Motivational Shayari In Hindi (December 2024) Change Your Life


Kanchan Narkhede

Motivational Shayari In Hindi (December 2024) Change Your Life

अरे वाह! तो आप आ गए हो इस खूबसूरत जगह पे, जहाँ शब्द ना सिर्फ बोलते हैं बल्कि आशा और हिम्मत का एक खूबसूरत चादर भी बुनते हैं—एक ऐसी जगह, जो रूह को चैन देती है, जो मोटिवेशनल शायरी के मधुर ताल में आराम ढूँढती है। यहाँ हर दोहा तो बस एक मशाल की तरह है, जिंदगी की उतार-चढ़ाव भरी राहों में उजाला फैलाता है।

मैं तो वो लड़की हूँ ना, जिसने जीवन के हर मोड़ पे मुस्कुराना और कविता में अपने जज्बात व्यक्त करना सीखा है। बस, कुछ ऐसे ही है, इस पेज पे हर शायरी; नहीं सिर्फ शब्द, बल्कि एक दिल की धड़कन, जो बस प्रेरित करने के लिए तड़पती है।

चाहे सपनों की ओर धकेलने की जरूरत हो या बस एक उदास दिन में आपकी आत्मा को उठाने की; यहाँ के शब्द तो आपकी गहराई से बात करते हैं।

तो चलो ना, इन खूबसूरत दोहों को अपने पंखों के नीचे की हवा बना लो, जो आपकी आत्मा को संभावनाओं के अनंत आकाश में उड़ने में मदद करें। उत्साहवर्धक शायरी की मिठास को अपनाओ, और अपनी आत्मा को प्रेरणा के संगीत पे नाचने दो। स्वागत है, इस अद्भुत दुनिया में, जहाँ हर वर्ण तुम्हारी अंदर की लचीली आत्मा के साहस को सलाम करता है।

Motivational Shayari

प्रेरणा देती शायरी: जोश और उत्साह बढ़ाने वाले शेर

motivational shayari jab tum janm linhe the sitaron ne

जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था।
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ।

motivational shayari sapno ko zinda rakhna

अपने सपनों को जिंदा रखिए।
अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है।

success shayari aapki mushkilen sankat maano nahin

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते।

life shayari beech raah mein lautne ki

बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं
क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुंच सकते है।

best shayari asambhav kuch bhi nahi hota

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं।
हम वो सब कर सकते है,
जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है,
जो आज तक हमने नहीं सोचा।

motivational quotes safalta ka parichay jagat ko

सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।

best shayari sapne ke hum agni pariksha

सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।

student shayari chaho kisi chiz ko dilse

अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है।

motivational hindi aasha ka dam roshni aapda

आशावादी व्यक्ति हर आपदा में एक अवसर देखता है,
निराशावादी व्यक्ति हर अवसर में एक आपदा देखता है।

motivational quotes khud ki buland banao manzeel

खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले,
खुदा भी पूछे बता बंदे तेरी रजा क्या है।

student success haar baazi kabhi anant nahi

हार के डर जाने से बेहतर है,
जीत के लिए कोशिश करते हुए मर जाना।

zindagi shayari parinam vicharo anusar hota hai

परिणाम आपकी सोच के अनुरूप नहीं होता
वह तो सिर्फ आपकी मेहनत के अनुरूप होता है।

motivational status zindagi bitaane ke mayane

जिंदगी बिताने के लिए फिजूल के कार्य करने जरूरी नहीं है,
यह तो बिना कुछ करे भी बीत जाएगी।

self motivation success ek din me naseeb

सफलता एक दिन में नहीं मिलती,
लेकिन एक दिन जरूर मिलती है।

motivational lines apna kaam mehnat aur lagan

अपने काम में इस तरह डूब जाओ कि सफलता से कम कुछ मंजूर ना हो।

motivational hindi khushi paise kshannik

पैसों से मिली खुशी कुछ समय के लिए रहती है,
लेकिन अपनों से मिली खुशी पूरे जीवन भर साथ रहती है।

