Best Dosti Shayari in Hindi (2025)


Kanchan Narkhede

Best Dosti Shayari in Hindi (2025)

दोस्ती - ये शब्द जैसे ही कानों में पड़ता है, दिल में एक अजीब सी खुशी की लहर दौड़ जाती है। दोस्ती का कोई वक्त नहीं होता, न ही ये किसी खास दिन की मोहताज होती है; ये तो वो एहसास है जो अक्सर शब्दों से परे होता है। पर यहाँ मैं हूँ, आप सभी की दोस्त, की वो दोस्ताना लड़की, जो दोस्ती के इन अनमोल लम्हों को शब्दों में पिरोने का प्रयास कर रही है।

हमारे 'फ्रेंडशिप शायरी इन हिंदी' के इस खास सेक्शन में, मैं आपके साथ वो दास्तां साझा करूंगी जो हमारी दोस्ती की गहराइयों को छू लेगी। आइए, हम इस यात्रा पर साथ चलें और दोस्ती की इस महफ़िल को अपनी दिलकश friendship shayari in hindi शायरियों से सजाएँ।

Friendship Shayari in Hindi

दोस्ती के खूबसूरत लम्हों को शायरी में पिरोएं

friendship shayari in hindi 1

दोस्ती आसमाँ है और दोस्त सूरज,
चाँद, सितारे,
हर किसी का अपना ही महत्त्व है,
और सब मिलके ही आसमान को खूबसूरत बनाते हैं। 🌟

friendship shayari in hindi 2

दोस्ती एक ऐसा गुलाब है,
जो किसी की भी ज़िंदगी को खुशनुमा बना सकता है। 🌹

friendship shayari in hindi 3

हर हार तेरी मेरी हार है,
हर जीत तेरी मेरी जीत।

friendship shayari in hindi 4

🎶 मन मेरा ढूंढ रहा है आज फिर उन गलियों को,
जहाँ मेरा बचपन खेला करता था। 🏡🌿

friendship shayari in hindi 5

ज़िन्दगी अगर एक पेड़ है,
तो दोस्ती उसको मजबूत करने वाली जड़ें। 🌳💪

friendship shayari in hindi 6

बिन दिखावे के जो मेरे साथ है,
मुझसे जुड़े जिसके हर एक जजबात है,
जो मेरे हर गम को ख़त्म करने पे अड़ा है,
वो दोस्त मेरा,
मेरे भाई से भी बड़ा है। 🌟👬

friendship shayari in hindi 7

मेरी खुशियों का सबसे बड़ा बीमा,
मेरा यार और उसका मेरे लिए प्यार है। ❤️👫

friendship shayari in hindi 8

मैं हूँ तेरा, ले ले मुझसे,
ऐ रब, चाहे तू कुछ भी मोल।
बस दे दे वापस तू मुझको,
मेरी यारी के वो पल अनमोल। 💖

friendship shayari in hindi 9

हो जब दूर ज़िन्दगी रूठी सी,
तुम्हे उसको पास बुलाना हो,
बस हाथ पकड़ लो यारों का,
और ज़िन्दगी मुस्करा देगी। 😊👫

friendship shayari in hindi 10

आज फिर वो सपने आ गए ज़हन में,
दोस्तों की दुनिया में बुने थे जो।

friendship shayari in hindi 11

जो तू सोच रहा वो मिल जायेगा,
गर यार तेरे हैं साथ तेरे।

friendship shayari in hindi 12

सब मंगल है,
सब चंगा है,
जब दोस्त मेरा है साथ मेरे।

friendship shayari in hindi 13

एक दोस्त के द्वारा की गयी सबसे जरुरी बात चल यार पार्टी करते हैं।

friendship shayari in hindi 14

ऐ दोस्त मेरे तू आगे बढ़…,
और खाने का बिल अदा कर दे।

friendship shayari in hindi 15

ना शौक है बेबी बनने का,
ना शौक है बाबू बनने का,
मुझे प्यार नहीं मुझे यार चाहिए,
बस शौक है यारी करने का।

friendship shayari in hindi 16

ऐ दोस्त मेरे मुझको तेरे,
संग और भी पल बिताने हैं,
जो काण्ड किये हैं मिलके हमने,
मिलके ही कर्ज चुकाने हैं।

friendship shayari in hindi 17

आपकी हंसी बहुत प्यारी लगती है,
आपकी हर ख़ुशी हमें हमारी लगती है,
कभी दूर न करना खुद से हमें ,
आपकी दोस्ती हमें जान से भी प्यारी लगती है।

friendship shayari in hindi 18

दोस्ती तो ज़िन्दगी का एक खूबसूरत लम्हा है,
यह सब रिश्तो से अलबेला है,
जिसे मिल जाए वो तन्हाई में खुश है,
जिसे न मिले भी वो भीड़ में भी अकेला है।

friendship shayari in hindi 19

वो याद नहीं करते,हम भुला नहीं सकते,
वो हँसा नहीं सकते,हम रुला नहीं सकते,
दोस्ती इतनी खूबसूरत है हमारी
वो बता नहीं सकते,
और हम जता नहीं सकते।

friendship shayari in hindi 20

दोस्त एक ऐसा चोर होता है;
जो आँखों से आँसू ,
चेहरे से परेशानी ,
दिल से मायूसी ,
जिंदगी से दर्द ,
और बस चले तो हाथो की लकीरों से मोत तक चुरा ले।

friendship shayari in hindi 21

प्यार का रिश्ता इतना गहरा नहीं होता,
दोस्ती के रिश्ते से बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता,
कहा था इस दोस्ती को प्यार में न बदलो ,
क्यूंकि प्यार में धोखे के सिवा कुछ नहीं होता।

friendship shayari in hindi 22

दोस्ती तो झोंका है हवा का,
दोस्ती तो एक नाम है वफ़ा का,
और के लिए कुछ भी हो चाहे,
मेरे लिए दोस्ती एक हसीन तोफा है खुदा का।

friendship shayari in hindi 23

रिश्तों से बड़ी जरूरत क्या होगी,
दोस्ती… से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये तुम जैसा अनमोल ,
जिंदगी से और शिकायत क्या होगी।

friendship shayari in hindi 24

सुदामा ने कृष्ण से पूछा “दोस्ती ” का असली मतलब क्या है ? कृष्ण ने हंसकर कहा जहाँ ”मतलब ” होता है,
वहाँ दोस्ती कहाँ होती है।

friendship shayari in hindi 25

वक्त,
दोस्त और रिश्ते,
वो चीजें है जो हमें मुफ्त मिलती है,
मगर इनकी कीमत का पता तब चलता है जब ये कही खो जाती है।

friendship shayari in hindi 26

हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता।

friendship shayari in hindi 27

सारे दोस्त।
… एक जैसे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ ,
कौन कहता है ‘ तारे जमी पर ‘ नहीं होते।

friendship shayari in hindi 28

खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,
तन्हाईयों में भी एक गहरा सा राज है;
मिलते नहीं है सबको अच्छे दोस्त यहाँ पर,
आप जो मिले हो हमें खुद पर बड़ा नाज है।

friendship shayari in hindi 29

दोस्ती तो झोंका है हवा का।
दोस्ती तो एक नाम है वफ़ा का।
ओरो के लिए कुछ भी हो चाहे।
मेरे लिए दोस्ती एक हसीन तोफा है खुदा का।

friendship shayari in hindi 30

तारो में अकेले चाँद जगमगाता है मुश्किलों में अकेले इंसान डगमगता है
काटों से मत घबराना मेरे दोस्त क्योंकि काटों में भी गुलाब मुस्कुराता है।

friendship shayari in hindi 31

मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलो का मेल,
बीक जाता है हर रिश्ता दुनिया में,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ “नॉट फॉर सेल ” है।

friendship shayari in hindi 32

तू दूर है मुझसे और पास भी है,
तेरी कमी का एहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखो है इस जहाँ में,
पर तू प्यारा भी है और खास… भी है।

