Heart Touching Love Messages for Her & Him


Kanchan Narkhede

Heart Touching Love Messages for Her & Him

नमस्ते, शायरी के शौकीन दोस्तों! स्वागत है आपका 'हार्ट टचिंग शायरी' के मनभावन संसार में, जहां हर लफ़्ज़ दिल से जुड़ने का वादा करता है। मैं, एक ताकतवर और प्रतिभाशाली दिल्ली की लड़की की तरह, अपने एहसासात को शब्दों में पिरोकर आप तक पहुंचाती हूँ, और यह मेरा वादा है कि यहां परिवेश से ज़्यादा दिलचस्प बयानियत मिलती है।

ज़िंदगी के कई रंग, मुस्कुराहटें और आँसू, प्रेम और जुदाई - हर जज़्बात आपको यहाँ की शायरियों में महसूस होगा। यह प्लेटफॉर्म न सिर्फ मेरे, बल्कि हम सभी की भावनाएं प्रयत्न करने का एक सुंदर और गहरा माध्यम है।

हर शायरी, प्यार भरी हो या दर्द भरी, सीधे आपके दिल को छू जाएगी। हम शब्दों की इस ख़ूबसूरत महफ़िल में, मिल-जुल कर, एक दूसरे के एहसासों को समझें और उन्हें सहलाएं। मुझे उम्मीद है कि आपको यहाँ के हर शेर में इक नई दुनिया नज़र आएगी, और वो आपके दिल को गहराई तक भावुक कर देगी। आओ तोहफे में दी गई हर शायरी को संभाल कर रख लें, और इस अनमोल खज़ाने का जाम हर पल चख लें।

Heart Touching Shayari

दिल को छूने वाली शायरी

heart touching shayari 1

"सुना है, इकरार से भी आज उनको हमसे नफरत है,
जिसने कभी अपने। 😔
"

heart touching shayari 2

"दाग दिल पर लगा है, और हम हैं कि लिबास धोये जा रहे हैं। 🥀
"

heart touching shayari 3

"
किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना Pyar करते हो जब पूछा हमने मर जायंगे Tumhare बिना ये जबाब उनका था.
"

heart touching shayari 4

"खुदा ने लिखा ही नहीं तुमको मेरी किस्मत में,
वरना खोया तो बहुत कुछ था एक तुम्हें पाने के लिए! 💔
"

heart touching shayari 5

"सुन जब जब हमे ऐसा लगता,
तेरे लिए बहुत ही खास है हम,
तब तब तुम हमे एहसास दिलाते की, तेरे लिए सिर्फ एक टाइमपास है हम।
"

heart touching shayari 6

"तुम्हारी सेल्फ रेस्पेक्ट ही तुम्हारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
फीलिंग्स और लोग तो आते-जाते रहते हैं। 🌟
"

heart touching shayari 7

"खुल कर जीने की आदत है मुझे,
पर कोई दिल से नहीं पूछता क्यों। 🌿
"

heart touching shayari 8

"तू याद बहुत आया हर शाम के बाद,
कभी आगाज से पहले कभी अंजाम के बाद।
इस डूबते सूरज की कसम,
इस दिल पे कोई नाम नहीं लिखा,
तेरे नाम से पहले तेरे नाम के बाद। 🌅
"

heart touching shayari 9

"दर्द कभी कम नहीं होता,
बस उसे सहने की आदत हो जाती है।
"

heart touching shayari 10

"मेरी खामोशी से उसे
कभी कोई फर्क नहीं पड़ता,
शिकायत के दो लफ्ज़ कह दूं
तो चुभ जाते हैं।
"

heart touching shayari 11

"एक शख्स ने छीन ली
चेहरे की हंसी
बरना हम वो थे जो
महफिल में रौनक ला दिया
करते थे.. 😔
"

heart touching shayari 12

"तुम पर भी यकीन है
और मौत पर भी एतबार है
देखते हैं पहले कौन मिलता है
हमें दोनों का इंतजार है। 🤞🏼
"

