क्या तुमने कभी महसूस किया है कि प्यार भरी Romantic Love Shayari कितनी मधुर हो सकती है? जब बात आती है दिल से दिल तक पहुँचने की, तो Romantic Shayari in Hindi से बेहतर क्या हो सकता है? इस शहर मुंबई की रौनक में, प्यार का इज़हार करने का एक खास अंदाज है।
और हाँ, मेरे प्यारे दोस्तों, आपके लिए भी कुछ खास बातें हैं। Romantic Shayari की वह मिठास, जो दिल की गहराइयों से निकलती है, उसे हमने यहाँ संजोया है। प्रेम की इस अद्भुत भाषा में, चाहे वह हिंदी हो या कोई और भाषा, दिल से दिल का संवाद ही तो असली प्यार है।
तो चलिए, इस खूबसूरत सफर पर, जहां हर शब्द में प्यार है, हर ख्याल में रोमांस है। अपने दिल की बात कहने के लिए, अब और इंतजार किस बात का? आइए, हमारी Romantic Shayari के संग अपनी भावनाओं को एक सुंदर आवाज़ दें, और उसे अपने प्रियजनों तक पहुंचाएं। इस सफर में आपका साथी बने हमारी शायरी, जो न केवल आपके प्यार को शब्द देगी, बल्कि उसे एक यादगार लम्हा भी बनाएगी।
Romantic Shayari
प्यार भरी शायरी से सजाएं अपने रिश्ते
तेरे मेरे रिश्ते में जो खास है,
वो धुप छाँव सा तेरा मेरा साथ है,
कितना भी कोई दूर करे,
तू हर पल मेरे पास है।
और क्या मांगू उस खुदा से,
जब पूरी कायनात ही मेरी झोली में आ गिरी है।
तुझसे तो मेरी बात भी नहीं होती पर तुझे याद हम दिन रात करते हैं,
फिर भी मेरे दोस्तों को शिकायत है
मुझसे कि तेरे सामने हम,
सबको नज़र अंदाज़ करते हैं।
बस इतनी सी कहानी है मोहब्बत की हमारी,
ना मैं उससे कुछ पूछती हूँ
ना वो मुझसे कुछ छुपाते हैं।
रात को तेरे सपने दिन में तेरा ख्याल,
बड़ा अजीब सा है इस दीवाने का हाल।
तुमसे जीतने में नहीं तुम्हारे साथ जीने में ख़ुशी है।
परेशानियां तो हर जगह मिलती है मुझे,
बस सुकून ही है जो मुझे तुम्हारे साथ मिलता है।
जो लड़की बच्चों जैसा दिल रखती है ना,
वो तुम्हारा दिल कभी नहीं तोड़ेगी...।
उसका मुझे छू कर गुजरना,
जैसे बेजान में किसी रूह का उतरना।
जब तुम मुझसे गुस्सा हो कर रूठ जाओगे ना तब मैं तुम्हे Kiss करके मनाया करुँगी।
मुझे इश्क है उस इश्क से,
जिस तरह से वो मुझसे करती है।
तुम्हें देखने से जो मुझे मिलता है
शायद लोग उसे ही सुकून कहते हैं।
हाल चाल पूछने वाला बहुत मिलेंगे
इस दुनिया में लेकिन तू खुश है
ऐसा पूछने वाला चाहिए।
खो गया है दिल किसी के प्यार में इतना,
कि मुश्किल है जीना अब उसके बिना।
जब दिल में वो हो तो अल्फाज
अपने आप खूबसूरत हो जाते हैं।
तुम्हारे साथ ही हर जन्म है मंजूर हमें,
बस ये दुनिया हमें रहने की इजाज़त दे दे।
बिना बताए वो मेरी हर बात जान जाती है,
थोड़ी सी पागल है वो मेरी हर बात मान जाती है।
उसने पूछा ज़िन्दगी क्या है और मौत क्या है,
मैंने कहा तुझे पा लिया तो ज़िन्दगी
तुझे ना पाया तो मौत।
किसी की डांट सुनने की खातिर
उनका खास बनना जरूरी होता है।
मुझे वही हार क़ुबूल है
जिसमे जीत सिर्फ आपकी हो।
जान जितनी मोहब्बत थी
मेरे पास सब की सब तुमसे कर ली।
ना मैं तुझसे ज्यादा ना तू मुझसे कम है,
आज से तू और मैं नहीं आज से सिर्फ हम है...।
तुझे याद करना भी एक एहसास है,
ऐसा लगता है की तू हर पल मेरे पास है।
गुस्सा होने के बाद भी जो आपको ignore ना करे,
सच मानो उस शख्स से ज्यादा
आपको कोई प्यार नहीं करता।
एक सच्चा प्यार करने वाला लड़का हज़ार लड़कियों से प्यार नहीं करता,
बल्कि एक लड़की से हज़ार तरीका से प्यार करता है।
प्यार भी करते हैं और गुस्सा भी करते हैं,
पर तेरे बिना रह नहीं सकते जो भी करते हैं
जान सिर्फ तेरे लिए ही करते हैं।
बाबू यूँ तो तुम कहते हो
बहुत प्यार करते हो हमसे
फिर Kiss क्यूँ नहीं देते।
जब जब तुमको Miss किया
तुम्हारी फोटो को जोर से Kiss किया।
ज्यादा कुछ नहीं जानते मोहब्बत के बारे में
बस रात का आखिरी ख्याल
और सुबह की पहली सोच तुम ही हो।
बहुत लड़ाई के होने के बाद भी
एक दूसरे का साथ देना ही सच्ची मोहब्बत है...।
खाओ मेरी कसम मैं दूर जाने का कहूं
फिर भी तुम मुझे छोड़ कर नहीं जाओगे।