friendship shayari in hindi 33

रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,
मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी,
अगर आजाये मुस्कान होंठों पे तुम्हारी।

friendship shayari in hindi 34

खुद पे भरोसा है तो खुदा साथ है,
अपनो पे भरोसा है तो दुआ साथ है,
जिदंगी से हारना मत ऐ दोस्त,
ज़माना हो ना हो ये दोस्त तेरे साथ है।

friendship shayari in hindi 35

उसने मुझसे पूछा आप क्या -क्या खाते है,
मेने भी बोल दिया की बस धोखा नहीं खा सकता और सबकुछ खा लूंगा तेरे हाथ का दिया।

friendship shayari in hindi 36

उदास हो जाओ तो मेरी हँसी माँग लेना,
अगर गम हो तो मेरी ख़ुशी माँग लेना,
रब आपको लम्बी उम्र दे जीने के लिए,
एक पल भी काम पड़े तो मेरी जिंदगी माँग लेना।

friendship shayari in hindi 37

रेत की जरूरत रेगिस्तान को होती है,
सितारों की जरूरत आसमान को होती है,
आप हमें भूल न जाना,
क्योंकी दोस्त की जरूरत हर इंसान को होती है……।

friendship shayari in hindi 38

न मिले किसी का साथ तो हमें याद करना,
तन्हाई महसूस हो तो हमें याद करना…,
खुशियाँ बाटने के लियें दोस्त हजारो रखना,
जब ग़म बांटना हो तो हमें याद करना ...।

friendship shayari in hindi 39

किसने इस दोस्ती को बनाया,
कहा से ये दोस्ती शव्द आया,
दोस्ती का सबसे ज्यादा फायदा तो हमने उठाया,
क्यों की दुनिया का सबसे प्यारा दोस्त तो हमारे हिस्से में आया ।

friendship shayari in hindi 40

बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो,
धूप आये तो सरसों पीली न हो,
ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि,
तेरी याद आये और पलकें गीली न हों।

friendship shayari in hindi 41

सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,
न करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा की करना पड़ा दोस्ती का वादा।

friendship shayari in hindi 42

दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं,
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं,
यूँ तो मिल जाता है हर कोई,
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं।

friendship shayari in hindi 43

लोग कहते है की इतनी दोस्ती मत करो की दोस्त दिल पर सवार हो जाए,
हम कहते हैं दोस्ती इतनी करो की दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए...।

friendship shayari in hindi 44

कौन होता है दोस्त? दोस्त वो जो बिन बुलाये आये,बेवजह सर खाए,
जेब खाली करवाए,कभी सताए,
कभी रुलाये,
मगर हमेशा साथ निभाए।

friendship shayari in hindi 45

दोस्ती ज़िन्दगी में रौशनी कर देती हैं,
हर ख़ुशी को दोगुनी कर देती हैं…,,
कभी झूम के बरसती हैं बंज़र दिल पे,
कभी अमावस को चांदनी कर देती हैं।

friendship shayari in hindi 46

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त ,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार न बदले...।

friendship shayari in hindi 47

दोस्ती करो तो हमेशा मुस्कुरा कर,
किसी को धोखा न देना अपना बनाकर...।

friendship shayari in hindi 48

बेवजह है,
तभी तो दोस्ती है,
वजह होती तो,
साज़िश होती।

friendship shayari in hindi 49

दोस्ती निभाते -निभाते पता ही ना चला जाने कब मोहब्बत हो गयी तुमसे।

friendship shayari in hindi 50

कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,
होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी।

friendship shayari in hindi 51

आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से,
दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ...।

friendship shayari in hindi 52

एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब,
वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है।

friendship shayari in hindi 53

कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त,
वरना……,
तुझे याद करने की खता हम बार बार न करते।

friendship shayari in hindi 54

दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ,
ग़ालिब,
थे तो वो कमीने लेकिन रौनक भी उन्ही से थी।

friendship shayari in hindi 55

सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते,
ना किसी कि नजरों मे न किसी के कदमों में।

friendship shayari in hindi 56

रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो,
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो,
इतना असर छोर दो किसी पे अपना,
की हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो...।

friendship shayari in hindi 57

आप जैसा दोस्त हर एक का ख्वाब होता है,
जिंदगी में जिनका एक अलग अंदाज़ होता है,
माना कि आसमा पे लाखो है तारे मगर,
आप सा दोस्त तारों में भी आफताब होता है...।

friendship shayari in hindi 58

खुदा से कोई बात अंजान नहीं होती,
इन्सान की बंदगी बेईमान नहीं होती,
कही तो माँगा होगा हमने भी एक प्यारा सा दोस्त वर्ना यूंही हमारी आपसे पहचान न होती...।

friendship shayari in hindi 59

कुछ खोये बिना हमने पाया है,
कुछ मांगे बिना हमें मिला है,
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है...।

friendship shayari in hindi 60

मुस्कुराना ही खुशी नही होती,
उमर बिताना ही ज़िंदगी नही होती,
खुद से भी ज़्यादा ख्याल रखना पड़ता है दोस्तों का,
क्यूँ क़ि… दोस्त कहना ही दोस्ती नही होती...।

friendship shayari in hindi 61

बातें करके रुला ना दीजियेगा,
यूं चुप रहके सज़ा ना दीजियेगा,
ना दे सके खुशी तो ग़म ही सही,
पर दोस्त बना के यूं भुला ना दीजियेगा।

friendship shayari in hindi 62

दोस्त को भूलना ग़लत बात है,
उन्ही का तो जिंदगी भर साथ है,
अगर भूल गये तो सिर्फ़ खाली हाथ है,
अगर साथ रहे तो ज़माना कहेगा-‘क्या बात है……।

friendship shayari in hindi 63

चाँद की दोस्ती,रात से सुबह तक,
सूरज की दोस्ती,दिन से शाम तक,
हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से आखरी सांस तक।

friendship shayari in hindi 64

दोस्त की अहमियत समझो तो दोस्ती करना,
दर्द की अहमियत समझो तो मोहब्बत करना,
वादे की अहमियत समझो तो उसे पूरा करना,
ओर हमारी अहमियत समझो तो याद ज़रूर करना...।

friendship shayari in hindi 65

सूरज के सामने रात नहीं होती,
सितारों से दिल की बात नहीं होती,
जिन दोस्तों को हम दिलसे चाहते है,
न जाने क्यों उनसे रोज़ मुलाकात नहीं होती...।

friendship shayari in hindi 66

सबकी ज़िन्दगी में खुशिया देने वाले,
मेरे दोस्त की ज़िन्दगी में कोई गम न हो,
उसको मुझसे भी अच्छे दोस्त मिले,
अब इस दुनिया में हम न हो...।

friendship shayari in hindi 67

🍃 सांसो से प्यारी यादें है हमारी
❤️ धड़कन से प्यारी बाते है तुम्हारी
🤔 तुम्हे यकीन न हो पर सच है ये
👫 इस जिंदगी से प्यारी दोस्ती है तुम्हारी।

friendship shayari in hindi 68

जब तेरी याद आती है दिल में गमों की बिजली सी कौंध जाती है।
में टूट कर भी खामोश रहता हूँ मेरे दिल की खनक दूर ताक जाती है।

friendship shayari in hindi 69

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो,
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे 🔥आग लगा कर देखलो।

friendship shayari in hindi 70

कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता,
दोस्ती में दुरी तो आती रहती हैं,
पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता।

friendship shayari in hindi 71

दिल में इंतजार की लकीर छोर जायेगे,
आँखों में यादो की नमी छोर जायेगे,
ढूंढ़ते फिरोगे हमें एक दिन ……,
जिन्दगी में एक दोस्त की कमी छोर जायेगे।

