Best Motivational Shayari in Hindi (June 2025)


Kanchan Narkhede

Best Motivational Shayari in Hindi (June 2025)

अरे वाह! तो आप आ गए हो इस खूबसूरत जगह पे, जहाँ शब्द ना सिर्फ बोलते हैं बल्कि आशा और हिम्मत का एक खूबसूरत चादर भी बुनते हैं—एक ऐसी जगह, जो रूह को चैन देती है, जो मोटिवेशनल शायरी के मधुर ताल में आराम ढूँढती है। यहाँ हर दोहा तो बस एक मशाल की तरह है, जिंदगी की उतार-चढ़ाव भरी राहों में उजाला फैलाता है।

मैं तो वो लड़की हूँ ना, जिसने जीवन के हर मोड़ पे मुस्कुराना और कविता में अपने जज्बात व्यक्त करना सीखा है। बस, कुछ ऐसे ही है, इस पेज पे हर शायरी; नहीं सिर्फ शब्द, बल्कि एक दिल की धड़कन, जो बस प्रेरित करने के लिए तड़पती है।

चाहे सपनों की ओर धकेलने की जरूरत हो या बस एक उदास दिन में आपकी आत्मा को उठाने की; यहाँ के शब्द तो आपकी गहराई से बात करते हैं।

तो चलो ना, इन खूबसूरत दोहों को अपने पंखों के नीचे की हवा बना लो, जो आपकी आत्मा को संभावनाओं के अनंत आकाश में उड़ने में मदद करें। उत्साहवर्धक शायरी की मिठास को अपनाओ, और अपनी आत्मा को प्रेरणा के संगीत पे नाचने दो। स्वागत है, इस अद्भुत दुनिया में, जहाँ हर वर्ण तुम्हारी अंदर की लचीली आत्मा के साहस को सलाम करता है।

Motivational Shayari

प्रेरणा देती शायरी: जोश और उत्साह बढ़ाने वाले शेर

motivational shayari 1

जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था।
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ।

motivational shayari 2

अपने सपनों को जिंदा रखिए।
अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है।

motivational shayari 3

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते।

motivational shayari 4

बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं
क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुंच सकते है।

motivational shayari 5

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं।
हम वो सब कर सकते है,
जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है,
जो आज तक हमने नहीं सोचा।

motivational shayari 6

सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।

motivational shayari 7

सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।

motivational shayari 8

अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है।

motivational shayari 9

आशावादी व्यक्ति हर आपदा में एक अवसर देखता है,
निराशावादी व्यक्ति हर अवसर में एक आपदा देखता है।

motivational shayari 10

खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले,
खुदा भी पूछे बता बंदे तेरी रजा क्या है।

motivational shayari 11

हार के डर जाने से बेहतर है,
जीत के लिए कोशिश करते हुए मर जाना।

motivational shayari 12

परिणाम आपकी सोच के अनुरूप नहीं होता
वह तो सिर्फ आपकी मेहनत के अनुरूप होता है।

motivational shayari 13

जिंदगी बिताने के लिए फिजूल के कार्य करने जरूरी नहीं है,
यह तो बिना कुछ करे भी बीत जाएगी।

motivational shayari 14

सफलता एक दिन में नहीं मिलती,
लेकिन एक दिन जरूर मिलती है।

motivational shayari 15

अपने काम में इस तरह डूब जाओ कि सफलता से कम कुछ मंजूर ना हो।

motivational shayari 16

पैसों से मिली खुशी कुछ समय के लिए रहती है,
लेकिन अपनों से मिली खुशी पूरे जीवन भर साथ रहती है।

motivational shayari 17

वहां तूफान भी हार जाते है,
जहां कश्तियां ज़िद्द पर होती है।

motivational shayari 18

एक कदम आगे बढ़ाओ तो सही,
दूसरा अपने आप चल पड़ेगा।

motivational shayari 19

कसौटीयाँ आपको प्रबल बनाती है,
दुर्बल नहीं।

motivational shayari 20

थोड़ा डूबूंगा,
थोड़ा टूटुंगा लेकिन मैं फिर लौट आऊंगा,
ए जिंदगी तू देख मैं फिर जीत जाऊंगा।