love shayari toofan jeet pyaar ke samaksh

वहां तूफान भी हार जाते है,
जहां कश्तियां ज़िद्द पर होती है।

motivational students ek kadam badhao manjil

एक कदम आगे बढ़ाओ तो सही,
दूसरा अपने आप चल पड़ेगा।

motivational hindi kasauti zindagi ki probaltakar

कसौटीयाँ आपको प्रबल बनाती है,
दुर्बल नहीं।

shayri motivational doobaoonga tootunga kintaan

थोड़ा डूबूंगा,
थोड़ा टूटुंगा लेकिन मैं फिर लौट आऊंगा,
ए जिंदगी तू देख मैं फिर जीत जाऊंगा।

best shayari ushaa kaal acche dino ke

बेहतर दिनों के लिए,
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।

best motivational log kya sochenge ki parwaah

लोग क्या कहेंगे इसकी चिंता मत करो,
आपको क्या बनना है इस पर विश्वास करो।

motivational sher aaj sahi jitna utsah se kal

आज जितना सह लोगे,
कल उतना पा भी लोगे।

motivational hindi line jeevan me sudhar ki ahmiyat

जीवन में छोटे-छोटे सुधार ही आपको तरक्की की ओर ले जाते है।

motivational hindi irshya haar jitaap ke liye

इर्ष्या करो लेकिन हराने के लिए नहीं,
जीतने के लिए।

motivational shayari success personified saphal insaan vahee

सफल इंसान वही है
जिसे टूटे को बनाना और
रूठे को मनाना आता है।

new motivational verse conqueror of struggles ladaee ladane vaala

लड़ाई लड़ने वाला ही विजय प्राप्त करता है,
दूर से देखने वाला तो सिर्फ तालियां ही बजा सकता है।

life shayari motivational victorious over bad habits apanee kharaab aadaton

अपनी खराब आदतों पर विजय हासिल करना,
सफलता की ओर बढ़ाया गया सबसे बड़ा कदम होता है।

motivation shayari courage to succeed saahas kee saphalta

सफल होने के लिए साहस और विश्वास दोनों जरूरी है लेकिन जीवन में खुश रहने के लिए अपनों के साथ रहना भी जरूरी है।

motivational verse trust in actions bolane se karma

बोलने में विश्वास मत रखो,
कुछ करके दिखाने में विश्वास रखो।

faith motivational shayari trust until results vishvaas tab tak

विश्वास तब तक ठीक है जब तक खुद पर हो,
दूसरों पर विश्वास अक्सर टूट जाता है।

success shayari break the locks of fate takadeer ke taale

बंद तकदीर के ताले वही लोग खोलते है,
जिन्होंने अपने हुनर से चाबी बनाई होती है।

life inspiration shayari aspire for enough success jyaada nahin bas saphal

ज्यादा नहीं बस इतने सफल हो जाओ,
अपने मां बाप की हर ख्वाहिश पूरी कर सको।

love and motivation shayari expansive potentials vistaar sambhaavana

विस्तार की संभावना वही होती है,
जहां कुछ कर गुजरने की चाह होती है।

farewell motivation shayari attain in life jindagee mein kuchh

अगर जिंदगी में कुछ पाना है,
तो अपने तरीके बदलो इरादे नहीं।

teacher motivation shayari key to success saphalata nahin mil rahee

सफलता नहीं मिल रही इसका मतलब ये नहीं कि लक्ष्य गलत है,
हो सकता है आपकी मेहनत ही गलत दिशा में हो।

motivational shayari journey to the goal manjil ke safar

मंजिल मिलेगी,
तू चल तो सही राहे बनेगी,
तू कुछ कर तो सही।

self motivation inspiring shayari your best teacher aapaka sabase achchha shikshak