friendship shayari in hindi 72

सुरज कॆ सामने रात नही होती,
सितारो सॆ दिल की बात नही होती,
जिन दोस्तो को हम दिल सॆ चाहतॆ है,
न जानॆ क्यो उनसॆ मुलाकात नही होती।

friendship shayari in hindi 73

हर तरफ कोई कीनारा न होगा,
गैरों का क्या अपनों का भी सहारा न होगा,
कर लो आजमाइश तुम सारी दुनियाँ की,
मेरे जैसा कोई और दोस्त तुम्हारा न होगा।

friendship shayari in hindi 74

प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्त का सहारा है,
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम।

friendship shayari in hindi 75

आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,
दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए,
बस यूँही साथ चलते रहो ऐ दोस्त,
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए।

friendship shayari in hindi 76

दील से लिखी बात दील को छू जाती है,
ये अक्सर अनकही बात कह जाती है,
कुछ लोग दोस्ती कॆ मायनॆ बदल दॆतॆ है,
और कुछ लोगो कि दोस्ती सॆ दुनिया बदल जाती है।

friendship shayari in hindi 77

कंजूसों की जिंदगी क्या जीना,
कभी हमारी तरह भी जिया करो,
रोज मेरे 💬SMS पढ़ कर शर्म नहीं आती,
कभी खुद भी SMS 📱 किया करो।

friendship shayari in hindi 78

दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर,
बातें रह जाती हैं कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आखों का पानी बन कर।

friendship shayari in hindi 79

कोई दौलत पर नाज़ करते हैं,
कोई शोहरत पर नाज़ करते हैं,
जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो,
वो अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं।

friendship shayari in hindi 80

तन्हाईयां जाने लगी जिंदगी मुस्कुराने लगी,
ना दिन का पता है ना रात का पता,
आप की दोस्ती की खुशबू हमे महकाने लगी,
एक पल तो करीब आ जाओ धड़कन भी आवाज़ लगाने लगी।

friendship shayari in hindi 81

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आके देख लो,
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देख लो।

friendship shayari in hindi 82

ये दोस्ती का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,
दूरिया होते हुए भी दिल 💕 कितने करीब होता है,
नही देखते हम रंग,
जाति और हैसियत को क्यों की ये सभी रिस्तो से ज़्यादा अजीज होता है।

friendship shayari in hindi 83

दोस्तों की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमो को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्तों का सहारा है,
तभी तो आज भी हँसकर जीना जानते हैं हम...।

friendship shayari in hindi 84

फूलो से क्या दोस्ती करते हो,
फूल तो मुरझा जाते है,
अगर दोस्ती करनी है तो कांटो से करो,
क्यूकी वो चुभ कर भी याद आते है।

friendship shayari in hindi 85

दोस्ती तो एक झोका हैं हवा का,
दोस्ती तो एक नाम हैं वफ़ा का…,
औरो के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो दोस्ती हसीन तोफा हैं खुदा का।

friendship shayari in hindi 86

आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी,
जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी,
कभी पलटोगे जिंदगी के ये पन्ने,
तब शायद आपकी आंखों से भी बरसातें होंगी।

friendship shayari in hindi 87

रौशनी के लिए दिया जलता हैं ,
शमा के लिए परवाना जलता हैं,
कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं,
और दोस्त आप जैसा हो जो ज़माना जलता हैं।

friendship shayari in hindi 88

वक्त के पन्ने पलटकर,
फ़िर वो हसीं लम्हे जीने को दिल चाहता है,
कभी मुस्कुराते थे सभी दोस्त मिलकर,
अब उन्हें साथ देखने को दिल तरस जाता है...।

friendship shayari in hindi 89

जो तू चाहे वो तेरा हो,
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो।

friendship shayari in hindi 90

वादा ना करो उसे तुम निभा ना सको
चाहो ना जिसको उसे तुम पा ना सको
दोस्त तो दुनिया मैं बहुत होते हैं पर एक खास रखो जिस के बिना आप मुस्कुरा ना सको।

friendship shayari in hindi 91

हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
की हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे है...।

friendship shayari in hindi 92

ऐ दोस्त,
तू मुझे गुनहगार साबित करने की ज़हमत ना उठा,
बस ये बता क्या-क्या कुबूल करना है,
जिससे दोस्ती बनी रहे...।

friendship shayari in hindi 93

आप हमारी दोस्ती के चाहे कितने भी दरवाजे बंद कर लो… हम वो दोस्त हैं जो दरारों से भी आएगें।

friendship shayari in hindi 94

चलो बेवजह किसी को दोस्त बनाऐं उसे खूब खिलाए और बिल हम चुकाएं...।

friendship shayari in hindi 95

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है जब तो कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है।

friendship shayari in hindi 96

केबल पानी से तस्वीर कहा बनती है,
ख्वाबों से तकदीर कहा बनती है, किसी भी रिश्ते को सच्चे दिल से निभाओ,
ये जिंदगी फिर वापस कहा मिलती है!

friendship shayari in hindi 97

में अपनी दोस्ती को सहर में रुसवा नहीं करता
मोहब्बत में भी करता हूँ
मगर चर्चा नहीं करता।

friendship shayari in hindi 98

बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की, तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको ...

friendship shayari in hindi 99

जो दिल को अच्छा लगता है उसी को दोस्त कहता हूँ, मुनाफिक बनके रिश्तों की सियासत में नहीं रखता।

friendship shayari in hindi 100

प्यार का रिश्ता इतना गहरा नहीं होता,
दोस्ती के रिश्ते से बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता,
कहा जाता था कि इस दोस्ती को प्यार में मत बदलो,
क्योंकि प्यार में धोखे के सिवा कुछ नहीं होता।

friendship shayari in hindi 101

कौन होता है दोस्त?
दोस्त वो जो बिन बुलाये आये, बेवजह सर खाए,
जेब खाली करवाए,
कभी सताए, कभी रुलाये, मगर हमेशा साथ निभाए.

friendship shayari in hindi 102

दोस्ती तो जिंदगी का एक खुबसूरत लम्हा है,
जिसका अंदाज सब रिश्तो से अलबेला है,
जिसे मिल जाए वो तन्हाई मे भी खुश है,
और जिसे ना मिले वो भीड मे भी अकेला है.

friendship shayari in hindi 103

दोस्ती का तोफ़ा हर किसी को नहीं मिलता ये वो फूल है
जो हर बाग में नहीं खिलता
इस फूल को कभी टूटने मत देना क्योकि टूटा हुवा फूल किसी के काम नहीं आता।

friendship shayari in hindi 104

Taqdeer Ka Rang Kitna Ajeeb Hai…Anjana Rishta Hai Phir Bhi Kareeb Hai Har Kisi Ko Dost Aap Jaisa Nahi Milta…. Mujhe Aap Mile Ye Mera Naseeb Hai…..

friendship shayari in hindi 105

हाथ मिला लेते है हम रखिबों से अक्सर छु लेना किसी को दोस्ती नहीं कहते जनाब।

friendship shayari in hindi 106

ग़म ना कर, ज़िंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है।
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर ख़ुद तुझसे मिलने बहार खड़ी है। 😊🌸

friendship shayari in hindi 107

नहीं आती खबर कोई जंग की दुह्मानो के सहर से कहे रहे थे तुम निपट लो पहले दोस्तों से अपने।

friendship shayari in hindi 108

किस तरह से तेरी दोस्ती की कहानी बयां करूँ,
तो हर मोड़ पे एक नया ज़ख़्म दिया है मुझे। 💔

friendship shayari in hindi 109

ना मोहब्बत ना दोस्ती हमें कुछ राज़ नहीं सब बदल जाते है हमारे दिल में जगह बनाने के बाद।

friendship shayari in hindi 110

दोस्त तेरा बहुत सहारा है,
वरना इस दुनिया में कौन हमारा है, लोग मरते हैं,
मौत आने पर, हमें तो, आपकी दोस्ती ने मारा है.