motivational shayari 21

बेहतर दिनों के लिए,
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।

motivational shayari 22

लोग क्या कहेंगे इसकी चिंता मत करो,
आपको क्या बनना है इस पर विश्वास करो।

motivational shayari 23

आज जितना सह लोगे,
कल उतना पा भी लोगे।

motivational shayari 24

जीवन में छोटे-छोटे सुधार ही आपको तरक्की की ओर ले जाते है।

motivational shayari 25

इर्ष्या करो लेकिन हराने के लिए नहीं,
जीतने के लिए।

motivational shayari 26

सफल इंसान वही है
जिसे टूटे को बनाना और
रूठे को मनाना आता है।

motivational shayari 27

लड़ाई लड़ने वाला ही विजय प्राप्त करता है,
दूर से देखने वाला तो सिर्फ तालियां ही बजा सकता है।

motivational shayari 28

अपनी खराब आदतों पर विजय हासिल करना,
सफलता की ओर बढ़ाया गया सबसे बड़ा कदम होता है।

motivational shayari 29

सफल होने के लिए साहस और विश्वास दोनों जरूरी है लेकिन जीवन में खुश रहने के लिए अपनों के साथ रहना भी जरूरी है।

motivational shayari 30

बोलने में विश्वास मत रखो,
कुछ करके दिखाने में विश्वास रखो।

motivational shayari 31

विश्वास तब तक ठीक है जब तक खुद पर हो,
दूसरों पर विश्वास अक्सर टूट जाता है।

motivational shayari 32

बंद तकदीर के ताले वही लोग खोलते है,
जिन्होंने अपने हुनर से चाबी बनाई होती है।

motivational shayari 33

ज्यादा नहीं बस इतने सफल हो जाओ,
अपने मां बाप की हर ख्वाहिश पूरी कर सको।

motivational shayari 34

विस्तार की संभावना वही होती है,
जहां कुछ कर गुजरने की चाह होती है।

motivational shayari 35

अगर जिंदगी में कुछ पाना है,
तो अपने तरीके बदलो इरादे नहीं।

motivational shayari 36

सफलता नहीं मिल रही इसका मतलब ये नहीं कि लक्ष्य गलत है,
हो सकता है आपकी मेहनत ही गलत दिशा में हो।

motivational shayari 37

मंजिल मिलेगी,
तू चल तो सही राहे बनेगी,
तू कुछ कर तो सही।

motivational shayari 38

आपका सबसे अच्छा शिक्षक आपकी गलतियां होती है,
वही आपको जीवन भर कुछ नया सीखाती रहती है।

motivational shayari 39

जिंदगी आसान नहीं होती आसान बनाना पड़ता है,
कुछ “अंदाज” से तो कुछ “नजर अंदाज” से।

motivational shayari 40

इतने काबिल बन जाओ कि जो हाथ आप पर उठते थे,
वे हाथ अब आपके लिए तालियां बजाने के लिए उठे।

motivational shayari 41

इसलिए न रुके कि आप थक गए है,
यह मानकर चलते रहे कि आपकी मंजिल बेहद करीब है।

motivational shayari 42

जिंदगी इतनी बड़ी भी नहीं है कि ऐसे काम करने में खत्म कर दे,
जिसे आप नापसंद करते हो।

motivational shayari 43

सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास,
ही आपकी सफलता का आधार है।

motivational shayari 44

अपने लिए नहीं तो उनके लिए कामयाब बनो,
जो आपको नाकामयाब देखना चाहते है।

motivational shayari 45

हमेशा दूसरों की सफलता के बारे में जानने के बजाय,
खुद की सफलता पर ध्यान देना चाहिए।

motivational shayari 46

सृजनशील व्यक्ति कुछ कर पाने की उम्मीद से प्रेरित होता है,
दूसरों को होड़ में हराने की उम्मीद से नहीं।

motivational shayari 47

सूर्य और शौर्य को दिखाने की आवश्यकता नहीं होती,
दोनों अपने आप चमक जाते है।

motivational shayari 48

सफलता तब मिलेगी जब आप जो सोचते है,
जो कहते है और जो करते है उनमें सामंजस्य से हो।

