Sad Love Quotes in Hindi for Heartache


Kanchan Narkhede

Sad Love Quotes in Hindi for Heartache

नमस्कार दोस्तों, smsseller.com पर आपका खूब खूब स्वागत है। कहते हैं न, कि प्यार में जितनी खूबसूरती होती है, कभी-कभी उसी प्यार में उतना ही दर्द भी होता है। अगर आपके दिल में भी कोई ऐसी ही पीड़ा है, तो "Top 250 Sad Love Quotes in Hindi | प्रेम की पीड़ा व्यक्त करते उद्धरण" के साथ उस दर्द को शब्दों में ढालिए।

हर एक कोट यहां पर उसी टूटे हुए दिल की कहानी कहता है, जिसे सिर्फ और सिर्फ प्यार करने वाला ही समझ सकता है। ये कोट्स आपको न सिर्फ अपने दर्द को बाँटने की ताकत देंगे, बल्कि आपको यह भी एहसास दिलाएंगे कि इस दर्द को झेलने में आप अकेले नहीं हैं।

तो आइए, इस यात्रा पर हमारे साथ चलिए, जहां हम अपने दर्द को शब्दों की शक्ल देंगे और शायद, उस दर्द को कुछ कम कर सकें। यहाँ पर हर एक शायरी आपके दिल की बात को व्यक्त करने में आपका साथी बनेगी।

Sad Love Quotes in Hindi

प्यार में दर्द भरे उद्धरण: अनकही भावनाओं का संग्रह

sad love quotes in hindi 1

बहुत अंदर तक बसा था वो शख़्स मेरे,
उसे भूलने के लिए बड़ा वक़्त चाहिए।

sad love quotes in hindi 2

मेरे बिना क्या अपने आप को सँवार लोगे तुम,
“इश्क़” हूँ कोई ज़ेवर नहीं जो उतार दोगे तुम।

sad love quotes in hindi 3

हाथ पकड़ कर रोक लेते अगर,
तुझ पर ज़रा भी जोर होता मेरा,
ना रोते हम यूँ तेरे लिए अगर हमारी जिंदगी में तेरे सिवा कोई ओर होता।

sad love quotes in hindi 4

शिकायतों की पूरी किताब तुम्हें सुनानी है,
फुर्सत में अगली जिंदगी सिर्फ मेरे लिए लेकर आना।

sad love quotes in hindi 5

बात करने को तरसा हूं,
आवाज़ सुनने को तरसोगी।

sad love quotes in hindi 6

ये इश्क मोहब्बत की,
रिवायतें भी अजीब है,
पाया नहीं है जिसको उसे खोना भी नहीं चाहते।

sad love quotes in hindi 7

फायदा बहुत गिरी हुई चीज है,
लोग उठाते ही रहते हैं।

sad love quotes in hindi 8

काश ये सिलसिला हो जाए,
मैं मिट जाऊं या फासला घट जाए।

sad love quotes in hindi 9

तू पास नहीं तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो हम तेरी दूरियों से भी करते है।

sad love quotes in hindi 10

तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चले कि इंतजार क्या होता है,
यूं ही मिल जाए अगर कोई बिना तड़पे,
तो कैसे पता चले कि प्यार क्या होता है।

sad love quotes in hindi 11

कुछ तो सोचा होगा कायनात ने तेरे-मेरे रिश्ते पर,
वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुझसे ही बात क्यों होती।

sad love quotes in hindi 12

जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें,
उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर।

sad love quotes in hindi 13

बुला रहा है कौन मुझको उस तरफ,
मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है।

sad love quotes in hindi 14

वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती हैं मुझ को निशानियाँ तेरी।

sad love quotes in hindi 15

दिल को बुझाने का बहाना कोई दरकार तो था,
दुःख तो ये है तेरे दामन ने हवायें दी हैं।

sad love quotes in hindi 16

वह मेरा सब कुछ है पर मुक़द्दर नहीं,
काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता।

sad love quotes in hindi 17

बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी,
फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी।

sad love quotes in hindi 18

देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
हमपे नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए।

sad love quotes in hindi 19

एक नजर भी देखना गंवारा नहीं उसे,
जरा सा भी एहसास हमारा नहीं उसे,
वो साहिल से देखते रहे डूबना हमारा,
हम भी खुद्दार थे पुकारा नहीं उसे।