friendship shayari in hindi 111

जिस के खुवाब सजाये थे
आँखों में वो मिला माहि
किस्मत का फैसला जान लिया अब हमें किसी से कोई गिला नहीं।

friendship shayari in hindi 112

एक शख्स पर लुटा देते हैं जो ज़िंदगी अपनी, ऐ दोस्त, अब ऐसे लोग किताबों में मिला करते हैं।

friendship shayari in hindi 113

आदतें बहुत मुख्तलीफ हैं हमारी, दुनिया वालों से दोस्तों मोहब्बत कम करते हैं, लेकिन लाजवाब करते हैं।

friendship shayari in hindi 114

मुझ को पाना है तो
मुझ में उतर के देखो
यु किनारों से समुन्दर को देखा नहीं करते दोस्त।

friendship shayari in hindi 115

तुम जहाँ हो, जैसे हो, वैसे ही रहना। तुम्हें पाना ज़रूरी नहीं, तुम्हारा होना ही काफी है।

friendship shayari in hindi 116

आखिर किस फूल की निशानी देते तुझको,
तो जुदा ही ऐसे मौसम हुआ जब, दराख्तों के हाथ भी खाली थे।

friendship shayari in hindi 117

ये दोस्ती चिराग़ है, जलाए रखना।
ये दोस्ती खुशबू है, महकाए रखना।
हम रहें हमेशा आपके दिल में, हमेशा इतनी जगह अपने दिल में बनाए रखना।

friendship shayari in hindi 118

प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो।

friendship shayari in hindi 119

जिंदगी हर पल कुछ खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू पास नहीं होती,
मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।

friendship shayari in hindi 120

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।

friendship shayari in hindi 121

सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे।

friendship shayari in hindi 122

एक फूल कभी दो बार नहीं खिलता, ये जनम 💖
बार-बार नहीं मिलता।
ज़िंदगी में तो मिल जाते हैं हज़ारों लोग, पर सच्चा दोस्त
बार-बार नहीं मिलता। 🌟

friendship shayari in hindi 123

अपनी जिंदगी के अलग असूल है, यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है।

friendship shayari in hindi 124

दोस्ती में ना कोई वार,
ना कोई दिन होता है,
ये तो एहसास 💖 है जिसमें बस यार होता है। 🌟

friendship shayari in hindi 125

जाओ ढूंढ लो हमसे ज्यादा चाहने वाला दोस्त मिल जाए तो खुश रहना
ना मिले तो डूब के मर जाना...।

friendship shayari in hindi 126

क्या खूब था वह बचपन भी जब
2 उँगलियाँ जोड़ने से दोस्ती हो जाती थी।

friendship shayari in hindi 127

ना गाड़ी, ना बुलेट,
ना ही रखे हथियार।
एक है सीने में जिगरा ♥️
और दूसरे जिगरी यार। 🚫🔫

friendship shayari in hindi 128

दोस्ती में दोस्त,
दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।

friendship shayari in hindi 129

ना जाने कब तुम आ कर हमारे दिल मे बसने लगे,
तुम पहले दोस्त थे,फिर प्यार,
फिर ना जाने कब ज़िंदगी बन गये...।

friendship shayari in hindi 130

गुफ्तगू करते रहिये थोड़ी-थोड़ी दोस्तों से, जाले लग जाते है अक्सर बंद मकानों में।

friendship shayari in hindi 131

दुश्मनों से पशेमान होना पड़ा है
दोस्तों का ख़ुलूस आज़माने के बाद।

friendship shayari in hindi 132

एक ताबीज़ तेरी मेरी दोस्ती को भी चाहिए… थोड़ी सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती है।

friendship shayari in hindi 133

‘अर्श’ किस दोस्त को अपना समझूँ सब के सब दोस्त हैं दुश्मन की तरफ़।

friendship shayari in hindi 134

ऐ ‪‎दोस्त‬ अब क्या लिखूं तेरी ‪‎तारीफ‬ में,
बड़ा ‪‎खास‬ है तू मेरी ‪‎जिंदगी‬ में।

friendship shayari in hindi 135

ख़ुशी से बीते हर दिल हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े फूलो के बरसात हो।

friendship shayari in hindi 136

लोग प्यार में पागल होते है
लेकिन हम दोस्ती में पागल है।

friendship shayari in hindi 137

आज मैं अकेला हूँ,
तो क्या हुआ दोस्तो,
एक दिन उसको भी मेरे बिना सब सुना सा लगेगा।

friendship shayari in hindi 138

बुझ गए भी तो क्या अपने दिल के दिए, अभी न रोएंगे हम रोशनी के लिए।
दिल का शीशा जो टूटा तो ग़म क्यों करे,
दर्द उठा है बस दोस्ती के लिए।

friendship shayari in hindi 139

ये दोस्ती इन आँखों से सपने चुराया ना करो, हमारी दोस्ती को आजमाया ना करो। तुम्हारी एक हंसी मेरी दिल की धड़कन है, उन्हें यूं न आँसुओं में तुम गवाया करो।

friendship shayari in hindi 140


दोस्ती इंसान की ज़रूरत है,
दिलों पे दोस्ती की हुकुमत है।
आपके प्यार की वजह से ज़िंदा हैं हम,
वरना ख़ुदा को भी हमारी ज़रूरत है।

friendship shayari in hindi 141

बारिश से कुछ बूंदें मांग लेंगे,
चाँद से चाँदनी उधार मांग लेंगे।
अगर तेरी दोस्ती नसीब हुई ए दोस्त,
तो ख़ुदा से एक और ज़िंदगी मांग लेंगे।

friendship shayari in hindi 142

दोस्तीजीती हर बाज़ी तो मशहूर हो गए, आपसे मिले तो आंसू मिलों दूर हो गए। बस आपकी दोस्ती के बदौलत ही लगता है कि, हम काँच के टुकड़े से कोहिनूर हो गए।

friendship shayari in hindi 143

दोस्ती से बढ़कर कोई जागीर नहीं होती,
उससे अच्छा कोई तस्वीर नहीं होती।
ये रिश्ता बंधा होता है कच्चे धागे से,
पर इससे ज़्यादा पक्की कोई जंजीर नहीं होती।

friendship shayari in hindi 144

दोस्त तेरा मुझे बहुत सहारा है,
वरना इस दुनिया में कौन हमारा है।
लोग मरते हैं मौत आने पर,
हमें तो आपकी दोस्ती ने हमेशा मारा है।

friendship shayari in hindi 145

आखिर किस दोस्ती नज़रों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं,
सितारों से हो तो जन्नत कहते हैं,
आँखों से हो तो मोहब्बत कहते हैं,
और दोस्ती आपसे हो तो किस्मत कहते हैं।

friendship shayari in hindi 146

कोई कहता है दोस्ती नशा बन जाती है,
कोई कहता है दोस्ती सज़ा बन जाती है,
दोस्ती करो अगर दिल से तो,
दोस्ती ही जीने की वजह बन जाती है।

friendship shayari in hindi 147

अगर इतनी प्यारी सोच तुम्हारी ना होती,
मुलाकात तुमसे हमारी ना होती,
तड़पते रहते सच्चे दोस्त के लिए,
अगर दोस्ती तुमसे हमारी ना होती।

friendship shayari in hindi 148

वो बात क्या करूँ जिसकी खबर ही न हो,
वो दुआ क्या करूँ जिसमे असर ही न हो,
कैसे कह दूँ आपको लग जाये मेरी भी उम्र,
क्या पता अगले पल मेरी उम्र ही न हो।

friendship shayari in hindi 149

ऐ दोस्त जब कभी भी तू बहुत उदास होगा,
मेरा ख्याल तेरे दिल के आस-पास होगा,
दिल की गहराईयों से जब भी करोगे याद,
तुम्हें हमारे करीब होने का एहसास होगा।

friendship shayari in hindi 150

तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आप से तो यूँ लगा,
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में।

friendship shayari in hindi 151

💔
तूफानों की दुश्मनी से न बचते तो खैर थी,
साहिल से दोस्तों के भरम ने डुबो दिया। 🌊🚶‍♂️

friendship shayari in hindi 152

💖 मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता, कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते हैं हर मोड़ पर लेकिन,
हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता। 🌟🌹

friendship shayari in hindi 153

इससे पहले के बेवफा हो जाएँ
क्यू ना ए दोस्त हम जुदा हो जाएँ।

friendship shayari in hindi 154

ख्वाबों की दुनिया में तुम्हारी मुस्कान हो,
हर पल मेरी ज़िन्दगी की एक दिवानी कहानी हो।

friendship shayari in hindi 155

स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,
स्कूल बंद होने के बाद उनकी याद बहुत आती है!

