Best Two-Line Romantic Shayari in Hindi


Kanchan Narkhede

Best Two-Line Romantic Shayari in Hindi

नमस्कार दोस्तों! खुश अम्दीद आप सभी को, जहां अल्फाज़ दिल से निकलते हैं और सीधे रूह तक उतर जाते हैं। यहां की शायरी, वह कला है जिसमें पूरी कायनात सिमट आती है, दो मिसरों में ही सारी दास्तां कह जाती है।

मेरा मानना है कि जब सच्चाई और गहराई शब्दों के सांचे में ढलती हैं, तो वो दो लाइन की शायरी बन जाती हैं, जिसे पढ़कर दिल और भी करीब आ जाते हैं। आज मैं आपके साथ वो जज्बात साझा करने आई हूँ, जो छोटे-छोटे लफ्ज़ों में बहुत कुछ कह देते हैं।

यहाँ हर शायरी, उस मौन संवेदना को आवाज़ देती है, जिसे बयां करना अक्सर मुश्किल होता है। चाहे वह इश्क की शिद्दत हो या जिंदगी के उतार-चढ़ाव, मेरी शायरियां आपके हर मूड का साथ देंगी।

तो आइये, हमराह बनिए इन अनकहे सफरों के और महसूस करिए हर जज़्बे को, बस दो लाइनों में। ये सफर हमारा भी है और आपका भी। दिल से दिल तक, आइए शुरू करते हैं ये शायराना सफर।

Two Line Shayari in Hindi

छोटे शेरों में बड़ी बातें

two line shayari in hindi 1

कहते हैं रिश्ते नशा बन जाते हैं,
कोई कहते हैं रिश्ते सजा बन जाते हैं,
पर रिश्ते निभाओ सच्चे दिल से तो वे रिश्ते ही जीने की वजह बन जाते हैं।

two line shayari in hindi 2

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है।

two line shayari in hindi 3

अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को जब खुदा ने
हमारे लिए बनाया है तुझे।

two line shayari in hindi 4

कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं,
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीक़त तो ये है,
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं।

two line shayari in hindi 5

ये लकीरें,
ये नसीब,
ये किस्मत ,
सब फ़रेब के आईनें हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही
मुकम्मल ज़िंदगी के मायने हैं...।

two line shayari in hindi 6

अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को जब खुदा ने
हमारे लिए बनाया है तुझे।

two line shayari in hindi 7

हम वो नही जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे ,
हम वो नही जो तुजसे नाता तोड़ देंगे ,
हम वो हे जो तुम्हारी साँसे रुके तो ,
अपनी साँसे छोड़ देंगे...।।

two line shayari in hindi 8

ये वादा है तुमसे वो दिन भी मैं लाऊँगा,
जब तुम ख़ुद कहोगी,
मुझे दुनिया की परवाह नहीं,
मैं बस तुम्हारी होना चाहती हूँ,
मैं बस तुम्हारी हूँ...।

two line shayari in hindi 9

ना चाँद की चाहत ना तारों की फ़रमाईश हर जन्म तू मिले बस यही मेरी ख्वाईश।

two line shayari in hindi 10

पता है तुम्हारी और हमारी मुस्कान में
फ़र्क क्या है?
तुम खुश हो कर मुस्कुराते हो,
हम तुम्हे खुश देख के मुस्कुराते हैं।

two line shayari in hindi 11

एक पल की ये बात नहीं,
दो पल का ये साथ नहीं,
कहने को तो जिन्दगी जन्नत से प्यारी है,
पर वो साथ ही क्या जिसमे तेरा हाथ नहीं।

two line shayari in hindi 12

गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना,
कभी रूठ जाऊ तो मना लेना,
कल का क्या पता हम हो नहो,
इसलिए जब भी मिलू,
प्यार से मेरा हाथ थाम लेना,।

two line shayari in hindi 13

सुन पगली मेरी यही ख़्वाहिश है,
हर पल हम साथ हो,
मेरे हाथो में तेरा हाथ हो,
जहाँ भी देखें एक साथ देखें,
तुम मेरी नज़र से देखो और मैं तुम्हारी नज़र से।

two line shayari in hindi 14

तेरे सीने से लग कर तेरी आरज़ू बन जाऊँ,
तेरी सांसों से मिलकर तेरी खुशबू बन जाऊँ,
फासले न रहें कोई हम दोनों के दरम्यान,
मैं,मैं न रहूँ,
बस तू ही तू बन जाऊँ।

