नमस्कार दोस्तों! दिल से आपकी की अपनी चुलबुली और हमेशा मुस्कुराती दोस्त लेकर आई है, वो जगह जहाँ बस दिल से दिल की बात हो - आपका अपना 'दोस्ती शायरी' पेज। जीवन की राहों में सफर तो अकेले ही तय करना होता है, मगर जब दोस्त साथ हों, तो वो सफर हंसी-खुशी का जश्न बन जाता है।
चाहे गपशप के लम्हें हों या गम की घड़ी, सच्चे दोस्त तो हमारी दुनिया के रंग होते हैं। कभी आंसू पोछते हैं, तो कभी खुशियों में झूमते हैं; दोस्त होते ही ऐसे हैं।
तो आइए, इस पेज पर हम दोस्ती के उन अनमोल पलों को शब्दों में पिरों, एक ऐसा सिलसिला शुरू करें, जहाँ हर शायरी दिल को छू जाए, और दोस्ती का एहसास गहरा हो जाए। बिल्कुल चाट की तरह, मीठा भी और तीखा भी।
तो दिल खोल कर, दोस्ती मनाओ और शेरो-शायरी का मजा ले जाओ!
दोस्ती शायरी - Best Dosti Shayari
सच्ची दोस्ती बहुत नसीब वालों को ही मिलती है
इसलिए कभी भी अपने दोस्त को खुद से रूठकर दूर नहीं जाने देना चाहिए।
स्कूल के दोस्त
कितने भी कमीने हो,
स्कूल बंद होने के बाद
उनकी याद बहुत आती है!
जिसकी मौजूदगी से मेरा दिल मुस्कुराता है,
वो मेरे प्यारा दोस्त है,
अपनी दोस्ती हरदम रहे सलामत।
दोस्तों से ही हमारे जीवन में
रौनक रहती है,
सच्चे दोस्त ही हमारे
दुःख-सुख में काम आते हैं
और उन्हीं से हम अपने मन की
बात कह पाते है।
आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है।
दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।
जो कोई समझ न सके वो बात है हम,
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिस्ते बनाकर यूँ ही,
जो कभी न छूटे ऐसा साथ हैं हम।
एक जैसे दोस्त सारे नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते।
हर नज़र को एक नज़र की तलाश है,
हर चेहरे में कुछ खास है,
आपसे दोस्ती हम यू ही नहीं कर बैठे,
क्या करें हमारी पसंद हे कुछ खास है ।
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिस्ता इस जमाने में,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नोट फॉर सेल है।
दोस्ती में दोस्त,
दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है
जब वो जुदा होता है।
जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते,
यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते,
खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,
अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते।
हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे,
साथ रहेंगे आपके उम्र भर के लिए,
हमेशा दोस्ती निभाएंगे वादा है आपसे।
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।
भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी,
ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर
हम पे ही ख़त्म हो जाएगी।
ज़िन्दगी नहीं हमे दोस्तों से प्यारी,
दोस्तों के लिए हाजिर है जान हमारी,
आँखों में हमारी आँसू है तो क्या,
खुदा से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी।
हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो नहीं जो मुस्कान देती है,
सच्ची दोस्ती तो वो है जो पानी में गिरा आंसू भी पहचान ले ती है।
लाखों की हँसी तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर खुशी तुम पर कुर्बान कर देंगे,
जिस दिन हो कमी मेरी दोस्ती में बता देना,
उस दिन ज़िन्दगी को आखिरी सलाम कह देंगे।
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर।
हर दोस्ती दिल के करीब नही होती,
गमो से ज़िंदगी दूर नही होती,
ऐ मेरे दोस्त दोस्ती संजो के रखना,
हर किसी को दोस्ती नसीब नही होती।
तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आपसे तो यूँ लगा,
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में।
एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।
भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर,
हम किसी का दिल दुखाया नही करते,
आप और आपका अंदाज़ हमे अच्छा लगा,
वरना हम किसी को दोस्त बनाया नही करते।
