Best Attitude Shayari in Hindi (June 2025)


Kanchan Narkhede

Best Attitude Shayari in Hindi (June 2025)

ओए हेलो! तो तुम भी उस धांसू एटीट्यूड वाली हिंदी शायरी की खोज में हो, जो थोड़ी हटके है? बिलकुल सही जगह पे आए हो यार! हमारे पास Best Attitude Shayari 2024 के लिए लाए हैं वो Unique Hindi Shayari on Attitude, जो तुम्हारे Attitude को नया लेवल देगी।

सोचो, 300 से ज्यादा Attitude Shayari In Hindi का वो कलेक्शन जो तुम्हारी भावनाओं को जुबान देगा, और वो भी ऐसे स्टाइल में जो हर Whatsapp स्टेटस, Instagram स्टोरी, और Facebook पोस्ट पे छा जाए।

अपने उस बिंदास अंदाज़ को बाहर लाओ हमारे हिंदी एटीट्यूड शायरी संग्रह के साथ। हर शेर, हर शायरी ये दिखाएगी कि कैसे सही एटीट्यूड हमारी जिंदगी को रंगीन बना देता है। तो चलो, अपनी भावनाओं को उन शायरियों में ढालो और दुनिया को दिखाओ तुम क्या चीज़ हो!

Attitude की सबसे खास बात ये है कि वो अच्छा भी हो सकता है और बुरा भी। कभी-कभी, हमें Bad Attitude वाले लोगों के साथ बुरे एटीट्यूड का जवाब देना पड़ता है, और Good Attitude वाले लोगों के साथ अच्छे एटीट्यूड से पेश आना पड़ता है। इस शायरी सीरीज़ में हमने एटीट्यूड शायरी को हिंदी में शामिल किया है। इस पूरे आर्टिकल का आनंद लो शुरू से आखिर तक और इन शायरियों को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करो।

Attitude Shayari in Hindi

अपनी अदा को शायरी में पिरोएं

attitude shayari in hindi 1

औकात की बात मुझसे मत कर पगली;
हम तो नेट Internet भी मैन बैलेंस पर चलाते है|।

attitude shayari in hindi 2

समझ में आया तो समझ लेना मुझे,
वरना इस Attitude में ही छोड़ देना मुझे ।

attitude shayari in hindi 3

बाप की दौलत पर क्या घमंड करना;
मज़ा तो तब आये…
जब दौलत अपनी हो;
और घमंड पिता करे …।

attitude shayari in hindi 4

अपनी औकात में रहना सीख बेटा; वर्ना जो हमारी आँखों में
खटकते है;
वो श्मशान में भटकते है|।

attitude shayari in hindi 5

दूसरों की मानोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे,
लेकिन खुद मिलोगे तो वादा रहा,
मुस्कुरा कर जाओगे।

attitude shayari in hindi 6

आजतक ऐसा माँय का लाल पैदा नहीं हुआ,
जो मुझे Challenge करे ओर मुझसे जीत जाएँ।

attitude shayari in hindi 7

अगर चुराना है तो किसी की किडनी चुराओ,
दिल का क्या आचार डालोगे।

attitude shayari in hindi 8

किसी दवा से आराम नहीं था हमें,
आपकी मुस्कराहट वो काम कर गई।

attitude shayari in hindi 9

तोहमतो का बाज़ार बड़ा चलने लगा है,
आदमी को आदमी अब खलने लगा हैं।

attitude shayari in hindi 10

सिरफिरा लड़का हूँ मैं,
ज़रुरत पड़ने पर हर जगह
भिड़ सकता हूँ।

attitude shayari in hindi 11

रुतबा तो खामोशियो का होता है साहिब,
अल्फाजो का क्या है वो तो मुकर जाते है हालत देख कर।

attitude shayari in hindi 12

आग लगा देंगे उस बस्ती को,
जो पहचान न पाए हमारी हस्ती को।

attitude shayari in hindi 13

और कुछ नहीं बस एक बेनाम सा बंधन होता,
काश तू मेरे हसीन गोरे हाथ का कंगन होता।

attitude shayari in hindi 14

ये मत समझ की तेरे काबिल नहीं हम,
तड़प रहे है वो आज भी जिन्हें हासिल नहीं हम।

attitude shayari in hindi 15

हमारा अंदाजो कोई ना लगाये तो ही ठीक रहेगा,
क्युकी अंदाज़ा तो बारिश का लगाया जाता है,
तूफान का नहीं।

attitude shayari in hindi 16

जिंदगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
औरों के कहने पर तो शेर भी सर्कस में नाचते हैं।

attitude shayari in hindi 17

ये तो अच्छा है की खुद-ब-खुद आती है जाती है,
वर्ना सांस लेने की भी फुर्सत नहीं मशरूफ ज़माने को।

attitude shayari in hindi 18

एक दिन अपनी भी Entry
शेर जैसी होगी,
ओर उस दिन शोर कम और खौफ ज्यादा होगा।

attitude shayari in hindi 19

बन्दा नहीं है कोई टक्कर का आज की तारीख में,
इसीलिए लफ्ज कम पढ़ जाते है हमारी तारीफ़ में।