sad love quotes in hindi 20

काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो हमें यूँ रुसवा न किया जाता,
यह बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ तो लिया होता।

sad love quotes in hindi 21

जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो,
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो।

sad love quotes in hindi 22

चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं।

sad love quotes in hindi 23

मिजाज को बस तल्खियाँ ही रास आईं,
हम ने कई बार मुस्कुरा कर देख लिया।

sad love quotes in hindi 24

तुम्हारे बाद न तकमील हो सकी अपनी,
तुम्हारे बाद अधूरे तमाम ख्वाब लगे।

sad love quotes in hindi 25

मेरी कोशिश कभी कामयाब ना हो सकी,
न तुझे पाने की न तुझे भुलाने की।

sad love quotes in hindi 26

मेरी जगह कोई और हो तो चीख उठे,
मैं अपने आप से इतने सवाल करता हूँ।

sad love quotes in hindi 27

यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे।

sad love quotes in hindi 28

जिसे खुद से ही नहीं फुरसतें,
जिसे खयाल अपने कमाल का,
उसे क्या खबर मेरे शौक़ की,
उसे क्या पता मेरे हाल का।

sad love quotes in hindi 29

कैसे मिलेंगे हमें चाहने वाले बताइये,
दुनिया खड़ी है राह में दीवार की तरह,
वो बेवफ़ाई करके भी शर्मिंदा ना हुए,
सजाएं मिली हमें गुनहगार की तरह।

sad love quotes in hindi 30

भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,
तो भूलके तुमको संभालना हमें भी आता है,
मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना,
तेरी तरह बदल जाना मुझे भी आता है।

sad love quotes in hindi 31

बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ,
ख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँ,
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को,
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ।

sad love quotes in hindi 32

उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब था,
अपना भी नही बनाया और किसी और का भी ना होने दिया।

sad love quotes in hindi 33

तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे,
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो,
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे।

sad love quotes in hindi 34

इश्क हमें जीना सिखा देता है,
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है।इश्क नहीं किया तो करके देखो जालिम,
हर दर्द सहना सीखा देता है।।

sad love quotes in hindi 35

कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।

sad love quotes in hindi 36

टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी,
मेरी साँसों ने हर पल उसकी ख़ुशी मांगी,
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,
कि मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी।

sad love quotes in hindi 37

मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते हैं,
जगती आँखों के भी कुछ ख्वाब होते हैं,
जरुरी नहीं के ग़म में आँसू ही निकले,
मुस्कुराती आँखों में भी शैलाब होते हैं।

sad love quotes in hindi 38

मुझे इश्क है बस तुमसे नाम बेवफा मत देना,
गैर जान कर मुझे इल्जाम बेवजह मत देना,
जो दिया है तुमने वो दर्द हम सह लेंगे मगर,
किसी और को अपने प्यार की सजा मत देना।।

sad love quotes in hindi 39

दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता;
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता;
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में;
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।

sad love quotes in hindi 40

दिल में हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कुराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ खुशी में साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है।

sad love quotes in hindi 41

हँसी ने लबों पे थिरकना छोड़ दिया है,
ख्वाबों ने पलकों पे आना छोड़ दिया है,
नही आती अब तो हिचकियाँ भी,
शायद आप ने भी याद करना छोड़ दिया है।

sad love quotes in hindi 42

“शक करने से शक बढ़ता है,
भरोसा करने से भरोसा बढ़ता है,
ये आपकी इच्छा है कि आप किस तरफ बढ़ना चाहते हो।”

sad love quotes in hindi 43

उन्होंने हमें आजमाकर देख लिया,
इक धोखा हमने भी खा कर देख लिया,
क्या हुआ हम हुए जो उदास,
उन्होंने तो अपना दिल बहला के देख लिया।

sad love quotes in hindi 44

दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे।

sad love quotes in hindi 45

दर्द ही सही मेरे इश्क़ का इनाम तो आया,
खाली ही सही होठों तक जाम तो आया,
मैं हूँ बेवफा सबको बताया उसने,
यूँ ही सही चलो उसके लबों पर मेरा नाम तो आया।

sad love quotes in hindi 46

ज़िन्दगी है नादान इसलिए चुप हूँ दर्द ही दर्द है,
सुबह- शाम इसलिए चुप हूँ। कह दु ज़माने से दास्तान अपनी,
उसमे आया तेरा नाम इसलिए चुप हूँ।