friendship shayari in hindi 156

ज़िंदगी में दुबारा अगर मिल जाओ तो याद रखना वो पल जब दोस्ती को हमने क़बूला था एक साथ।

friendship shayari in hindi 157

दिल तोड़ना सजा है मुहब्बत की,
दिल जोड़ना अदा है दोस्ती की,
मांगे जो कुर्बानियां वो है मुहब्बत,
और जो बिन मांगे कुर्बान हो जाये वो है दोस्ती।

friendship shayari in hindi 158

ऐसा वादा न करना जो निभा न सको
उस से दिल मत लगाना जिसे अपना बना न सको
दोस्ती सब से करना मगर
उस एक को खुश रखना
जिसके बिना आप मुस्कुरा न सको।

friendship shayari in hindi 159

दोस्ती के दरवाज़े, लाख बंद कर तू मैं “हवा” के झोंके सी हूँ,
दरारों से भी आ जाउंगी ।

friendship shayari in hindi 160

रिश्ता मुहब्बत का नही कुछ,
दोस्ती में ही मुहब्बत है बहुत।

friendship shayari in hindi 161

कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,
एक मै हूँ और एक सच्ची दोस्ती तेरी।

friendship shayari in hindi 162

उमर बिताना ही ज़िंदगी नही होती,
खुद से भी ज़्यादा ख्याल रखना पड़ता है दोस्तों का,
क्यूँ क़ि… दोस्त कहना ही दोस्ती नही होती।

friendship shayari in hindi 163

दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है,
दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है,
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ,
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है।

friendship shayari in hindi 164

अगर दूर हों जाएँ तो ऐतबार करना अपने दिल को यूँ बेकरार ना करना लौट आयेंगें हम जहाँ भी होंगें
सिर्फ हमारी दोस्ती पर ऐतबार करना।

friendship shayari in hindi 165

🌟 जिंदगी में कुछ दोस्त close बन गए,
💖 कोई दिल में तो कोई आंखों में बस गए,
😊 कुछ दोस्त आहिस्ता से बिछड़ते चले गए,
🌹 पर जो दिल से न जाए वो आप बन गए…..

friendship shayari in hindi 166

"हर दोस्त से अच्छी बात करना फितरत है हमारी,
हर दोस्त खुश रहे हसरत है हमारी,
कोई हमें याद करे ना करे
हर दोस्त को याद करना आदत है हमारी…" 🌺🌟

friendship shayari in hindi 167

दोस्ती के लिए कुछ खास दिल मख़्सूस होते है।

friendship shayari in hindi 168

ये वो नगमा है
जो हर साज पर गया नहीं जाता...।

friendship shayari in hindi 169

दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है।

friendship shayari in hindi 170

आखरी एहसान बस इतना था उसका उसने हाथ छुड़ाते वक़्त
ग़म से दोस्ती करवा दी।

friendship shayari in hindi 171

शर्तें रक्खी़ जाती नही दोस्ती के साथ ,
किजीये मुझे कबूल मेरी हर कमी के साथ।

friendship shayari in hindi 172

महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती,
इश्क से जिन्दगी ख़त्म नहीं होती,
अगर साथ हो जिन्दगी में अच्छे दोस्तों का,
तो जिन्दगी जन्नत से कम नहीं होती।

friendship shayari in hindi 173

तुझसे दोस्ती करने का हिसाब ना आया
मेरे किसी भी सवाल का जवाब ना आया हम तो जागते रहे तेरे ही ख्यालों में और तुझे सो कर भी हमारा ख्वाब ना आया।

friendship shayari in hindi 174

दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास,
कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी।

friendship shayari in hindi 175

जाम पे जाम पीने का क्या फ़ायदा? शामको पी,
सुबह उतर जाएगी,
अरे दो बून्द दोस्ती के पी ले ज़िन्दगी सारी नशे में गुज़र जाएगी।

friendship shayari in hindi 176

यारी का ये सिलसिला निभाए रखना दोस्त,
जान तो नहीं मांगेंगे आपसे पर गुजारिश है की जान के जाने तक दोस्ती बनाए रखना।

friendship shayari in hindi 177

“तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी…
तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते हैं…”।

friendship shayari in hindi 178

सियासत से अदब की दोस्ती बेमेल लगती है कभी देखा है पत्थर पे भी कोई बेल लगती है।

friendship shayari in hindi 179

हमें कोई ग़म नहीं था,
ग़म-ए-आशिकी से पहले...
न थी दुश्मनी किसी से,
तेरी दोस्ती से पहले।

friendship shayari in hindi 180

कितनी नन्हीं सी,
परिभाषा है दोस्ती की ?
मैं शब्द,तुम अर्थ,
तुम बिन,मैं व्यर्थ...।

friendship shayari in hindi 181

बंधन दिलो को जोड़े रखने के लिए होते है।
हमारी दोस्ती को मजहब का रंग मत दो।

friendship shayari in hindi 182

❤️ क्या फर्क है दोस्ती और मोहब्बत में?
रहते तो दोनों दिल में है, फर्क इतना है:
बरसों बाद मिलने पर मोहब्बत नजर चुरा लेती है,
और दोस्त सीने से लगा लेते हैं। 🌟

friendship shayari in hindi 183

🕊️ परिंदों से दोस्ती, ख्वाब का शजर हो, सूरज लक्ष्य, आसमान पर नज़र हो। बुलंदी पूछती फिरेगी तेरा पता, ढेर सा जतन, बस थोड़ा सा सबर हो। 🌈

friendship shayari in hindi 184

💔 दिल में एक शोर सा हो रहा है,
बिन आप के दिल बोर हो रहा है।
बहुत कम याद करते हो आप हमें,
कहीं ऐसा तो नहीं कि ये दोस्ती का रिश्ता कमज़ोर हो रहा है। 🌸

friendship shayari in hindi 185

अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है,जो तू कुबूल है…,
तो तेरा सब कुछ कबूल है।

friendship shayari in hindi 186

अपनी दोस्ती फूलो जैसी नहीं जो एक बार खिले और मुर्झा जाए अपनी दोस्ती तो काँटो जैसी है जो एक बार चुभे और बार बार याद आए।

friendship shayari in hindi 187

शिद्दत-ए-दर्द से सर्मिंदा नहीं है मेरी वफ़ा, जिन से भी दोस्ती गहरी होती है वही जख्म भी गहरा देतें हैं।

friendship shayari in hindi 188

🌟 मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती,
💖 एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,
😊 दोस्तों की कमी हर पल रहती है,
🌹 तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती

friendship shayari in hindi 189

प्यार मे कोई दिल तोड़ देता है,
दोस्ती मे कोई भरोसा तोड़ देता है… ज़िंदगी जीना तो कोई गुलाब से सिखे जो खुद टूट कर दो दिलो को जोड़ देता है।

friendship shayari in hindi 190

दर्द से दोस्ती हो गई यारों;
जिंदगी बे दर्द हो गई यारों;
क्या हुआ जो जल गया आशियाना हमारा;
दूर तक रोशनी तो हो गई यारो।

friendship shayari in hindi 191

मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला अगर गले नहीं मिलता,
तो हाथ भी न मिला।
-बशीर बद्र