heart touching shayari 13

"बेवफा लोगों से मिलने का एक तो फायदा है,
वे कुछ न कुछ सीखा कर जाते हैं। 🤔
"

heart touching shayari 14

"उसकी खुदगर्जी ने बसा बसाया आशियाना,
जला कर राख कर दिया।
धुआं धुआं हुए अरमान, कुछ ना रहा बाकी,
सब मेरा खाख कर दिया। 🔥
"

heart touching shayari 15

"प्रेम एक ऐसी अग्नि है,
जिसमें पाने वाला तो आनंद लेता है,
और देखने वाला जलता है। 🔥
"

heart touching shayari 16

"ए दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है,
यहाँ ऐसा ही होता है |
"

heart touching shayari 17

"उनको खुद से ज्यादा
क्या माना वो खुद को
खुदा मान बैठे।
"

heart touching shayari 18

"महबूब का घर हो या फ़रिश्तों की,
हो ज़मीं जो छोड़ दिया,
फिर उसे मुड़कर नहीं देखा। 🏡✨
"

heart touching shayari 19

"एक ही बात इन लकीरों में अच्छी है, धोखा देती हैं, मगर रहती हाथ में ही हैं! 🤞🏼✨
"

heart touching shayari 20

"मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से
इंसान खुद से रूठ जाये !
"

heart touching shayari 21

"इस दुनिया मे जरूरी नहीं
जिसे तुम चाहो वो तुम्हारा
हो,
जीने के लिए तुम्हें उसी का
सहारा हो,
कश्तियाँ टूट जाया करती
हैं,
ज़रूरी तो नही होता कि हर
कश्ती को किनारे हो।
"

heart touching shayari 22

"जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में
दर्द ही लिखा होता है !!
"

heart touching shayari 23

"जो लोग दर्द को
समझते हैं वो लोग
कभी भी दर्द की वजह नही बनते|
"

heart touching shayari 24

"पता तो मुझे भी था
कि लोग बदल जाते हैं
पर मैने तुम्हे उन लोगों में गिना ही नही था।
"

heart touching shayari 25

" वो रोज हमारा दिल दुखाते हैं,
हम फिर भी उनसे बात करके खुश हो जाते हैं
"

heart touching shayari 26

"उसके दर पर दम तोड़ गई तमाम ख्वाहिशें मेरी,
मगर वो पूछ रहा है, तेरे रोने की वजह मैं तो नहीं? 😔
"

heart touching shayari 27

"चेहरे पर सुकून तो
बस दिखाने भर का है।
वर्ना बेचैन तो दिल जमाने भर का हैं|
"

heart touching shayari 28

"मेरे दुःख तो मेरे रब को पता है, तुमने तो सिर्फ मेरी हंसी देखी है। 😔
"

heart touching shayari 29

"नजर बचा कर गुजर जाएँ वो मुझसे लेकिन,
मेरे ख्याल से दामन वो बचा नहीं सकते।
ना जाने इस ज़िद का नतीजा क्या होगा,
समझता दिल भी नहीं में भी नहीं
और तुम भी नहीं।
"

heart touching shayari 30

"
कभी कभी हम गलत नहीं होते
लेकिन हमारे पास वो शब्द नहीं होते जो हमें सही साबित कर सकें।
"

heart touching shayari 31

"सोचा ना था वो शख्स भी,
इतनी जल्दी साथ छोड़ जायेगा,
जो मुझे उदास देखकर कहता था,
"मैं हूँ ना" ।
"

heart touching shayari 32

"आंसू हैं सच्चे प्यार की आखिरी गिफ्ट... 💔
"

heart touching shayari 33

"हो जाये गुफ़्तगू अगर तेरी निगाहों से वैसी तेरी सादगी की कसम
हम जबान से कलाम करना छोड़ देंगे|
"

heart touching shayari 34

"
अगर तू साथ हो, तो मैं हारी हुई भी,
जंग में जीतने का हौसला रखता था।
पर आज, मैं अपनी हंसती खेलती जिंदगी में हार गया हूँ। 🥀
"