attitude shayari in hindi 20

ज़िन्दगी जीने का कुछ ऐसा अंदाज़ रखो,
जो तुम्हे न समझे उसे नज़रंदाज़ रखो।

attitude shayari in hindi 21

हर जगह रोशन है,
जैसे कोई लाइट है,
जिसने भी लिया है मुझसे पंगा साले की हवा टाइट हैं।

attitude shayari in hindi 22

चर्चाओ में रहने का हमे शौक नहीं,
हमारी हर बात के चर्चे होते है,
तो हम क्या करे।

attitude shayari in hindi 23

सुन बेटा तहे दिल से करता हू मै मोहब्बत हो या नफ़रत,
तभी तो यारो का यार हूँ और दुश्मनों का दुश्मन।

attitude shayari in hindi 24

तू मशगुल रहे तेरे अपने गरूर में,
अब मै भी Busy हूँ,
अपने Attitude के नशे में।

attitude shayari in hindi 25

बेटा हमने अपना Atitude मैन्युअल मोड पर रख रखा है,
अगर गलती से भी ऑटोमोड पर आ गया न तो ,
आंतक मच जाएगा हर जगह।

attitude shayari in hindi 26

नाम एक दिन में नहीं बनता पर,
एक दिन जरूर बनता हैं।

attitude shayari in hindi 27

मान लिया की तू शेर है,
पर ज्यादा उछल मत,
हम शिकारी है ठोक देंगे।

attitude shayari in hindi 28

अगर आसमान वाले से आपके रिश्ते मजबूत है तो,
जमीन वाले आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते।

attitude shayari in hindi 29

पत्थर समझ कर हमे मत ठुकराओ,
कल हम मंदिर में भी हो सकते हैं।

attitude shayari in hindi 30

हम तो वो VILLAN है जो शराफत की उम्मीद,
तो खुद से भी नहीं करते।

attitude shayari in hindi 31

अगर करना हो Attitude का मुकाबला ,
तो साथ लेकर आना किताब,
क्युकी मेरी नस - नस में हे Attitude बेहिसाब।

attitude shayari in hindi 32

हर किसी के हाथ में बिक जाने को हम तैयार नहीं,
ये हमारा दिल है तेरे शहर का अख़बार नहीं।

attitude shayari in hindi 33

मुझे क्या डराएगा मौत का मंज़र,
हमने तो जन्म ही कातिलो की बस्ती में लिया हैं।

attitude shayari in hindi 34

आँखों की झील से दो कतरे क्या निकल पड़े,
मेरे सारे दुश्मन ख़ुशी से उछल पड़े।

attitude shayari in hindi 35

हमारा Style और Attitude ही कुछ अलग है,
बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे।

attitude shayari in hindi 36

दुश्मन बोला बड़ी महंगी पड़ेगी तुझे ये दुश्मनी,
तो हमने भी बोला,
सस्ती तो हम "Coffee" भी नहीं पीते।

attitude shayari in hindi 37

लोग कहते हैं चोट अपने ही पहंचाते हैं,
हां तो पहंचाने दो,
अब इस वजह से हम अपना चरित्र थोड़ी बदल देंगे।

attitude shayari in hindi 38

माना की उम्र कम है
तुम्हारी ताकत से,
ज्यादा मेरी सोच में दम है।

attitude shayari in hindi 39

जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है ,
वक वक़्त की बात है ,
वक़्त सबका आता है।

attitude shayari in hindi 40

लोगो को नहीं हालात को बदलो लोग अपने आप बदल जायेंगे।

attitude shayari in hindi 41

मेहनत कर बंदे सफलता तेरे कदम चूमेगी ,
जो दुनिया आज तेरे खिलाफ है, वही कल तेरे पीछे घूमेगी।

attitude shayari in hindi 42

वो गयी है छोड़ कर ;
जवानी नहीं,
किताब खत्म हुई है ;कहानी नहीं।

attitude shayari in hindi 43

वक़्त सब कुछ दिखा देता है,
लोगों का साथ भी और औकात भी।

attitude shayari in hindi 44

दुनिया क्या सोचेगी ,
ये मैं कभी नहीं सोचता।

attitude shayari in hindi 45

शेर खामोश हो जाने से
जंगल कभी कुत्तों का नहीं होता।

attitude shayari in hindi 46

अभी खामोश हूँ खामोश रहने दो,
अगर आ गए वही पुराने अंदाज में तो संभालना मुश्किल होगा।

attitude shayari in hindi 47

किस्मत का तो मुझे पता नहीं,
पर मेहनत से बहुत कुछ मिलता है।

attitude shayari in hindi 48

जो तूफान में पलते हैं…
वो ही दुनिया बदलते हैं।

attitude shayari in hindi 49

सिर्फ सुनो मत… सुना भी दो,
कोई हद पार करे तो उड़ा भी दो।

attitude shayari in hindi 50

खुद से कभी नहीं हारा;
तो ये दुनिया क्या हरायेगी।

attitude shayari in hindi 51

खुश रहो क्योंकि तुम्हारे दुखी होने से
घंटा किसी को फर्क नहीं पड़ता।

attitude shayari in hindi 52

बेशक मैं हमेशा सिगरेट के नशे में चूर हूँ,
लेकिन अच्छा है मैं इन बेवफाओ के चक्कर से दूर हूँ।