two line shayari in hindi 15

किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो,
कि वो तुम्हे मिले या ना मिले,
मगर उसे जब भी प्यार मिले,
तो तुम याद आओ।

two line shayari in hindi 16

मेरी यादो मे तुम हो,या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो,या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे,बार बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो,या मेरी जान ही तुम हो...।

two line shayari in hindi 17

रिश्ता वो नहीं होता जो दुनिया को
दिखाया जाता है,
रिश्ता वह होता है,
जिसे दिल से निभाया जाता है,
अपना कहने से कोई अपना नहीं होता,
अपना वो होता है जिसे दिल से अपनाया जाता है।

two line shayari in hindi 18

शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी,
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे।

two line shayari in hindi 19

ज़िंदगी में बार-बार सहारा नही मिलता,
बार-बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता।

two line shayari in hindi 20

लिख दूं…,
तो लफ्ज़ तुम हो सोच लूं…,
तो ख़याल तुम हो मांग लूं…,
तो मन्नत तुम हो चाह लूं…,
तो मुहब्बत भी तुम हो,
सब कुछ तुम ही हो।

two line shayari in hindi 21

हमारी हर ख़ुशी का एहसास तुम्हारा हो
तुम्हारे हर ग़म का दर्द हमारा हो
मर भी जाए तो हमें कोई ग़म नही
बस आख़िरी वक़्त साथ तुम्हारा हो।

two line shayari in hindi 22

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
साँसो में छुपी ये हयात तेरी है,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिना,
धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है।

two line shayari in hindi 23

प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई
दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई
दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई
दिल तो उनका धड़का पर आवाज़
इस दिल की आई।

two line shayari in hindi 24

मुझे नही खबर कि तुम्हारी जिन्दगी में वो कौन सा पल है…,??? जो सिर्फ मेरे लिए हो,
पर मेरी जिन्दगी का हर इक पल,
सिर्फ तुम्हारे लिए है।

two line shayari in hindi 25

तुम मेरी बाहों का हार बनो,
मेरे आँखो की चमक बनो,
तुम इस दिल की धड़कन बनो,
मेरे साँसों की महक बनो,
बस हर पल यूही इस दिल की चाहत बनो,
Love You Sweet Heart।

two line shayari in hindi 26

बस यही एक जिझक है हाले दिल सुनाने में के तेरा भी ज़िक्र आयेगा इस फसाने में।

two line shayari in hindi 27

मुझे तू चाहिए तेरा साथ चाहिए जिसे
थम्भ कर मै पूरी ज़िंदगी बिता दू…
वो वाला हाथ चाहिए।

two line shayari in hindi 28

एक दिल ,
एक जिस्म एक मैं,
एक तू यही ख्वाब है मेरा।

two line shayari in hindi 29

तेरे इश्क़ में में इस तरह नीलाम हो जाऊ…,
आख़री हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ।

two line shayari in hindi 30

दुल्हन बन के मेरी जब वो मेरी बाँहों में आयी थी सेज सजी थी फूलों की पर उस ने महकाई थी।

two line shayari in hindi 31

घूँघट में इक चाँद था और सिर्फ तन्हाई थी आवाज़ दिल के धड़कने की भी
फिर ज़ोर से आयी थी।

two line shayari in hindi 32

एक लाइन में क्या तेरी तारीफ़ लिखू ,
पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाये।

two line shayari in hindi 33

प्यार से जो मैंने घूँघट चाँद पर से हटाया था
प्यार का रंग भी उतरकर उसके चेहरे पर आया था।

two line shayari in hindi 34

तुझे क्या कहूं तू है मरहबा,
तेरा हुस्न जैसे है मयकदा
मेरी मयकशी का सुरूर है,
तेरी हर ,नजर तेरी, हर अदा।

two line shayari in hindi 35

यू तारीफ ना किया करो मेरी शायरी की
दिल टूट जाता है मेरा जब तुम
मेरे दर्द पर वाह-वाह करते हो।

two line shayari in hindi 36

क्या बतलाये अब हम वह रात
किस कदर निराली थी
हमारे सुहाग की वो रात ,
जो इतनी शोख मतवाली थी।