आपका सबसे अच्छा शिक्षक आपकी गलतियां होती है,
वही आपको जीवन भर कुछ नया सीखाती रहती है।

student path to success shayari life challenges jindagee aasaan nahin

जिंदगी आसान नहीं होती आसान बनाना पड़ता है,
कुछ “अंदाज” से तो कुछ “नजर अंदाज” से।

best motivation poetry become worthy itane kaabil ban

इतने काबिल बन जाओ कि जो हाथ आप पर उठते थे,
वे हाथ अब आपके लिए तालियां बजाने के लिए उठे।

hindi motivation shayari never stop exploring isalie na ruke

इसलिए न रुके कि आप थक गए है,
यह मानकर चलते रहे कि आपकी मंजिल बेहद करीब है।

motivational quotes hindi life perspective jindagee itanee badee

जिंदगी इतनी बड़ी भी नहीं है कि ऐसे काम करने में खत्म कर दे,
जिसे आप नापसंद करते हो।

study encouragement shayari positive thoughts and efforts sakaaraatmak soch

सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास,
ही आपकी सफलता का आधार है।

zindagi motivation poem for others purpose apane lie nahin

अपने लिए नहीं तो उनके लिए कामयाब बनो,
जो आपको नाकामयाब देखना चाहते है।

attitude motivation shayari aspire to others success hamesha doosaron kee

हमेशा दूसरों की सफलता के बारे में जानने के बजाय,
खुद की सफलता पर ध्यान देना चाहिए।

creative spirit motivation shayari achieving possibilities srjanasheel vyakti

सृजनशील व्यक्ति कुछ कर पाने की उम्मीद से प्रेरित होता है,
दूसरों को होड़ में हराने की उम्मीद से नहीं।

rahat indori motivational shayari sun and courage soory aur shaury

सूर्य और शौर्य को दिखाने की आवश्यकता नहीं होती,
दोनों अपने आप चमक जाते है।

journey to success motivation shayari when you persist saphalata tab milegee

सफलता तब मिलेगी जब आप जो सोचते है,
जो कहते है और जो करते है उनमें सामंजस्य से हो।

hindi motivation verse for resilience fighting failure asaphalata ke samay

असफलता के समय अगर आप धैर्य से काम लेते हो,
तो समझो आप ने सफलता का आधा रास्ता पार कर लिया है।

sad motivational poetry rise above difficulties kisee saphal vyakti

किसी सफल व्यक्ति तथा दूसरों के बीच में मुख्य अंतर ताकत या ज्ञान का नहीं बल्कि इच्छाशक्ति का होता है।

motivational love jo log aapkii khaamoshi ko samajh paayein

जो लोग आपकी खामोशी को नहीं समझ सकते,
वे आपके कहे शब्दों को भी नहीं समझ पाएंगे।

motivational students ki saphalata ek hi raaste se

सफलता पाने कि एक ही आमोध औषधि है,
निरंतर कार्य करते जाओ,
फल के बारे में चिंता मत करो।

student motivation hindi bano pani ki tarha jo apna raasta

पानी जैसे बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है,
पत्थर जैसे मत बनो जो दूसरों का रास्ता रोकता है।

best motivational hindi aise vyakti k liye sabhi darwaze khule

ऐसे व्यक्ति के लिए सभी परिस्थितियां एक समान होती है,
जिसका ध्यान हमेशा अपने लक्ष्य पर रहता है।

line motivation soch ko kaise banayein behtar banayein

अपनी सोच को कैसे बेहतर बनाया जाए,
यह सीखने से ज्यादा बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता।

motivational sad apne aapko saphal aur khush dekhna

अपने आप को सफल और बेहतर इंसान बनाना चाहते हो तो,
दूसरों की खुशी से जलने की बजाएं,
उनकी खुशी में खुश होना चाहिए।

shayari motivation aalochna se bachne ka koi tareeka nahi

आलोचना से बचने का बस एक ही उपाय है,कुछ मत करो,
कुछ मत कहो,कुछ मत बनो।

student motivational kal se behtar aaj ko karo

कल से बेहतर आज करना है इस सोच को अपनालो,
फिर आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

upsc motivation apne upar vishvaas rkho jeet tumhari hai

अपने ऊपर विश्वास रखो जितना आप करते है,
उससे कहीं अधिक आप जानते है।

motivational hindi for no kisi aur se umeed rakhna

किसी और से कभी भी अधिक आशा ना रखें नहीं तो आपको हर पल निराशा ही मिलेगी।

line motivational hindi ek din mein sab nahi hota

एक दिन में कुछ नहीं होता लेकिन लगातार प्रयासों से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

