Emotional Sad Shayari to Reflect Your Pain


Kanchan Narkhede

Emotional Sad Shayari to Reflect Your Pain

नमस्कार दोस्तों, smsseller.com पर आपका स्वागत है। आज हम आपके लिए लाए हैं "300+ Emotional Sad Shayari | इमोशनल सैड शायरी" का खास संग्रह, जो आपके दिल की गहराई तक पहुँचकर आपके अनकहे जज्बातों को शब्दों में पिरो देगा। ये शायरी आपके इमोशन्स को व्यक्त करने का एक बेहतरीन माध्यम बनेगी और आपको एक आत्मिक सुकून प्रदान करेगी।

इस संग्रह में हर शायरी एक खास मकसद रखती है - आपके दिल की बात को जुबान देना। चाहे वो अनचाही विदाई हो या गहरी तन्हाई, इन शायरियों के ज़रिए आप अपने दिल के दर्द को एक सुरीली आवाज़ दे सकेंगे।

तो आइए, इस इमोशनल यात्रा का हिस्सा बनें और अपने दर्द को शायरी के माध्यम से दुनिया के सामने लाएँ। हमारे इस संग्रह के माध्यम से, हम आपके दर्द को समझने की कोशिश करते हैं और आपको एक सहारा प्रदान करते हैं।

Emotional Sad Shayari

2024 के सबसे दर्द भरी शायरी: जब शब्द आपके भावनाओं को छू जाएं

emotional sad shayari 1

दिल मेरा तोड़ा ऐसे वीरान भी न रहने दिया,
खुद खुदा हो गया मुझे इन्सान भी न रहने दिया।

emotional sad shayari 2

इस ज़िन्दगी की ज़िद तो देखो…,
उनको भुलाने के लिए भी,
उनको याद करना पड़ता है…
की हम उन्हें भूलना चाहते है।

emotional sad shayari 3

Lagta hai zindagi kuch khafa hai,
Chalo chhodiye konsa pehli dafa hai।

emotional sad shayari 4

Jab mera waqt mujhse naraz hai,
Toh mere azeez bhi mere khilaaf hai।

emotional sad shayari 5

मेरी फितरत में नहीं अपना गम बयां करना; अगर तेरे वजूद का हिस्सा हूँ तो महसूस कर तकलीफ मेरी…।

emotional sad shayari 6

हम अल्फाजो से खेलते रह गए,
और वो दिल से खेल के चली गईं।

emotional sad shayari 7

Mujhe aaj bhi ye yankeen zaroor hai,
Tu dil ke pass hai chaahe faaslo me door hai।

emotional sad shayari 8

बहुत हसरत रही है की तेरे साथ चलें हम,
बस तेरी और से ही कभी इशारा ना हुआ…।

emotional sad shayari 9

Jinke chehre pe hamesha smile rehti hai,
Wahi log zindagi me bahut roye hote hai।

emotional sad shayari 10

बड़े अजीब से इस दुनिया के मेले हैं,
यूँ तो दिखती भीड़ है,
पर फिर भी सब अकेले हैं…।

emotional sad shayari 11

जानते हैं दुनिया की सबसे कीमती चीज़ें क्या हैं ? सच्ची ख़ुशी के आंसू और सच्चे आंसुओं पर मुस्कान।

emotional sad shayari 12

रिश्तों की डोरी तब कमजोर होती है जब इंसान ग़लतफहमी में पैदा होने वाले सवालों का जवाब खुद ही बना लेता है।

emotional sad shayari 13

लोग कहते हैं जब कोई अपना दूर चला जाता है तो बड़ी तकलीफ होती है,
पर ज्यादा तकलीफ तो तब होती है जब कोई अपना पास होकर भी दूरियाँ बना ले।

emotional sad shayari 14

नमक की तरह हो गयी है जिंदगी,
लोग स्वादानुसार इस्तेमाल कर लेते हैं।

emotional sad shayari 15

सुकून ऐ दिल के लिए कभी हाल तो पूँछ ही लिया करो,
मालूम तो हमें भी है कि हम आपके कुछ नहीं लगते…।

emotional sad shayari 16

ये तो शौक है मेरा ददॅ लफ्जो मे बयां करने का,
नादान लोग हमे युं ही शायर समझ लेते है।

emotional sad shayari 17

है कोई वकील इस जहान में,
जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको।

emotional sad shayari 18

बरबाद कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वाले को क्यूकि इश्क़ हार नही मानता और दिल बात नही मानता।

emotional sad shayari 19

देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना,,
नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गज़ब की थी।

emotional sad shayari 20

बहुत आसान है पहचान इसकी ,,,
अगर दुखता नहीं तो दिल नहीं है।

emotional sad shayari 21

इतने बुरे ना थे जो ठुकरा दिया तुमने हमेँ,
तेरे अपने फैसले पर एक दिन तुझे भी अफसोस होगा।