attitude shayari in hindi 53

सफाई देना छोड़ दिया मैंने ;
सीधी सी बात है बहुत बुरा हूँ मैं।

attitude shayari in hindi 54

अब कोई मेरा अपना नहीं;
चलो अच्छा हुआ अब कोई खतरा नहीं।

attitude shayari in hindi 55

दिल से मैं खेलता नहीं
और ;
दिमाग से खेलने देता नहीं।

attitude shayari in hindi 56

अकेला हूँ
और
अकेला ही रहने दो।

attitude shayari in hindi 57

हिसाब रखा करो दोस्तों,
आज कल लोग पूछते है ,
की तुमने मेरे लिए आखिर किया ही क्या है।

attitude shayari in hindi 58

शाखा से टूट जाए वो पत्ता नहीं है हम…
आंधी से कह दो की औकात में रहे।

attitude shayari in hindi 59

मुझे पसंद है वो लोग, जो मुझे पसंद नहीं करते।

attitude shayari in hindi 60

बहुत मुश्किल नहीं है ज़िन्दगी की सच्चाई को समझना
बस उस नजरिए से खुद को देखो जिस नजरिए से आप दूसरों को देखते हो।

attitude shayari in hindi 61

आग तो गैरों ने ही लगाई थी,
पर मजा लेने वाले कम्बख्त अपने ही थे।

attitude shayari in hindi 62

मिल जाते हैं रास्ते अगर चलने का जज्बा हो,
मंजिल चूमती है कदम आपके,
अगर पाने का हौसला हो।

attitude shayari in hindi 63

पतझड़ में तो सिर्फ पत्ते ही गिरते हैं,
नज़रों से गिरने का कोई मौसम नहीं होता।

attitude shayari in hindi 64

बुराई भी होनी जरूरी है छोटे,
हर रोज़ तारीफ मिलेगी तो आगे नहीं बढ़ पाएगा।

attitude shayari in hindi 65

इश्क़ बेशक अधूरा रहा,
लेकिन बर्बाद हम पुरे हुए।

attitude shayari in hindi 66

भरोसा रख उस रब पर,
वो यहाँ तक लाया है…
तो आगे भी ले जायेगा।

attitude shayari in hindi 67

दुनिया से कुछ अलग करो
तभी लोग आपको देखेंगे।

attitude shayari in hindi 68

मुझे मालूम है मैं उस के बिना जी नहीं सकता,
हाल उसका भी ये ही है मगर किसी और के लिए।

attitude shayari in hindi 69

सर्दियों में शाम नहीं
सीधे रात होती है ;
जैसे कुछ लोगों की ज़िन्दगी में इश्क़ नहीं सीधे बारात होती है।

attitude shayari in hindi 70

कितनी अजीब है
ज़िन्दगी
खुश होने से ज्यादा खुश दिखना जरुरी है।

attitude shayari in hindi 71

वक्त के साथ सिर्फ आदत बदली है,
बिगड़े हुए हम कल भी थे और शरीफ आज भी नहीं है।

attitude shayari in hindi 72

अपनों ने गोली मारा
और
गैरों ने लाश उठाया।

attitude shayari in hindi 73

सब कुछ पाने वाले बहुत कुछ खोया करते हैं,
रोज रोज हसने वाले अंदर ही अंदर बहोत रोया करते हैं।