good morning motivation jeevan mein kuch behtar karne ki chah

जीवन में कुछ बेहतर करना चाहते हो तो हमेशा सीखते रहो और सिखाते रहो।

student motivation hindi apni_gati_se_chalte_raho

धीरे-धीरे आगे बढ़ने से न डरे,
एक जगह खड़े रहने से डरे।

motivational quotes dheere sahi par lagatar chalne ka mool mantra

धीरे ही सही लेकिन हमेशा चलते रहे क्योंकि एक समय के बाद ठहरा हुआ पानी भी सड़ने लग जाता है।

motivational lines chunautii se kabhi naa ghabrana

अगर आपको किसी चुनौती से डर लगे तो
एक बार उसका सामना जरूर करना चाहिए।

motivational life khud pe vishwaas rakhna zyada jaruri

जिसको अपने आप पर भरोसा होता है,
उसी को सफलता प्राप्त होती है।

motivational hindi lyrics samasyaon ka samadhan hamaare andar

हमारी समस्या का समाधान सिर्फ हमारे पास है,
दूसरों के पास तो सिर्फ सुझाव है।

motivational hindi on kaary ke prati hamesha samarpit raho

अपने कार्य के प्रति हमेशा ईमानदार रहें फिर आपको सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता।

motivational life hindi aapke vichar aapki kismat ko webp

आपके विचार ही आपके भाग्य का निर्माण करेंगे।

sad motivation anushaasan lakshya ko paane ki kunji

अनुशासन – लक्ष्य और उपलब्धियों के बीच
सेतु का कार्य करता है।

best motivational students safalta ki kunji apke junoon.mein

सफल होने के लिए आपकी सफलता की इच्छा,
विफलता के डर से बड़ी होनी चाहिए।

motivational shero girte bhi hain aasmaan chu

गिरते तो सब है लेकिन उठकर,
आगे बढ़ने वाले का ही नाम है।

motivational quotes aap wo pesha chuno jisme junoon.ho

ऐसे पेशे का चुनाव करें जो आपको दिलचस्प लगता हो।यकीन मानिए आपको जिंदगी में एक भी दिन काम नहीं करना पड़ेगा।

motivational image safal vyakti ve hai jo

सफल व्यक्ति वह होते है,
जो बोलते कम है,
सुनते ज्यादा है।

motivational love aatma vishwaas nahi to kuch bhi nahi

यदि आप में आत्मविश्वास नहीं है तो आप हमेशा न जीतने का बहाना खोजते रहेंगे।

motivational inspiration garm loha pighalta

गर्म लोहा ही पिघलता है ठंडा तो टूट जाता है इसलिए हमेशा निरंतर प्रयास करते रहे।

new motivation vakt aapka chaahe to

वक्त आपका है –चाहे तो सोना बना लो,
चाहे सोने में गुजार दो।

long motivational journey museebaten chaay

जिंदगी में मुसीबतें चाय में मलाई की तरह होती है
सफल व्यक्ति वही है
जो मलाई को हटाकर चाय पी जाए।

motivational shero aapke janm mrtyu tak

आपके जन्म से लेकर मृत्यु तक चुनौतियां साथ रहेंगी,
अब आपको तय करना है इनसे लड़ना है या फिर हार के बैठ जाना है।

motivational shayari life kaary samay

किसी कार्य को करते समय अगर आपको लोग पागल कहे,
तो घबराएं नहीं क्योंकि पागलों की दुनिया बदलते है।

motivational persistence logon ka aapki kahani

लोगों का काम है आपकी गलतियां ढूंढना है,
आपको तो बस उन गलतियों को सुधारना है।

success drive chunautiyaan raaste challenges

अगर आपके रास्ते में चुनौतियां आ रही है तो
समझ जाओ आप दुनिया बदलने वाला कार्य कर रहे है।

motivational lessons galatiyaan jeevan bhar

अगर आप जीवन भर गलतियां ही निकालते रहेंगे तो
आपको गलतियां सुधारने का अवसर ही नहीं मिलेगा।

status motivation doosaron hamesha advice

अगर आप हमेशा दूसरों के प्रति कृतज्ञ रहते है तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

