अरे वाह! तो आप आ गए हो इस खूबसूरत जगह पे, जहाँ शब्द ना सिर्फ बोलते हैं बल्कि आशा और हिम्मत का एक खूबसूरत चादर भी बुनते हैं—एक ऐसी जगह, जो रूह को चैन देती है, जो मोटिवेशनल शायरी के मधुर ताल में आराम ढूँढती है। यहाँ हर दोहा तो बस एक मशाल की तरह है, जिंदगी की उतार-चढ़ाव भरी राहों में उजाला फैलाता है।
मैं तो वो लड़की हूँ ना, जिसने जीवन के हर मोड़ पे मुस्कुराना और कविता में अपने जज्बात व्यक्त करना सीखा है। बस, कुछ ऐसे ही है, इस पेज पे हर शायरी; नहीं सिर्फ शब्द, बल्कि एक दिल की धड़कन, जो बस प्रेरित करने के लिए तड़पती है।
चाहे सपनों की ओर धकेलने की जरूरत हो या बस एक उदास दिन में आपकी आत्मा को उठाने की; यहाँ के शब्द तो आपकी गहराई से बात करते हैं।
तो चलो ना, इन खूबसूरत दोहों को अपने पंखों के नीचे की हवा बना लो, जो आपकी आत्मा को संभावनाओं के अनंत आकाश में उड़ने में मदद करें। उत्साहवर्धक शायरी की मिठास को अपनाओ, और अपनी आत्मा को प्रेरणा के संगीत पे नाचने दो। स्वागत है, इस अद्भुत दुनिया में, जहाँ हर वर्ण तुम्हारी अंदर की लचीली आत्मा के साहस को सलाम करता है।
Motivational Shayari
प्रेरणा देती शायरी: जोश और उत्साह बढ़ाने वाले शेर
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था।
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ।
अपने सपनों को जिंदा रखिए।
अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है।
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते।
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं
क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुंच सकते है।
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं।
हम वो सब कर सकते है,
जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है,
जो आज तक हमने नहीं सोचा।
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।
सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।
अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है।
आशावादी व्यक्ति हर आपदा में एक अवसर देखता है,
निराशावादी व्यक्ति हर अवसर में एक आपदा देखता है।
खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले,
खुदा भी पूछे बता बंदे तेरी रजा क्या है।
हार के डर जाने से बेहतर है,
जीत के लिए कोशिश करते हुए मर जाना।
परिणाम आपकी सोच के अनुरूप नहीं होता
वह तो सिर्फ आपकी मेहनत के अनुरूप होता है।
जिंदगी बिताने के लिए फिजूल के कार्य करने जरूरी नहीं है,
यह तो बिना कुछ करे भी बीत जाएगी।
सफलता एक दिन में नहीं मिलती,
लेकिन एक दिन जरूर मिलती है।
अपने काम में इस तरह डूब जाओ कि सफलता से कम कुछ मंजूर ना हो।
पैसों से मिली खुशी कुछ समय के लिए रहती है,
लेकिन अपनों से मिली खुशी पूरे जीवन भर साथ रहती है।
वहां तूफान भी हार जाते है,
जहां कश्तियां ज़िद्द पर होती है।
एक कदम आगे बढ़ाओ तो सही,
दूसरा अपने आप चल पड़ेगा।
कसौटीयाँ आपको प्रबल बनाती है,
दुर्बल नहीं।
थोड़ा डूबूंगा,
थोड़ा टूटुंगा लेकिन मैं फिर लौट आऊंगा,
ए जिंदगी तू देख मैं फिर जीत जाऊंगा।
बेहतर दिनों के लिए,
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।
लोग क्या कहेंगे इसकी चिंता मत करो,