two line shayari in hindi 37

खुशबु आ रही है कहीं से ताज़े गुलाब की,
शायद खिड़की खुली रेह गई होगी
उनके मकान की।

two line shayari in hindi 38

मिल जाएँगे हमारी भी तारीफ़” करने वाले,
कोई हमारी मौत की “अफ़वाह” तो फैलाओ यारों।

two line shayari in hindi 39

ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूं
मौत भी हो जाती है और
क़ातिल भी पकड़ा नही जाता।

two line shayari in hindi 40

तुझको देखा तो फिर किसी को नहीं देखा,
चाँद कहता रहा मैं चाँद हूँ,
मैं चाँद हूँ...।

two line shayari in hindi 41

कैसी थी वो रात कुछ कह सकता नहीं मैं
चाहूँ कहना तो बयां कर सकता नहीं मैं।

two line shayari in hindi 42

हुस्न को बे-हिज़ाब होना था
शौक़ को कामयाब होना था।

two line shayari in hindi 43

सभी तारीफ करते हैं,
मेरी शायरी की लेकिन कभी कोई सुनता नहीं,
मेरे अल्फाज़ो की सिसकियाँ।

two line shayari in hindi 44

तेरी अदाएं,
तेरे ये नाज़नीन से अन्दाज़,
अपनी अदा आप रखते हैं।

two line shayari in hindi 45

सोचता हु हर कागज पे तेरी तारीफ करु,
फिर खयाल आया कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए।

two line shayari in hindi 46

लिखी कुछ शायरी ऐसी तेरे नामसे…,
कि जिसने तुम्हे देखा भीनही,
उसने भी तेरी तारीफ कर दी।

two line shayari in hindi 47

उनकी तारीफ़ क्या पूछते हो
उम्र सारी गुनाहों में गुजरी
अब शरीफ बन रहे है वो
ऐसे जैसे गंगा नहाये हुए है।

two line shayari in hindi 48

तारीफ़ अपने आप की,
करना फ़िज़ूल है,
ख़ुशबू तो ख़ुद ही बता देती है,
कौन सा फ़ूल है।

two line shayari in hindi 49

तेरे जलवों पे मर मिट गए
आखिर ज़र्रे को आफताब होना था।

two line shayari in hindi 50

लोग भले ही मेरी शायरी की तारीफ न करे
खुशी दुगनी होती है जब उसे
कॉपी पेस्ट में देखता हूं।

two line shayari in hindi 51

क्या लिखूँ तेरी सूरत – ए – तारीफ मेँ ,
मेरे हमदम अल्फाज खत्म हो गये हैँ,
तेरी अदाएँ देख-देख के।

two line shayari in hindi 52

तेरे इख़्तियार में है फिजा,
तू खिज़ां का जिश्म सवार दे मुझे रूह से तू नवाज दे,
मुझे जिंदगी से न कर जुदा।

two line shayari in hindi 53

तेरी तारीफ मेरी शायरी में जब हो जाएगी
चाँद की भी कदर कम हो जाएगी।

two line shayari in hindi 54

रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो,
आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं।

two line shayari in hindi 55

चुपके से दिल किसी का चुराने में है मज़ा,
आँखों से दिल का हाल सुनाने में है मज़ा,
जितना मज़ा नहीं है नुमाइश में इश्क़ की,
उससे ज़्यादा इश्क़ छुपाने में है मज़ा।

two line shayari in hindi 56

उदास नहीं होना,
क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ।

two line shayari in hindi 57

जो नजरो का हुआ मिलना लब तेरे भी मुस्कुराये थे,
ईश्क के हर जूर्म में मेरे तेरी मोहोब्बत के साये थे,
मेरी हर रात में सजनी तेरी सेजो के साये थे,
रात को ख्वाब में मेरे ख्वाब तेरे मिलने आये थे।

two line shayari in hindi 58

तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चले कि इंतज़ार क्या होता है,
यूँ ही मिल जाये अगर कोई बिना तड़पे,
तो कैसे पता चले के,
प्यार क्या होता है।

two line shayari in hindi 59

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।

two line shayari in hindi 60

हम वो नही जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे ,
हम वो नही जो तुजसे नाता तोड़ देंगे ,
हम वो हे जो तुम्हारी साँसे रुके तो ,
अपनी साँसे छोड़ देंगे ...।।