friendship shayari in hindi 192

💖
दुःख के समय में, वह मेरे आँसू पोंछता है,
वह मेरा दोस्त है जो हरदम साथ देता है। 🌟🤝

friendship shayari in hindi 193

दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती,
जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है ।

friendship shayari in hindi 194

दोस्ती कोई खोज नहीं होती
यह हर किसी से हर रोज नहीं होती जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना क्योंकि पलके कभी आँखों पर बोझ नहीं होती।

friendship shayari in hindi 195

लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो की
दोस्ती दिल पर सवार हो जाए,
हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो की दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए।

friendship shayari in hindi 196

कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है।

friendship shayari in hindi 197

कुछ खोये 🌌 बिना हमने पाया है,
कुछ मांगे 🙏 बिना हमें मिला है,
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर
जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है 💖

friendship shayari in hindi 198

ये दोस्ती भी एक रिश्ता है…,
जो निभा दे ,
वो फ़रिश्ता है……।

friendship shayari in hindi 199

जलाओ एक दोस्ती का दीप ऐसा कि हर तरफ सवेरा हो जाये।

friendship shayari in hindi 200

प्यार करने वालो की किस्मत ख़राब है,
हर वक़्त इन्तहा की घड़ी साथ है,
वक़्त मिले तो रिश्तो की किताब खोलके देखना,
दोस्ती हर रिश्तो से लाजवाब है।

friendship shayari in hindi 201

दोस्ती वो नहीं जो हम एक साल में; कितनों से करते हैं;
दोस्ती तो वो है जो हम किसी एक से;
कितने सालों तक रखते हैं।

friendship shayari in hindi 202

हम रास्तों से दोस्ती कर लेते है।
मंजिल तक पहुँचना आसान हो जाता है ।

friendship shayari in hindi 203

भूल बैठी वो निगाह-ए-नाज़
अहद-ए-दोस्ती उस को भी अपनी तबीयत का समझ बैठे थे हम...।

friendship shayari in hindi 204

जज्बातों की डोर में बंधा हुआ विश्वास ही तो है,
और क्या है दोस्ती एक अहसास ही तो है।

friendship shayari in hindi 205

अगर बिकी तेरी दोस्ती, तो पहले ख़रीददार हम होंगे तुझे ख़बर न होगी तेरी क़ीमत पर तुझे पाकर सबसे अमीर हम होंगे।

friendship shayari in hindi 206

मैं कहूँ और आप सुनो वो अच्छी दोस्ती;
आप कहो और मैं सुनूँ वो उससे भी अच्छी दोस्ती;
पर मैं कुछ भी न कहूँ और आप समझ जाओ
तो वो है सच्ची दोस्ती।

friendship shayari in hindi 207

दोस्त बनाना आसान नहीं,
पर उससे मुश्किल है दोस्ती निभाना।
अगर दोस्ती निभा ना सको,
तो कभी सच्चे दोस्त मत बनाना।

friendship shayari in hindi 208

दोस्ती के नाम पर पहले भी खाए थे फ़रेब
दोस्तों ने दर्द बख़्शा था मगर इतना न था।

friendship shayari in hindi 209

हम वो नहीं जो दिल तोड़ देंगे,
थाम कर हाथ साथ छोड़ देंगे,
हम दोस्ती करते हैं पानी और मछली की तरह,
जुदा करना चाहे कोई तो हम दम तोड़ देंगे ...।

friendship shayari in hindi 210

अपनी दोस्ती की तुलना आज सेहत से करेंगे हम
अगर खो गए हम तो कमजोर पड़ जाओगे तुम।

friendship shayari in hindi 211

बदल दिया अगर ज़िन्दगी ने हमको तो हमको वक़्त कहकर पुकारना।

friendship shayari in hindi 212

ठहर गए आपकी ज़िन्दगी में तो धड़कन कहकर पुकारना छलक गए अगर कभी तो ज़ज्बात कह देना हमको अगर रूह तक महसूस हुए तो दोस्त कहकर पुकारना।

friendship shayari in hindi 213

“दोस्ती” किन शब्दों में बयान करू
इस शब्द का मतलब मैं बस इतना ही है की “तू है तो मैं हूँ”।

friendship shayari in hindi 214

अच्छे बुरे दिन तो ज़िन्दगी में आते जाते रहेंगे
मगर अगर तू है तो सब कुछ अच्छा लगता है।

friendship shayari in hindi 215

माना की तुझको मुझसे प्यार नहीं माना की तुझको मुझसे प्यार नहीं फिर अगर हम तुम्हारे दोस्त नहीं तो गुरूर किस बात पर करोगे तुम।

friendship shayari in hindi 216

तू कदर ना करे मेरी दोस्ती की
तो कोई बात नहीं
तू हर बार दिल को दुखा दे
तो कोई बात नहीं
फिर भी हर बार दुआ में
तेरा ही नाम आता है लबो पर
और दिल कह देता है कोई बात नहीं।

friendship shayari in hindi 217

तेरी दोस्ती से बड़ी कोई दौलत नहीं
पास रहे हर पल तू
दोस्ती की ज़रुरत नहीं
दूरियों में भी रहेगी हर पल मोहब्बत जिंदा।

friendship shayari in hindi 218

अनमोल है तेरी दोस्ती इसकी कोई कीमत नहीं।

friendship shayari in hindi 219

नहीं पता मुझको की मैं तेरी अच्छी दोस्त बन पाउंगी या नहीं लेकिन एक बात कहू जो मेरी दोस्त है ना उसका कोई जवाब नहीं।

friendship shayari in hindi 220

कोई इच्छा पूरी ना हो तो लोग
भगवान् भी बदल लेते हैं
आप कितनी भी दूरी रखो
दोस्त हमेशा आप ही रहोगे
तकलीफ में होंगे हम तो थाम लेंगे हाथ
वादा है उसका ना छोड़ेगी कभी साथ।

friendship shayari in hindi 221

चांद भी एक दिन हस कर बोला
मेरे पास कितने सितारे हैं
हमने भी कह दिया उसको की उनसे भी प्यारे दोस्त हमारे हैं।

friendship shayari in hindi 222

कितनी प्यारी सी एक दुनिया है मेरी इसमें एक मैं हु और एक दोस्ती तेरी
तेरी दोस्ती – मेरे होठो की मुस्कान
तेरे सुख दुःख – मेरी दोस्ती की पहचान।

friendship shayari in hindi 223

दिल दुःख जाए गलती से तो मत होना नाराज
क्युकी मेरी दोस्ती है थोड़ी नादान।

friendship shayari in hindi 224

कोई दवा ना आये काम
जब भी हम बीमार हैं
सही इलाज़ है तब और वो तेरी दोस्ती और तेरा प्यार है।

friendship shayari in hindi 225

ना पास रहने से रिश्तों में मजबूती आती है,
और ना दूर रहने से बंधन कमजोर होता है ,
दोस्ती एक विश्वास का धागा है
जो सिर्फ दिल से मजबूत होता है।

friendship shayari in hindi 226

सोच में है – आत्मविश्वास की महक इरादों में है – होंसले की महक नीयत में है – सच्चाई की महक मेरी ज़िन्दगी में है –
तेरी दोस्ती की महक।

friendship shayari in hindi 227

लोग अपनी बेस्ट फ्रेंड को bestie कहकर बुलाते हैं
हम अपनी bestie को अपनी जान कहकर बुलाते हैं।

friendship shayari in hindi 228

हमको ज़माने के साथ नहीं आपके साथ चलना है
हमको ज़िन्दगी के लिए नहीं आपके लिए जीना है।

friendship shayari in hindi 229

💖
दुःख के समय में,
वह मेरे आँसू पोंछता है,
वह मेरा दोस्त है
जो हरदम साथ देता है। 🌟🤝

friendship shayari in hindi 230

जब आप अकेले खड़े हो उस वक़्त जो आपका हाथ पकड़ लेता है वही आपका सच्चा दोस्त होता है।