हर खुशी से खूबसूरत तेरी शाम कर दूँ,
अपना प्यार और दोस्ती तेरे नाम कर दूँ,
मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी ऐ दोस्त,
हर बार ये ज़िन्दगी तुझ पे कुर्बान कर दूँ।
कुछ वक़्त का इंतज़ार मिला मुझको,
पर खुदा से बढकर यार मिला मुझको,
न रही तमन्ना किसी जन्नत की मुझे,
तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला मुझको।
सुरज कॆ सामने रात नही होती,
सितारो सॆ दिल की बात नही होती,
जिन दोस्तो को हम दिल सॆ चाहतॆ है,
न जानॆ क्यो उनसॆ मुलाकात नही होती।
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।
मांगी खुशियां तो जिंदगी दे दी,
अंधेरों ने भी हमें रोशनी दे दी,
रब से पूछा मेरे लिए क्या हसीन तोहफा है,
जवाब में उसने आपकी दोस्ती दे दी ।
ऐ दोस्त तेरी दोस्ती पर नाज़ हैं,
हर वक्त मिलने की फरीयाद करते हैं,
हमें नहीं पता घर वाले बताते हैं,
हम निंद में भी आपसे बात करते हैं ।
करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो,
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो।
तुम सदा मुस्कुराते रहो ये तमन्ना है हमारी,
हर दुआ में माँगी है बस खुशी तुम्हारी,
तुम सारी दुनिया को दोस्त बना कर देख लो,
फ़िर भी महसूस करोगे कमी हमारी।
साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर,
कितने भी काँटे क्यों ना हों दोस्ती की राहों में,
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर।
दिए तो आँधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो काँटो में भी खिला करते हैं,
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम,
दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं।
गुनाह करके सजा से डरते है,
ज़हर पी के दवा से डरते है,
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे,
हम दोस्तों के खफा होने से डरते है।
लोग कहते हैं ज़मीन पर किसी को
खुदा नहीं मिलता,
शायद उन्हें दोस्त कोई
तुम सा नहीं मिलता,
किस्मत वालों को ही मिलती है
पनाह किसी के दिल में,
यूँ हर शख्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता।
दिल ये दिल कभी जुदा नहीं होते,
यु ही हम किसी पे फिदा नहीं होते,
मोहब्बत से बढ़कर तो दोस्ती का रिश्ता है,
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते।।
चाँद की हद 1 रात तक है,
सूरज की हद सिर्फ दिन तक है,
हम दोस्ती में दिन-रात नहीं देखते,
क्यूंकि हमारी दोस्ती की हद आखरी…।
आग लगाने वालो को कहाँ इसकी खबर हैं,
रुख हवाओ का बदला तो खाक वो भी होंगे।
दिल की तमन्ना इतनी है कुछ ऐसा मेरा नसीब होमैं जहाँ जिस हाल में रहुँ बस तू ही तू मेरे करीब हो।
लम्हा दर लम्हा साथ ऊमर बीत ज़ाने तक मोहब्बत वहीं हैं ज़ो चले मौत आने तक।
हवाओं की भी अपनी अजब सियासतें हैं ,
कहीं बुझी राख भड़का दे,
कहीं जलते चिराग बुझा दे।
क्या हुआ,
जो हम लिपट गए तुझसे तुम्हें इज़ाज़त है बदला तुम भी ले लो।
किस हक़ से मांगू अपने हिस्से का वक्त तुमसे क्यूंकि ना ये मेरा है और ना ही तुम मेरे हो।
दब गई थी नींद कहीं करवटों के बीच
दर पर खड़े रहे कुछ ख्वाब रात भर।
एहसासों की नमी बेहद ज़रूरी है हर रिश्ते में
रेत भी सूखी हो तो हाथों से फिसल जाती है।
बहुत आसान है इश्क़ में
हार के खुदखुशी कर लेना
कितना मुश्किल है यहा जीना
ये हमसे भी पूछ लेना।
जिंदगी के तूफानों का साहिल है
तेरी दोस्ती
दिल के अरमानों की मंजिल है
तेरी दोस्ती
जिंदगी भी बन जायेगी आपनी तो जन्नत
अगर मौत आने तक साथ दे
तेरी दोस्ती।
सोचा ना था कभी ऐसी दोस्ती होगी,
मंजिलों के साथ राहें भी हसीन होगी,
जन्नत की गलियों के ख्वाब क्यों देखूं अगर हम सारे दोस्त साथ होंगे तो नरक में भी मस्ती होगी…।
दोस्ती… कोई खोज नही होती,
यह हर किसी से हर रोज नहीं होती,
अपनी जिंदगी में हमको बेवजह मत समझना…
क्योकि,
पलके कभी आखों पर बोझ नहीं हो…।
दोस्तों की कमी को पहचानते है हम,
दुनिया के गमों को भी है जानते हम,
आप जैसे दोस्तों के ही सहारे,
आज भी हंसकर जीना जानते है हम…।
दोस्ती,
दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है,
दोस्त ना हो तो महफिल भी शमशान है,
सारा खेल दोस्ती का है वरना जनाजा और बारात एक समान है…।
उम्मीदों को टूटने मत देना,
इस दोस्ती को कम होने मत देना
दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे पर इस दोस्त की जगह किसी और को मत देना…।
फांसले मिटा कर आपस में प्यार रखना दोस्ती का ये रिश्ता हमेशा बरकरार रखना बिछड़ जाए कभी आपसे हम तो,
आंखों में हमेशा हमारा इंतजार रखना…।
रिश्तों की है यह दुनिया निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है यह दोस्ती तुम्हारी,
मंजूर है आंसू भी आंखो में तुम्हारी,
ऐ दोस्त अगर आ जाये होंठों पे मुस्कान तुम्हारी…।
दोस्ती पैसे की तरह होती है,
बनाना आसान होता है निभाना मुश्किल।
कुछ लोग कहते है
दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिये,
लेकिन हम कहते है
दोस्ती में कोई बराबरी नही करनी चाहिये।
दोस्ती उसे कहते हैं जो
सुख दुःख की पहचान बन…।
खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना;
लहू बनके मेरी नस-नस में बहना;
दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना;
इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना।
लोग रूप देखते है ,
हम दिल देखते है ,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है।
कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,
कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,
होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी।
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता।
दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर,
बाते रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है,
कभी मुस्कान तो कभी,
आँखों का पानी बनकर।
ज़िन्दगी गुज़र जाए पर दोस्ती कम ना हों।
याद हमें रखना चाहें पास हम ना हों।
कयामत तक चकता रहे ये प्यारा सा सफर।दुआ करे कि कभी ये रिश्ता खतम ना हो।
तारों में अकेले चांद जगमगाता है।
मुश्किलों में अकेले इंसान डगमगाता है।
काटों से मत घबराना मेरे दोस्त।
क्योंकि काटों में भी गुलाब मुस्कुराता है।
कभी रात में तारे गिन के देखना।
जितने तुम गिन पाए उतना
तुम हमको याद करते हो।
ओर जितने तारे बच जाए उतना
हम तुमको याद करते है।
हर नमी में तेरी कमी तो रहेगी।
आँखे कुछ नम तो रहेगी।
ज़िन्दगी को हम कितना भी सवांरेगे
हमेंशा आप जैसे दोस्त की कमी रहेगी ।
आकाश के तारों में खो गया है एक तारा।लगता है प्यार उन तारों में एक सितारा।
जो दोस्त इस समय पढ़ रहा है messenge हमारा।
दोस्त का प्यार दुआ से कम नही होता।
दोस्त दूर हो फिर भी कोई गम नही होता।
प्यार में अक्सर कम हो जाती है दोस्ती ।
पर दोस्ती में प्यार कभी कम नही होता।
हमनें कहा ऐ बारिश ज़रा थम के बरस।
जब मेरा दोस्त आ जाये तो जम के बरस।
पहले ना बरस की वो आ ना सके।
उसके आने के बाद इतना बरस
की वो जा ना सके।
एक प्यारी सी सुबह बोली
उठ के देख क्या नज़ारा है।
मैने कहा रुक पहले messenge भेजनें दे
उसको जो इस सुबह से भी प्यारा है।
जिसे दिल की कलम ओर
मोहब्बत की इंक कहते है।
जिसे लमहों की किताब ओर
यादों का कवर कहते है।
यही वो सब्जेक्ट है जिसे friendship कहते है।
अगर आपकी पलखो पे ख़्वाब रख जाएं कोई।
अगर आपकी सांसो पे नाम लिख जाएं कोई ।
इस लिए ये वादा करो भूलोगे नही हमे ।
अगर हमसे भी प्यारा दोस्त मिल जाएं कोई ।
काश दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए।
की हम जैसे याद करे उसको खबर हो जाए।
रब से यही दुआ है हमारी ।
की जिसे आप चाहे वो आपका
हमसफ़र हो जाए।
ज़िन्दगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी।
पास रहो या दूर रहो यादे रहेगी।
अपनी ज़िंदगी मे हमेशा हँसते रहना।
क्योंकि तेरी हँसी में एक मुस्कान
मेरी भी रहेगी।
कोई कहता है दोस्ती नाश बन जाती है ।
कोई कहता है दोस्ती सज़ा बन जाती है।
पर हम कहते है आपसे ।
दोस्ती अगर सच्चे दिल से करो।
तो दोस्ती ही जीने की वजह बन जाती है।
ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमत का।
हमने खुद की खुशनसीब पाया।
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की।
खुदा खुद दोस्त बन के चला आया।
दिल से निकली बात दिल को छू जाती है।
ये अक्सर अनोखी बात रह जाती है।
कुछ लोग दोस्ती के मायने बदल देते है।
पर किसी की दोस्ती से दुनिया बदल जाती है।
ये दिन यू ही गुज़र जायँगे।
हम दोस्त एक दिन बिछड़ जायँगे।
आप नाराज़ ना होना मेरी शरारत से।
एक दिन ये पल याद आयगे।
आँखों से आँसू क्यों छलक जाते है।
तन्हाइयों में गम क्यों याद आते है।
आँसू पोछ कर कोई ये बता दे हमसे।
दूर रहने वाले अक्सर क्यों याद आते है।
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो।
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो।
जब भी आप अपनी पल्खें खोलो।
उन पलखो में खुशियों की झलक हो।
ज़िन्दगी आपकी फूलों की तरह मुस्कुराए।
गम की हवा आपको छू भी ना पाय।
यूँ तो लाख आय मौसम पतझड़ के।
आपकी खुशी का एक फूल भी ना मुरझाये।
रात में जब आपकी याद आती है।
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है।खोजती है आँखे उन चेहरो को।
जिनकी याद में सुबह हो जाती है।
रातें गुमनाम होती है।
दिन किसी के नाम होता है।
हम ज़िन्दगी कुछ इस तरह से जीते है।
की हर लमहा सिर्फ दोस्त के नाम होता है।
दोस्ती एक रिश्ता है जो निभाए वो फरिश्ता है।दोस्ती सच्ची प्रीत है जुदाई जिसकी रीत है।
जुदा होके भी ना भूले यही दोस्ती की जीत है।
दोस्त के लिए दोस्ती की सौगात होगी।
नये लोग होंगे नई बात होगी।
हम हर हाल में मुस्कुराते रहेगे।
अपनी दोस्ती अगर यूंही साथ होगी।
मुरझाए फूल को खुश्बू देना
कोई आपसे सीखे।
रूठे हुए को मनाना कोई आपसे सीखे।
दोस्त बनाना तो हर कोई जानता है।
दोस्ती निभाना कोई आपसे सीखे।
तेरी दोस्ती को पलकों पर सजायगें ।
जब तक ज़िन्दगी है साथ निभायेगें।
देने को तो कुछ नही हमारे पास।
पर तेरी खुशी माँगने खुदा के
पास जरुर जायँगे।
तेरा रिश्ता इस तरह निभायेगें।
तुम रोज़ खफा होना हम रोज़ मनाएंगे ।
पर मनाने से मान जाना।
वरना ये भीगी पलखे लेके हम कहा जायँगे।
वख्त के लमहे परिंदे बन के उड़ जायँगे।
पर यादों के निशान छोड़ जायँगे।
दोस्त बन कर हम दोस्ती निभायेगें।
पर आपके जैसा दोस्त कहा से पाएंगे।
दोस्ती तो झोंका है हवा का।
दोस्ती तो एक नाम है वफ़ा का।
ओरो के लिए कुछ भी हो चाहे।
मेरे लिए दोस्ती एक हसीन तोफा है खुदा का।
खुश्बू में भी एहसास होता है।
प्यार का रिश्ता ख़ास होता है।
हर बात जुबां से कहना मुम्किन नही।
इस लिए दोस्ती का दूसरा नाम
विशवास होता है।
उगता हुआ सूरत रोशनी दे आपको।
खिला हुआ फ़ूल खुश्बू दे आपको।
हम तो खुशी देने के काबिल नहीं।
देने वाला हज़ार खुशियां दे आपको।
आज दिल पूछ बैठा अपनी ही तस्वीर से।
तुने क्या पाया है तकदीर से।
तेरी तस्वीर दिल मे बसा कर।
मेने ये प्यारा सा दोस्त पाया है,
दुनियां की भीड़ से।
आँखों मे इंतेज़ार की लकीर छोड़ जाएंगे।
याद रखना ढूंढ़ते रहोगे हमे।
इस दुनिया मे दोस्ती से
बढ़कर कोई चीज़ नहीं है।
कहा जाता है कि एक सच्चा दोस्त
बहुत नसीब वाले लोगो को ही मिलता है।
एक सच्चा दोस्त वही होता है|
जो कि ज़िन्दगीं के हर मोड़
पर आपका साथ दे।
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,
खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ।
दोस्ती से कीमती कोइ जागीर नहीं होती,
दोस्ती से खुबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती,
दोस्ती यूँ तो कच्चा धागा है मगर,
इस धागे से मजबूत कोई जंजीर नहीं होती।
फर्क तो अपनी सोच मे है जनाब,
वर्ना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती।
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,
कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का,
जिस ने मुझेआप जैसे दोस्त से मिला दिया।
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।
गुलाब की महक को चुराया नहीं जाता,
सूरज की रोशनी को छुपाया नहीं जाता,