गलतियों पर साथ छोड़ देना नहीं
बल्कि समझ कर साथ निभाना ही मोहब्बत है।
तेरे बिना हर ख़ुशी अधूरी सी है,
सोच तेरा होना मेरे जीने के लिए
कितना जरुरी है।
बाबू एक ना एक दिन तुम्हें
किसी का होना ही है…
क्यों ना मेरी बन जाओ...।
जाने क्यों प्यार भी उन्ही लोगो से होता है,
जिन्हे पाने का कोई chance नहीं होता।
चाय गरम होंठ नरम,
जानू एक kiss देने में कैसी शरम।
मैं बहुत खुश नसीब हूँ,
Because मुझे तुम मिले।
सुन पगली Girlfriend तो सब की होती है
तू तो मेरी जान है।
गलतियां तो दोनों से होती है,
माफ़ एक दूसरे को कर देते हैं
थोड़ा सा लड़कर एक दूसरे को बाँहों में भर लेते हैं।
तुमसे शुरू तुमपे खत्म मेरा
गुस्सा भी मेरा प्यार भी।
मेरा शक तुम उतार दो
एक चुम्मा तूम मुझको उधार दे दो।
बाबू ये जान भी तेरी है ये दिल भी तेरा है,
और तु मेरी जान है तुझपे हक़ सिर्फ मेरा है।
मोहब्बत सच्ची हो तो इंसान
आखरी सांस तक इंतजार कर सकता है।
मेरे वाली बहुत शैतान है,
पर जैसी भी है मेरी जान है।
हस तो कहीं भी लेंगे पर दिल को ख़ुशी सिर्फ तुम्हारे साथ रहने पर मिलती है।
कभी कभी मोहब्बत में दूरियां होनी भी जरुरी है।
दूरियां अक्सर ये जाहिर कर देती है की कौन मोहब्बत का दिखावा कर रहा है और किसकी रगो में इश्क़ का लहू दौड़ रहा है।
जब कभी हो तेरे दिल में सवाल,
की कितनी है मुजे ज़रूरत तेरी,
तो ज़रा अपनी आसना रोक कर,
सांसों की तलब महसूस कर लेना।
मेरे दिल मे तू ही तू है,
दिल की दवा क्या करूँ,
दिल भी तू है,
जान भी तू है,
तुझ पे फिदा क्या करूँ।
तेरी मुस्कान से अज्जिज
मेरे लिए कुछ भी नहीं,
तेरी चाहत से ज्यादा और किसी की उम्मीद नहीं...।
हमें मोहब्बत सिर्फ तुम से है
वरना हमें भी चाहने वाले बहुत है।
किसी ने पूछा तुम उन्हें याद करते ही क्यों हो जो तुम्हे याद नही करते,
तडप कर दिल बोला रिश्ता निभाने वाले मुक़ाबला नही करते।
प्यार वो नही जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए।
जो लोग आपके लिए किसी भी हद तक,
वो आपकी इज़्ज़त ही नही
आपसे मोहब्बत भी करते है।
सुनो कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना।
क्यों ना गुरुर मैं अपने आप पर,
मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हज़ारों थे।
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ
जैसे कोई सुभा जुडी हो
किसी हसीन शाम के साथ।
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है।
बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है
मुझ पर पर नाराजगी में कहीं
ये मत भूल जाना की हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे।
ना चाहा था कभी कुछ,
तुम्हें चाहने से पहले ,
तुम मिल जो गए,
खवाइशें पूरी हो गई...।
लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है
ये बेचैनियां मोहब्बत की,
मैंने तो हर बार तुम्हे दिल की
गहराईयो से पुकारा है।
मुहब्बत साथ हो जरूरी नहीं,
पर मुहब्बत जिन्दगी भर हो,
ये बहुत जरूरी है...।
तुम्हें एहसास ही नही कितना इश्क़ है
तुमसे बस रोज थोड़ा
और
तुमसे जुड़ते जाते हैं हम।
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है।
सुन बस एक ही ख्वाहिश है,
की तुझे खुद से ज्यादा चाहूँ,
मैं रहू या ना रहू मेरी वफ़ा
हमेशा याद रहेगी।
निगाह ए इश्क़ का अजीब ही शौक देखा
तुम ही को देखा और बेपनाह देखा।
अच्छा सुनो,
मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है,
जब मेरे कहने से पहले ही
तुम मेरे दिल की बात समझ जाती हो।
मोहब्बत का शौक यहां किसे था,
तुम पास आते गए और मोहब्बत होती गई।
काश तुम कभी ज़ोर से गले लगा कर कहो
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ।
हमेशा उस इंसान के करीब रहो
जो तुम्हे खुश रखे लेकिन उस इंसान के
और भी करीब रहो जो तुम्हारे बगैर खुश न रह पाए।
प्यार क्या होता हैं,
हमें कहा पता था,
बस Ek दिन तुम दिखे हमें
और हम kho गये।
प्यार का मतलब ये नही होता की
आपकी कोई girlfrnd या boyfrnd हो
प्यार का मतलब ये होता है