sports motivation jab saath kuchh bura

जब भी आपके साथ कुछ अप्रत्याशित होतो ईश्वर को धन्यवाद देना कभी ना भूले।

motivational change doosaron koshish insight

दूसरों को बदलने की कोशिश करते रहने वाले,
जब तक स्वयं को नहीं बदलेंगे तब तक सफल नहीं हो सकते।

thoughtful motivation doosaron ummeed ya

जब तक आप दूसरों के सपनों के गुलाम है,
तब तक आप अपने सपने पूरे नहीं कर सकते है।

motivational photo world change adapt

चाहे पूरी दुनिया बदल जाए लेकिन आप नहीं बदलते तो आप कभी भी आगे नहीं बढ़ सकते है।

shayari focus parinaam chinta success

जो हमेशा परिणाम की चिंता करने में लगा रहता है,
वह कभी भी सफलता को नहीं
पा सकता।

quotes motivation samasya vichaar importance

समस्या पैदा करने वाले मत बनो,
समस्याओं का समाधान करने वाले बनो।

line determined yaad rakhe jo jitna

हमेशा याद रखे जो जितना सफल होगा,
उसकी उतनी ही निंदा भी होगी।

sad motivation thokar loge sambhal

कुछ लोग ठोकर खा कर बिखर जाते है,
और कुछ लोग ठोकर खा कर निखर जाते है।

sms motivation soch sakaratmak drishtikon

अगर आप की सोच ही गरीबों वाली है,
तो आप अमीर बनने के सपने नहीं देख सकते।

line history itihaas yaad memorable

इतिहास को याद रखने में विश्वास मत रखो,
इतिहास रचने में विश्वास करो।

life test kasautee pratibha drishti

कसौटी हमेशा आपकी प्रतिभा को निखारती है इसलिए कभी भी कसौटी से डरना नहीं चाहिए।

study motivation kaabil safalta paana

इतने काबिल बनो कि तुम्हें हराने वाले को कोशिश नहीं साजिश करनी पड़े।

motivational share naiya safalta sangharsh

कश्तियां उनकी नहीं डूबती जिन की कश्तियों में छेद होता है,
कश्तियां तो उनकी डूबती है जिनके बाजुओं में दम नहीं होता।

quotes growth vikaas vinaash choices

विकास और विनाश दोनों आपके हाथ में है।

short fearless haar jeet dar

जिसे पराजित होने का डर है,
उसकी हार निश्चित है।

motivational bilingual asal jeet zindagi

असल में वही जीवन की चाल समझता है,
जो सफर में धूल को गुलाल समझता है।

motivational shayari love destination single goal

मंजिल एक ही होती है,
बस पाने के तरीके बदल जाते है।

motivational shayari dp persist even if slow

धीमा ही सही चलो तो सही,
मंजिल मिल ही जाएगी काबिल बनो तो सही।

hindi motivational shayari for students keys to every turn of life

जिंदगी के हर मोड़ से गुजर ना चाहिए,
क्या पता किस मोड़ पर मंजिल बैठी हो।

motivational speech in hindi lyrics reaching goals surely tough

मंजिल को पाना मुश्किल जरूर होता है,
लेकिन नामुमकिन कभी नहीं होता है।

motivational shayari for success no harm in making mistakes

गलतियां करने में कोई बुराई नहीं है,
लेकिन गलतियों को दोहराना बुरा है।

motivational shayari pic effort always colors your life

मेहनत जरूर रंग लाती है और
जीवन में नए रंग खिलाती है।

motivational shayari for study become a hope not a tether

किसी की उम्मीद बनो,
ना उम्मीद तो वे खुद भी होते है।

motivational shayari for boss unwrought acts yield regrets

बिना करें भी तो पछताना है,
इससे अच्छा है कुछ करके पछताओ।

padhai ke liye motivational shayari achievers seize moments quickly

कुछ करने वाले कुछ पलों में सब कुछ कर जाते है,
कुछ लोग पूरी जिंदगी भर कुछ नहीं कर पाते।