आपको क्या बनना है इस पर विश्वास करो।
आज जितना सह लोगे,
कल उतना पा भी लोगे।
जीवन में छोटे-छोटे सुधार ही आपको तरक्की की ओर ले जाते है।
इर्ष्या करो लेकिन हराने के लिए नहीं,
जीतने के लिए।
सफल इंसान वही है
जिसे टूटे को बनाना और
रूठे को मनाना आता है।
लड़ाई लड़ने वाला ही विजय प्राप्त करता है,
दूर से देखने वाला तो सिर्फ तालियां ही बजा सकता है।
अपनी खराब आदतों पर विजय हासिल करना,
सफलता की ओर बढ़ाया गया सबसे बड़ा कदम होता है।
सफल होने के लिए साहस और विश्वास दोनों जरूरी है लेकिन जीवन में खुश रहने के लिए अपनों के साथ रहना भी जरूरी है।
बोलने में विश्वास मत रखो,
कुछ करके दिखाने में विश्वास रखो।
विश्वास तब तक ठीक है जब तक खुद पर हो,
दूसरों पर विश्वास अक्सर टूट जाता है।
बंद तकदीर के ताले वही लोग खोलते है,
जिन्होंने अपने हुनर से चाबी बनाई होती है।
ज्यादा नहीं बस इतने सफल हो जाओ,
अपने मां बाप की हर ख्वाहिश पूरी कर सको।
विस्तार की संभावना वही होती है,
जहां कुछ कर गुजरने की चाह होती है।
अगर जिंदगी में कुछ पाना है,
तो अपने तरीके बदलो इरादे नहीं।
सफलता नहीं मिल रही इसका मतलब ये नहीं कि लक्ष्य गलत है,
हो सकता है आपकी मेहनत ही गलत दिशा में हो।
मंजिल मिलेगी,
तू चल तो सही राहे बनेगी,
तू कुछ कर तो सही।
आपका सबसे अच्छा शिक्षक आपकी गलतियां होती है,
वही आपको जीवन भर कुछ नया सीखाती रहती है।
जिंदगी आसान नहीं होती आसान बनाना पड़ता है,
कुछ “अंदाज” से तो कुछ “नजर अंदाज” से।
इतने काबिल बन जाओ कि जो हाथ आप पर उठते थे,
वे हाथ अब आपके लिए तालियां बजाने के लिए उठे।
इसलिए न रुके कि आप थक गए है,
यह मानकर चलते रहे कि आपकी मंजिल बेहद करीब है।
जिंदगी इतनी बड़ी भी नहीं है कि ऐसे काम करने में खत्म कर दे,
जिसे आप नापसंद करते हो।
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास,
ही आपकी सफलता का आधार है।
अपने लिए नहीं तो उनके लिए कामयाब बनो,
जो आपको नाकामयाब देखना चाहते है।
हमेशा दूसरों की सफलता के बारे में जानने के बजाय,
खुद की सफलता पर ध्यान देना चाहिए।
सृजनशील व्यक्ति कुछ कर पाने की उम्मीद से प्रेरित होता है,
दूसरों को होड़ में हराने की उम्मीद से नहीं।
सूर्य और शौर्य को दिखाने की आवश्यकता नहीं होती,
दोनों अपने आप चमक जाते है।
सफलता तब मिलेगी जब आप जो सोचते है,
जो कहते है और जो करते है उनमें सामंजस्य से हो।
असफलता के समय अगर आप धैर्य से काम लेते हो,
तो समझो आप ने सफलता का आधा रास्ता पार कर लिया है।
किसी सफल व्यक्ति तथा दूसरों के बीच में मुख्य अंतर ताकत या ज्ञान का नहीं बल्कि इच्छाशक्ति का होता है।
जो लोग आपकी खामोशी को नहीं समझ सकते,
वे आपके कहे शब्दों को भी नहीं समझ पाएंगे।
सफलता पाने कि एक ही आमोध औषधि है,
निरंतर कार्य करते जाओ,
फल के बारे में चिंता मत करो।
पानी जैसे बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है,
पत्थर जैसे मत बनो जो दूसरों का रास्ता रोकता है।
ऐसे व्यक्ति के लिए सभी परिस्थितियां एक समान होती है,
जिसका ध्यान हमेशा अपने लक्ष्य पर रहता है।
अपनी सोच को कैसे बेहतर बनाया जाए,
यह सीखने से ज्यादा बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता।
अपने आप को सफल और बेहतर इंसान बनाना चाहते हो तो,