attitude shayari in hindi 74

लहजा अपना ठंडा रखिए जनाब,
गरम तो हमे चाय पसंद है।

attitude shayari in hindi 75

वो जो कहते थे बिछड़ेंगे ना हम कभी,
वो दफा हो गए देखते देखते।

attitude shayari in hindi 76

तुम कहते हो मैं बहुत बड़ा सपना देखता हूं।
मैं कहता हूं कि तुम छोटे से सोचो।

attitude shayari in hindi 77

जैसे ही आप मेरा काम कर सकते हैं,
मुझे और का रवैया न दिखाएं।

attitude shayari in hindi 78

मेरे पास एक खराब लिखावट नहीं है,
मेरा अपना फ़ॉन्ट है।

attitude shayari in hindi 79

मेरा रवैया हमेशा इस बात पर आधारित होगा कि
आप मेरे साथ कैसा व्यवहार करते हैं।

attitude shayari in hindi 80

मैं कभी लोगों का अपमान नहीं करता मैं,
केवल उन्हें बताता हूं कि वे क्या हैं।

attitude shayari in hindi 81

मेरी परिपक्वता का स्तर इस बात पर निर्भर करता है, कि मैं किसके साथ हूं।

attitude shayari in hindi 82

एटीट्यूड एक छोटी सी चीज है,
जो एक बड़ा बदलाव लाती है।

attitude shayari in hindi 83

मैं अपने आप को बदमाश होने की अनुमति देता हूं जो मैं करता हूं।

attitude shayari in hindi 84

शैली आपके दृष्टिकोण और
व्यक्तित्व का प्रतिबिंब है।

attitude shayari in hindi 85

आप अपने भाग्य के
एक डिजाइनर हैं।
इसे बेहतर करो।

attitude shayari in hindi 86

मैं जीत सकता हूं और मैं हार सकता हूं,
लेकिन मैं कभी नहीं हारूंगा।

attitude shayari in hindi 87

अगर आपको लगता है
कि मैं आपसे गलत हूं,
तो मैं सबसे बुरा हूं।

attitude shayari in hindi 88

लोग आपकी बातें सुन सकते हैं,
लेकिन वे आपका दृष्टिकोण महसूस करते हैं।

attitude shayari in hindi 89

मेरा "अंतिमबारदेखागया" केवल
आपके "अंतिमबारदेखागया" की जाँच करने के लिए था।

attitude shayari in hindi 90

एक दुश्मन को नष्ट करने का सबसे अच्छा
तरीका उसे दोस्त बनाना है।

attitude shayari in hindi 91

मैं और मेरी पत्नी 25 साल तक
खुशी से रहे और फिर हम मिले।

attitude shayari in hindi 92

काश मेरे दिमाग में गूगल होता,
और मेरे दिल में एंटीवायरस होता।

attitude shayari in hindi 93

हर कोई आपका साथ नहीं देता,
और ये पंक्तियाँ आपको भीड़ में नकली लोगों को पहचानने में मदद कर सकती हैं।

attitude shayari in hindi 94

बेशक,मैं खुद से बात करता हूं,
कभी-कभी मुझे विशेषज्ञ की सलाह की आवश्यकता होती है।

attitude shayari in hindi 95

जिंदगी बहुत छोटी है।
सुरक्षित रूप से पेन ड्राइव को हटाने के लिए इसे बर्बाद न करें।

attitude shayari in hindi 96

जीवन आपको वही देगा जो आपको चाहिए,
न कि आपको जो चाहिए।

attitude shayari in hindi 97

उन लोगों के लिए सम्मान जो इसके लायक हैं,
न कि उन लोगों के लिए जो इसकी मांग करते हैं।

attitude shayari in hindi 98

मैं हमेशा ऑफिस में देरी से पहुंचता हूं
लेकिन मैं इसे जल्दी छोड़ देता हूं।

attitude shayari in hindi 99

कृपया मेरे व्यक्तित्व
और
मेरे रवैये के बीच भ्रमित न हों।

attitude shayari in hindi 100

आदर्श रवैया शारीरिक रूप से ढीला ,
और मानसिक रूप से तंग होना है।

attitude shayari in hindi 101

विजेता वे नहीं हैं जो कभी असफल नहीं होते,
बल्कि वे हैं जो कभी हार नहीं मानते।

attitude shayari in hindi 102

आपका रवैया एक मूल्य टैग की तरह है,
यह दर्शाता है कि आप कितने मूल्यवान हैं।

attitude shayari in hindi 103

मैं उस लड़की से शादी करूंगा जो अपने आधार कार्ड में जितनी सुंदर दिखती है...।

attitude shayari in hindi 104

क्षमा कीजिय।
मैं अपने जूते के नीचे कुछ पाया ओह अपने दृष्टिकोण।

attitude shayari in hindi 105

आपके पास जो कुछ भी नहीं है,
उससे परेशान होना,
आपके पास जो कुछ भी है उसे बर्बाद करना है।

attitude shayari in hindi 106

अपना दृष्टिकोण देखो।
यह पहली बात है
कि लोग आपके बारे में ध्यान दें।

attitude shayari in hindi 107

दृष्टिकोण वह है,
जो हमें अपने आप, दूसरों, और दुनिया को देखने और समझने का तरीका बताता है।

attitude shayari in hindi 108

दिमाग वाली लड़की हो,
रवैये वाली महिला हो
और
क्लास वाली महिला हो।

attitude shayari in hindi 109

एक अच्छे दिन और बुरे दिन के बीच एकमात्र अंतर आपका दृष्टिकोण है।

attitude shayari in hindi 110

उन लोगों के सामने मुस्कुराइए जो आपसे नफरत करते हैं।
आपकी खुशी उन्हें मार डालेगी।

attitude shayari in hindi 111

सबसे अच्छा तरीका है कि आपका दिल न टूटे,
ऐसा बहाना है कि आपके पास एक नहीं है।

attitude shayari in hindi 112

एक बार जब आप महसूस करते हैं कि आपका अतीत सिर्फ एक कहानी है,
तो यह आपके ऊपर कोई शक्ति नहीं है।

attitude shayari in hindi 113

बहुत से लोग चांदी के अस्तर को याद करते हैं ;
क्योंकि वे सोने की तलाश में हैं।

attitude shayari in hindi 114

एक वचन का अर्थ है सब कुछ।
लेकिन
एक बार टूट जाने के बाद सॉरी का मतलब कुछ नहीं होता।