दूरियां चाहे कितनी भी हो दोस्तों में,
लेकिन चाहकर भी दोस्तों को भुलाया नहीं जाता ।
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
इसीलिए आप जैसा दोस्त हमारे पास है।इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,
दोस्ती कभी बड़ी नही होती,
बल्कि दोस्ती निभाने वाले हमेशा बड़े होते है।
तेरी दोस्ती मे जिंदगी में तूफान मचायेंगे,
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजाएंगें,
अगर तेरी दोस्ती जिंदगी भर साथ दे,
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड आएंगे।
सच्ची दोस्ती बेजुबान होती है,
ये तो आंखो से बयां होती है,
दोस्ती में दर्द मिले तो क्या,
दर्द में ही दोस्ती की पहचान होती है।
लोग दौलत देखते है,
हम इज्जत देखते है।
लोग मंजिल देखते है,
हम सफर देखते है।
लोग दोस्ती बनाते है,
और हम उसे निभाते है।
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही,
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही,
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं,
पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं।
आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए,
दिल है बे-घर उसे एक घर चहिए,
बस यूही साथ चलते रहो ‘ऐ दोस्त’ये दोस्ती हमे उम्र भर चाहिए।
क्यों मुश्किलों के साथ देते है दोस्त,
क्यों गम को बांट लेते है दोस्त,
ना रिश्ता खून का ना रिवाज से बंधा,
फिर भी ज़िंदगी भर साथ निभा देते है दोस्त।
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे है,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे है,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हम से भी अच्छे है।
मेरी दोस्ती के सारे एहसास लेलो,
दिल से प्यार के सारे जज़्बात लेलो।
नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा,
चाहे इस दोस्ती के इम्तिहान हजार लेलो।
दोस्ती का तोफ़ा हर किसी को नहीं मिलताये वो फूल है जो हर बाघ में नहीं खिलताइस फूल को कभी टूटने मत देना क्यू केटूटा हुवा फूल किसी के काम नहीं आता।
हर दोस्त से बात करना फितरत है हमारी,
हर दोस्त खुश रहे हसरत है हमारी,
कोई हमें याद करे या ना करे,
लेकिन सबको याद करना आदत है हमारी।
खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना;लहू बनके मेरी नस-नस में बहना;दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना;इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना।
लोग रूप देखते है ,
हम दिल देखते है ,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है।
कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,
कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,
होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी।
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता।
दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर,
बाते रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है,
कभी मुस्कान तो कभी,
आँखों का पानी बनकर।
ज़िन्दगी गुज़र जाए पर दोस्ती कम ना हों।
याद हमें रखना चाहें पास हम ना हों।
कयामत तक चकता रहे ये प्यारा सा सफर।दुआ करे कि कभी ये रिश्ता खतम ना हो।
तारों में अकेले चांद जगमगाता है।
मुश्किलों में अकेले इंसान डगमगाता है।
काटों से मत घबराना मेरे दोस्त।
क्योंकि काटों में भी गुलाब मुस्कुराता है।
कभी रात में तारे गिन के देखना।
जितने तुम गिन पाए उतना तुम हमको याद करते हो।
ओर जितने तारे बच जाए उतना हम तुमको याद करते है।
हर नमी में तेरी कमी तो रहेगी।आँखे कुछ नम तो रहेगी।
ज़िन्दगी को हम कितना भी सवांरे गेहमेंशा आप जैसे दोस्त की कमी रहेगी ।
आकाश के तारों में खो गया है एक तारा।लगता है प्यार उन तारों में एक सितारा।
जो दोस्त इस समय पढ़ रहा है messenge हमारा।
दोस्त का प्यार दुआ से कम नही होता।
दोस्त दूर हो फिर भी कोई गम नही होता।
प्यार में अक्सर कम हो जाती है दोस्ती ।
पर दोस्ती में प्यार कभी कम नही होता।
हमनें कहा ऐ बारिश ज़रा थम के बरस।