two line shayari in hindi 61

गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना,
कभी रूठ जाऊ तो मना लेना,
कल का क्या पता हम हो नहो,
इसलिए जब भी मिलू,
प्यार से मेरा हाथ थाम लेना।

two line shayari in hindi 62

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया न करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख़्वाबों में आ कर यु तड़पाया न करो।

two line shayari in hindi 63

उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी,
उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी,
एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो।

two line shayari in hindi 64

इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं,
गम-ऐ-जुदाई से सब डरते हैं
हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत,
हम तो बस आपकी एक
मुस्कुराहट पाने के लिए तरसते हैं।

two line shayari in hindi 65

मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये,
जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही।

two line shayari in hindi 66

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।

two line shayari in hindi 67

जब खामोश आँखो से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं
पता नही कब दिन और कब रात होती है।

two line shayari in hindi 68

हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी,
तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की।

two line shayari in hindi 69

कब आपकी आँखों में हमें मिलेगी पनाह,
चाहे इसे समझो दिल्लगी या समझो गुनाह,
अब भले ही हमें कोई दीवाना करार दे,
हम तो हो गए हैं आपके प्यार में फ़ना।

two line shayari in hindi 70

अपने दिल की जमाने को बता देते हैं,
हर एक राज से परदे को उठा देते हैं,
आप हमें चाहें न चाहें गिला नहीं इसका,
जिसे चाह लें हम उसपे जान लुटा देते हैं।

two line shayari in hindi 71

तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे,
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे,
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे,
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे।

two line shayari in hindi 72

कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा,
खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा,
इश्क़ की आग में उसको इतना जला देंगे,
कि इज़हार वो मुझसे सर-ए-बाजार करेगा।

two line shayari in hindi 73

मेरे आँखों के ख्वाब,
दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मैं हूँ ,
मेरी पहचान हो तुम,
मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम।

two line shayari in hindi 74

खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे,
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश कीजिये,
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।

two line shayari in hindi 75

उनका हाल भी कुछ आप जैसा ही होगा,
आपका हाले दिल उन्हें भी महसूस होगा,
बेकरारी की आग में जो जल रहे हैं आप,
आपसे ज्यादा उन्हें इस जलन का एहसास होगा।

two line shayari in hindi 76

छलकते होठो से छू के,
होठो को उन्होंने प्याला बना डाला,
पास आई कुछ वो ऐसे,
जिन्दगी को उन्होंने मधुशाला बना डाला।

two line shayari in hindi 77

आ जाओ किसी रोज तुम्हारी रूह मे उतर जाऊँ,
साथ रहूँ मैं तुम्हारे ना किसी और को नज़र आऊँ,
चाहकर भी मुझे छू ना सके कोई इस तरह,
तुम कहो तो यूँ तुम्हारी बाहों में बिखर जाऊँ।

two line shayari in hindi 78

तड़प रहीं हैं मेरी साँसें तुझे महसूस करने को,
खुशबू की तरह बिखर जाओ तो कुछ बात बने।

two line shayari in hindi 79

मुड़े मुड़े से है किताब ए इश्क़ के पन्नेये कौन है जो हमे हमारे बाद पढता है।

two line shayari in hindi 80

जो आपके एहसासों को ना समझे उनके लिए अल्फाजों के मोती बिखेरना व्यर्थ है।

two line shayari in hindi 81

जो सबको कांटे की तरह चूभती है बातें मेरी मतलब कुछ तो बात है बातों में मेरी।

two line shayari in hindi 82

wo parinda jise apni parwaz se fursat na thi faraz aj tanha hua to meri hi deewar par aa betha.

two line shayari in hindi 83

खिडकियों को खुला छोड़ कर वो आंखों में काजल लगाती है
इसी तरह से हर रोज वो मेरे दिल को
खूब जलाती है।

two line shayari in hindi 84

कब तक तुम्हारी जुदाई के
सद मे उठाऊ मैं ऐसा सुलूक करो तुम की
ये दुनिया छोड़ जाऊ मैं।

two line shayari in hindi 85

काश के जो जैसा है वैसा ही दिखाई दे
तो साथ रहकर कोई यूँ ना तन्हाई दे।

two line shayari in hindi 86

बहुत बेचैन हो रहा हु मैं अब
तुझे भुलाने में गैरों से पता चला
कोई कसर न कि तुमने मुझे रुलाने में।