friendship shayari in hindi 231

वाइफ को दुनिया में अर्धांगिनी का दर्जा दिया गया है
लेकिन जो सही मायनों में हमारा दूसरा हिस्सा होता है
वो हमारा बेस्ट फ्रेंड होता है।

friendship shayari in hindi 232

डिअर bestie हम आपको इजाज़त देते हैं
की आप जितने मर्जी चाहो उतने दोस्त बनाओ
पर प्यार तुमको सबसे ज्यादा हमसे ही करना होगा।

friendship shayari in hindi 233

हमेशा याद रखना जिसके हाथ में सच्चे दोस्त का हाथ होता है
उसको दुनिया में कभी कोई नहीं हरा सकता।

friendship shayari in hindi 234

जब मैं अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ होती हूं
तब मैं बोर होने का सोच भी नही सकती।

friendship shayari in hindi 235

भरोसा कभी मांगने से नही मिलता
वक़्त के साथ जीता जाता है
दोस्ती को दौलत है जिसको कमाया नहीं जाता
वक़्त के साथ पाया जाता है।

friendship shayari in hindi 236

इस्से ज्यादा खूबसूरत गिफ्ट आपके लिए कुछ नहीं हो सकता
की आप दुनिया में अकेले नहीं हो
आपका बेस्ट फ्रेंड आपके साथ है।

friendship shayari in hindi 237

एक सच्चा दोस्त
हज़ारों रिश्तेदारों से ज्यादा मायने रखता है।

friendship shayari in hindi 238

दोस्ती से बड़ी इबादत नहीं कोई दोस्ती से बड़ी चाहत नहीं कोई जिसके पास हो जान से भी प्यारा दोस्त उसको ज़िन्दगी से शिकायत नहीं कोई।

friendship shayari in hindi 239

मुसीबत के वक़्त ही आप जान सकते हो
की आपका सच्चा दोस्त कौन है।

friendship shayari in hindi 240

सच्ची दोस्ती हमेशा बहती हवा की तरह होती है
जिसको आप देख नहीं सकते लेकिन उसकी मोजुदगी महसूस कर सकते हो।

friendship shayari in hindi 241

दोस्ती एक ऐसी जगह होती है
जहाँ केयर होती है
जहाँ सुख दुःख सब कुछ बाँट लिए जाते हैं
जहाँ विश्वास का एक अटूट बंधन हो
जहाँ आंसू हो तो ख़ुशी भी हो
मुझको ख़ुशी है की मेरे पास तुम हो।

friendship shayari in hindi 242

बेस्ट फ्रेंड अगर चुप हो जाए तो वो इतना दर्द देता है की जितना दुश्मन के खराब शब्द भी नहीं देते।

friendship shayari in hindi 243

तेरे चेहरे की मीठी मुस्कान है
मेरी दोस्ती
तेरे सपनो को दे उड़ान ऐसी है
मेरी दोस्ती
रूठ गए आप तो आपको मना लेगी
हमारी दोस्ती
बिना सोचे तेरे लिए ज़िन्दगी लुटा दे यही है मेरी दोस्ती।

friendship shayari in hindi 244

दोस्ती ज्यादा कुछ नहीं एक विश्वास से भरा धागा है
प्यार में एक दुसरे का साथ देने का वादा है
दोस्ती में एक दुसरे को जान से ज्यादा चाहने का इरादा है।

friendship shayari in hindi 245

दोस्ती कभी ये देख कर नहीं की जाती की वो स्पेशल है
बल्कि जब दोस्ती हो जाती है
वो आपके स्पेशल हो जाता है।

friendship shayari in hindi 246

सच्चा दोस्त आपकी ज़िन्दगी में डायमंड की तरह होता है
आप दिल तोड़ते हो तो वे टूटते नहीं मगर आपकी ज़िन्दगी से चुपचाप चले जाते हैं।

friendship shayari in hindi 247

एक हुनर बताते हैं
आपको भी आजमाना चाहिए
जंग अगर अपने ही दोस्त से हो
तो हार जाना चाहिए।

friendship shayari in hindi 248

मेरी अँधेरी ज़िन्दगी का उजाला है तेरी दोस्ती
मुस्कुराती हूँ मैं अगर तो वजह है तेरी दोस्ती
मरे खालीपन को जो भर दे वो है तेरी दोस्ती
गालियों में भी झलके प्यार ऐसी है तेरी दोस्ती
मेरे टूटे हुए दिल पर मरहम है
तेरी दोस्ती
दिल से निभायेंगे हम क्युकी हमारे लिए जन्नत है तेरी दोस्ती।

friendship shayari in hindi 249

दोस्ती की है तो फिर शर्त कैसी लगानी है जनाब
क़ुबूल कीजिये हमको हर कमी और हर खूबी के साथ।

friendship shayari in hindi 250

फ्री बराबर कीमत में पा लिया तुमने हमको
कदर नहीं भी करोगे तो ये हक़ देते हैं तुमको।

friendship shayari in hindi 251

दोस्ती में अपने अल्फाजों को जाया नहीं करना पड़ता क्युकी महसूस किया हमने की तुम
आँखों की भाषा समझ लेते हो।

friendship shayari in hindi 252

कितना वक़्त गुज़र गया हम तीनो दोस्तों को मिले हुए आप ,
मैं और हमारा प्यार भरा वक़्त।

friendship shayari in hindi 253

आपकी दोस्ती में कुछ इस तरह बंधे हैं हम
आप साथ भी नहीं और हम अकेले भी नहीं।

friendship shayari in hindi 254

दिए से कभी भी हमारी दोस्ती को मत तोलियेगा की
रात हुई तो जला दिया और सुबह हुई तो बुझा दिया।

friendship shayari in hindi 255

सेव कर लो मेरी आवाज़ को तुम यहाँ वहां जिस दिन ये दोस्त दुनिया से चला जाएगा आपकी ज़िन्दगी में एक सन्नाटा हो जाएगा।

friendship shayari in hindi 256

क्या तुम जानती हो की मेरा सबसे हसीं ख्वाब कौन सा है
जहाँ सिर्फ मैं हु और दोस्ती का प्यार भरा साथ तुम्हारा।

friendship shayari in hindi 257

लफ्ज़ तो कितना छोटा सा है न दोस्ती पर कमाल तो ये है की मेरी जान बस्ती है तुझमे।

friendship shayari in hindi 258

तेरी ज़िन्दगी की धूप में
तुझ पर छाया करने आई हूँ
वैसे तो मैं तेरी कोई नहीं बस तेरा साया बनने आई हूँ।

friendship shayari in hindi 259

दोस्ती में सच्चाई और दोस्ती में अच्छाई कभी कम नहीं होते सकती दिल तो lover तोड़ते है हम तो सच्चे डॉट है सिर्फ दिल जोड़ते है।

friendship shayari in hindi 260

मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है बिक जाता है हर रिश्ता इस ज़माने में सिर्फ दोस्ती ही नहीं बिकती इस ज़माने में।

friendship shayari in hindi 261

खुशबूं की तरह मेरी सासो मे बसना
रक्त बनकर मेरी रग रग मे बहना दोस्ती होती है रिश्तों का कीमती गेहना
अपनें यार को कभी अलविदा न कहना।

friendship shayari in hindi 262

दुनियां रँग रूप देखती हैं ,
हम जिगर देखते हैं ,
दुनिया सपने देखती है
हम सच्चाई देखते है,
दुनिया जहाँ मे दोस्त देखती हैं,
हम दोस्ती में जहाँ देखते हैं।।

friendship shayari in hindi 263

कही धूप है तो कही छाय भी होगी,
मेरी हर ख़ुशी यार तुम्हारें नाम होगी,
कबही माग कर तो देख मुझसें ऐ दोस्त,
होठो पे हसी हथेली पे मेरी जान हाजिर होगी।