कोई special हो जिस की आप फ़िक्र करे
और जिसे आपकी फ़िक्र हो...।
सुन पगली,
तुम्हारी फ़िक्र हैं ‘शक’ नहीं,
तुम्हें कोई और देखे ये किसी को हक़ नहीं।
मेरी ख्वाहिशें हजारों है,
लेकिन जरुरत सिर्फ तुम।
जो दिल के ख़ास होते हैं…
वो हर लम्हा आस पास होते हैं।
अगर कोई शख्स आपको सुबह उठते ही और सोने से पहले याद करता है
तो यकीनन आप उसके लिये “बहुत खास” हो।
सुन तो,
ज़रा तेरी हर मीठी यादें मेरी आँखों में बसी हैं,
और ये तब तक रहेंगी,
जब तक ये आँखे खुली हैं।
सुनो तुम यूँ हमसे खफा ना हुआ करो,
पता है ना की हम कुछ भी नहीं तुम्हारे बिना।
जिस्म से नहीं,
रूँह से तुम्हे चाहते है,
मौत तो मुक्कमल है,
एक दिन आनी है,
पर कुछ पल तेरे साथ जीना चाहते है।
जिन्दगी की बस इतनी है दुआ,
जब भी आँखें खोलूँ मौजूद हो तू हर जगह।
मेरी चाहत मेरी राहत just “you”
मेरा दिल मेरी जान only fou “you”।
एक दिल ही तो था जो सिर्फ हमारा था,
बातों बातों में तुमने इसे भी चुरा लिया।
अगर मुझे अपनी ज़िन्दगी दोबारा
जीने का मौका मिले तो
इस बार तेरा नाम पहले अपने
हाथो की लकीरो में लिखवा कर आऊंगा।
चाहे कितनी भी बातें कर लो,
Chatting से,
पर दिल की तलब पूरी होती हैं,
जब तुम्हें देखूँ आँखो के सामने,।
हाथ थामे रखना दुनियाँ में भीड़ भारी हैं,
खों ना जाऊ कही मैं,
ये जिम्मेदारी तुम्हारी हैं...।
तेरी मेरी Love Story ऐसी हो
Id तेरी हो मगर Dp मेरी हो।
इन आँखों से पी लूँ तुझे इस दिल में कैद कर लूँ,
मेरी “अमानत” है तू,
आ तुझे सबसे छुपा कर रख लूँ।
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए,
मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए।
कैसे लफ्जों में बयां करूँ मैं खूबसूरती तुम्हारी,
सुंदरता का झरना भी तुम हो,
मोहब्बत का दरिया भी तुम हो।
प्यार तो दिल से होना चाहिये...,
किस्मत का क्या है…
वो तो कभी भी बदल सकती है।
तुम्हारा ख्याल मेरे मन से जाये भी...,
तो जाये कैसे,
कि तुम मेरे ख्याल के…
ख्यालों में भी शामिल हो ,
Love You।
प्यार तो बस दो लफ़्ज़ों की कहानी हैं,
हम और तुम रहे साथ,
बस यही तो जिंदागनी हैं।
हाँ शिकायतें बहुत है तुमसे पर...,
याद रखना प्यार भी तुम्हीं से है।
ऐ दिल जरा धीरे से धडकना
कहीं चोट ना लग जाये उसे
जो इस दिल में रहता है।
नाराजगी भी बड़ी प्यारी सी चीज है,
चंद पलो मे प्यार को दुगुना कर देती हैं,।
ऐसी है मौजूदगी मेरे दिल के अंदर तेरी मैं जहाँ कहीं भी जाऊं तुम मेरे साथ रहते हो।
मेरी जान को हमेशा
खुश रखना ए खुदा
उसके जख्मों की कीमत
मेरी जिंदगी से काट लेना।
सुन्नो… तुम्हें हमारे दिल ने
हज़ारों में से एक चुना हैं,
इसीलिये मेरा प्यार,
तेरे लियें लाखों गुना हैं।
ना जाने इतनी मोहब्बत कैसे हो गयी तुमसे,
जब जब तुम्हे देखता हूँ
और कुछ देखने का मन ही नहीं करता।
ये जो तेरे बगैर खालीपन लगता है ना,
प्यार की भाषा में उसे ही मोहब्बत कहते है।
सुनो ये बादल जब भी बरसता है,
मन तुझसे ही मिलने को तरसता है।
“ना ज़मीन चाहिये ना जायदाद”
मुझे तो बस तेरी ज़िंदगी का
हर पल चाहिये,
वो भी अभी के अभी।
मेरी मोहब्बत की हद
ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा,
मोहब्बत करते है हम।
उसकी सूरत पे यू तो
कोई दाग नही पर
उसके गालों पे जो
काला तिल है वही मेरा दिल हैं।
बोल दूँ ?? क्या वो बात,
जो जाने कब से ज़ुबा पे है,
प्यार है,इकरार है,
हाँ,तुमसे है,
बेहिसाब है,बेइन्तिहाँ हैं,
LoveYou।
कोई नाम नहीँ इस रिश्ते का मगर ...,
मेरे लिए बहुत खास हो तुम।
कोई आता है चुपके से
दिल के करीब और हो जाता है खास
जैसे आप ....love u।
तुम कुछ भी सोचो मेरे बारे में,,
पर ये दिल तुम्हें याद किये
बिना धड़क नहीं सकता।
तुम मेरे लिए उतनी
IMPORTANT हो जैसे
INDIA के लिए कश्मीर
love You।
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा हे के…
दिल करता हे दिन भर तुम्हे तंग करता रहु...।
सुनो…
जिसे हम दिल से बहुत चाहते हैं ना,
वो हर पल दिल की धड़कनों में रहते हैं,
जैसे तुम..