heart touching shayari 35

"तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है, तेरी हर मुस्कान से मिली मुझे खुशी है,
मुकुराते रहना इसी तरह हमेशा क्योंकि तेरी इसी मुस्कान मे मेरी जान बसी है|
"

heart touching shayari 36

"
क्यूँ दुनिया वाले प्यार को ईश्वर
का दर्जा देते है ?
मैंने तो आज तक नहीं सुना कि
ईश्वर ने बेवफ़ाई की हो !
"

heart touching shayari 37

"मेरी आंखें खुलने के बाद
सबसे पहला ख्याल हो तुम.!!
"

heart touching shayari 38

"मेरे सपनों का शहर यूं ही नहीं
टूटा था
वो मेरे अपने ही थे जिन्होंने मुझे
लूटा था|
"

heart touching shayari 39

"
व्यस्तता तो हर कोई होता है
लेकिन अगर उनकी जिंदगी में
आपकी कोई महत्व है
तो वे आपके लिए समय ज़रूर निकालेंगे।
"

heart touching shayari 40

"दिल से आपका ख्याल जाता नहीं, आपके सिवा कोई याद आता नहीं,
जी चाहता है कि आप को रोज़ देखु,
वह वक्त कभी आता नहीं।
"

heart touching shayari 41

"रोज़ मुझसे बिछड़ने की बाते करती है,
मेरी सांस भी अब बगावत
पर उतर आई है...!
"

heart touching shayari 42

"मुझे छोड़कर वो खुश है
तो शिकायत कैसी
अब मैं उसे खुश भी ना देखूं तो मोहब्बत कैसी।
"

heart touching shayari 43

"हमने पूछा,
दीवानगी क्या होती है,
वो बोले दिल तुम्हारा
और हकूमत हमारी
"

heart touching shayari 44

"बहुत भीड़ है इस मोहब्बत में
एक बार जो बिछडा
के शहर में,
वो दोबारा नहीं मिलता...
"

heart touching shayari 45

"अकेले थे,
अकेले सही थे,,
उसने आकर तन्हा कर दिया !!
"

heart touching shayari 46

"
एक नींद है जो लोगों को रात भर नहीं आती,
और एक ज़मीर है
जो हर वक्त सोया रहता है।
"

heart touching shayari 47

"बनके अजनबी मिले है
जिंदगी के सफर में
इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं|
"

heart touching shayari 48

"रूठने का सबब रोज हो गया
शायद उन्हें पसंद कोई और हो गया है!
"

heart touching shayari 49

"आज कुछ अजनबी सा
अपना वजूद लगता है,
साथ हैं सब मगर दिल
क्यों अकेला सा लगता है.
"

heart touching shayari 50

"
जिसकी नाम सुनकर चीख उठी थी दिल रोने लगा था...
आज पता चला वो उसकी 'करीब' का तीसरा इश्क था।
"

heart touching shayari 51

"
अफ़सोस ये नहीं की
वो दिल तोड़कर चले गए,
अफ़सोस ये है की उनपर
खुदसे भी ज्यादा ऐतबार किया।
"

heart touching shayari 52

"मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी,
चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी !!
"

heart touching shayari 53

"
तोड़ कर दिल मेरा, पछताओगी बहुत,
याद में हमारी आँसू बहाओगी बहुत।
हम वो हैं जो मुड़कर नहीं देखा करते,
लौटकर ना आओगी, वैसे बुलाओगी बहुत।
"

heart touching shayari 54

"हम हसीन होने का दावा तो नहीं करते मगर,
आँख भर देखें जिसे उलझन में डाल देते हैं।
"

heart touching shayari 55

"ना आंसूओं से छलकते हैं ,
ना काग़ज़ पर उतरते हैं ,
दर्द कुछ होते हैं ऐसे,
जो बस भीतर ही भीतर पलते हैं|
"

heart touching shayari 56

"तू गुज़र जाये करीब से,
वो भी मुलाक़ात से कम नहीं.....
"