motivational shayari 49

असफलता के समय अगर आप धैर्य से काम लेते हो,
तो समझो आप ने सफलता का आधा रास्ता पार कर लिया है।

motivational shayari 50

किसी सफल व्यक्ति तथा दूसरों के बीच में मुख्य अंतर ताकत या ज्ञान का नहीं बल्कि इच्छाशक्ति का होता है।

motivational shayari 51

जो लोग आपकी खामोशी को नहीं समझ सकते,
वे आपके कहे शब्दों को भी नहीं समझ पाएंगे।

motivational shayari 52

सफलता पाने कि एक ही आमोध औषधि है,
निरंतर कार्य करते जाओ,
फल के बारे में चिंता मत करो।

motivational shayari 53

पानी जैसे बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है,
पत्थर जैसे मत बनो जो दूसरों का रास्ता रोकता है।

motivational shayari 54

ऐसे व्यक्ति के लिए सभी परिस्थितियां एक समान होती है,
जिसका ध्यान हमेशा अपने लक्ष्य पर रहता है।

motivational shayari 55

अपनी सोच को कैसे बेहतर बनाया जाए,
यह सीखने से ज्यादा बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता।

motivational shayari 56

अपने आप को सफल और बेहतर इंसान बनाना चाहते हो तो,
दूसरों की खुशी से जलने की बजाएं,
उनकी खुशी में खुश होना चाहिए।

motivational shayari 57

आलोचना से बचने का बस एक ही उपाय है,कुछ मत करो,
कुछ मत कहो,कुछ मत बनो।

motivational shayari 58

कल से बेहतर आज करना है इस सोच को अपनालो,
फिर आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

motivational shayari 59

अपने ऊपर विश्वास रखो जितना आप करते है,
उससे कहीं अधिक आप जानते है।

motivational shayari 60

किसी और से कभी भी अधिक आशा ना रखें नहीं तो आपको हर पल निराशा ही मिलेगी।

motivational shayari 61

एक दिन में कुछ नहीं होता लेकिन लगातार प्रयासों से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

motivational shayari 62

जीवन में कुछ बेहतर करना चाहते हो तो हमेशा सीखते रहो और सिखाते रहो।

motivational shayari 63

धीरे-धीरे आगे बढ़ने से न डरे,
एक जगह खड़े रहने से डरे।

motivational shayari 64

धीरे ही सही लेकिन हमेशा चलते रहे क्योंकि एक समय के बाद ठहरा हुआ पानी भी सड़ने लग जाता है।

motivational shayari 65

अगर आपको किसी चुनौती से डर लगे तो
एक बार उसका सामना जरूर करना चाहिए।

motivational shayari 66

जिसको अपने आप पर भरोसा होता है,
उसी को सफलता प्राप्त होती है।

motivational shayari 67

हमारी समस्या का समाधान सिर्फ हमारे पास है,
दूसरों के पास तो सिर्फ सुझाव है।

motivational shayari 68

अपने कार्य के प्रति हमेशा ईमानदार रहें फिर आपको सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता।

motivational shayari 69

आपके विचार ही आपके भाग्य का निर्माण करेंगे।

motivational shayari 70

अनुशासन – लक्ष्य और उपलब्धियों के बीच
सेतु का कार्य करता है।

motivational shayari 71

सफल होने के लिए आपकी सफलता की इच्छा,
विफलता के डर से बड़ी होनी चाहिए।

motivational shayari 72

गिरते तो सब है लेकिन उठकर,
आगे बढ़ने वाले का ही नाम है।

motivational shayari 73

ऐसे पेशे का चुनाव करें जो आपको दिलचस्प लगता हो।यकीन मानिए आपको जिंदगी में एक भी दिन काम नहीं करना पड़ेगा।

motivational shayari 74

सफल व्यक्ति वह होते है,
जो बोलते कम है,
सुनते ज्यादा है।

motivational shayari 75

यदि आप में आत्मविश्वास नहीं है तो आप हमेशा न जीतने का बहाना खोजते रहेंगे।

motivational shayari 76

गर्म लोहा ही पिघलता है ठंडा तो टूट जाता है इसलिए हमेशा निरंतर प्रयास करते रहे।

motivational shayari 77

वक्त आपका है –चाहे तो सोना बना लो,
चाहे सोने में गुजार दो।

motivational shayari 78

जिंदगी में मुसीबतें चाय में मलाई की तरह होती है
सफल व्यक्ति वही है
जो मलाई को हटाकर चाय पी जाए।