attitude shayari in hindi 115

मैं आनंद लेता हूं कि लोग दूसरों की
गलती को कैसे आंकते हैं,
जब वे ऐसा ही करते हैं।

attitude shayari in hindi 116

जीवन में सबसे बड़ी खुशी उन चीजों को कर रही है ;
जो लोग कहते हैं कि आप नहीं कर सकते।

attitude shayari in hindi 117

मैंने सीखा है कि
या तो आप अपने दृष्टिकोण को नियंत्रित करते हैं या यह आपको नियंत्रित करता है।

attitude shayari in hindi 118

आप मधुमक्खियों के लिए शहद की तरह व्यवहार करते हैं।
सब मुझे लगता है कि मैं क्या आकर्षित करता हूं।

attitude shayari in hindi 119

एक तर्क के तीन पक्ष हैं ,
मेरा पक्ष,
आपका पक्ष और दाईं ओर।

attitude shayari in hindi 120

बचपन नशे में होने की तरह है,
हर किसी को याद है कि
आपने क्या किया,
सिवाय आपके।

attitude shayari in hindi 121

तुम कभी सिर मत झुकाओ।
इसे हमेशा ऊँचा रखें।
आंखों में दुनिया को सीधा देखो।

attitude shayari in hindi 122

मैं सही नहीं हूं,
मैं गलतियां करता हूं,
मैं लोगों को चोट पहुंचाता हूं।
लेकिन जब मैं माफी चाहता हूं तो मेरा मतलब है।

attitude shayari in hindi 123

मुझे न्याय करने की इतनी जल्दी नहीं है।
आखिरकार,
आप केवल यह देखते हैं कि मैं आपको क्या दिखाता हूं यो शो।

attitude shayari in hindi 124

मैं आपको माफ करने के लिए काफी अच्छा व्यक्ति हूं,
लेकिन इतना बेवकूफ नहीं हूं कि फिर से आप पर भरोसा कर सकूं।

attitude shayari in hindi 125

मुझे न्याय करने की इतनी जल्दी नहीं है।
आखिरकार,
आप केवल वही देखते हैं जो मैं आपको दिखाना चाहता हूं।

attitude shayari in hindi 126

यदि लोग आपको 'नीचे' लाने की कोशिश कर रहे हैं,
तो इसका मतलब केवल यह है कि आप 'उनके ऊपर' हैं।

attitude shayari in hindi 127

आप जो हैं उसके लिए नफरत किया जाना बेहतर है ;
बजाय इसके कि आप जो नहीं हैं उसके लिए प्यार किया जाए।

attitude shayari in hindi 128

आपको मुझे पसंद नहीं करना है;
मैं फेसबुक स्टेटस नहीं हूं।

attitude shayari in hindi 129

हमारा रवैया आपको आगे ले जा सकता है ;
या आपका रवैया आपको नीचे ले जा सकता है।
चुनाव हमेशा तुम्हारा है।

attitude shayari in hindi 130

मैं कभी भी फिट होने की कोशिश नहीं करूंगा।
मेरा जन्म STUT OUT से हुआ था।

attitude shayari in hindi 131

अपने जीवन में किसी को प्राथमिकता न दें,
जब आप उनके लिए सिर्फ एक विकल्प हैं।

attitude shayari in hindi 132

कबूतरों के झुंड में
एक राजहंस हो।

attitude shayari in hindi 133

अपने दृष्टिकोण पर नियंत्रण रखें या
यह आपको नियंत्रित करेगा।

attitude shayari in hindi 134

मुझे पता है कि मैं बहुत बढ़िया हूं,
इसलिए मुझे आपकी राय का ख्याल नहीं है।

attitude shayari in hindi 135

When I was born
Devil said...Oh Shit!!!
Another GOOD PERSON!!!..
&
When u were born devil said ...
Oh Shit!!!!Competition...!!! ....

attitude shayari in hindi 136

मैं अपने भाग्य का स्वामी हूं:
मैं अपनी आत्मा का कर्णधार हूं।

attitude shayari in hindi 137

जिंदगी चलती रहती है ;
तुम्हारे साथ या बिना तुम्हारे।

attitude shayari in hindi 138

मेरा दृष्टिकोण आपके कार्यों का परिणाम है,
इसलिए अगर आप मेरे रवैये को दोष नहीं देते हैं।

attitude shayari in hindi 139

आपका दृष्टिकोण सब कुछ है,
और यह निर्धारित करता है कि आप अपने जीवन के हर पहलू का अनुभव कैसे करते हैं।

attitude shayari in hindi 140

तुम मेरे पास कभी नहीं हो सिर्फ इसलिए कि मेरी कोई प्रेमिका नहीं है,
इसका मतलब यह नहीं है कि मैं अकेला हूं,
मेरे पास एक भोजन और इंटरनेट है।

attitude shayari in hindi 141

मुझे जैसे हो वैसे ले जाओ,
या मुझे जाते हुए देखो।

attitude shayari in hindi 142

आप स्वयं के दृष्टिकोण के संवाहक हैं,
कोई और आपके लिए अपने विचार नहीं लिख सकता है।