दूसरों की खुशी से जलने की बजाएं,
उनकी खुशी में खुश होना चाहिए।
आलोचना से बचने का बस एक ही उपाय है,कुछ मत करो,
कुछ मत कहो,कुछ मत बनो।
कल से बेहतर आज करना है इस सोच को अपनालो,
फिर आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
अपने ऊपर विश्वास रखो जितना आप करते है,
उससे कहीं अधिक आप जानते है।
किसी और से कभी भी अधिक आशा ना रखें नहीं तो आपको हर पल निराशा ही मिलेगी।
एक दिन में कुछ नहीं होता लेकिन लगातार प्रयासों से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
जीवन में कुछ बेहतर करना चाहते हो तो हमेशा सीखते रहो और सिखाते रहो।
धीरे-धीरे आगे बढ़ने से न डरे,
एक जगह खड़े रहने से डरे।
धीरे ही सही लेकिन हमेशा चलते रहे क्योंकि एक समय के बाद ठहरा हुआ पानी भी सड़ने लग जाता है।
अगर आपको किसी चुनौती से डर लगे तो
एक बार उसका सामना जरूर करना चाहिए।
जिसको अपने आप पर भरोसा होता है,
उसी को सफलता प्राप्त होती है।
हमारी समस्या का समाधान सिर्फ हमारे पास है,
दूसरों के पास तो सिर्फ सुझाव है।
अपने कार्य के प्रति हमेशा ईमानदार रहें फिर आपको सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता।
आपके विचार ही आपके भाग्य का निर्माण करेंगे।
अनुशासन – लक्ष्य और उपलब्धियों के बीच
सेतु का कार्य करता है।
सफल होने के लिए आपकी सफलता की इच्छा,
विफलता के डर से बड़ी होनी चाहिए।
गिरते तो सब है लेकिन उठकर,
आगे बढ़ने वाले का ही नाम है।
ऐसे पेशे का चुनाव करें जो आपको दिलचस्प लगता हो।यकीन मानिए आपको जिंदगी में एक भी दिन काम नहीं करना पड़ेगा।
सफल व्यक्ति वह होते है,
जो बोलते कम है,
सुनते ज्यादा है।
यदि आप में आत्मविश्वास नहीं है तो आप हमेशा न जीतने का बहाना खोजते रहेंगे।
गर्म लोहा ही पिघलता है ठंडा तो टूट जाता है इसलिए हमेशा निरंतर प्रयास करते रहे।
वक्त आपका है –चाहे तो सोना बना लो,
चाहे सोने में गुजार दो।
जिंदगी में मुसीबतें चाय में मलाई की तरह होती है
सफल व्यक्ति वही है
जो मलाई को हटाकर चाय पी जाए।
आपके जन्म से लेकर मृत्यु तक चुनौतियां साथ रहेंगी,
अब आपको तय करना है इनसे लड़ना है या फिर हार के बैठ जाना है।
किसी कार्य को करते समय अगर आपको लोग पागल कहे,
तो घबराएं नहीं क्योंकि पागलों की दुनिया बदलते है।
लोगों का काम है आपकी गलतियां ढूंढना है,
आपको तो बस उन गलतियों को सुधारना है।
अगर आपके रास्ते में चुनौतियां आ रही है तो
समझ जाओ आप दुनिया बदलने वाला कार्य कर रहे है।
अगर आप जीवन भर गलतियां ही निकालते रहेंगे तो
आपको गलतियां सुधारने का अवसर ही नहीं मिलेगा।
अगर आप हमेशा दूसरों के प्रति कृतज्ञ रहते है तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
जब भी आपके साथ कुछ अप्रत्याशित होतो ईश्वर को धन्यवाद देना कभी ना भूले।
दूसरों को बदलने की कोशिश करते रहने वाले,
जब तक स्वयं को नहीं बदलेंगे तब तक सफल नहीं हो सकते।
जब तक आप दूसरों के सपनों के गुलाम है,
तब तक आप अपने सपने पूरे नहीं कर सकते है।
चाहे पूरी दुनिया बदल जाए लेकिन आप नहीं बदलते तो आप कभी भी आगे नहीं बढ़ सकते है।
जो हमेशा परिणाम की चिंता करने में लगा रहता है,
वह कभी भी सफलता को नहीं
पा सकता।
समस्या पैदा करने वाले मत बनो,
समस्याओं का समाधान करने वाले बनो।