motivational shayari 79

आपके जन्म से लेकर मृत्यु तक चुनौतियां साथ रहेंगी,
अब आपको तय करना है इनसे लड़ना है या फिर हार के बैठ जाना है।

motivational shayari 80

किसी कार्य को करते समय अगर आपको लोग पागल कहे,
तो घबराएं नहीं क्योंकि पागलों की दुनिया बदलते है।

motivational shayari 81

लोगों का काम है आपकी गलतियां ढूंढना है,
आपको तो बस उन गलतियों को सुधारना है।

motivational shayari 82

अगर आपके रास्ते में चुनौतियां आ रही है तो
समझ जाओ आप दुनिया बदलने वाला कार्य कर रहे है।

motivational shayari 83

अगर आप जीवन भर गलतियां ही निकालते रहेंगे तो
आपको गलतियां सुधारने का अवसर ही नहीं मिलेगा।

motivational shayari 84

अगर आप हमेशा दूसरों के प्रति कृतज्ञ रहते है तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

motivational shayari 85

जब भी आपके साथ कुछ अप्रत्याशित होतो ईश्वर को धन्यवाद देना कभी ना भूले।

motivational shayari 86

दूसरों को बदलने की कोशिश करते रहने वाले,
जब तक स्वयं को नहीं बदलेंगे तब तक सफल नहीं हो सकते।

motivational shayari 87

जब तक आप दूसरों के सपनों के गुलाम है,
तब तक आप अपने सपने पूरे नहीं कर सकते है।

motivational shayari 88

चाहे पूरी दुनिया बदल जाए लेकिन आप नहीं बदलते तो आप कभी भी आगे नहीं बढ़ सकते है।

motivational shayari 89

जो हमेशा परिणाम की चिंता करने में लगा रहता है,
वह कभी भी सफलता को नहीं
पा सकता।

motivational shayari 90

समस्या पैदा करने वाले मत बनो,
समस्याओं का समाधान करने वाले बनो।

motivational shayari 91

हमेशा याद रखे जो जितना सफल होगा,
उसकी उतनी ही निंदा भी होगी।

motivational shayari 92

कुछ लोग ठोकर खा कर बिखर जाते है,
और कुछ लोग ठोकर खा कर निखर जाते है।

motivational shayari 93

अगर आप की सोच ही गरीबों वाली है,
तो आप अमीर बनने के सपने नहीं देख सकते।

motivational shayari 94

इतिहास को याद रखने में विश्वास मत रखो,
इतिहास रचने में विश्वास करो।

motivational shayari 95

कसौटी हमेशा आपकी प्रतिभा को निखारती है इसलिए कभी भी कसौटी से डरना नहीं चाहिए।

motivational shayari 96

इतने काबिल बनो कि तुम्हें हराने वाले को कोशिश नहीं साजिश करनी पड़े।

motivational shayari 97

कश्तियां उनकी नहीं डूबती जिन की कश्तियों में छेद होता है,
कश्तियां तो उनकी डूबती है जिनके बाजुओं में दम नहीं होता।

