
***जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है, जीने के लिये अरमान ज़रूरी है, हमारे पास हो चाहे कितना भी गम, लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है।***

***तेरी वफ़ा क्या है तेरी सदा क्या है, क्या है तेरा इश्क तू ही जाने लेकिन मैं क्या हूँ मेरी मोहब्बत क्या है, ये तो मैं जानू और मेरा खुदा जाने।***

***तन्हाई में मुश्कुराना भी इश्क है, और इस बात को छुपाना भी इश्क है।***

***न गुलफाम मांगते है न कोई सलाम मांगते है न कोई मुबारक मांगते है न कोई पैगाम मांगते है, जो गहराई से हमारे ऊपर चढ़ जाये, हम तो बस ऐसा नशा मांगते हैं।***

तेरे साथ रंगों से भरा है मेरा ये संसार, तेरे बिना दिल हमेशा रहता है बेकरार, तू ही मेरे दिल के हर कोने में बसता है, क्योंकि दिल तेरा ही करता है हमेशा इंतेज़ार।

***दिल पर आये हुए इल्जाम से पहचानते हैं, लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।***

***ज़िन्दगी में कभी तू उदास मत होना, क्योंकि हमेशा मैं तेरे साथ हूँ, मेरी याद आये अपनी पलके बन्द कर लेना, मैं तेरे कहीं आस पास हूँ।***

***जब हमे धोखा मिला प्यार में, तो जीवन में उदासी छा गई, सोचा था छोड़ देंगे इस रास्ते को, पर मोहल्ले में दूसरी आ गई।***

***तेरी ज़ुल्फ़ों की छाओ मिले तो इनमें पूरी शाम गुजारा करूं, पूरी उम्र का सफर उस एक पल के सहारे गुजारा करूं।***

दो घूट मेरे इश्क के पी लिया करो, थोड़ा नशा मेरे इश्क में चढ़ा लिया करो।

***जब उन्होंने हमसे बेपनाह इश्क किया था, तो हमे ये क्यूँ उम्र भर का गम दिया था, कभी हम सोचते थे उनकी मोहब्बत में मिट जाएंगे, लेकिन उन्होंने हमसे इस तरह मुँह मोड़ लिया था।***

***ज़िन्दगी में अब किसी की यादों का सहारा छोड़ दिया, अब इस दिल की कश्ती ने दरिया का किनारा छोड़ दिया, तू मेरी यादों में तो बस रहेगा उम्र भर के लिए, लेकिन अब तेरी राह में इंतेज़ार करना छोड़ दिया।***

***तुम न मिले तो टूट कर बिखर जायेंगे, और जो मिल गये तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे, तुम न मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे, और जो मिल गये तो मर मर के भी जी जायेंगे।***

***तुझे कभी धोखा न देंगे इतना तो एतवार हम पर करो, कुछ अपना दिल भी हमारी तरह बेकरार तो करो, जब तू हो सामने तो ज़िन्दगी में एक रोशनी सी रहती है, कुछ अपने दिल मे हमारे लिए प्यार तो करो।***

ज़िन्दगी में कोई टूटे तो उसे सम्भालना सीखो, ज़िन्दगी में अगर कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो, ये रिश्ते बड़े किस्मत वालों को मिलते हैं, ज़िन्दगी में रिश्तों को निभाना सीखो।

***तुझसे ख़ुशी का ही नही गम का भी रिश्ता रखते है, तुझे जिंदगी का हिस्सा बना कर रखते है, हमारा रिश्ता लफ़्ज़ों का मोहताज नही हुआ करता है, तुझसे तो रूह से रूह तक का रिश्ता रखते हैं।***

***तेरी यादों का सहारा है जब तक, मेरी ज़िंदगानी में सांस बाकी है तब तक।***

***न जाने कैसा ये तीर जिगर के पार हुआ, न जाने क्यों ये दिल बेकरार हुआ, तू कभी मेरे सामने तो आया नही, फिर भी न जाने क्यों तुझसे इतना मुझे प्यार हुआ।***

***जो इश्क करते है वही रोते है, जो कहते है मुझे मत छोड़ना अक्सर वही छोड़ देते है।***

जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू, लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू।