attitude shayari in hindi 143

जब एक पक्षी आपकी खिड़की से टकराता है,
तो क्या आपने कभी सोचा है कि क्या भगवान आपसे नाराज पक्षी खेल रहे हैं?।

attitude shayari in hindi 144

मैं अशिष्ट नहीं हूँ,
मैं ईमानदार हूँ।
मैं सिर्फ अपने दिमाग में वही बोलता हूं,
भले ही वह सच को संभाल न सके।

attitude shayari in hindi 145

ऐसा परिवर्तन न करें जिससे लोग आपको पसंद करें खुद रहो
और सही लोग आपको वास्तविक प्यार करेंगे।

attitude shayari in hindi 146

मुझे पता है कि मेरे सिर में आवाज़ें असली नहीं हैं,
लेकिन कभी-कभी उनके विचार बिल्कुल भयानक होते हैं।

attitude shayari in hindi 147


प्रिय मारियो,
मैंने अपनी प्रेमिका को बचाने की कोशिश में अपना बचपन बर्बाद कर दिया।
अब,तुम मुझे बचाने के लिए मेरी मदद करो।

attitude shayari in hindi 148

मुझे मजा आता है जब लोग मेरे प्रति रवैया दिखाते हैं ;
क्योंकि यह दर्शाता है कि उन्हें मुझे प्रभावित करने के लिए एक दृष्टिकोण की आवश्यकता है।

attitude shayari in hindi 149

मैं तुरंत नहीं,
लेकिन निश्चित रूप से जीतूंगा।

attitude shayari in hindi 150

यदि आप तब तक सब कुछ करने का इंतजार करते हैं ;
जब तक कि आपको इसका अधिकार नहीं मिल जाता,
तब तक आप शायद कभी कुछ नहीं करेंगे।

attitude shayari in hindi 151

सिक्के हमेशा आवाज करते हैं लेकिन मुद्रा नोट हमेशा चुप रहते हैं,
इसलिए मैं हमेशा शांत और मौन रहा हूं।

attitude shayari in hindi 152

मैं नशे में नहीं हूं,
मैं सिर्फ रासायनिक रूप से संतुलित हूं।

attitude shayari in hindi 153

यदि कोई आपको अस्वीकार करता है ;
तो बुरा नहीं हुआ।
लोग आमतौर पर महंगी चीजों को अस्वीकार कर देते हैं;
क्योंकि वे उन्हें बर्दाश्त नहीं कर सकते।

attitude shayari in hindi 154

यदि आप मेरी तरह नहीं हैं और फिर भी मैं जो कुछ भी करता हूं उसे देखता हूं।
कुतिया,तुम एक प्रशंसक हो।

attitude shayari in hindi 155

लोग घूरेंगे।
उनकी योग्यता के अनुसार प्रतिफल दें।

attitude shayari in hindi 156

अपनी आँखें घुमाते रहो।
शायद तुम वहाँ वापस एक मस्तिष्क मिल जाएगा।

attitude shayari in hindi 157

मैं वह सब कुछ चाहता हूँ जो आप चाहते हैं;
लेकिन हो नहीं सकता
मैं बाहर खड़े होने के लिए पैदा हुआ था।

attitude shayari in hindi 158

मैं आपका सबसे बुरा सपना हूं।
यदि मैं निर्देश लेकर आया तो भी आप मुझे नहीं संभाल सकते।

attitude shayari in hindi 159

मुझे अपने जीवन में किसी भी अंशकालिक लोगों की आवश्यकता नहीं है।

attitude shayari in hindi 160

मेरा अध्ययन मत करो;
आपने स्नातक नहीं किया।

attitude shayari in hindi 161

शायद आपको कुछ मेकअप खाना चाहिए ;
ताकि आप अंदर से भी सुंदर हो सकें।

attitude shayari in hindi 162

मैं एक धब्बा,
एक तेज़ गोली हूँ ;
जिसे आप पकड़ नहीं सकते।

attitude shayari in hindi 163

कोई प्रिय नहीं,
मैंने अपनी रसीद की जाँच की है और मैंने आपका कोई भी बैल नहीं खरीदा है।

attitude shayari in hindi 164

मुझे मेरे होने के लिए आपकी स्वीकृति की आवश्यकता नहीं है।

attitude shayari in hindi 165

मेरा चक्र छोटा है क्योंकि मैं गुणवत्ता में हूं,
मात्रा में नहीं।

attitude shayari in hindi 166

न्याय करो जब तुम परिपूर्ण हो।

attitude shayari in hindi 167

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई और मेरे बारे में क्या सोचता है;
क्योंकि मुझे पता है कि मैं कौन हूं,
और मुझे इस पर गर्व है।