motivational lines in hindi shayari time is precious dont waste

आपका समय सीमित है इसलिए दूसरों की जिंदगी में समय व्यर्थ ना करें।

inspiring motivational shayari nest formed straw by straw

तिनका-तिनका जुड़कर घोसला बनता है,
उसी प्रकार धीरे धीरे ही सफलता मिलती है।

motivational shayari success in hindi let not others deeds stray you

लोग क्या करते है ये आपके लिए मायने नही रखती है
लेकिन आप क्या करते है आपके लिए खास होती है।

motivational shayari student dream beyond thoughts and norms

जितना सोचते है उससे हमेशा ज्यादा करने की कोशिश करनी चाहिए।

positive motivational quotes in hindi once life is lived

जिन्दगी एक बार मिलती है जीवन में कुछ खास अवसर सिर्फ एक बार मिलते है
फिर हम उन अवसरों को
बार बार पाने का इंतजार क्यू करे।

motivational success status in hindi greatest of this world

इस दुनिया के सबसे बड़े से बड़े इन्सान को उतना ही एक दिन में समय मिलता है,जितना की हमे,
फिर हम समय नही है ऐसा कहकर खुद को क्यू पीछे करते है।

motivational shayari for success every moment of life counts

जिन्दगी के एक एक पल का महत्व समझना चाहिए
क्यूकी दुनिया के बड़े से बड़े काम चंद सेकंडो में ही होते है।

best motivational quotes in hindi opportunities equal for all

अवसर सबके लिए एक समान होते है
पर उन अवसरों का फायदा उठाना कुछ लोग ही जानते है।

motivational message in hindi more thought less action à fool

लोग सोचते ज्यादा है और करते है कम है
लेकिन जो Success होते है
वे सोचने के साथ साथ उसे पूरा भी करते है।

motivational in hindi quotes dreaming is good aim high

सपने देखना अच्छी बात है लेकिन उसे पूरा करना महान लोगो की निशानी है।

motivational quotes in hindi lyrics live for self not for others

हर इन्सान अपने लिए जीता तो जरुर है
लेकिन जो दुसरो के लिए जीता है शायद उसे ही लोग याद करते है।

cg motivational shayari words dont define a person

इन्सान अपने शब्दों से नही कर्मो से महान बनता है।

motivational shayari for study in some people remember your name

नाम से आपको कुछ लोग ही पहचान सकते है लेकिन आप के कर्मो से हर कोई जान सकता है।

top motivational shayari in hindi walk the path of truth

आप अगर Success के रास्ते पर जा रहे हो
तो आपको बहुत से लोग मिल जायेगे
लेकिन यदि आप अपनी अपनी
Aim में Fail हो रहे होंगे तो हर कोई साथ छोड़ देता है।

love motivational shayari in hindi consistent work brings success

निरंतर मेहनत ही सफलता की कुंजी होती है।

motivational quotes speech in hindi find joy even in sorrow

दुःख में भी दुखी न होकर धैर्य से उसका सामना करना ही महापुरुषों की निशानी है।

motivational image gareeb insaan ki umeed

गरीब से गरीब इन्सान भी अपने मेहनत और ईमानदारी के बल पर दुनिया का सबसे महान व्यक्ति बन सकता है।

motivational poetry quotes sachai ki raah par chalne wale

जो लोग Success होते है
वे कभी भी हार नही मानते।

best motivational status duniya ki haqiqat ko pehchano

दुनिया में हर चीज अपने Time पर होता है
सूर्य भी अपने Time पर निकलता है
तो हम जल्दी सफलता नही मिलने पर
क्यू घबराते है
जब सही वक़्त होगा
सफलता अपने आप कदम चूमेगी ऐसी मन में भावना होनी चाहिए।

best hindi quotes nakamyabi se seekh

एक बार हम Fail होते है
तो जिन्दगी यही खत्म नही हो जाती है
यही से अब हमारी असली
परीक्षा शुरू होती है
की अब हम कितना आगे जा सकते है।

motivational words har fail ek kadam

एक बार Fail होने से हार मान लेना अपनी की गयी सारी मेहनत को यु ही गवा देने के बराबर है।

exam motivational shayari apni mehnat par bharosa

अपनी Life में हर कोई कभी न कभी Fail जरुर होता है लेकिन अपनी हुई गलतियों से सीख लेकर आगे बढने का नाम ही जिन्दगी है।