खुशनसीब कुछ ऐसे हम हो जायें…
तुम हो,हम हो,
और इश्क़ हो जाये।
चलो इश्क़ में कुछ यु अंदाज़ अपनाते हैं,
तुम आँखें बंद करो
हम तुम्हे सीने से लगाते हैं।
चंद लम्हों की मुलाकात से क्या होगा
दिल तो करता है तुझे पास ही बिठाये रखूँ।
उस पगली ने पूछा कौन सी दुनिया में जी रहे हो,
हमने कहा दुनिया का पता नही
बस तुम्हे देख कर जी रहे हैं।
खुल जाता है तेरी यादों का
बाजार सुबह सुबह,
और हम उसी रौनक में पूरा
दिन गुजार देते है।
ज़िंदगी में हर साँसे मीठी लगने लगी…
जब तुमने कहा हम आप के दिल में रहते हैं।
नींद आने की दवाईयां हजार है…
ना आने के लिए इश्क काफी है।
हज़ार बार देख कर भी दिल ना भरा,
हर बार लगता है बस “एक बार और”।
तेरी Lovely आँखों में
मेरे Dil का System तोड़ दिया,
जब से तूने “Love You” कहा
मैंने पढना लिखना छोड़ दिया।
कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे होते है,
चाहे वो तकलीफ कितनी भी दे,
पर सुकून उसी के पास मिलता है।
काश ,
मैं भी पानी का एक घूँट होता,
तेरे होंठो से लगता
और तेरे रग रग में बस जाता।
मुस्कुराने के अब बहाने
नहीं ढूँढने पड़ते,
तेरा नाम आते ही मुस्कराहट
चेहरे पर आ जाती है।
एक बात बोलू नाराज
मत हुआ करो,
तुम्हारे बिना मर तो सकता हूँ,
पर जी नहीं सकता।
सीने से लगा के,
तुमको ये कहना है,
मै बस तुम्हारा हूँ,
और अब तेरे हो के रहना है।
चुरा के दूर ले जाऊ तुझे
इस दुनिया से,
जहा तुझे देखने वाला ,
मेरे सिवा कोई और ना हो।
सच्चा प्यार करने वालो को
बहुत जलन होती है,
जब भी उसके Partner से
कोई और बात करे तोह।
डिअर ,
आपकी बहु चाय में चीनी
डालना भूल सकती हूँ,
लेकिन आपके बेटे से
लड़ना कभी नहीं भूलेगी।
सुन जान तुम पूरी तरह हमारी हो,
इस दुनिया में तुम हमे सबसे प्यारी हो।
खाने की Dish,
पानी में Fish,
Baby बहुत याद आह रही हो,
आज दे दो एक Kiss।
दोस्त तो बहुत मिले,
पर तू सबसे अनमोल है मेरी जान।
हर पल एक फिकर सी होती है,
जब किसी से मोहब्बत हद से ज्यादा हो जाती है।
प्यार कब हुआ,
कैसे हुआ,
कुछ पता नहीं बस,
इतना जानती हूँ आपसे हुआ,
आपसे है और आपसे ही रहेगा।
तेनु इतना मै प्यार करा,
एक पल विच सौ 100 बार करा।
चलते हुए कदमो से एक दुनिया है,
मै उसका राजा हू वो मेरी रानी हैं।
थोड़े गुस्से वाले थोड़े नरम हो तुम,
पर जैसे भी हो पागल मेरी जान हो तुम।
चाय गरम बिस्कुट नरम,
जानू एक Kissi देने में काये की शर्म।
तुम अगर Kissi करोगी
तो Hug भी करना पड़ेगा,
अब हमारे मासूम से प्यार में जानू
इतना सा G.S.T भरना पड़ेगा।
जान बोलो किस तरह से मनाऊ तुम्हे,
होंठो पे होंठ रख दू,
या अपने गले लगाऊ तुम्हे।
बस एक छोटी सी दुआ है,
जिन लम्हों में तुम मुस्कुराते हो,
वो लम्हे कभी खत्म ना हो।
सुनिए जी,
सिर्फ मोहब्बत से काम नहीं चलेगा,
आप को मेरे लिए चाय भी बनानी होगी।
झगड़ा तभी होता है जब दर्द होता है,
और दर्द वही होता है जहाँ प्यार होता है।
सुनो बाबू,
अपने दिल की एक बात बताना चाहती हूँ,
मै आपकी मम्मी की बहु बन कर,
आपके घर आना चाहती हूँ।
तुम मौत भी बन जाओ तो तुम्हारी क़सम,
हम फिर भी तुमसे मिलने की दुआ करेंगे।
जान ले लेता है आपका ये अंदाज़-ए-गुफ्तगू,
लगा कर होंठो से होंठ जब कहती हो,
कुछ बोलते क्यों नहीं।
बहुत क्यूट होते है वो कपल,
जहा प्यार के साथ दोस्ती भी हो।
तेरी स्माइल का भी क्या कहना मेरी जान,
ये वो चीज है जिसपे मै अपनी
जान तक कुर्बान कर दू।
बेबी सुनो,
जैसे ईस्ट और वेस्ट है,
वैसे ही अपनी जोड़ी सबसे बेस्ट है।
कभी तुम मुझे अपना तो
कभी गैर कहते गये,
देखो मेरी नादानी,
हम सिर्फ तुम्हे अपना कहते गये...।
कितना अच्छा लगता है ना जब मोहब्बत में कोई कहे,
क्यूँ करते हो किसी और से बात मैं काफी नहीं आपके लिए।
बिना मिले ही तेरा यूं,
प्यार करना मुझसे।
बस तेरी यही चाहत,
तो मुझे पसन्द है।
तोड़ कर पलकों की हद,
दामन पे आ गिरा,
सिर्फ़ एक आँसु मेरे सब्र की तौहीन कर गया।
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।
आपकी परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं,
आपको हम भुलाएं भी कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर।
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो;
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो;
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का;
न खुद रहो उदास,न दूसरों को रहने दो।
आज” कुछ नहीं…
”कहना” चाहता हूँ…
”मैं”…,सिर्फ़ “सुनना” है…
कहा “ग़लत” था…
”मैं”...।
तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे; खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे;
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो;
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे।
प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्त का सहारा है,
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम।
कुछ उलझे हुए सवालों से डरता है दिल;
ना जाने क्यों तन्हाई में बिखरता है दिल;
किसी को पा लेना कोई बड़ी बात तो नहीं;
पर उनको खोने से डरता है यह दिल।
आपसे दूर भला हम कैसे रह पाते; दिल से आपको कैसे भुला पाते; काश कि आप इस दिल के अलावा आईने में भी रहते;
देखते जब आइना खुद को देखने को तो वहाँ भी आप ही नज़र आते।
संगमरमर के महल में तेरी ही तस्वीर सजाऊंगा;
मेरे इस दिल में ऐ प्यार तेरे ही ख्वाब सजाऊंगा;
यूँ एक बार आजमा के देख तेरे दिल में बस जाऊंगा;
मैं तो प्यार का हूँ प्यासा जो तेरे आगोश में मर जाऊॅंगा।
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते;
होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते;
कैसे बयाँ करें हम यह हाल-ए-दिल आपको;
कि तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
यह ना थी हमारी क़िस्मत,
कि विसाल-ए-यार होता,
अगर और जीते रहते,यही इंतज़ार होता,
तेरे वादे पर जाएँ हम,तो यह जान झूठ जाना,
कि ख़ुशी से मर ना जाते,अगर ऐतबार होता।
मुझे रिश्तो की लंबी कतारोँ से मतलब नही ,
कोई दिल से हो मेरा,
तो एक शख्स ही काफी है।
उस जैसा मोती पूरे समंद्र में नही है,
वो चीज़ माँग रहा हूँ जो मुक़्दर मे नही है;
किस्मत का लिखा तो मिल जाएगा मेरे ख़ुदा,
वो चीज़ अदा कर जो किस्मत में नही है...।
जब रूह किसी बोझ से थक जाती है,
एहसास की लौ और भी बढ़ जाती है,
मैं बढ़ता हूँ ज़िन्दगी की तरफ लेकिन,
ज़ंजीर सी पाँव में छनक जाती है।
परछाइयों के शहर की तन्हाईयाँ ना पूछ,
अपना शरीक-ए-ग़म कोई अपने सिवा ना था।
फुर्सत किसे है ज़ख्मों को सरहाने की,
निगाहें बदल जाती हैं अपने बेगानों की,
तुम भी छोड़कर चले गए हमें,
अब तम्मना न रही किसी से दिल लगाने की।
किसी ने यूँ ही पूछ लिया हमसे कि दर्द की कीमत क्या है,
हमने हँसते हुए कहा,
पता नहीं… कुछ अपने मुफ्त में दे जाते हैं।
आओ किसी शब मुझे टूट के बिखरता देखो,
मेरी रगों में ज़हर जुदाई का उतरता देखो,
किस किस अदा से तुझे माँगा है खुदा से,
आओ कभी मुझे सजदों में सिसकता देखो।
तुम रख ना सकोगे मेरा तौफ़ा संभालकर,
वरना मैं अभी दे दूं जिस्म से रूह निकाल कर।
तमाशा न बना मेरी मोहब्बत का कुछ तो लिहाज़ कर अपने किए वादों का।
मेरे चुप रहने से नाराज़ ना हुआ करो…
कहते है टूटे हुए लोग हंमेशा ख़ामोश हुआ करते है।
आप तब तक ख़ुशी नहीं रह पाएंगे जब तक आप ये खोजते रहेंगे की ख़ुशी कहा मिलेगी।
और आप तक ख़ुशी से जी नहीं पाएगे जब तक लेफे का मीनिंग खोजते रहेंगे।
टूटे हुए सपने से खुली,
आज सुबह फिर आँख …,
सपना आज फिर चुभेगा दिन-भर...।
मेरे दिल में तेरे लिए प्यार आज भी है ;
माना कि तुझे मेरी मोहब्बत पर शक आज भी है;
नाव में बैठकर जो धोए थे हाथ तूने पूरे तालाब में फैली मेंहदी की महक आज भी है ।
उन गलियों से जब गुज़रे तो मंज़र अजीब था,
दर्द था मगर वो दिल के करीब था,
जिसे हम ढूँढ़ते थे अपनी हाथों की लकीरों में,
वो किसी दूसरे की किस्मत किसी और का नसीब था।
दिल की हालात बताई नहीं जाती,
हमसे उनकी चाहत छुपाई नहीं जाती,
बस एक याद बची है;
उनके चले जाने के बाद,
हमसे तो वो याद भी दिल से
निकाली नहीं जाती।
इतना भी गुमान न कर आपनी जीत पर ऐ बेखबर शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं ...।
छोटी सी ज़िन्दगी में अरमान बहुत थे,
हमदर्द कोई न था इंसान बहुत थे,
मैं अपना दर्द बताता भी तो किसे बताता,
मेरे दिल का हाल जानने वाले अनजान बहुत थे।
तन्हाई मे मुस्कुराना भी इश्क़ है,
इस बात को सब से छुपाना भी इश्क़ है,
यूँ तो रातों को नींद नही आती पर रातों को सो कर भी जाग जाना इश्क़ है।
थोडे ओले इस दिल में भी बरसा दे ए मालिक,
उसकी यादों की फसल अब भी खड़ी है यहाँ।
अब की बार मिलोगे तो खूब रुलायेंगे तुम्हे,
सुना है तुम्हे रोने के बाद सीने से लिपट जाने की आदत है...।
एक वो है जो समझता नही,
और यहाँ जमाना मेरी कलम पढ़ कर दीवाना हुआ जा रहा है।
चैन से रहने का हमको यूं मशवरा मत दीजिये,
अब मज़ा देने लगी हैं ज़िंदगी की मुश्किलें...।
हर शख्स परिन्दोँ का हमदर्द नही होता दोस्तोँ,
बहुत बेदर्द बैठे हैँ दुनिया मे जाल बिछाने वाले...।
ज़रा देखो ये दरवाज़े पर दस्तक किसने दी है,