जब मेरा दोस्त आ जाये तो जम के बरस।
पहले ना बरस की वो आ ना सके।
उसके आने के बाद इतना बरस की वो जा ना सके।
एक प्यारी सी सुबह बोली उठ के देख क्या नज़ारा है।
मैने कहा रुक पहले messenge भेजनें दे उसको जो इस सुबह से भी प्यारा है।
जिसे दिल की कलम ओर मोहब्बत की इंक कहते है।
जिसे लमहों की किताब ओर यादों का कवर कहते है।
यही वो सब्जेक्ट है जिसे friendship कहते है।
अगर आपकी पलखो पे ख़्वाब रख जाएं कोई ।अगर आपकी सांसो पे नाम लिख जाएं कोई ।इस लिए ये वादा करो भूलोगे नही हमे ।
अगर हमसे भी प्यारा दोस्त मिल जाएं कोई ।
काश दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए।की हम जैसे याद करे उसको खबर हो जाए।
रब से यही दुआ है हमारी ।
की जिसे आप चाहे वो आपका हमसफ़र हो जाए।
ज़िन्दगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी।
पास रहो या दूर रहो यादे रहेगी।
अपनी ज़िंदगी मे हमेशा हँसते रहना।
क्योंकि तेरी हँसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी।
कोई कहता है दोस्ती नाश बन जाती है ।
कोई कहता है दोस्ती सज़ा बन जाती है।
पर हम कहते है आपसे ।
दोस्ती अगर सच्चे दिल से करो।
तो दोस्ती ही जीने की वजह बन जाती है।
ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमत का।
हमने खुद की खुशनसीब पाया।
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की।
खुदा खुद दोस्त बन के चला आया।
दिल से निकली बात दिल को छू जाती है।
ये अक्सर अनोखी बात रह जाती है।
कुछ लोग दोस्ती के मायने बदल देते है।
पर किसी की दोस्ती से दुनिया बदल जाती है।
ये दिन यू ही गुज़र जायँगे।
हम दोस्त एक दिन बिछड़ जायँगे।
आप नाराज़ ना होना मेरी शरारत से।
एक दिन ये पल याद आयगे।
आँखों से आँसू क्यों छलक जाते है।
तन्हाइयों में गम क्यों याद आते है।
आँसू पोछ कर कोई ये बता दे हमसे।
दूर रहने वाले अक्सर क्यों याद आते है।
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो।
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो।
जब भी आप अपनी पल्खें खोलो।
उन पलखो में खुशियों की झलक हो।
ज़िन्दगी आपकी फूलों की तरह मुस्कुराए।गम की हवा आपको छू भी ना पाय।यूँ तो लाख आय मौसम पतझड़ के।
आपकी खुशी का एक फूल भी ना मुरझाये।
रात में जब आपकी याद आती है।
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है।
खोजती है आँखे उन चेहरो को।
जिनकी याद में सुबह हो जाती है।
रातें गुमनाम होती है।
दिन किसी के नाम होता है।
हम ज़िन्दगी कुछ इस तरह से जीते है।
की हर लमहा सिर्फ दोस्त के नाम होता है।
दोस्ती एक रिश्ता है जो निभाए वो फरिश्ता है।दोस्ती सच्ची प्रीत है जुदाई जिसकी रीत है।
जुदा होके भी ना भूले यही दोस्ती की जीत है।
दोस्त के लिए दोस्ती की सौगात होगी।
नये लोग होंगे नई बात होगी।
हम हर हाल में मुस्कुराते रहेगे।
अपनी दोस्ती अगर यूंही साथ होगी।
मुरझाए फूल को खुश्बू देना कोई आपसे सीखे।
रूठे हुए को मनाना कोई आपसे सीखे।
दोस्त बनाना तो हर कोई जानता है।
दोस्ती निभाना कोई आपसे सीखे।
तेरी दोस्ती को पलकों पर सजायगें ।
जब तक ज़िन्दगी है साथ निभायेगें।
देने को तो कुछ नही हमारे पास।
पर तेरी खुशी माँगने खुदा के पास जरुर जायँगे।
तेरा रिश्ता इस तरह निभायेगें।
तुम रोज़ खफा होना हम रोज़ मनाएंगे ।
पर मनाने से मान जाना।
वरना ये भीगी पलखे लेके हम कहा जायँगे।
वख्त के लमहे परिंदे बन के उड़ जायँगे।
पर यादों के निशान छोड़ जायँगे।
दोस्त बन कर हम दोस्ती निभायेगें।
पर आपके जैसा दोस्त कहा से पाएंगे।
दोस्ती तो झोंका है हवा का।
दोस्ती तो एक नाम है वफ़ा का।
ओरो के लिए कुछ भी हो चाहे।
मेरे लिए दोस्ती एक हसीन तोफा है खुदा का।
खुश्बू में भी एहसास होता है।
प्यार का रिश्ता ख़ास होता है।
हर बात जुबां से कहना मुम्किन नही।
इस लिए दोस्ती का दूसरा नाम विशवास होता है।
उगता हुआ सूरत रोशनी दे आपको।
खिला हुआ फ़ूल खुश्बू दे आपको।
हम तो खुशी देने के काबिल नहीं।
देने वाला हज़ार खुशियां दे आपको।
आज दिल पूछ बैठा अपनी ही तस्वीर से।