two line shayari in hindi 87

फ़रिश्ते ही होंगे जिनका इश्क मुकम्मल होता है हमने तो यहाँ इंसानों को बस बर्बाद होते देखा है।

two line shayari in hindi 88

आपके ज़िक्र के बिना कैसे अपनी पूरी कहानी लिखूँ बताइये
आपको वफ़ा लिखूँ या अपनी जिन्दगानी लिखू।

two line shayari in hindi 89

हुश्न और इश्क में क्या गजब की यारी
एक परिंदा है तो दूसरा शिकारी।

two line shayari in hindi 90

क्या हो जायेगा तेरे रोने या न रोने से
ऐ दिलजब उसे कोई फर्क ही नही पड़ता
तेरे होने या न होने से।

two line shayari in hindi 91

न देख कर ये चेहरा अब दिल खोलते हैं
कभी कभी कुछ शीशे भी झूठ बोलते हैं।

two line shayari in hindi 92

हँस हँस के जवाँ दिल के हम
क्यूँ न चुनें टुकड़े
हर शख़्स की क़िस्मत में
इनाम नहीं होता।

two line shayari in hindi 93

इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गई
फ़िर से आज जीने की वज़ह मिल गई।

two line shayari in hindi 94

लोग कह्ते है की बीना महेनत
कुछ पा नहि सकते
ना जाने ये गम पाने के लिये
कौन सी महेनत करली हमने।

two line shayari in hindi 95

बस इतना सा एहसान तू मुझ पे किया कर मेरी आँखों में देखकर मेरा दर्द पहेचान लिया कर।

two line shayari in hindi 96

कौन कहता है ,
मुर्दे जिया नही करते
मैंने आशिकों की बस्ती में
लाशों को चलते देखा है।

two line shayari in hindi 97

तेरी बात ख़ामोशी से मान लेना
यह भी अन्दाज़ है मेरी नाराज़गी का।

two line shayari in hindi 98

कितनी शिद्दत से मैंने चाहा था उसको,
कोई अपना दुश्मन भी होता तो,
निभाता उम्र भर।

two line shayari in hindi 99

दर्द लेकर उफ़ भी ना करे ये दस्तूर है
चल ए ईश्क़ हमे तेरी ये शर्त भी मंजूर है।

two line shayari in hindi 100

तेरे इंतज़ार में मेरा बिख़रना इश्क है,
और तेरी मुलाक़ात पे निख़रना इश्क है।

two line shayari in hindi 101

जिस चीज़ पे तू हाथ रख दे
वो चीज़ तेरी हो
और जिस से तू प्यार करे
वो तक़दीर मेरी हो।

two line shayari in hindi 102

एक भी दिन ना निभा सकेंगे ,
वो मेरे किरदार,
वो लोग जो मुझे ,
मशवरे देते हज़ार।

two line shayari in hindi 103

किताब के सादे पन्ने सी ,
शख्सियत मेरी ,
नजरंदाज कर देते है,
अक्सर पढने वाले।

two line shayari in hindi 104

क्या अजीब सबूत माँगा है,
उसने मेरी मोहब्बत का ,
मुझे भूल जाओ तो मानू की ,
तुम्हे मुझसे मोहब्बत है।

two line shayari in hindi 105

अब तेरे ज़िक्र पे हम बात बदल देते हैं,
कितनी मोहब्बत थी तेरे नाम से पहले पहले।

two line shayari in hindi 106

काटकर गैरों की टाँगें ख़ुद लगा लेते हैं ,
लोग इस शहर में ,
इस कदर भी ,
कद बढ़ा लेते हैं लोग।

two line shayari in hindi 107

गज़ब की धूप है शहर में,
फिर भी पता नहीं ,
लोगों के दिल यहाँ पिघलते क्यों नहीं।

two line shayari in hindi 108

करवटें ,सिसकिया,
कशमकश और बेताबी ,
कुछ भी कहो मोहब्बत आग लगा देती है।

two line shayari in hindi 109

एक मैं हूं के समझा नहीं खुद को
आज तक और लोग हैं,
न जाने मुझे क्या-क्या समझ लेते हो।

two line shayari in hindi 110

तुम जो थाम लेते हो ना ,
मेरा यह हाथ ख्वाबो में,
कुछ इसलिए नींद के,
शौक़ीन हो गए है हम।