student motivational haar jeet zindagi ke rang

हार और जीत जिन्दगी का हिस्सा है फिर हम इसे बार बार सोच सोंचकर खुद को क्यू परेशान करना।

short motivational quotes har koshish maayne rakhti

हो सकता है की हमारी सफलता एकदम लास्ट में हो तो हम बार बार फेल होने से अपने कदम क्यू पीछे खीचे।

hindi motivational success din raat sachchi lagan

दिन रात की गयी सच्चे मन से मेहनत कभी बेकार नही जाती कभी न कभी की गयी मेहनत रंग जरुर लाती है।

motivational attitude apne karmon pe drishti

अगर हम अपने किये गए कार्यो में सिर्फ लाभ की कामना करने लगे तो हम कभी भी दुसरो के लिए जी नही सकते।

motivational shayari image sabke prati dil mein umeed

सबके लिए अपने मन में आदर का भाव रखना
अच्छे इन्सान की निशानी है।

motivational emoji gareebi mein bhi izzat

आपसे कोई गरीब भी हो सकता है
तो उसको भी सम्मान देना महापुरुषों काम है।

motivational sports apni awaz mein dum

जिसकी वाणी पर खुद का Control हो वो
कभी भी दुसरो के लिए कभी गलत बात नही बोल सकता।

motivation insaan sundarta se jyada

इन्सान चेहरे से सुंदर हो सकता है लेकिन उसकी असली पहचान उसकी वाणी और बोल ही कराते है।

motivation hindi impossible ko possible banaye

अगर हम चाहे तो असम्भव से असम्भव कार्य को सम्भव बना सकते है
बस इसको पूरा करने के लिए हमारे मन में लगन होनी चाहिए।

army motivational har manzil paa sako

हम सबकुछ पाना चाहते है लेकिन जब करने की बारी आती है तो हमारे कदम पीछे हो जाते है।

motivational shayari love safalta ki chaabi

अगर सफलता पाना है तो एक पल बिना गवाए
हमे तुरंत अपने लक्ष्य को पूरा करने में लग जाना चाहिए।

gym motivation baaton se naa har man

तो अगर हम इन बातो पर ध्यान रखे तो निश्चित ही हम अपने जीवन को सफल बना सकते है।

hindi motivation shayari meadhur vaani ka prabhav

बात इतनी मधुर रखो कि कभी वापस लेनी पड़े तो खुद को कड़वी न लगे।

ias motivational unique path ki oryat

भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है,
लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि
भीड़ हमेशा सही रास्ते पर ही चलती है।

life motivational apna raasta khud chuno

अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता।

motivational love asambhav kuchh bhi nahi

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं,
हम वो सब कर सकते हैं,
जो हम सोच सकते हैं,
और हम वो सब सोच सकते हैं,
जो आज तक हमने सोचा ही नहीं।

motivational shayari gujarati mushkilon ka saamna karo

मुश्किल कोई आन पड़े तो,
घबराने से क्‍या होगा…
जीने की तरकीब निकालो,
मर जाने से क्‍या होगा...।

motivational hindi jindagi badalne ki jung

जिन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
आसान करने के लिए समझना पड़ता।

motivational shayari photo vaqt ko apna banao

वक़्त आपका है…
चाहे तो सोना बना लो,
या चाहे तो सोने में गुजार दो…
बदल जाओ वक्त के साथ,
या फिर वक्त बदलना सीखो…
मजबूरियों को मत कोसे,
हर हाल में चलना सीखो...।

new motivational saaf chehra saaf niyat

इंसान चेहरा तो साफ रखता है,
जिस पर लोगों की नज़र होती है
पर दिल को साफ नहीं रखता,
जिस पर ऊपर वाले की नज़र होती हैं।

motivational shayari anek chunautiyon ka samna

जीवन में अनेको प्रकार से कठिनाईया आती रहती है
लेकिन इन कठिनाईयों से संघर्ष करते हुए Success के मार्ग पर चलने का नाम ही जिन्दगी है
और जीवन में वही लोग सफल होते है जो सारी कठिनाईयों से लड़ते हुए जीवन में आगे बढ़ते है
उन्हें सफलता जरुर मिलती है।