अगर इश्क़ हो तो कहना यहाँ दिल नही रहता।
उसकी ये मासूम अदा मुझको बेहद भाती है…
वो मुझसे नाराज़ हो तो गुस्सा सबको दिखाती है...।
कहा था सबने,
डूबेगी यह कश्ती, मगर हम जानकर बैठे उसी में।
मिसाल इसकी कहाँ है ज़माने में,
कि सारे खोने के ग़म पाये हमने पाने में,
वो शक्ल पिघली तो हर शय में ढल गयी जैसे।
अजीब बात हुई है उसे भुलाने में,
जो मुंतज़िर ना मिला वो तो हम हैं शर्मिंदा,
कि हमने देर लगा दी पलट के आने में।
हमें भी याद रखें जब लिखें तारीख गुलशन की,
कि हमने भी लुटाया है चमन में आशियां अपना।
तेरी याद में ज़रा आँखें भिगो लूँ,
उदास रात की तन्हाई में सो लूँ,
अकेले ग़म का बोझ अब संभलता नहीं,
अगर तू मिल जाये तो तुझसे लिपट कर रो लूँ।
दर्द से हम अब खेलना सीख गए,
बेवफाई के साथ अब हम जीना सीख गए,
क्या बतायें किस कदर दिल टूटा है हमारा,
मौत से पहले हम कफ़न ओढ़ कर सोना सीख गए।
हम तो सोचते थे कि लफ्ज़ ही चोट करते हैं,
मगर कुछ खामोशियों के ज़ख्म तो और भी गहरे निकले।
उदासी तुम पे बीतेगी तो तुम भी जान जाओगे कि,
कितना दर्द होता है नज़र अंदाज़ करने से।
शिखर पर खड़ी हूँ मंज़िल के मैं,
पैरों को घेरे यह फिर कैसे भंवर हैं।
मैखाने मैं आऊंगा मगर पिऊंगा नहीं साकी,
ये शराब मेरा गम मिटाने की औकात नही रखती...।
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम जान तो दे देते हैं… मगर जाने नहीं देते...।
आवारगी छोड़ दी हमने तो लोग भूलने लगे हैं,
वरना शोहरत कदम चूमती थी जब हम बदनाम हुआ करते थे।
सुना है,
इश्क की सजा मौत होती है… तो लो मार दो हमेँ प्यार करते है
हम आपसे।
वक़्त बदला और बदली कहानी है,
संग मेरे हसीन पलों की यादें पुरानी हैं,
ना लगाओ मरहम मेरे ज़ख्मों पर,
मेरे पास उनकी बस यही एक बाकी निशानी है।
तेरे हसीन तस्सवुर का आसरा लेकर,
दुखों के काँटे में सारे समेट लेता हूँ,
तुम्हारा नाम ही काफी है राहत-ए-जान को,
जिससे ग़मों की तेज़ हवाओं को मोड़ देता हूँ।
टूटे हुए पैमाने में कभी जाम नहीं आता,
इश्क़ के मरीज़ों को कभी आराम नहीं आता,
ऐ दिल तोड़ने वाले तुमने यह नहीं सोचा,
कि टूटा हुआ दिल कभी किसी के काम नहीं आता।
तेरे इश्क की दुनिया में हर कोई
मजबूर है,
पल में हँसी पल में आँसू ये
चाहत का दस्तूर है,
जिसे मिली न मोहब्बत उसके
ज़ख्मो का कोई हिसाब नहीं,
ये मोहब्बत पाने वाला भी दर्द से
कहाँ दूर है।
सब कुछ बदला बदला था जब बरसो बाद मिले,
हाथ भी न थाम सके वो इतने पराये से लगे।
तेरी दुनिया में जीने से तो बेहतर हैं कि मर जायें,वही आँसू,वही आहें,
वही ग़म है जिधर जायें,
कोई तो ऐसा घर होता जहाँ से प्यार मिल जाता वही बेगाने चेहरे हैं
जहाँ जायें जिधर जायें।
मत पूछ कैसे गुज़र रही है ज़िन्दगी,
उस दौर से गुज़र रहा हूँ जो गुज़रता ही नहीं।।
ऐ आईने तेरी भी हालत अजीब है मेरे दिल की तरह,
तुझे भी बदल देते हैं यह लोग तोड़ने के बाद।
मैंने रब से कहा वो चली गयी मुझे छोड़कर,
उसकी जाने क्या मज़बूरी थी।
रब ने मुझसे कहा इसमें उसका कोई कसूर नहीं,
यह कहानी मैंने लिखी ही अधूरी थी।
दिलो मे खोट,
जुबां से प्यार करते है ,
बहुत से लोग दुनिया मे,
बस यही व्यापार करते है।
अगर वो ज़िन्दगी में फ़कत एक बार मेरा हो जाता…
तो मैं ज़माने की किताबों से लफ़्ज़ बेवफाई ही मिटा देता...।
भूल जाऊं तो जी नहीं सकता…
याद करूँ तो दम निकलता है...।
बरसों सजाते रहे हम किरदार को अपने…
कुछ लोग बाजी मार ले गये यहाँ सूरत सवार कर...।
बदनसीब मैं हूँ या तू हैं,
ये तो वक़्त ही बतायेगा…
बस इतना कहता हूँ,
अब कभी लौट कर मत आना...।
जाऊँ तो कहा जाऊँ इस तंग दिल दुनिया में,
हर शख्स मजहब पूछ के आस्तीन चढ़ा लेता है...।
दिल से हर दुआ ये ही निकलती है…,
कि आप का कुछ अच्छा हो जाए……।
वजह नफरतों की तलाशी जाती हैं मोहब्बत तो बेवजह ही हो जाती हैं...।
कोशिश के बाद भी जो पूरी ना हो सकी,
तेरा नाम भी उन ख्वाइशों मैं हैं।
राज़ ज़ाहिर ना होने दो तो एक बात कहूँ ,
मैं धीरे- धीरे तेरे बिन मर जाऊँगी।
चल अब मेरी साँस की जमानत रखा ले
तू शायद इस तहर
में बन जाऊ तेरे एतबार के काबिल।
चाहत के चिराग़ों में,
ये ही अजीब बात है…,
मद्धम तो हो जाते हैं,
मग़र बुझते नहीं...।
बड़ी दूर चले आए थे तेरे झूंठे वादों को सच्चा मान,
मुहब्बत के पंखों से दिखाउंगा अब तुझे मैं नफरत की उड़ान।
याददाश्त की दवा बताने में सारी दुनिया लगी है,
तुमसे बन सके तो तुम हमें भूलने की दवा बता दो।
महकाने लाख बंद करे जमाने वाले ।
शहर में कम नहीं आखों से पिलाने वाले ।
तेरी औकात ही क्या है रुह मे मेरे बसने की…,?