two line shayari in hindi 111

तुम समझ लेना बेवफा मुझको
मै तुम्हे मगरूर मान लूँगा,
ये वजह अच्छी होगी
एक दूसरे को भूल जाने के लिये।

two line shayari in hindi 112

नहीं है अब कोई जुस्तजू
इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी
आरज़ू बस तुम हो।

two line shayari in hindi 113

घायल कर के मुझे उसने पूछा,
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मेरा ,
मगर होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा।

two line shayari in hindi 114

नहीं है अब कोई जुस्तजू
इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी,
आरज़ू बस तुम हो।

two line shayari in hindi 115

खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।

two line shayari in hindi 116

हम तो तेरी आवाज़ से प्यार करते हैं,
तस्सवुर में तेरे तन्हाइयों से प्यार करते हैं,
जो मेरे नाम से तेरे नाम को जोड़े ज़माने वाले,
उन चर्चों से अब हम प्यार करते हैं।

two line shayari in hindi 117

मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी
तलब लेकर आते हैं,
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे
सजदे में बिखर जाते हैं।

two line shayari in hindi 118

क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद,
किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,
क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग,
मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद।

two line shayari in hindi 119

भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा,
यह क्या मुझे हुआ है,
क्या इसी एहसास को दुनिया ने
इश्क़ का नाम दिया है।

two line shayari in hindi 120

ऐसा क्या बोलूं कि तेरे दिल को छू जाए,
ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए,
तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी,
ऐसा क्या कर दूं कि ये मन्नत पूरी हो जाए।

two line shayari in hindi 121

आ के मेरी साँसों में बिखर जाओ तो अच्छा होगा,
बन के रूह मेरे जिस्म में उतर जाओ तो अच्छा होगा,
किसी रात तेरी गोद में सिर रख के सो जाऊं,
फिर उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा होगा।

two line shayari in hindi 122

गम में ख़ुशी की वजह बनी है मोहब्बत,
दर्द में यादों की वजह बनी है मोहब्बत,
जब कुछ भी ना रहा था अच्छा इस दुनिया में,
तब हमारे जीने की वजह बनी है यह मोहब्बत।

two line shayari in hindi 123

वो हसरतें दिल की अब जुबां पर आने लगी,
तुमने देखा और ये ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,
मोहाब्बत की इन्तहा थी या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में मुझे सूरत तेरी नज़र आने लगी।

two line shayari in hindi 124

लोग कहते हैं उसको खुदा की इबादत है,
ये मेरी समझ में तो एक जहालत है,
रात जाग के गुजरे,
दिल को चैन न आए,
जरा बताओ दोस्तों क्या यही मोहब्बत है।

two line shayari in hindi 125

मोहब्बत भी शराब के नशा जैसी है दोस्तों,
करें तो मर जाएँ और छोड़े तो किधर जाएँ।

two line shayari in hindi 126

कैसे कहें कुछ भी कहा नहीं जाता,
दर्द मिलता है पर सहा नहीं जाता,
हो गया है इश्क आपसे बे-इन्तिहाँकि अब तो बिन देखे आपको जिया नहीं जाता।

two line shayari in hindi 127

मैं तेरे प्यार में इतना ग़ुम होने लगा हूँ सनम,
जहाँ भी जाऊं बस तुम्हें ही सामने पाने लगा हूँ,
हालात यह हैं कि हर चेहरे में तू ही तू दिखता है,
ऐ मेरे खुदा अब तो मैं खुद को भी भुलने लगा हूँ।

two line shayari in hindi 128

मोहब्बत करनी आती है
नफरतो का कोई ठौर नही,
बस तू ही तू है इस दिल मे
दूसरा कोई और नही।

two line shayari in hindi 129

कब आ रहे हो मुलाकात के लिये ऐ सनम,
हमने चाँद रोका है एक रात के लिये।

two line shayari in hindi 130

गम में ख़ुशी की वजह बनी है मोहब्बत,
दर्द में यादों की वजह बनी है मोहब्बत,
जब कुछ भी ना रहा था अच्छा इस दुनिया में,
तब हमारे जीने की वजह बनी है यह मोहब्बत।

two line shayari in hindi 131

इश्क का होना भी लाजमी है शायरी के लिये,
कलम लिखती तो
दफ्तर का बाबू भी ग़ालिब होता।