emotional sad shayari 22

तुम रख न सकोगे मेरा तोहफा संभालकर,
वरना मैं अभी दे दूँ,
जिस्म से रूह निकालकर…।

emotional sad shayari 23

ऐ खुदा मुसीबत मैं डाल दे मुझे…,
किसी ने बुरे वक़्त मैं आने का वादा किया है।

emotional sad shayari 24

इश्क वो खेल नहीं जो छोटे दिल वाले खेलें,
रूह तक काँप जाती है,
सदमे सहते-सहते।

emotional sad shayari 25

क्या लिखूँ दिल की हकीकत आरज़ू बेहोश है,
ख़त पर हैं आँसू गिरे और कलम खामोश है।

emotional sad shayari 26

जिंदगी के रूप में दो घूंट मिले,
इक तेरे इश्क का पी चुके हैं,
दुसरा तेरी जुदाई का पी रहे हैं।

emotional sad shayari 27

किसी ने कहा था महोब्बत फूल जैसी है,
कदम रुक गये आज जब फूलों को बाजार में बिकते देखा।

emotional sad shayari 28

बना दो वज़ीर मुझे भी इश्क़ की दुनिया का दोसतों,
वादा है मेरा हर बेवफा को सजा ऐ मौत दूंगा…।

emotional sad shayari 29

इरादा कत्ल का था तो ~मेरा सर कलम कर देते क्यू इश्क मे डाल कर तुने ~हर साँस पर मौत लिख दी।

emotional sad shayari 30

हमारी कद्र उनको होगी तन्हाईयो में एक दिन,
अभी तो बहुत लोग हैं उनके पास दिल्लगी करने को…।

emotional sad shayari 31

जिन्दगी भर कोई साथ नहीं देता यह जान लिया हमने,
लोग तो तब याद करते हैं जुब वह खुद अकेले हों।

emotional sad shayari 32

जिस जिस ने मुहब्बत में,
अपने महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए,
उनको जुदा कर दिया।

emotional sad shayari 33

मेरे दिल से खेल तो रहे हो तुम पर…
… जरा सम्भल के…
… ये थोडा टूटा हुआ है कहीं तुम्हे ही लग ना जाए……।

emotional sad shayari 34

हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का,
बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम।

emotional sad shayari 35

तेरी यादें अक्सर छेड़ जाया करती हैं कभी आँखों का पानी बनकर कभी हवा का झोंका बनकर।

emotional sad shayari 36

टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है,
क्यों के उसे टूटने का दर्द मालूम होता है।

emotional sad shayari 37

इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए-ज़िन्दगी,
चलने का न सही सम्भलने का हुनर तो आ गया ।

emotional sad shayari 38

कुछ लोग आए थे मेरा दुख बाँटने,
मैं जब खुश हुआ तो खफा होकर चल दिये…।

emotional sad shayari 39

जब भी चाहा सिर्फ तुम्हे चाहा,
पर कभी तुम से कुछ नही चाहा।

emotional sad shayari 40

उम्र कैद की तरह होते हे कुछ रिश्ते ,,
जहा जमानत देकर भी रिहाई मुमकिन नही।

emotional sad shayari 41

आपको ज़ीद हे अगर हमे भूलने की तो,
हमे भी ज़ीद हे आपको अपनी याद दिलाने की।

emotional sad shayari 42

हर फैसले होते नहीं,
सिक्के उछाल कर,
यह दिल के मामले है…,
जरा संभल कर।

emotional sad shayari 43

मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना,
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना।

emotional sad shayari 44

यही सोचकर कोई सफाई नहीं दी हमने,
कि इल्जाम झूठे भले हैं पर लगाये तो तुमने हैं।

emotional sad shayari 45

मेरे अल्फ़ाज़ तो चुरा लोगे,
वो दर्द,
कहाँ से लाओगे।

emotional sad shayari 46

चली जाने दो उसे किसी ओर कि बाहों मे ।।
इतनी चाहत के बाद जो मेरी ना हुई,
वो किसी ओर कि क्या होगी ।

emotional sad shayari 47

इक बात कहूँ “इश्क”,
बुरा तो नहीँ मानोगे…,
बङी मौज के थे दिन,
तेरी पहचान से पहले।

emotional sad shayari 48

लिख देना ये अल्फाज मेरी कबर पे…,
मोत अछी है मगर दिल का लगाना अच्छा नहीं…।

emotional sad shayari 49

दोस्तो से अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले,,
कमबख्त हर बात पर कहते हैं कि तुझे छोडेंगे नहीं।

emotional sad shayari 50

दोस्तो होली आई और चली भी गई थोड़ी देर बाद ‪रंग‬ भी उतर गया,
ये ‪होली‬ बिल्कुल उसकी तरह निकली।