***तुमसे ही शुरू हो मेरी हर सुबह, तुम पर ही खत्म हो मेरी हर शाम, तुझसे मेरा कुछ ऐसा रिश्ता बन जाये, के मेरी हर सांस पर हो सिर्फ तेरा नाम।***

***जब खामोश आँखों से बात होती है, तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है, तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं, न जाने कब दिन और कब रात होती है।***

***जब मुझे कभी तेरा ख्याल आ जाता है, मेरा दिल ज़ोरों से धड़कता रह जाता है, तेरा ज़िक्र मेरे घर मे कभी आ जाता है, मेरा घर फूलों की तरह महकता रह जाता है।***

***दिल मैं कभी किसी का दुखाता नही, दिल तोड़ने की मेरी आदत नही, एक बार इस दिल मे बसा लेता हूँ मैं, फिर मैं उसको कभी भुलाता नही।***

तुम्हे हमने अपने अरमानो से भी ज़्यादा चाहा है, खुदा ने तुम्हे मुस्कान से भी खूबसूरत बनाया है, मेरी ज़िन्दगी पर तो है बस तेरी ही हुकूमत, मैंने तो हर दुआ में बस तुझे ही मांगा है।

***तू पास नही फिर भी तुझे ही ये दिल चाहता है, तेरी तस्बीर को सीने से लगा के ये दिल रोता है, तुझे याद करके तड़प ये दिल जाता है, खुदा से तो बस तुझे मांग ये दिल लेता है।***

***तेरे हर गम को अपनाना चाहता हूँ, तुझे ज़िन्दगी की हर खुशी देना चाहता हूँ, तेरी ज़िन्दगी में कभी न आएं उदासियां, इसलिए तुझसे मोहब्बत करना चाहता हूँ।***

***तुम मुझसे इतने दूर चले गए हो, मेरे दिल मे यादों का मेला लगा गए हो, सोचता हूँ मैं इस जमाने से दूर हो जाऊं, लेकिन मुझ पर इंतेज़ार का पहरा लगा गए हो।***

***जो कोई सोच भी न सके वो बात है हम, जो ढल के नई सुबह लाये वो रात है हम, अक्सर लोग रिश्ते बना कर छोड़ दिया करते है, जो जिंदगी भर साथ निभाए वो साथ है हम।***

तेरे चेहरे पर मेरा ही नूर होगा, फिर न कभी तू मुझसे दूर होगा, सोच रहे है उस दिन क्या ख़ुशी होगी, जिस दिन तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा।

***तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।***

***तेरे दिए हुए जख्म धीरे धीरे भर जायेंगे, बस तू जमाने से जिक्र न करना, बहुत शुक्रिया है तेरा दर्द देने के लिये, बस तू मेरी फ़िक्र न करना।***

***ज़रूरी नही हमेशा सपने सुहाने हो, ज़रूरी नही जो कल था वो आज हो, बस एक बार वो हमसे दिलसे मोहब्बत करलें, फिर ज़रूरी नही उम्र भर उनसे मुलाकात हो।***

***जाने क्यों तेरी याद आने लगती है, मेरे होठो पे क्यों ये बात आने लगती है, जो कभी तन्हाइयो में बैठने लगते हैं, तब वो पहली मुलाकात याद आने लगती है।***

तेरे साये को दिल मे दबाये चलते हैं, तेरी याद को दिल मे छिपाए चलते हैं, जिस दिन उससे मुलाकात न हो, उस दिन सांसो के गुल मुरझाये चलते हैं।

***जब भी तुझसे मुलाकातें होने लगतीं हैं, एक अजब सी लहर सीने में दौड़ने लगती है, यूँ तो हजारों हैं इस जमाने मे दिल लगाने के लिए, फिर भी न जाने क्यूँ ये तेरे चहरे पर ठहरने लगतीं हैं।***

***तुझे अपनी पलको पे बिठाऊँ कभी मेरी जिंदगी में आ, तुझे अपनी बाहों में सजाऊँ कभी मेरी जिंदगी में आ, गजब की खूबसूरती दी है ऊपर बाले ने तुझे, तुझे अपनी जिंदगी में बसालूँ कभी मेरी जिंदगी में आ।***