two line shayari in hindi 132

मेरे दिल के किसी कोने में
अब कोई जगह नहीं,
कि तस्वीर-ए-यार हमने
हर तरफ लगा रखी है।

two line shayari in hindi 133

जो इंसान आपको खुश रख सकता है,
उससे ज्यादा Perfect
आपके लिए कोई नहीं हो सकता।

two line shayari in hindi 134

हमें कहां मालूम था कि इश्क होता क्या है।

two line shayari in hindi 135

बस एक ‘तुम’ मिले और
जिंदगी मोहब्बत बन गई।

two line shayari in hindi 136

खुद में हम कुछ इस कदर खो जाते हैं
बीती हुई यादों को लेकर रो जाते हैं
नींद तो आती नहीं यादों में पर
उनको ख्वाब में देखने के लिए सो जाते हैं|
सोचते हैं आपको और आप ही के हो जाते हैं।

two line shayari in hindi 137


कुछ इस अदा से आज वो पहलू-नशीं रहे।
जब तक हमारे पास रहे हम नहीं रहे।

two line shayari in hindi 138

हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक
दूर कर दो।
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना
मजबूर कर दो।

two line shayari in hindi 139

हमसे ना कट सकेगा अंधेरो का ये सफर अब शाम हो रही हे मेरा हाथ थाम लो।

two line shayari in hindi 140

छेड़ आती हैं कभी लब
तो कभी रूखसारों को
तुमने ज़ुल्फ़ों को बहुत सर पर चढा रखा है।

two line shayari in hindi 141

आ भी जाओ मेरी आँखों के रूबरू अब तुम,
कितना ख्वावों में तुझे और तलाशा जाए।

two line shayari in hindi 142

भरम रखो मोहब्बत कावफ़ा की
शान बन जाओ,
किसी पर जान देदो या किसी की
जान बन जाओ,
तुम्हारे नाम से मुझको पुकारें ये जहाँ वाले
मैं बन जाऊं अफसाना और
तुम उन्वान बन जाओ।

two line shayari in hindi 143

जी चाहे की दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।

two line shayari in hindi 144

मुझे ना सताओ इतना कि मैं रुठ जाऊं तुमसे,
मुझे अच्छा नहीं लगता
अपनी साँसों से जुदा होना।

two line shayari in hindi 145

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।

two line shayari in hindi 146

इज़हार-ए-तमन्ना ही तौहीन-ए-तमन्ना है,
तुम खुद ही समझ जाओ मैं नाम नहीं लूँगा।

two line shayari in hindi 147

ना समेट सकोगे क़यामत तक जिसे तुम,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतनी मोहब्बत करते हैं।

two line shayari in hindi 148

आप जब तक रहेंगे आंखों में नजारा बनकर,
रोज आएंगे मेरी दुनिया में उजाला बनकर।

two line shayari in hindi 149

तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो,
ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं।

two line shayari in hindi 150

हम भी मौजूद थे तकदीर के दरवाजे पे,
लोग दौलत पर गिरे और हमने तुझे माँग लिया ।

two line shayari in hindi 151

चेहरे पे मेरे जुल्फों को फैलाओ किसी दिन,
क्यूँ रोज गरजते हो बरस जाओ किसी दिन,
खुशबु की तरह गुजरो मेरी दिल की गली से,
फूलों की तरह मुझपे बिखर जाओ किसी दिन।

two line shayari in hindi 152

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।

two line shayari in hindi 153

चेहरे पर हंसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।

two line shayari in hindi 154

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।

two line shayari in hindi 155

आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है।

two line shayari in hindi 156

संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा,
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा,
प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊॅंगा।

two line shayari in hindi 157

बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह,
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं।

two line shayari in hindi 158

मैं तमाम दिन का थका हुआ,
तू तमाम शब का जगा हुआ,
ज़रा ठहर जा इसी मोड़ पर,
तेरे साथ शाम गुज़ार लूँ।

two line shayari in hindi 159

तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊँ,
तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुश्बू बन जाऊँ,
फासले ना रहें कोई तेरे मेरे दरमिआँ,
मैं…मैं ना रहूँ बस तू ही तू बन जाऊँ।

two line shayari in hindi 160

मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
इन आँखों को दीदार तुम्हारा मिल गया,
अब किसी और की तमन्ना क्यूँ मैं करूँ,
जब मुझे तुम्हारी बाहों का सहारा मिल गया।