attitude shayari in hindi 168

आप मूल लोगों के साथ महाकाव्य बकवास नहीं कर सकते।

attitude shayari in hindi 169

परिभाषित करना आसान नहीं है।
उन्हें अपने बारे में आश्चर्य करने दें।

attitude shayari in hindi 170

मैं बहुत बुरे काम करता हूं और
मैं उन्हें बहुत अच्छे से करता हूं।

attitude shayari in hindi 171

आप कुछ ऐसे दिखते हैं जैसे मैं अपने बाएं हाथ से खींचता हूं।

attitude shayari in hindi 172

जिगर वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ कोई रास्ता नहीं होता।

attitude shayari in hindi 173

किसी के पास Ego है तो किसी के पास Attitude है,
और हमारे पास तो एक दिल है वो भी बड़ा Cute है।

attitude shayari in hindi 174

लड़का हूँ कोई पेंसिल नहीं जो सभी पे लाइन मारूँगा,
मैं सिर्फ दो लोगों से प्यार करता हूँ… एक तो जिन्होंने मुझे जन्म दिया है,
और दूसरी वो पगली जिसने मेरे लिए जन्म लिया है।

attitude shayari in hindi 175

खटकता तो उनको हूँ साहब जहाँ मैं झुकता नहीं,
बाकी जिन्हें अच्छा लगता हूँ वो मुझे कही झुकने नहीं देते ।।

attitude shayari in hindi 176

अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना है ;
तो,
तरिका बदलो इरादे नहीं।

attitude shayari in hindi 177

तेरा ‪Aττιτυδε मेरे सामने ‪‎चिल्लर है,
क्योकि मेरा ‎Sτγιε ही उतना ‪‎Kιller है।

attitude shayari in hindi 178

कभी ना कभी किसी ना किसी ‪मोड़ पर वो मिलेगी,
जो हमारी Photo को अपना Wallpaper बनायेगी ।।

attitude shayari in hindi 179

अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे नज़र अंदाज़ रखो।

attitude shayari in hindi 180

हम तो सीधे सादे NATURAL इंसान हैं,
इसलिये हमारे “दुश्मन कम” और “दोस्त ज़्यादा” है।

attitude shayari in hindi 181

हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है, छा जाते हैं रंग,
जब हम महफिल मे कदम रखते है।

attitude shayari in hindi 182

मुँह पर सच बोलने की आदत है मुझे,
इसलिए लोग मुझे बद्तमीज कहते है।

attitude shayari in hindi 183

चर्चाओं में रहने का हमें कोई शौक नहीं,
हमारी हर बात के चर्चे है तो हम क्या करें।

attitude shayari in hindi 184

अपने लुक में इतना तो दम है,
चाहूं तो रोज एक नई Love Story Create करूँ,
लेकिन नवाबजादी हूँ और दिल्लगी करना मेरी फितरत में नहीं।

attitude shayari in hindi 185

Dil dunga Ek ko ;
Wo bhi kisi Nek ko;
Mera dill thodi na Cake hai ;
Jo baant dunga Harek ko।

attitude shayari in hindi 186

सिक्का दोनों का होता है,
Heads का भी Tale का भी,
पर वक्त सिर्फ उसका होता है जो पलट कर उपर आता है ...।

attitude shayari in hindi 187

कुछ लोग ‪‎meri फोटो देखकर इतने ‪EXCITED हो जाते है,
कि समझ नहीं पाते कि पहले LIKE करे या ‎SAVE।

attitude shayari in hindi 188

आदत हमारी खराब नहीं हैं,
बस जिंदगी थोड़ी रॉयल जीते हैं मेरे दोस्त ।

attitude shayari in hindi 189

Before you judge me,
Make sure that you’re perfect।

attitude shayari in hindi 190

कुछ लोग हमारी हैसियत पूछने लगे,
उनकी शख्सियत बिक जाए इतनी हैसियत है हमारी ।।

attitude shayari in hindi 191

जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं,
उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं ।।

attitude shayari in hindi 192

I don’t have an attitude,
I have a personality,
U can’t handle it।

attitude shayari in hindi 193

प्यार एक ऐसा वर्ड है
अगर लड़की समझ जाए तो लड़का नहीं समझता,
और अगर लड़का समझ जाए तो लड़की नहीं समझती,
और अगर दोनों समझ जाए तो घर वाले नहीं समझते।

attitude shayari in hindi 194

भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है ,
वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं।

attitude shayari in hindi 195

Girl Friend ऐसी Ho जो dil की बात ऐसे समझ लेती हो,
jaise डॉक्टर की ‪‎राइटिंग ‪‎केमिस्ट समझ लेता है।

attitude shayari in hindi 196

दुआ लफ़्ज़ोंसे नहीं दिल से होनी चाहिए
क्योंकि खुदा उनकी भी सुनते है जो बोल नहीं पाते।

attitude shayari in hindi 197

Dõstí के दुनिया के बादशाह है, हम Yáãrí करे तो यारो के यार है, हम सच्चे Pyãár पर कुर्बान है हम, पता नही कितनो कि jaan है हम।

attitude shayari in hindi 198

छू ना सकूं आसमान तो ना ही सही दोस्तों,
आपकेदिल को छू जाऊं बस इतनी सी तमन्ना हैं ।।