friendship shayari in hindi 264

आपकी फ्रेडशिप हमारी सुरूर का
नाज है
आप सरीके दोस्त पे हमे,
यकीन है
चाहे कुछ भी हो जाए फ्रेडशिप
वैसी ही रहेगी जैसी आज है...।

friendship shayari in hindi 265

इश्क मोहब्बत का तो इल्म नहीं
पर जीवन में एक सच्चा दोस्त जरुर होना चाहिए
जो संकट की घड़ी में आपका साथ दे।

friendship shayari in hindi 266

गुजर जाता हैं वक्त कुछ यादे बनकर
महज बातें रह जातीं है कहानी बनकर
मगर सच्चे यार तो दिल में बसते है
कभी होठों की मुस्कान बनकर
तो कभी आँखों के आंसू बनकर।

friendship shayari in hindi 267

कुछ सम्बन्ध लहू के होते है, कुछ सम्बन्ध दौलत के होते है, जो लोग बिना सम्बन्ध के ही सम्बन्ध निभाते है, हकीकत में वे ही “दोस्त” कहलाते है।

friendship shayari in hindi 268

यारी तो जीवन का एक खुशनुमा लम्हा है,
जिसका रुतबा सब रिश्तों से अल बेला है,
जिन्हें नसीब हो जाए वह गम मे भी खुश है,
और जिन्हें न नसीब तो वो भरे आंगन मे अकेला है।

friendship shayari in hindi 269

शायरी की जरूरत हर महफिल को होती है
हर दिल को अपनों सड़े प्यार की जरूरत होती है
बिना दोस्ती के जीवन अधुरा है क्योंकि लाइफ में हर पल एक सच्चे दोस्त की जरूरत होती है।

friendship shayari in hindi 270

कुछ अलग शौक है मेरे दुनियावालों से
यार कम ही रखता हूँ पर बहुत ख़ास रखता हूँ।

friendship shayari in hindi 271

सच्चा यार आपकों कभी गिरते हुए नही देखेगा
चाहे वों किन्ही के कदमों में या फिर किन्ही कि नजरों में।

friendship shayari in hindi 272

मुस्करा के उतार देते हैं उम्रः की चद्दरये कमीने दोस्त कभी बूढ़ा नही होने देते।

friendship shayari in hindi 273

मांगी थी दुआ रब से यार तेरी दोस्ती के सिवाय कोई बन्दगी ना मिले अगले जन्म में तुमसा ही यार मिलेया
फिर दुबारा इंसान जन्म ही ना मिले।

friendship shayari in hindi 274

अपनी यारी का थैंक्यू कुछ इस तरह करे हम,
यदि तुम भुल जावो तो भी हर समय याद करे हम,
रब ने सिखाया है बस इतना ही हमें ,
कि स्वयं से पहले दोस्त लिए दुआ करे हम।

friendship shayari in hindi 275

तुम्हारी यारी की एक निगाह चाहिए जिगर है बेघर उन्हें एक अपना चाहिए सिर्फ यू ही संग चलते रहो मेरे दोस्त ये दोस्ती हमे उम्रभर के लिए चाहिए।

friendship shayari in hindi 276

हम आपसे सच्ची दोस्ती रखते है,
मन करे तो कभी आजमा के देख लेना,
हम तो है 22 कैरेट खरा सोना,
चाहों तो कभी भट्टी में जला के देखना।

friendship shayari in hindi 277

वायदा करते है दोस्ती का निभायेगे फ़िक्र यही रहेगी तुम्हे ना सताएगें याद आए कभी तो दिल से पुकारना जहाँ छोड़ भी रहे होंगे तो छुट्टी लेकर आएगे।

friendship shayari in hindi 278

जब कोई ना दे साथ तो हमे याद कर लेना,
अकेलापन लगे तो हमें याद कर लेना।
जीवन की खुशियाँ बाटने हजार मित्र रखना,
पर गम बाटने हमें जरुर याद करना।

friendship shayari in hindi 279

कोई यार कभी पूराना नही होता
चंद दिन बात न हो तो बेगाना ना होता
दोस्ती में दूरिया तो आती ही है
मगर इसका मतलब दोस्त को भुलाना नहीं होता।

friendship shayari in hindi 280

यदि तुम बेचो अपनी दोस्ती तो पहले ग्राहक हम होंगे
तुम्हे अपनी कीमत पता नहीं होगी पर तुम्हे पाकर सबसे खुशनसीब हम होंगे।

friendship shayari in hindi 281

लाइफ बीत जाए मगर यारी कम न हो
दिलों में रखना भले ही हम पास न हो
आजीवन चलता रहे हमारा ये दोस्ताना सफर दुआ करे रब से हमारी दोस्ती का रिश्ता खत्म न हो।

friendship shayari in hindi 282

आसमान में तारों के संग चंदा जगमगाता है
थोड़ी ही मुश्किल आते ही इंसान डगमगाता है
कठिनाइयों से मत घबराना मेरे दोस्त क्योंकि काँटों के बीच भी गुलाब सदैव मुस्कराता हैं।

friendship shayari in hindi 283

यारी नहीं तुम ही जीवन की आस होरिश्तो में नहीं एतबार का मीनिंग हो तुम हर नयें उगते दिन की शुरुवात तुम हो।

friendship shayari in hindi 284

जो हरेक पल में चले उसे ज़िन्दगी कहतें हैं
जो हरेक पल में जलें उसे रोशनी कहते है,
जो हरेक पल में खिले उसे मुहब्बत कहते है,
और जो जीवन भर साथ न छोड़े उसे दोस्त कहते है।

friendship shayari in hindi 285

ये लम्बे यू ही बीत जायेगे,
हम दोस्त एक दिन बिछुड़ जायेगे,
आप रूठ जाना होना मेरी गलतियों से,
एक दिन ये दिन बहुत याद आयेगे।

friendship shayari in hindi 286

मुस्कान का कोई मोल नही होता
कुछ रिश्तों का मोल नही होता
दुनिया में लोग हर जगह मिल जाते है
मगर कोई मेरे दोस्त सा अनमोल ना होता।

friendship shayari in hindi 287

नन्हे से दिल में दर्द बहुत है
जीवन में मिले जख्म बहुत है
ये दुनिया कब की मार देती
कमीने दोस्तों की दुआ में दम बहुत है।

friendship shayari in hindi 288

गम बहुत था दिल में पर जाहिर किया नही
आँखों में आंसू थे मगर किसी को दिखाया नही
इतना ही फर्क है मुहब्बत और यारी में प्यार ने कभी हंसाया नहीं
और दोस्त ने कभी रूलाया नही।

friendship shayari in hindi 289

हे भाग्य विधाता एक एहसान कर दे मेरे यार की तकदीर में खुशियाँ लिख दे
कभी गम का छाया न हो उसपे भले ही उसकी खातिर मेरी जान लिख दे।

friendship shayari in hindi 290

यारी दिमाग से नहीं दिल से निभा ओ भले ही आपका नाम
शौहरत कितनी बड़ी हो मगर हर कदम अपने दोस्तों से मिलाके चलो।

friendship shayari in hindi 291

पता नहीं हम क्यों बड़े हो गये
वो बालपन ही अच्छा था
जहाँ से किसी से बैर से नहीं सबसे यारी वो लाइफ अच्छी थी।

friendship shayari in hindi 292

"दिलों में इंतज़ार की लकीर छोड जाएंगे,
आँखों में यादों की नमी छोड जाएंगे।
ढूँढ़ते फिरोगे हमें एक दिन...
जिंदगी में एक दोस्त की कमी छोड जाएंगे।" 🌟

friendship shayari in hindi 293

दोस्त रूठ गए तो कोई खुशी न होगी,
आपके बिना चिरागों में रोशनी न होगी।
क्या कहूं, कैसी गुज़रेगी दिल पर ऐ यार,
प्राण तो रहेंगे लेकिन ज़िंदगी न रहेगी।। 😔🕯️