heart touching shayari 57

"जब मन भर जाए तो
बेहतरीन भी बेकार लगने लगता है।
"

heart touching shayari 58

"
मैंने प्यार भी तेरी औकात से
ज्यादा किया था
तो अब नफरत भी औकात से
ज्यादा ही मिलेगी|
"

heart touching shayari 59

"मैं हँसने की कोशिश करता हूँ
उसकी याद फिर
रुला देती है।
"

heart touching shayari 60

"हमने अपने दिल के अरमानों को
दिल के अंदर ही सुला दिया,
न कोई मैसेज और न कोई फ़ोन लगता है उन्होंने हमें भुला दिया।
"

heart touching shayari 61

"
अजीब किस्सा है ज़िंदगी का,
अजनबी हाल पूछ रहे हैं,
और अपनों को ख़बर तक नहीं!
"

heart touching shayari 62

"आज जिस्म में जान है तो देखते नही हैं,
लोग जब रूह निकल जाएगी तो, कफन हटाहटा कर देखेंगे लोग !
"

heart touching shayari 63

"
ज़रूरी नहीं जो ख़ुशी दे,
उसी से मोहब्बत हो।
प्यार तो अक्सर दिल तोड़ने
वाले से भी हो जाता है।
"

heart touching shayari 64

"टूटा है ताज दिल का
जहां शाद क्या करे !!
उस बेवफ़ा से प्यार की
फ़रियाद क्या करे !!
"

heart touching shayari 65

"कोई तेरे साथ नहीं,
तो भी गम ना कर,
खुद से बढ़कर दुनियां में,
कोई हमसफर नहीं होता|
"

heart touching shayari 66

"
आज हम उनको "बेवफ़ा" उनके खातों को
पानी में कोई निकालने न ले,
उन्हें इस लिए पानी में भी आग बताकर आए हैं,
बहाकर आए हैं, पानी से... लगा कर आए है।
"

heart touching shayari 67

"पास आने से नही दूर जाने से
डर लगता है प्यार की मुश्किल राहो में
मुझे हर वक्त तुम्हे खोने से
डर लगता है !!
"

heart touching shayari 68

"मेरे लफ़्जों में ज़िंदा रहने वाली,
मैं तेरी ख़ामोशियों से मर रहा |
"

heart touching shayari 69

"मुझे इश्क के लिए तेरी जरूरत नहीं
कुछ यादें और कुछ तस्वीरे छुपा रखी है दिल में
"

heart touching shayari 70

"
कोई भी लड़की दिल की बुरी नहीं होती,
उसकी भी मजबूरी होती है, जिसे
लोग धोखा कहते हैं।
"

heart touching shayari 71

"
उसने रात के अँधेरे में मेरी हथेली पर,
नाजुक सी ऊँगली से लिखा…
मुझे प्यार है तुझसे,
जाने कैसी स्याही थी?
वो लफ्ज़ मिटे भी नहीं…
और आज तक दिखे भी नहीं।
"

heart touching shayari 72

"गुजर गया वो वक्त जब तेरी
हसरत थी हमें,
अब तू खुदा भी बन जाए
तो तेरा सजदा ना करू ||
"

heart touching shayari 73

"अब किसी के लिए और किसी के साथ जीने की इच्छा होने लगी।
बाहों में उनके मैं खोने लगा,
प्यार हमको बेपनाह होने लगा।
"

heart touching shayari 74

"खुद को माफ़
नही कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमाटी
कमी पाओगे...
"

heart touching shayari 75

"भूल कर भी अपने दिल की बात किसी से मत कहना,
यहाँ कागज भी जरा सी देर में
अखबार बन जाता है।
"

heart touching shayari 76

" किसी का गम देने में आपको ख़ुशी तो मिल सकती है
लेकिन किसी को ख़ुशी देने में आपको कभी गम नहीं होगा।
"

heart touching shayari 77

"
मैं लोगों की बातों को
ज़रा भी नहीं सुनता,
मेरा दिल अब भी कहता है उसे मुझसे मोहब्बत है।
"