हमेशा याद रखे जो जितना सफल होगा,
उसकी उतनी ही निंदा भी होगी।
कुछ लोग ठोकर खा कर बिखर जाते है,
और कुछ लोग ठोकर खा कर निखर जाते है।
अगर आप की सोच ही गरीबों वाली है,
तो आप अमीर बनने के सपने नहीं देख सकते।
इतिहास को याद रखने में विश्वास मत रखो,
इतिहास रचने में विश्वास करो।
कसौटी हमेशा आपकी प्रतिभा को निखारती है इसलिए कभी भी कसौटी से डरना नहीं चाहिए।
इतने काबिल बनो कि तुम्हें हराने वाले को कोशिश नहीं साजिश करनी पड़े।
कश्तियां उनकी नहीं डूबती जिन की कश्तियों में छेद होता है,
कश्तियां तो उनकी डूबती है जिनके बाजुओं में दम नहीं होता।
विकास और विनाश दोनों आपके हाथ में है।
जिसे पराजित होने का डर है,
उसकी हार निश्चित है।
असल में वही जीवन की चाल समझता है,
जो सफर में धूल को गुलाल समझता है।
मंजिल एक ही होती है,
बस पाने के तरीके बदल जाते है।
धीमा ही सही चलो तो सही,
मंजिल मिल ही जाएगी काबिल बनो तो सही।
जिंदगी के हर मोड़ से गुजर ना चाहिए,
क्या पता किस मोड़ पर मंजिल बैठी हो।
मंजिल को पाना मुश्किल जरूर होता है,
लेकिन नामुमकिन कभी नहीं होता है।
गलतियां करने में कोई बुराई नहीं है,
लेकिन गलतियों को दोहराना बुरा है।
मेहनत जरूर रंग लाती है और
जीवन में नए रंग खिलाती है।
किसी की उम्मीद बनो,
ना उम्मीद तो वे खुद भी होते है।
बिना करें भी तो पछताना है,
इससे अच्छा है कुछ करके पछताओ।
कुछ करने वाले कुछ पलों में सब कुछ कर जाते है,
कुछ लोग पूरी जिंदगी भर कुछ नहीं कर पाते।
आपका समय सीमित है इसलिए दूसरों की जिंदगी में समय व्यर्थ ना करें।
तिनका-तिनका जुड़कर घोसला बनता है,
उसी प्रकार धीरे धीरे ही सफलता मिलती है।
लोग क्या करते है ये आपके लिए मायने नही रखती है
लेकिन आप क्या करते है आपके लिए खास होती है।
जितना सोचते है उससे हमेशा ज्यादा करने की कोशिश करनी चाहिए।
जिन्दगी एक बार मिलती है जीवन में कुछ खास अवसर सिर्फ एक बार मिलते है
फिर हम उन अवसरों को
बार बार पाने का इंतजार क्यू करे।
इस दुनिया के सबसे बड़े से बड़े इन्सान को उतना ही एक दिन में समय मिलता है,जितना की हमे,
फिर हम समय नही है ऐसा कहकर खुद को क्यू पीछे करते है।
जिन्दगी के एक एक पल का महत्व समझना चाहिए
क्यूकी दुनिया के बड़े से बड़े काम चंद सेकंडो में ही होते है।
अवसर सबके लिए एक समान होते है
पर उन अवसरों का फायदा उठाना कुछ लोग ही जानते है।
लोग सोचते ज्यादा है और करते है कम है
लेकिन जो Success होते है
वे सोचने के साथ साथ उसे पूरा भी करते है।
सपने देखना अच्छी बात है लेकिन उसे पूरा करना महान लोगो की निशानी है।
हर इन्सान अपने लिए जीता तो जरुर है
लेकिन जो दुसरो के लिए जीता है शायद उसे ही लोग याद करते है।
इन्सान अपने शब्दों से नही कर्मो से महान बनता है।
नाम से आपको कुछ लोग ही पहचान सकते है लेकिन आप के कर्मो से हर कोई जान सकता है।
आप अगर Success के रास्ते पर जा रहे हो
तो आपको बहुत से लोग मिल जायेगे
लेकिन यदि आप अपनी अपनी
Aim में Fail हो रहे होंगे तो हर कोई साथ छोड़ देता है।
निरंतर मेहनत ही सफलता की कुंजी होती है।
दुःख में भी दुखी न होकर धैर्य से उसका सामना करना ही महापुरुषों की निशानी है।
गरीब से गरीब इन्सान भी अपने मेहनत और ईमानदारी के बल पर दुनिया का सबसे महान व्यक्ति बन सकता है।