***तेरा चेहरा रात का तारा लगता है, ये तारा कितना प्यारा लगता है। तुझसे मिल कर इमली भी मीठी लगती है, और तुझसे बिछड़ कर शहद भी खारा लगता है।***

***जब तू मिला तो एक ज़िन्दगी का किस्सा बन गया, वो कौन-सा पल था जिसका तू हिस्सा बन गया, कुछ लोग ज़िंदगी मे ऐसे बस जाते हैं, जो अगर न मिले तो जैसे ज़िदंगी बस एक किस्सा बन गया।***

तेरी मोहब्बत, तेरी वफ़ा, तेरा इरादा सिर्फ तू जाने, मै करता हूँ सिर्फ तुझसे मोहब्बत ये मेरा खुदा जाने।

***तू मेरे दिल के पास है और दूर भी, तू दिल का चैन है और बेचैनी भी, तू एक हकीकत है पर एक ख्वाब भी, तू मेरी हँसी है और आसूं भी।***

***ज़िंदगी मिलती है बस एक बार, मौत हमे आती है एक बार, दोस्ती भी होती है एक बार, प्यार भी होता है एक बार, दिल भी टूटता है एक बार, ज़िन्दगी में सब कुछ होता है एक बार, फिर तेरी याद क्यों आती है बार बार।***

***तुम्हारी इन प्यारी आँखों का दीदार करूं, ये जी चाहता है। तुमसे मैं अपनी मोहब्बत का इज़हार करूँ, ये जी चाहता है। तू कुछ इस तरह से मेरे तन मन मे बस जाने की कोशश करना, मैं तेरे इश्क़ में हद से गुज़र जाऊँ, ये जी चाहता है।***

***तू मुझको कितना भी भुला के देख, तेरे दिल से कभी हम न जाएंगे। इस ज़माने की भीड़ में तू कितना भी खो जा, हम अलग से ही नज़र आएंगे। तू पानी पी पी कर थक जाएगा, लेकिन हम तुझे हिचकियाँ बन बनकर सतायेंगे।***

तेरे दीवाने हो गये है इससे इंकार नही करते, हम कैसे कह दे के तुझसे हम प्यार नही करते, कुछ तेरी झील सी आँखों की भी शरारत थी, वरना ये गुनहा हम अकेले ही नही करते।

***तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है, क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है, न जाने कितना नशा है तेरे इश्क में, अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है।***

***तुझसे मुलाकात तो होती है, पर ये दिन गुज़र जाता है। अभी मुलाकातों की प्यास भी नही बुझी, जब तक बरसात गुज़र जाती है। तेरी यादों का सहारा अभी सजा ही होता है, फिर ये कमबख्त रात गुज़र जाती है।***

***दर्द महसूस करना है तो ये दिल लगा के देखो, इन निगाहों में किसी को बसा के तो देखो, उनके छोटे से दर्द को भी तुम सह न पाओगे, एक बार इश्क के दरिया में नहा के तो देखो।***

***दिल है धड़कन है बस ये तुम पर मर बैठा है, ये क्या रास्ता चुन लिया है जिन्दगी ने जिन्दा हूँ पर तुझपर मर बैठा हूँ।***

तू उस फूल की तरह है जो न तोड़ा जाये और जो न छोड़ा जाए, अगर वो फूल तोड़ दें तो मुरझा जाए और अगर छोड़ दें तो कोई और ले जाए।

***तू चाँद मैं सितारा होता, आसमान में एक आशिया हमारा होता। लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।***

***तू मेरी ज़िंदगी तू ही मेरा ख्वाब है, तू ही सादगी तू ही मुस्कान है, जी चाहता है बस यही कहता रहूँ, तू ही मेरी मन्नत तू ही मेरी जान है।***

***तेरे सिवा कौन रहता है मेरे दिल मे, मैंने तो रूह भी गिरबी रख दी है तेरी चाहत में।***

***तेरे दीदार को निकलते है तारे, तेरी महक से छा जाती है बहारे, तेरे साथ दिखते हैं कुछ ऐसे नजारे, अब तो चाँद भी तुझे छुप छुप के निहारे।***