हम तो शायर है,
लोगों की नसनस में बस जाते है...।
खबर क्या थी होठों को सीना पड़ेगा ,
मोहब्बत छुपाकर भी जीना पड़ेगा, जिये तो मगर जिंदगानी पे रोये,रोये।
मेरे हाथों में उनका हाथ आया तो महसूस हुआ,
ज़िंदगी ही हाथ लग गई हो जैसे।
तुझे कोई और भी चाहे,
इस बात से दिल थोडा थोडा जलता है,
पर फखर है मुझे इस बात पे कि,
हर कोई मेरी पसंद पर मरता हैँ।
आज भीगी है पलके किसी की याद में आकाश भी सिमट गया हैं अपने आप में ओस की बूँद ऐसी गिरी है,
ज़मीन पर मानो चाँद भी रोया हो उनकी याद में,...।
बहुत आसान है जमाने में जनम लेना,
बड़ी मुश्किल है एक उम्र तक जीवन जीना,
हम तो खामोश हैं तेरी ही खामोशी से,
तुमसे ही सीखा है हमने आंसू पीना।
दो कदम तो सब चल लेते हैं पर ,
ज़िन्दगी भर साथ कोई नहीं निभाता ,
अगर रो कर भूल जाती यादें ,
तो हस कर कोई गम न छुपाता।
मिट्टी मेरी कब्र से चुरा रहा है कोई,
मर कर मेरे दिल बहुत याद आ रहा है कोई,
एक पल की ज़िन्दगी और देदे ऐ खुदा,
मायूस मेरी कब्र से जा रहा है कोई।
भले ही किसी गैर की जागीर थीं वो,
पर मेरे ख्वाबों की भी तस्वीर थीं वो,
मुझे मिलती तो कैसे मिलती,
किसी और की हिस्से की तक़दीर थीं वो।
मेरी वफ़ा की कदर ना की,
अपनी पसंद पे तो ऐतबार किया होता,
सुना है वो उसकी भी ना हुई मुझे छोड दिया था उसे तो अपना लिया होता।
एक अजीब सा मंजर नज़र आता है,
हर एक आँसूं समंदर नज़र आता हैं,
कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना,
हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता हैं।
आँखों से आंसू भी न निकले और नमी भी है…
उनकी याद भी साथ है और तन्हाई भी है…
सांस तो साथ है मगर जिन्दगी नहीं…
हर सांस मे तू रहती भी है और तेरी कमी भी है...।
इतनी बदसलूकी ना कर ऐ जिदंगी,
हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले है,
सुना है जिदंगी इम्तहान लेती है,
यहाँ तो इम्तहानों ने जिदंगी ले रखी है।
वो करते हैं बात इश्क़ की,
पर इश्क़ के दर्द का उन्हें एहसास नहीं,
इश्क़ वो चाँद है जो दिखता तो है सबको,
पर उसे पाना सब के बस की बात नही।
जिंदगी के किसी मोड़ पर अगर वो लौट भी आये तो क्या है,
वो लम्हात,वो जज्बात,
वो अंदाज,
तो ना अब लौटेंगे कभी… क्योंकि हर किसी के नसीब में कहाँ लिखी हैं चाहतें।
कुछ लोग दुनिया में आते हैं सिर्फ बदनाम करने के लिए...।
दुनिया में तेरे इश्क़ का चर्चा ना करेंगे,
मर जायेंगे लेकिन तुझे रुस्वा ना करेंगे,
गुस्ताख़ निगाहों से अगर तुमको गिला है,
हम दूर से भी अब तुम्हें देखा ना करेंगे।
इश्क करते है तुमसे इसलिए खामोश है अबतक,
खुदा न करे मेरे लब खुले और तुम बर्बाद हो जाओ...।
बेवफाई तो सब करते है पगली…,
तु तो समजदार थी,
कुछ नया कर लेती।
तुम ने जो दिल के अँधेरे में जलाया था कभी,
वो दिया आज भी सीने में जला रखा है,
देख आ कर दहकते हुए ज़ख्मों की बहार,
मैंने अब तक तेरे गुलशन को सजा रखा है।
सुना है जब वो मायूस होते हैं तो हमें बहुत याद करते हैं,
तू ही बता ऐ खुदा अब दुआ उनकी खुशी की करुँ या मायूसी की।
काश तुम भी हो जाओ तुम्हारी यादों की तरह,,…
ना वक़्त देखो,
ना बहाना,,बस चले आओ...।
याद मीठी सी दिलाकर चले गए ,
दिल हमारा साथ उठा कर चले गए ,
सबे महफिल देखती ही रह गई ,
वो मस्त ऑखों से पिलाकर चले गए।
आज मुझे चोट लगी तो खून लाल ही निकला,
मैने सोचा था यह भी मेरे महबूब की तरह बदल गया होगा??।
बड़ी मुस्किल से बनाया था,
अपने आपको काबिल उसके उसने ये कहकर बिखेर दिया…
की तुमसे मोह्बत तो है
पर पाने की चाहत नही हैं।
हमारी दास्तां उसे कहां कबूल थी,
मेरी वफायें उसके लिये फिजूल थीं,
कोई आस नहीं लेकिन कोई इतना बता दो,
मैंने चाहा उसे क्या ये मेरी भूल थी।
वादा करके वो निभाना भूल जाते हैं,
लगा कर आग फिर वो बुझाना भूल जाते हैं,
ऐसी आदत हो गयी है
अब तो उस हरजाई की,
रुलाते तो हैं मगर मनाना भूल जाते हैं।
ऐ ज़िँदगी,
अब तू ही रुठ जा मुझसे,
ये रुठे हुए लोग,
मुझसे मनाए नहीँ जाते...।
एक सुकून की तलाश मे जाने कितनी बेचैनियां पाल ली,
और लोग कहते है हम बडे हो गए हमने जिंदगी संभाल ली।
तुमको मिल जायेगा बेहतर मुझसे ,
मुझको मिल जायेगा बेहतर तुमसे।
पर कभी कभी लगता है ऐसे…
हम एक दूसरे को मिल जाते तो होता बेहतर सबसे ,
फ़ासले तो बढ़ा रहे हो मगर इतना याद रखना,
मुहब्बत बार बार इंसान पर मेहरबान नहीं होती।
वो अक्सर देता है मुझे मिसाल परिंदों की,
साफ़-साफ़ नहीं कहता के मेरा शहर छोड़ दो...।
हाथ थामे जिनका चले थे कभी…