जो लोग Success होते है
वे कभी भी हार नही मानते।
दुनिया में हर चीज अपने Time पर होता है
सूर्य भी अपने Time पर निकलता है
तो हम जल्दी सफलता नही मिलने पर
क्यू घबराते है
जब सही वक़्त होगा
सफलता अपने आप कदम चूमेगी ऐसी मन में भावना होनी चाहिए।
एक बार हम Fail होते है
तो जिन्दगी यही खत्म नही हो जाती है
यही से अब हमारी असली
परीक्षा शुरू होती है
की अब हम कितना आगे जा सकते है।
एक बार Fail होने से हार मान लेना अपनी की गयी सारी मेहनत को यु ही गवा देने के बराबर है।
अपनी Life में हर कोई कभी न कभी Fail जरुर होता है लेकिन अपनी हुई गलतियों से सीख लेकर आगे बढने का नाम ही जिन्दगी है।
हार और जीत जिन्दगी का हिस्सा है फिर हम इसे बार बार सोच सोंचकर खुद को क्यू परेशान करना।
हो सकता है की हमारी सफलता एकदम लास्ट में हो तो हम बार बार फेल होने से अपने कदम क्यू पीछे खीचे।
दिन रात की गयी सच्चे मन से मेहनत कभी बेकार नही जाती कभी न कभी की गयी मेहनत रंग जरुर लाती है।
अगर हम अपने किये गए कार्यो में सिर्फ लाभ की कामना करने लगे तो हम कभी भी दुसरो के लिए जी नही सकते।
सबके लिए अपने मन में आदर का भाव रखना
अच्छे इन्सान की निशानी है।
आपसे कोई गरीब भी हो सकता है
तो उसको भी सम्मान देना महापुरुषों काम है।
जिसकी वाणी पर खुद का Control हो वो
कभी भी दुसरो के लिए कभी गलत बात नही बोल सकता।
इन्सान चेहरे से सुंदर हो सकता है लेकिन उसकी असली पहचान उसकी वाणी और बोल ही कराते है।
अगर हम चाहे तो असम्भव से असम्भव कार्य को सम्भव बना सकते है
बस इसको पूरा करने के लिए हमारे मन में लगन होनी चाहिए।
हम सबकुछ पाना चाहते है लेकिन जब करने की बारी आती है तो हमारे कदम पीछे हो जाते है।
अगर सफलता पाना है तो एक पल बिना गवाए
हमे तुरंत अपने लक्ष्य को पूरा करने में लग जाना चाहिए।
तो अगर हम इन बातो पर ध्यान रखे तो निश्चित ही हम अपने जीवन को सफल बना सकते है।
बात इतनी मधुर रखो कि कभी वापस लेनी पड़े तो खुद को कड़वी न लगे।
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है,
लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि
भीड़ हमेशा सही रास्ते पर ही चलती है।
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता।
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं,
हम वो सब कर सकते हैं,
जो हम सोच सकते हैं,
और हम वो सब सोच सकते हैं,
जो आज तक हमने सोचा ही नहीं।
मुश्किल कोई आन पड़े तो,
घबराने से क्या होगा…
जीने की तरकीब निकालो,
मर जाने से क्या होगा...।
जिन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
आसान करने के लिए समझना पड़ता।
वक़्त आपका है…
चाहे तो सोना बना लो,
या चाहे तो सोने में गुजार दो…
बदल जाओ वक्त के साथ,
या फिर वक्त बदलना सीखो…
मजबूरियों को मत कोसे,
हर हाल में चलना सीखो...।
इंसान चेहरा तो साफ रखता है,
जिस पर लोगों की नज़र होती है
पर दिल को साफ नहीं रखता,
जिस पर ऊपर वाले की नज़र होती हैं।
जीवन में अनेको प्रकार से कठिनाईया आती रहती है
लेकिन इन कठिनाईयों से संघर्ष करते हुए Success के मार्ग पर चलने का नाम ही जिन्दगी है
और जीवन में वही लोग सफल होते है जो सारी कठिनाईयों से लड़ते हुए जीवन में आगे बढ़ते है
उन्हें सफलता जरुर मिलती है।