motivational shayari 98

विकास और विनाश दोनों आपके हाथ में है।

motivational shayari 99

जिसे पराजित होने का डर है,
उसकी हार निश्चित है।

motivational shayari 100

असल में वही जीवन की चाल समझता है,
जो सफर में धूल को गुलाल समझता है।

motivational shayari 101

मंजिल एक ही होती है,
बस पाने के तरीके बदल जाते है।

motivational shayari 102

धीमा ही सही चलो तो सही,
मंजिल मिल ही जाएगी काबिल बनो तो सही।

motivational shayari 103

जिंदगी के हर मोड़ से गुजर ना चाहिए,
क्या पता किस मोड़ पर मंजिल बैठी हो।

motivational shayari 104

मंजिल को पाना मुश्किल जरूर होता है,
लेकिन नामुमकिन कभी नहीं होता है।

motivational shayari 105

गलतियां करने में कोई बुराई नहीं है,
लेकिन गलतियों को दोहराना बुरा है।

motivational shayari 106

मेहनत जरूर रंग लाती है और
जीवन में नए रंग खिलाती है।

motivational shayari 107

किसी की उम्मीद बनो,
ना उम्मीद तो वे खुद भी होते है।

motivational shayari 108

बिना करें भी तो पछताना है,
इससे अच्छा है कुछ करके पछताओ।

motivational shayari 109

कुछ करने वाले कुछ पलों में सब कुछ कर जाते है,
कुछ लोग पूरी जिंदगी भर कुछ नहीं कर पाते।

motivational shayari 110

आपका समय सीमित है इसलिए दूसरों की जिंदगी में समय व्यर्थ ना करें।

motivational shayari 111

तिनका-तिनका जुड़कर घोसला बनता है,
उसी प्रकार धीरे धीरे ही सफलता मिलती है।

motivational shayari 112

लोग क्या करते है ये आपके लिए मायने नही रखती है
लेकिन आप क्या करते है आपके लिए खास होती है।

motivational shayari 113

जितना सोचते है उससे हमेशा ज्यादा करने की कोशिश करनी चाहिए।

motivational shayari 114

जिन्दगी एक बार मिलती है जीवन में कुछ खास अवसर सिर्फ एक बार मिलते है
फिर हम उन अवसरों को
बार बार पाने का इंतजार क्यू करे।

motivational shayari 115

इस दुनिया के सबसे बड़े से बड़े इन्सान को उतना ही एक दिन में समय मिलता है,जितना की हमे,
फिर हम समय नही है ऐसा कहकर खुद को क्यू पीछे करते है।

motivational shayari 116

जिन्दगी के एक एक पल का महत्व समझना चाहिए
क्यूकी दुनिया के बड़े से बड़े काम चंद सेकंडो में ही होते है।

motivational shayari 117

अवसर सबके लिए एक समान होते है
पर उन अवसरों का फायदा उठाना कुछ लोग ही जानते है।

motivational shayari 118

लोग सोचते ज्यादा है और करते है कम है
लेकिन जो Success होते है
वे सोचने के साथ साथ उसे पूरा भी करते है।

motivational shayari 119

सपने देखना अच्छी बात है लेकिन उसे पूरा करना महान लोगो की निशानी है।

motivational shayari 120

हर इन्सान अपने लिए जीता तो जरुर है
लेकिन जो दुसरो के लिए जीता है शायद उसे ही लोग याद करते है।

motivational shayari 121

इन्सान अपने शब्दों से नही कर्मो से महान बनता है।

motivational shayari 122

नाम से आपको कुछ लोग ही पहचान सकते है लेकिन आप के कर्मो से हर कोई जान सकता है।

motivational shayari 123

आप अगर Success के रास्ते पर जा रहे हो
तो आपको बहुत से लोग मिल जायेगे
लेकिन यदि आप अपनी अपनी
Aim में Fail हो रहे होंगे तो हर कोई साथ छोड़ देता है।

motivational shayari 124

निरंतर मेहनत ही सफलता की कुंजी होती है।

motivational shayari 125

दुःख में भी दुखी न होकर धैर्य से उसका सामना करना ही महापुरुषों की निशानी है।

motivational shayari 126

गरीब से गरीब इन्सान भी अपने मेहनत और ईमानदारी के बल पर दुनिया का सबसे महान व्यक्ति बन सकता है।

motivational shayari 127

जो लोग Success होते है
वे कभी भी हार नही मानते।

motivational shayari 128

दुनिया में हर चीज अपने Time पर होता है
सूर्य भी अपने Time पर निकलता है
तो हम जल्दी सफलता नही मिलने पर
क्यू घबराते है
जब सही वक़्त होगा
सफलता अपने आप कदम चूमेगी ऐसी मन में भावना होनी चाहिए।

motivational shayari 129

एक बार हम Fail होते है
तो जिन्दगी यही खत्म नही हो जाती है
यही से अब हमारी असली
परीक्षा शुरू होती है
की अब हम कितना आगे जा सकते है।