attitude shayari in hindi 199

मेरे जो दोस्त है उनके लिए मैं ताक़त हूँ,
और जो मेरे दुश्मन है उनके लिए… मैं बहुत बड़ा आफत हूँ।

attitude shayari in hindi 200

यूं तो हम है ब्रम्हचारी,
पर,जहा देखी नारी ,
हमने Line मारी… पटी तो हमारी… वरना फीर से ब्रम्हचारी।

attitude shayari in hindi 201

मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठे रोते है…
लोगो ने हमें महफ़िल में हँसते देखा है...।

attitude shayari in hindi 202

Excuse me…
I found something under my shoes,
Oh it’s your attitude।

attitude shayari in hindi 203

Attitude तो बचपन से है,
जब पैदा हुआ तो डेढ़ साल मैंने किसीसे बात नही की ।

attitude shayari in hindi 204

हम बाजीराव… नही, जो मस्तानी के लिये दोस्ती छोड दे, अरे पगली हम तो दोस्ती के लिऐ, हजारो मस्तानी छोड देंगे।

attitude shayari in hindi 205

सुन पगली , तेरी याद बिल्कुल मेरे परफ्यूम की तरह है ;
जब भी आती है ज़िन्दगी महक जाती है।

attitude shayari in hindi 206

People leave you…
When they find Someone Better।

attitude shayari in hindi 207

तुम ना लगा पाओगे अंदाजा हमारी तबाही का
तुमने देखा ही कहाँ है मुझे शाम होने के बाद।

attitude shayari in hindi 208

एक दिन अपनी भी Entry शेर जैसी होगी,
ओर उस दिन शोर कम और खौफ ज्यादा होगा ।

attitude shayari in hindi 209

सपना है आँखों में मगर नींद नहीं है,
दिल तो है जिस्म में मगर धड़कन नहीं है,
कैसे बयां करे हम अपना “हाल-ए-दिल”, जी तो रहे है मगर ये ज़िन्दगी नहीं है...।

attitude shayari in hindi 210

कितनी मीठी मीठी बातें थी तेरी और कितना कड़वा दिल निकला तेरा
इस लिए मैं लड़कियों पर विश्वाश नही करता।

attitude shayari in hindi 211

Sometimes People Did Not Actually Change,
You Just Never Knew Who They Really Were।

attitude shayari in hindi 212

कटता है तो कट जाये सारा जीवन संघर्ष में,
कदम कदम पर समझौता हमारे बस की बात नहीं ।

attitude shayari in hindi 213

जो लड़कियां मुझे Bad Boy कहती है,
शायद उन्हें ये नहीं पता की,
शाहजादे कभी सुधरे हुए नहीं होते।

attitude shayari in hindi 214

Dairy Milk से भी ज्यादा Sweet है तू…
और Sweet तो मुझे बचपन से ही पसंद है… miss U…
…… Babu।

attitude shayari in hindi 215

भले ही तू Blueeyes की तरह Cute दिखती हो,
पर तू Beautiful तब तक नहीं जब तक तेरा HERO मैं नहीं।

attitude shayari in hindi 216

मेरी धड़कन की आवाज़ सुननी हो तो मेरे सीने पर अपना सर रख,
वादा है मेरा ज़िन्दगी भर तेरे कानों में मेरी मोहब्बत गूंजेगी ।।

attitude shayari in hindi 217

वो इश्क़ भला क्या इश्क़ हुआ,
जिस इश्क़ का चर्चा घर पर हो
वो काम भला क्या काम हुआ,
जो मटर सारिका हल्का हो |
है कहने को कितना कुछ,
पर दिल साला कायर है शायद अछि बात है,तभी साल शायर है।

attitude shayari in hindi 218

सॉरी पगली तू तो लेट हो गयी,
तेरे चककर में तेरी सहेली सेट हो गई...।

attitude shayari in hindi 219

कोई रंग नहीं होता बारिश के पानी में,
फिर भी फ़िज़ा को रंगीन बना देता हैं ।।

attitude shayari in hindi 220

चमड़ी के रंग पर गुरूर नाकर,
समय के साथ रूप को जाते देर नहीं लगती ।।

attitude shayari in hindi 221

अक्सर गिरे हुए लोग हमारी ज़िन्दगी में आकर हमें महँगे सबक दे जातेहैं ।।

attitude shayari in hindi 222

ऐ ख़ुदा ये केसा सैलाब आया हैं,
मैं रोज़े से हूँ
और महबूब बेनक़ाब
आया हैं ।।

attitude shayari in hindi 223

मेरे स्टेटस नशें की तरह होते हैं,
एक बार आदत पड़ गई तो बिना पढ़े रह पाना मुश्किलहैं ।।

attitude shayari in hindi 224

बादल से बादल मिलते है तो बारिश होती है,
दोस्त से दोस्त मिलते है तो ईद होती हैं ।।

attitude shayari in hindi 225

जिस रफ्तार से तू निकल रही हैं ना ज़िन्दगी,
एक चालान तो तेरा भी बनता हैं।