनिया और घर-परिवार। ।
"
"जिस प्रकार सूर्योदय से अंधकार
दूर हो जाता है
सफलता मिलने से पुराने
सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। ।
"
"लड़ना है तो खुद से लड़ो
बाहरी लड़ाई दुखदाई है। ।
"
"व्यक्ति का जीवन हीरे के समान है ,
जो जितना घिसेगा वह उतना चमकेगा। ।
"
"सफलता पाने के लिए मन से
डर का निकलना जरूरी है। ।
"
"संदेह रिश्तो को तोड़ता है
विश्वास अजनबी को भी
अपना बनाता है। ।
"
"जीतना है तो दिलों को जीतो
जमीनों को जीतकर क्या पाओगे ?
"
"शांति की खोज में पर्वत-पहाड़ की
खाक क्या छानते हो
सच्ची शांति को खोजना है ,
तो स्वयं के भीतर झांको । ।
"
"जिस सज्जन के पास अच्छे मित्र,
सच्चे सलाहकार तथा निस्वार्थ रिश्तेदार होते हैं ऐसे व्यक्ति को हरा पाना नामुमकिन होता है। ।
"
"सच्चा नियम तो यह है ,
जितना बांटोगे उतना बढ़ेगा
चाहे धन-अन्न ,प्रेम-नफरत ,मान-सम्मान हो। ।
"
"उम्मीदों के आकार को
सदैव बड़ा रखिए
चमत्कार किसी भी दिन हो सकता है। ।
"
"सभी सबक किताबों में नहीं मिलते
अच्छे सबक बुरे हालात सिखाते हैं। ।
"
"खुशियों के फूल नहीं खिलते हैं
जहां दिल से दिल मिलते हैं। ।
"
"फूलों से हो प्यारी तुम ,
सुबह सी हो न्यारी तुम
हे ईश्वर से प्रार्थना मेरी ,
मिले जो चाहो तुम। ।
"
"आज अगर सफल होना है
स्वयं की निंदा सुनो।
पीठ पीछे तो दस बातें बनती ही है
उन दस बातों को बीस बनने दो। ।
"
"जीवन में सदैव फूल खिले
खुशियां आपको दुगनी मिले
है कामना है यही ईश्वर से आपको
खुशियों का संसार मिले। ।
"
"अच्छे और सच्चे लोग
सदैव हृदय में निवास करते हैं। ।
"
"सच्चा व्यक्ति वही है
जो टूटे को बना दे
और रूठे को मना ले। ।
"