motivational shayari 130

एक बार Fail होने से हार मान लेना अपनी की गयी सारी मेहनत को यु ही गवा देने के बराबर है।

motivational shayari 131

अपनी Life में हर कोई कभी न कभी Fail जरुर होता है लेकिन अपनी हुई गलतियों से सीख लेकर आगे बढने का नाम ही जिन्दगी है।

motivational shayari 132

हार और जीत जिन्दगी का हिस्सा है फिर हम इसे बार बार सोच सोंचकर खुद को क्यू परेशान करना।

motivational shayari 133

हो सकता है की हमारी सफलता एकदम लास्ट में हो तो हम बार बार फेल होने से अपने कदम क्यू पीछे खीचे।

motivational shayari 134

दिन रात की गयी सच्चे मन से मेहनत कभी बेकार नही जाती कभी न कभी की गयी मेहनत रंग जरुर लाती है।

motivational shayari 135

अगर हम अपने किये गए कार्यो में सिर्फ लाभ की कामना करने लगे तो हम कभी भी दुसरो के लिए जी नही सकते।

motivational shayari 136

सबके लिए अपने मन में आदर का भाव रखना
अच्छे इन्सान की निशानी है।

motivational shayari 137

आपसे कोई गरीब भी हो सकता है
तो उसको भी सम्मान देना महापुरुषों काम है।

motivational shayari 138

जिसकी वाणी पर खुद का Control हो वो
कभी भी दुसरो के लिए कभी गलत बात नही बोल सकता।

motivational shayari 139

इन्सान चेहरे से सुंदर हो सकता है लेकिन उसकी असली पहचान उसकी वाणी और बोल ही कराते है।

motivational shayari 140

अगर हम चाहे तो असम्भव से असम्भव कार्य को सम्भव बना सकते है
बस इसको पूरा करने के लिए हमारे मन में लगन होनी चाहिए।

motivational shayari 141

हम सबकुछ पाना चाहते है लेकिन जब करने की बारी आती है तो हमारे कदम पीछे हो जाते है।

motivational shayari 142

अगर सफलता पाना है तो एक पल बिना गवाए
हमे तुरंत अपने लक्ष्य को पूरा करने में लग जाना चाहिए।

motivational shayari 143

तो अगर हम इन बातो पर ध्यान रखे तो निश्चित ही हम अपने जीवन को सफल बना सकते है।

motivational shayari 144

बात इतनी मधुर रखो कि कभी वापस लेनी पड़े तो खुद को कड़वी न लगे।

motivational shayari 145

भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है,
लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि
भीड़ हमेशा सही रास्ते पर ही चलती है।

motivational shayari 146

अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता।

motivational shayari 147

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं,
हम वो सब कर सकते हैं,
जो हम सोच सकते हैं,
और हम वो सब सोच सकते हैं,
जो आज तक हमने सोचा ही नहीं।

motivational shayari 148

मुश्किल कोई आन पड़े तो,
घबराने से क्‍या होगा…
जीने की तरकीब निकालो,
मर जाने से क्‍या होगा...।

motivational shayari 149

जिन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
आसान करने के लिए समझना पड़ता।

motivational shayari 150

वक़्त आपका है…
चाहे तो सोना बना लो,
या चाहे तो सोने में गुजार दो…
बदल जाओ वक्त के साथ,
या फिर वक्त बदलना सीखो…
मजबूरियों को मत कोसे,
हर हाल में चलना सीखो...।

motivational shayari 151

इंसान चेहरा तो साफ रखता है,
जिस पर लोगों की नज़र होती है
पर दिल को साफ नहीं रखता,
जिस पर ऊपर वाले की नज़र होती हैं।

motivational shayari 152

जीवन में अनेको प्रकार से कठिनाईया आती रहती है
लेकिन इन कठिनाईयों से संघर्ष करते हुए Success के मार्ग पर चलने का नाम ही जिन्दगी है
और जीवन में वही लोग सफल होते है जो सारी कठिनाईयों से लड़ते हुए जीवन में आगे बढ़ते है
उन्हें सफलता जरुर मिलती है।