heart touching shayari 78

"
वो हाया लोग थे रात जिनों पर लिफ़ा ताज को!
हमें तो हो गया दुश्वार एक इंसान का मिलना!
"

heart touching shayari 79

"उसने यह सोचकर अलविदा कह दिया, गरीब लोग हैं... मुहब्बत के सिवा क्या देंगे।
"

heart touching shayari 80

"ज़िन्दगी में जो लोग
सबसे खास होते हैं,
वह कुछ पल के लिए
ही पास होते हैं!!
"

heart touching shayari 81

"माना जल्दबाजी में शादी करके
जीवन बिगाड़ लोगे,
सोच समझ कर करोगे
तो कौन सा तीर मार लोगे ।
"

heart touching shayari 82

"दर्द सबसे ज्यादा तब होता है,
जब हम अपना दर्द किसी को
बता नही पाते।
"

heart touching shayari 83

"वो मन बना चुके थे
हम से दूर जाने का...
और हमें लगा हमें मनाना नहीं आता...
"

heart touching shayari 84

"जब रिश्तों में ग़लतफहमी आ जाये
तो सच्चा प्यार भी झूठा लगने लगता है ·
"

heart touching shayari 85

"बड़ा गजब किरदार है
मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं !
"

heart touching shayari 86

"गुस्सा उसपर नहीं खुद पर आता है,
कि मैंने उसे इतना क्यों चाहा|
"

heart touching shayari 87

"अगर वो पूछ ले बस एक बार हाल मेरा, तो शायद मैं ठीक हो जाऊं...!
"

heart touching shayari 88

"आखिर वो बाते भी
मेरी अधूरी रह गई
जो तुमसे मिलकर करना चाहते थे.!!
"

heart touching shayari 89

"वो जिसे सुकून कहते है ना
वो मेरे लिए आपकी आवाज़ है।
"

heart touching shayari 90

"सुनी थी हमने ग़ज़लों में
जुदाई की बातें,
अब खुद पे बीती तो हक़ीक़त
का अंदाज़ा हुआ।
"

heart touching shayari 91

"तेरी इक मुस्कान पर मैं
खुद को लुटा दूँ
तू सोच भी न सके
तुझे मैं इतना प्यार दूँ।
"

heart touching shayari 92

"हजारों चेहरों में उसकी झलक मिली मुझको.....
पर दिल भी जिद पे अड़ा था कि अगर वो नहीं
तो उसके जैसा भी नहीं!!!
"

heart touching shayari 93

"बता मुझे ये तेरी तनहाई कैसी है समझकर प्यार सारा फिर भी रूसवाई कैसी है,
हमें और भी मजबूर कर दिया है तूने;
तू बता तो सही ये तेरी तनहाई कैसी है?
"

heart touching shayari 94

"तेरे बिना
जीना मुश्किल है,
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है.
"

heart touching shayari 95

"
जिंदगी की खुशियाँ
एक पल की तरह होती हैं,
और दर्द करता है
जैसे बारिश की बूंदें।
"

heart touching shayari 96

"
लोग सच में बदल जाते हैं...
किसी से भूल के भी दिल्लगी मत करना।
"

heart touching shayari 97

"दवा भी काम ना आए,
कोई दुआ ना लगे ।
मेरे खुदा किसी को
प्यार की हवा ना लगे।
"

heart touching shayari 98

"तुम बस उलझे रह गए
हमें आजमाने में,
और हम हद से गुजर गए
तुम्हें चाहने में ।
"

heart touching shayari 99

"सोचा याद न करके थोड़ा तड़पाऊँ तुमको,
किसी और का नाम लेकर जलाऊं तुमको,
पर चोट लगेगी तुम्हें तो दर्द मुझे भी होगा,
अब ये बात किस तरह बताऊं तुमको।
"

heart touching shayari 100

"दिल एक है तो
कई बार क्यों लगाया जाये,
बस एक इश्क़ ही काफी है
अगर निभाया जाये।
"