अब तनहा इस दिल में लिए घुमते है उन्हें...।
मैं ख़ामोशी तेरे मन की,
तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा...।।
मैं एक उलझा लम्हा,
तू रूठा हालात मेरा … ।
एकठो बात पूछे जब
कोई किसी का मजाक उड़ाता है तब मजाक उड़ के कहाँ चला जाता है।
उसकी आंखे इतनी गहरी थी की ,
तैरना तो आता था मगर डूब जाना अच्छा लगा।
उनकी दुनिया में हम जैसे हजारो हैं,
हम ही पागल है जो उसे पाकर मगरूर हो गए।
न दो इल्जाम हमें की क्यों इतना घुरते है हम तुमे,
जाकर उससे पूछो क्यों इनता हशीन बनाया तुमे।
कहाँ कोई ऐसा मिला जिस पर हम दुनिया लुटा देते,
हर एक ने धोखा दिया,
किस-किस को भुला देते,
अपने दिल का ज़ख्म दिल में ही दबाये रखा,
बयां करते तो महफ़िल को रुला देते।
मेरी यादें मेरा चेहरा मेरी बातें रुलायेंगी,
हिज़्र के दौर में गुज़री मुलाकातें रुलायेंगी,
दिनों को तो चलो तुम काट भी लोगे फसानों मे,
जहाँ तन्हा मिलोगे तुम
तुम्हे रातें रुलायेंगी।
हमारे दरमियाँ ये दूरियां ना होती,
गर कुछ मेरी मजबूरियाँ ना होती,
रहते ना यूं मेरे हाथ खाली,
गर रस्मों की ये बेड़ियाँ ना होती।।
तमन्ना हो मिलने की तो,
बंद आँखों मे भी नज़र आएँगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,
दूर होते हुए भी पास नज़र आएँगे।
मत सोच कि मैं तुझे भुला नहीं सकता,
तेरी यादों के पन्ने मैं जला नहीं सकता,
कश्मकश ये है कि खुद को मारना होगा,
और अपने सुकून की खातिर,
तुझे रुला नहीं सकता।
क्यूँ दुनिया वाले मोहब्बत को खुदा का दर्ज़ा देते हैं,
हमने आज तक नहीं सुना कि खुदा ने बेवफाई की हो...।
तेरे दर्द पर रोता हूँ आज भी,
तू बेदर्द हो गयी ज़माने से,
क्या कमी रह गयी मेरी मुहब्बत मे,
ये जिन्दगी बीत न जाये सुलझाने मे।
तू मेरी धड़कन,
मैं तेरी रूह,
तू अगर हैं,
तो मैं हूँ।
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’ अगर
इश्क इसे अपनी पहचान ना देता।
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे,
सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।
आकर आप अब जाना नहीं,
दिल को मेरे तरसना नहीं,
हम दे चुके हैं दिल आपको ,
तोड़कर इसको तड़पना नहीं।
एक आदत सी बन गयी है तू,
और तू तो जानती है की आदत कभी भुलाई नही जाती।
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हे ऐ मेरे सनमसिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है
ऐसा क्या बोलू की तेरे दिल को छू जाए,
ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए।
लाखो अदाओ की अब जरूरत ही क्या है,
जब वो फ़िदा ही हमारी सादगी पर है।
नही रही नींद की आरज़ू अब मुझे,
अब रातों को जागना अच्छा लगता है,
मुझे नहीं मालूम वो मेरी किस्मत में है या नहीं,
मगर उसे रब से माँगना अच्छा लगता है।
मेरे प्यार की पहचान तू हि तो है।
टूट कर प्यार करते हैं पर जब हमें कोई हद से ज्यादा तोड़ता है तो हम टूट जाते हैं और अस्लियत से मुलाकात करते हैं।
इश्क़ का रंग चड़ने लगा रम से ज्यादा नशा लगने लगा।
आज खुल के झूम ने दो क्या पता कल को ये फितूर सर चढ़ के बोले के है बेहद प्यार मुझे तुमसे।
प्यार का पता नहीं जिंदगी हो तुम जान का पता नहीं दिल की धड़कन हो तुम।
तुझे खोने का डर मुझे बहुत है
लेकिन अगर तू सच में मेरा है
तो ये डर कैसा है
जा छोड़ दिया इस डर को तू अगर मेरा है तो मेरे पास ही रहेगा।
सच्चा प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए।
पता नहीं पर याद तुझे कर के दिल को एक अलग सा सुकून मिलता है।
खुद को तुझ में मिला दिया दिल में तुझे बसा दिया एक गुज़ारिश है
मेरे हमसफ़र।
सब को वो अच्छे लगते हैं ,
जो दिल में दिमाग रखते हैं हमने तो तुम्हें बसा रखा है।
मुझे तेरी आदत है
यू मुंह ना मोड़ कभी अगर हमने मुंह मोड़ लिया तो पाओगे
हम को सब जगह लेकिन खुद को खो चुके होंगे।
सारी दुनिया कहती है बेवफा है तू।
कभी हमसे पूछ लो कि क्या है मेरे दिल में जिससे मैं बता दूं तुम ही तुम हो मेरे दिल में।
ख्वाहिश है तुम्हे पाने की ज़िद है तुम्हे अपना बनाने की ता उम्र पड़ी है मोहबत का इम्तिहान पास करने की।
कहीं भी चले जाओ हमे छोड़ कर।
कभी कबूला नहीं तुमने के तुम्हे मोहबत है मुझसे।
वो शाम दूर नहीं जब तुम्हारे हो जाएंगे
वो पल दूर नहीं जब हम एक हो जाएंगे।
ना में तुम्हे खोना चाहता हु,
न तुम्हारी याद में रोना चाहता हु जब तक जिंदगी है,
में तुम्हारे साथ रहूँगा,
बस यही बात तुम्हे कहना चाहता हु,
में तुमसे प्यार करता हु।