तुने क्या पाया है तकदीर से।
तेरी तस्वीर दिल मे बसा कर।
मेने ये प्यारा सा दोस्त पाया है दुनियां की भीड़ से।
आँखों मे इंतेज़ार की लकीर छोड़ जाएंगे।
याद रखना ढूंढ़ते रहोगे हमे।
इस दुनिया मे दोस्ती से बढ़कर कोई चीज़ नहीं है।।
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,
खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ।
दोस्ती से कीमती कोइ जागीर नहीं होती,
दोस्ती से खुबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती,
दोस्ती यूँ तो कच्चा धागा है मगर,
इस धागे से मजबूत कोई जंजीर नहीं होती।
फर्क तो अपनी सोच मे है जनाब,
वर्ना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती।
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,
कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का,
जिस ने मुझेआप जैसे दोस्त से मिला दिया।
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।
गुलाब की महक को चुराया नहीं जाता,
सूरज की रोशनी को छुपाया नहीं जाता,
दूरियां चाहे कितनी भी हो दोस्तों में,
लेकिन चाहकर भी दोस्तों को भुलाया नहीं जाता ।
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
इसीलिए आप जैसा दोस्त हमारे पास है।
इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,
दोस्ती कभी बड़ी नही होती,
बल्कि दोस्ती निभाने वाले हमेशा बड़े होते है।
तेरी दोस्ती मे जिंदगी में तूफान मचायेंगे,
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजाएंगें,
अगर तेरी दोस्ती जिंदगी भर साथ दे,
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड आएंगे।
सच्ची दोस्ती बेजुबान होती है,
ये तो आंखो से बयां होती है,
दोस्ती में दर्द मिले तो क्या,
दर्द में ही दोस्ती की पहचान होती है।
लोग दौलत देखते है,हम इज्जत देखते है।
लोग मंजिल देखते है,हम सफर देखते है।
लोग दोस्ती बनाते है,और हम उसे निभाते है।
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही,
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही,
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं,
पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं।
आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए,
दिल है बे-घर उसे एक घर चहिए,
बस यूही साथ चलते रहो ‘ऐ दोस्त’ये दोस्ती हमे उम्र भर चाहिए।
क्यों मुश्किलों के साथ देते है दोस्त,
क्यों गम को बांट लेते है दोस्त,
ना रिश्ता खून का ना रिवाज से बंधा,
फिर भी ज़िंदगी भर साथ निभा देते है दोस्त।
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे है,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे है,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हम से भी अच्छे है।
मेरी दोस्ती के सारे एहसास लेलो,
दिल से प्यार के सारे जज़्बात लेलो।
नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा,
चाहे इस दोस्ती के इम्तिहान हजार लेलो।
दोस्ती का तोफ़ा हर किसी को नहीं मिलताये वो फूल है जो हर बाघ में नहीं खिलताइस फूल को कभी टूटने मत देना क्यू के टूटा हुवा फूल किसी के काम नहीं आता।
हर दोस्त से बात करना फितरत है हमारी,
हर दोस्त खुश रहे हसरत है हमारी,
कोई हमें याद करे या ना करे,
लेकिन सबको याद करना आदत है हमारी।
दोस्ती चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी जाए हम तो दिल से मत लगाना,
क्योंकि दोस्ती थोड़ी नादान होती है।
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़ा ख़ास है तू मेरी जिंदगी में।
हर दोस्ती दिल के करीब नही होती,
गमो से ज़िंदगी दूर नही होती,
ऐ मेरे दोस्त दोस्ती संजो के रखना,
हर किसी को दोस्ती नसीब नही होती।
रिश्तो से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे जिंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी।
मांगी खुशियां तो जिंदगी दे दी,
अंधेरों ने भी हमें रोशनी दे दी,
रब से पूछा मेरे लिए क्या हसीन तोहफा है,
जवाब में उसने आपकी दोस्ती दे दी ।
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो नहीं जो मुस्कान देती है,
सच्ची दोस्ती तो वो हैजो पानी में गिरा आंसू भी पहचान ले ती है।
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करे आप अपने दोस्तों को,
उन नमो में बस एक नाम हमारा हो।
गीत की जरूरत महफ़िल में होती है,
प्यार की जरूरत हर दिल में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी,
क्योंकि दोस्त की जरूरत हर पल में होती है।
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है।
आपकी दोस्ती हमारी सुरूर का,
साज है आप जैसे दोस्त पे हमें,
नाज है चाहे कुछ भी हो जाए दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है…।
आसमान हमसे नाराज है तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है,
मुझसे जलते हैं यह सब क्योंकि चांद से बेहतर दोस्त जो हमारे पास है।
कुछ रिश्ते खून के होते हैं,
कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं,
जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं,
शायद वही “दोस्त” कहलाते हैं।
दोस्ती तो जिंदगी का एक खूबसूरत लम्हा है,
जिसका अंदाज सब रिश्ते से अलबेला है,
जिसे मिल जाए वह तन्हाई मे भी खुशी है,
और जिसे ना मिले तो वो भीड मे भी अकेला है।
दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
यह कोई पल भर की पहचान नहीं है,
दोस्ती वाला है उम्र भर साथ निभाने का।
दूरियों से कोई फर्क नहीं पड़ता,
बात तो दिलों की नज़दीकियों से होती है,
दोस्ती तो कुछ आप जैसों से है,
वरना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है।
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग़ों की रोशनी से ढूंढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता।
इस दोस्त की हर खता को माफ कर देना,
हर गीले हर शिकवे को दिल से साफ कर देना,
अकेले ना सहना कोई भी तकलीफ,
दुख हो या सुख Half-Half कर लेना।
FRIENDS जिंदगी में कुछ दोस्त Close बन गए,
कोई दिल में तो कोई आंखों में बस गए,
कुछ दोस्त आहिस्ता से बिछड़ते चले गए,
पर जो दिल से ना गए वो आप बन गए।
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।
देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम,
तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की।
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले।
हम अपने आप पर गुरूर नहीं करते,
किसी को प्यार करने पर मजबूर नहीं करते,
जिसे एक बार दिल से दोस्त बना लें,
उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते।
शुक्रिया ऐ दोस्त मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए,
हर लम्हे को इतना खूबसूरत बनाने के लिए,
तू है तो हर ख़ुशी पर मेरा नाम लिख गया है,
शुक्रिया मुझे इतना खुशनसीब बनाने के लिए।
एक ताबीज़ तेरी मेरी दोस्ती को भी चाहिए…
थोड़ी सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती है।जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते,
यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते,
खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,
अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते।
गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे,
खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया।
ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती,
हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती,
ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती,
उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती।
प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो।
अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा।
ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त,
क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त,
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी,
फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त।